Gold-Silver Value 4 July: सोने की कीमत में आई तेजी, चांदी का भाव 90 हजार के पार, पढ़ें 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव

4 जुलाई को सोने-चांदी के दाम में तेजी आई है। अगर, आप सोने खरीदने के लिए जा रहे हैं, तो आपको आज सोना 223 रुपए मंहगा मिलने वाला है। सोने की कीमत 72469 रुपए है। चांदी की कीमत में आज 320 रुपए की तेजी आई है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 05:30:03 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 05:30:03 PM (IST)

सोने-चांदी का भाव।

HighLights

  1. 4 जुलाई को सोने की कीमत में आई तेजी।
  2. 3 जुलाई के रेट से 223 रुपये मंहगा मिलेगा सोना।
  3. 4 जुलाई को चांदी 90018 रुपए पहुंच गया है।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। Gold-Silver Value At this time: भारतीय सर्राफा बाजार में 4 जुलाई 2024 को सोने के भाव में तेजी आई है। अब सोने की कीमत 72469 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 3 जुलाई 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 223 रुपये की ज्यादा आई है।

चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई है। चांदी का भाव 90018 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 3 जुलाई से 320 रुपये की तेजी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 3 जुलाई की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 7226 रुपये थी। 4 जुलाई को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 72469 रुपये हो गई है। 3 जुलाई की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 89698 रुपये थी। 4 जुलाई को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 90018 रुपये हो गई है।

4 जुलाई को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 72179 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 66382 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 54352 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 42394 रुपये हो गई है।

कैरेट के अनुसार सोना

24 कैरेट सोना= 100% सोना

22 कैरेट सोना= 91.7% सोना

18 कैरेट सोना= 75.0% सोना

14 कैरेट सोना= 58.3% सोना

12 कैरेट सोना= 50.0% सोना

10 कैरेट सोना= 41.7% सोना

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

अब खुला बोरवेल बंद नहीं किया तो जमीन मालिक को भरना होगा भारी जुर्माना, मप्र सरकार बना रही कानून, ये होंगे प्रावधान

मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा में विधेयक प्रस्तुत किया, जिसमें खुला बोरवेल बंद कराने की जिम्मेदारी भू-स्वामी की होगी। नलकूप खनन के लिए वेब पोर्टल पर जानकारी अपलोड करनी होगी। बोरवेल बंद नहीं करने पर जुर्माना और एफआईआर का प्रावधान है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 08:07:03 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 08:07:03 PM (IST)

अब खुला बोरवेल बंद नहीं किया तो जमीन मालिक को भरना होगा भारी जुर्माना, मप्र सरकार बना रही कानून, ये होंगे प्रावधान

HighLights

  1. सरकार ने विधानसभा में पेश किया विधेयक।
  2. बोरवेल बंद नहीं करने एफआईआर भी होगी।
  3. खनन की जानकारी वेब पोर्टल पर भी देना होगा।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल । खुला नलकूप या बोरवेल छोड़ने से उनमें बच्चों के गिरने की घटनाओं की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा में गुरुवार को विधेयक प्रस्तुत किया। इसमें यह प्रावधान किया गया है कि शिकायत मिलने या फिर संज्ञान में आने पर तत्काल बोरवेल बंद कराया जाएगा। इसे बंद करने की जिम्मेदारी भू-स्वामी या खनन करने वाले की होगी।

25 हजार रुपए तक लगेगा जुर्माना

यदि वह नोटिस दिए जाने के बाद भी उसे बंद नहीं करता है तो फिर पहली बार में 19 हजार और उसके बाद-25-25 हजार रुपये अर्थदंड लगाया जाएगा और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ‘मध्य प्रदेश खुले नलकूप में इंसानों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा विधेयक 2024 प्रस्तुत’ किया। इसमें प्रावधान किया गया है कि नलकूप या बोरवेल खनन करने वाली एजेंसी को वेब पोर्टल पर खनन संबंधी पूरी जानकारी देने के बाद अनुमति लेनी होगी। इसमें खनन के स्थान, भू-स्वामी के नाम और खनन की सफलता व असफलता की जानकारी देनी होगी।

फोटो भी करनी होगी अपलोड

बोरवेल असफल होने पर उसे बंद करके उसकी फोटो भी अपलोड करनी होगी। अधिनियम के लागू होने के तीन माह के भीतर असफल बोरवेल को बंद करना होगा। शासन इस कार्य की देखरेख के लिए सक्षम प्राधिकारी घोषित करेगा। इसे खनन क्षेत्र में प्रवेश करने, दुर्घटना की रोकथाम के उपाय सुनिश्चित कराने, सुरक्षा संबंधी प्रावधान की जांच करने का अधिकार होगा।

IND vs ZIM Dwell Streaming: कब, कहां और कितने बजे देख पाएंगे भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज, जानिए पूरी जानकारी यहां

IND vs ZIM T20I Dwell Streaming: टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे जिम्बाब्वे सीरीज का हिस्सा हैं। विश्व कप के रिजर्व खिलाड़ी रहे रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान भी टीम में लिया गया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 06:49:24 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 06:57:28 PM (IST)

IND vs ZIM Live Streaming: कब, कहां और कितने बजे देख पाएंगे भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज, जानिए पूरी जानकारी यहां
शुभमन गिल और सिकंदर रजा (फाइल फोटो)

HighLights

  1. शुभमन गिल की कप्तानी में चुनी गई टीम इंडिया।
  2. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे सीरीज के मैच।
  3. टी20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ZIM T20I Dwell Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है।

6 जुलाई को पहला टी20 मैच

टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 7 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 13 जुलाई और पांचवां व आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को होगा। सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएगा।

नितीश रेड्डी चोट के कारण बाहर

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह चोट के कारण जिम्बाब्वे टूर से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शिवम दुबे को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

तीन खिलाड़ियों को मिली जगह

बारबाडोस में तूफान के कारण यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। राहुल द्रविड़ के हेड कोच के पद से हटने के बाद वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच के रूप में टीम के साथ गए हैं।

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज कब और कहां देखें

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव एप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

पहले दो मैचों के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आवेश खान, हर्षित राणा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे।

जिम्बाब्वे की टीम

डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड शिप, मिल्टन लायन।

टीम इंडिया के स्वागत की धूम, उधर पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया पर जीत का मानने लगा जश्न, नेटिजन्स की छूट गई हंसी…

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया जश्न मना रही है. उसका स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. मुंबई में उसके स्वागत में विक्ट्री परेड निकाली गई. इस परेड में लाखों की संख्या में भीड़ जमा हुई. वह अपने चहेते क्रिकेटर को एक पल के लिए देखना चाहती थी. ऐसा हो भी क्यों न… भारत चौथी पर विश्व चैंपियन बना है.

दूसरी ओर अपना पड़ोसी पाकिस्तान है. इस टी20 वर्ल्डकप में उसका प्रदर्शन बहुत खराब रहा. वह सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई. हालांकि एक वक्त था जब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे ताकतवर टीमों में गिनी जाती थी. फिर क्या था. इंडिया में जश्न और पाकिस्तान में एक तरह मातम की स्थिति है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने अपने देश के क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की कोशिश की.

यहां मिली जीत
दरअलस, हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके प्लेयर्स का एक टू्र्नामेंट है. इसका कोई खास महत्व नहीं होता. लेकिन, इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया पर जीत पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स को सुकून देने वाला है.

साजिश नहीं है हाथरस की घटना…, भोले बाबा के बचाव में उतरे रामगोपाल यादव, कहा- हादसे होते रहते हैं

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे होते रहते हैं। सीएम योगी के बयान को पर उन्होंने कहा कि घटना में कोई साजिश नजर नहीं आती है। रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार भी घटना से सबक लेकर कानून बनाए।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 07:01:09 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 07:01:09 PM (IST)

साजिश नहीं है हाथरस की घटना..., भोले बाबा के बचाव में उतरे रामगोपाल यादव, कहा- हादसे होते रहते हैं
पत्रकारों से बात करते रामगोपाल यादव। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से मरे 121 लोग।
  2. रामगोपाल यादव ने की सरकार से कानून बनाने की मांग।
  3. आयोजन के दौरान सरकार को करनी चाहिए पूरी व्यवस्था।

एजेंसी, सैफई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने हाथरस की घटना पर भोले बाबा का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यह साजिश नहीं है। इस तरह के हादसे होते रहते हैं। बाबा के प्रति लोगों की आस्था है। वहां पर उम्मीद से ज्यादा लोग पहुंच गए थे।

दरअसल, हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह हादसे से ज्यादा साजिश लगती है। सेवादारों के कारण भगदड़ मची थी। इस दौरान प्रशासन को भी सेवादारों ने घटनास्थल तक पहुंचने नहीं दिया था

सीएम योगी के इसी बयान पर बोलते हुए रामगोपाल ने साजिश से इनकार कर दिया। उन्होंने भोले बाबा का बचाव करते हुए कहा कि भगदड़ मचने से पहले ही बाबा वहां से निकल चुके थे। उसके बाद लोग कुचल कर मरे थे। इसमें साजिश नहीं लगती है।

सरकार इस तरह की घटनाओं पर लगाए रोक

रामगोपाल ने कहा कि सरकार को हादसे के दौरान मरने वाले लोगों को ज्यादा मुआवजा देना चाहिए। वह घायलों का अच्छे से इलाज कराएं। समाजवादी पार्टी की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। सरकार को इस तरह की घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए, इसलिए कड़ा कानून बनाएं।

सरकार को करनी चाहिए व्यवस्था

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में जरूरत से ज्यादा भीड़ आती है। लोगों को आस्था व्यक्त करने से रोका नहीं जा सकता है। सरकार तो डॉक्टर, बैरिकेडिंग, फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्थाएं इस तरह के आयोजन में करनी चाहिए।

Actress Smriti Biswas handed away | एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन: 100 साल की थीं, कई भाषाओं में फिल्में कीं; नासिक में किराए के घर में रहती थीं

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कई हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन हो गया। स्मृति का निधन महाराष्ट्र के नासिक शहर स्थित उनके आवास पर हुआ। सूत्रों ने बताया कि 100 वर्षीय स्मृति बिस्वास ने उम्र संबंधी समस्याओं के कारण बुधवार देर रात अंतिम सांस ली। वो नासिक में वन बीएचके फ्लैट में किराए पर रह रही थीं। स्मृति ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी।

कई फिल्मों में किया काम

स्मृति बिस्वास ने अपने करियर में हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों में काम किया था। उन्होंने किशोर कुमार, बलराज साहनी, गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा, देव आनंद और राज कपूर जैसे सिनेमा के बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था।

100 साल की थीं स्मृति बिस्वास।

100 साल की थीं स्मृति बिस्वास।

बंगाली फिल्म से डेब्यू किया था

स्मृति ने बंगाली फिल्म ‘संध्या’ (1930) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ‘बाप रे बाप’, ‘दिल्ली की ठग’, ‘भागम-भाग’, ‘मॉडर्न गर्ल’, ‘नेक दिल’ और ‘अपराजिता’ उनकी फेमस फिल्में रहीं। लेकिन ‘मॉडल गर्ल’ (1960) उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी।

बेटे सत्यजीत और राजीव के साथ स्मृति बिस्वास।

बेटे सत्यजीत और राजीव के साथ स्मृति बिस्वास।

कैसा था स्मृति बिस्वास का जीवन

स्मृति बिस्वास ने फिल्ममेकर एसडी नारंग से शादी की थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। उनके दो बेटे राजीव और सत्यजीत हैं। पति की मौत के बाद वो अपनी बहन के पास नासिक शिफ्ट हो गईं। जीवन के अंतिम दिनों में उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी। स्मृति ने 17 फरवरी 2024 को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था।

हंसल मेहता ने शेयर किया पोस्ट।

हंसल मेहता ने शेयर किया पोस्ट।

डायरेक्टर हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलि

स्मृति के निधन से इंडस्ट्री के लोग दुखी हैं। बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर हंसल मेहता ने उनकी नई-पुरानी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- हमारे ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखने के लिए आपका शुक्रिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।

FD Charges: एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी सहित कई बैकों के एफडी के ब्याज दरों में बदलाव, देखें कहां निवेश करना फायदेमंद

Fastened Deposit Charges: अगर आपकी आय एक साल में 2.5 लाख से कम है तो एफडी पर टीडीएस नहीं कटता है। हालांकि इसके लिए आपको फॉर्म 15जी या 15एच जमा करना होगा। जुलाई महीने में कई बैंकों ने अपने फिक्सड डिपॉजिट के ब्याज दरों को रिवाइज किया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 05:05:10 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 05:42:28 PM (IST)

कौन से बैंक में मिल रहा एफडी पर ज्यादा ब्याज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. निवेश के लिए एफडी काफी अच्छा विकल्प है।
  2. सभी बैंक की एफडी ब्याज दरें अलग होती है।
  3. एफडी करवाने से पहले ब्याज दरों को चेक जरूर करें।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Fastened Deposit Charges: एचडीएफसी, एक्सिस, आईसीआईसीआई सहित कई बैकों ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में वृद्धि की है। अगर आप भी एफडी कराने की सोच रहे हैं तो आपको बैंकों की नई ब्याज दरों के बारे में पता होना चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं कि तीन करोड़ रुपये से कम की एफडी पर कौन-सा बैंक में कितना ब्याज मिल रहा है, ताकि आप सही जगह इन्वेस्टमेंट कर सकें।

एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स

फिक्सड डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज पर टैक्स लगता है। आप एक साल में जो ब्याज कमाते हैं, वो आपकी वार्षिक आय से जुड़ता है। कुछ इनकम के आधार पर टैक्स स्लैब निर्धारित है। एफडी पर मिलने वाले ब्याज को ‘अन्य स्त्रोतों से आय’ माना जाता है। इसलिए टीडीएस के तहत चार्ज किया जाता है। आइए एफडी पर टैक्स से जुड़े नियमों को जानते हैं।

  • अगर आपकी इनकम एक साल में 2.50 लाख रुपये से कम है, तो बैंक FD पर टीडीएस नहीं वसूलता है। हालांकि, इसके लिए फॉर्म 15जी या 15एच भरना होता है।
  • अगर एफडी में आपकी ब्याज आय एक साल में चालीस हजार रुपये से कम है, तो टीडीएस नहीं लगता है। वहीं, ब्याज इनकम चालीस हजार रुपये से अधिक है तो 10 प्रतिशत टीडीएस कटता है। बैंक पैन कार्ड नहीं देने पर 20 प्रतिशत टीडीएस काट सकता है।
  • चालीस हजार से अधिक ब्याज आय पर टीडीएस काटने की लिमिट 60 वर्ष के कम आयु के ग्राहकों के लिए है। वरिष्ठ नागरिकों की एफडी पर पचास हजार रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगता है। इससे ज्यादा होने पर 10 प्रतिशत टीडीएस लगता है।
  • बैंक ने एफडी के ब्याज दर पर टीडीएस काट लिया है। वहीं, आप इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं तो आरटीआर भरकर टीडीएस के लिए क्लैम कर सकते हैं। कुछ दिनों बाद पैसा आपके खाते में जमा हो जाएंगे।
  • देखें कहां एफडी कराना रहेगा फायदेमंद

    एक साल की एफडी पर ब्याज

    • एचडीएफसी बैंक- 6.60%
    • आईसीआईसीआई बैंक- 6.70%
    • एक्सिस बैंक- 6.70%
    • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 6.80%
    • बैंक ऑफ इंडिया- 6.80%
    • पंजाब नेशनल बैंक- 6.75%

    दो साल की एफडी पर ब्याज

    • एचडीएफसी बैंक- 7.00%
    • आईसीआईसीआई बैंक- 7.20%
    • एक्सिस बैंक- 7.10%
    • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 7.00%
    • बैंक ऑफ इंडिया- 6.80%
    • पंजाब नेशनल बैंक- 6.80%

    तीन साल की एफडी पर ब्याज

    • एचडीएफसी बैंक- 7.00%
    • आईसीआईसीआई बैंक- 7.00%
    • एक्सिस बैंक- 7.10%
    • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 6.75%
    • बैंक ऑफ इंडिया- 6.50%
    • पंजाब नेशनल बैंक- 7.00%

    पांच साल की एफडी पर ब्याज

    एचडीएफसी बैंक- 7.00%

    आईसीआईसीआई बैंक- 7.00%

    एक्सिस बैंक- 7.00%

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 6.50%

    बैंक ऑफ इंडिया- 6.00%

    पंजाब नेशनल बैंक- 6.50%

    US Election 2024: ‘मैं राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार’…, बाइडन ने कहा- डेमोक्रेट्स की तरफ से नहीं कोई दबाव

    डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उसके बाद से मीडिया में दावा किया जाने लगा कि उनकी पार्टी ही उनके खिलाफ चली गई है। अब बाइडन ने कहा है कि यह अभियान हम सबसे बड़ा है। हम मिलकर 2020 की तरह डोनाल्ड ट्रंप को हराएंगे।

    By Anurag Mishra

    Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 06:29:42 PM (IST)

    Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 06:29:42 PM (IST)

    US Election 2024 प्रेसिडेंशियल डिबेट में खराब प्रदर्शन के बाद जो बाइडन का आया बयान।

    एजेंसी, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने साफ कहा है कि उनके ऊपर राष्ट्रपति चुनाव से हटने का कोई दबाव नहीं है।

    दरअसल, पिछले गुरुवार को अटलांटा में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट में जो बाइडन का निराशाजन प्रदर्शन रहा। उसके बाद से ही मीडिया में यह खबरें चल रही थी कि उनके ऊपर डेमोक्रेटिक पार्टी के ही वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी से हटने का दबाव बना रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि पांच नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है। मैं अपनी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार हूं। मेरे ऊपर चुनाव से पीछे हटने का कोई दवाब नहीं है। मुझे बाहर करने की कोई कोशिश नहीं हो रही है। हम फिर से रिपब्लिकन्स को हराएंगे।

    उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम में से किसी से भी बड़ा है। हम जिन ताकतों के सामने लड़ रहे हैं, वह एक बार फिर हम सब के लिए खतरा बनकर खड़े हैं, क्योंकि इस बार फिर से अमेरिका के मूल्य खतरे में हैं।

    हम हार नहीं मानेंगे- बाइडन

    बाइडन ने अपने समर्थकों को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं एक बार पूरी तरह से स्पष्ट कह देता हूं कि मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं। मेरे पिता ने एक बार कहा था कि यह मायने नहीं रखता कि आप कितनी बार हारे हैं। मायने सिर्फ रखता है कि आप कितनी जल्दी उठकर उससे फिर से लड़ते हैं। हम सभी को फिर से उठकर लड़ना है।

    डोनाल्ड ट्रंप को मिलकर हराएंगे

    बाइडन ने कहा कि 2020 में हम सबने मिलकर डोनाल्ड ट्रंप को हराया था। हम वैसे ही 2024 में भी करके दिखाएंगे। मैं मानता हूं कि इसमें चुनौतियां आएंगी, लेकिन हम सबको मिलकर यह करना ही है।

    Workforce India के कोच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की लंबी गुफ्तगू, राहुल द्रविड़ ने भी शेयर की वो बातें…

    टी20 क्रिकेट विश्वकप जीतकर आए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने हर खिलाड़ी के अलग-अलग बात की और फाइनल मुकाबले को लेकर उनके अनुभवों के बारे में जाना. बारबाडोस से आज तड़के आई टीएम इंडिया हवाई अड्डे से सीधे प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास पहुंची. पीएम मोदी ने उन्हें सुबह के नाश्ते पर आमंत्रित किया था.

    सभी खिलाड़ियों के मुलाकात करते हुए नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के भी उनेक अनुभव जाने. राहुल द्रविड़ का यह आखिरी मैच था. इस सीरीज के बाद उनका अनुबंध समाप्त हो गया.

    प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सभी खिलाड़ी मुंबई की ओर रवाना हो गए. मुंबई में उनके भव्य स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है. बीसीसीआई के अनुसार, टीम इंडिया के स्वागत के लिए
    नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक एक किलोमीटर का विजय जुलूस निकाला जाएगा. रोडशो के बाद विजेता टीम को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित भी किया जाएगा. बीसीसीआई ने विजेता टीम को 124 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है.

    बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शनिवार, 29 जून को केंसिंग्टन ओवल में फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 विश्व कप जीता. भारत ने दूसरी बार यह कप जीता है. प्रतियोगिता के बाद खराब मौसम के चलते भारतीय टीम की स्वदेश वापसी नहीं हो सकी.

    बीसीसीआई ने टीम को लाने के लिए एयर इंडिया के एक विशेष चार्टर्ड विमान का इंतजाम किया था. यह विमान न्यू जर्सी से बुधवार तड़के ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा. इसके बाद सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन से रवाना हुआ.

    Tags: Cricket information, Narendra modi, T20 World Cup, Workforce india

    Amitabh Bachchan Images; Kalki Field Workplace Assortment Replace | Prabhas Deepika Padukone | 7 दिनों 700 करोड़ पार हुई ‘कल्कि’: फर्स्ट वीक हिंदी में कमाए 153 करोड़, 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

    26 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    अमिताभ बच्चन और प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

    फिल्म ने ओपनिंग डे पर 191.5 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था। वीकेंड तक चार दिनों में इसने कुल 555 करोड़ रुपए कमा लिए थे।

    वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने फर्स्ट वीक में 393.4 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

    पहले दिन इस फिल्म ने देश में 95 करोड़ कमाए थे। वहीं सातवें दिन यानी बुधवार को इसने देशभर में सभी भाषाओं को मिलाकर 23 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

    वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में

    • दंगल- 2070 करोड़
    • बाहुबली 2- 1788 करोड़
    • RRR- 1230 करोड़
    • KGF 2 – 1215 करोड़
    • जवान- 1160 करोड़

    7 दिनों में हिंदी भाषा में कमाए 153 करोड़
    हिंदी वर्जन की बात करें तो ‘कल्कि’ ने 7 दिनों में 153.15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अब यह ‘फाइटर’, ‘शैतान’ और ‘क्रू’ के बाद इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। वहीं ओवरऑल यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

    इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्में

    • फाइटर- 337.20 करोड़
    • शैतान- 211.06 करोड़
    • क्रू- 157.08 करोड़
    • कल्कि- 153.15 करोड़
    • तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया- 133.64 करोड़
    कल्कि में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में मां बनने जा रहीं दीपिका पादुकोण के किरदार की रक्षा करते नजर आते हैं।

    कल्कि में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में मां बनने जा रहीं दीपिका पादुकोण के किरदार की रक्षा करते नजर आते हैं।

    इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली इंडियन फिल्में (वर्ल्डवाइड)

    • कल्कि – 700 करोड़
    • हनु मान- 350 करोड़
    • फाइटर- 337.2 करोड़
    • मंजुम्मेल बॉयज- 242.3 करोड़
    • शैतान- 211.06 करोड़

    अमिताभ के बिहाइंड द सीन फोटो वायरल
    इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म में अमिताभ बच्चन के लुक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह ने शेयर की हैं, जिसमें वो अमिताभ को अश्वत्थाामा के गेटअप में तैयार करती नजर आ रही हैं।

    फिल्म के सेट से बिग बी के बिहाइंड द सीन फोटोज वायरल हैं।

    फिल्म के सेट से बिग बी के बिहाइंड द सीन फोटोज वायरल हैं।

    बहुत दर्दनाक होती है यह प्रोसेस: अमिताभ
    फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर अपने मेकअप प्रोसेस के बारे में बात करते हुए बिग बी ने कहा था- ‘फर्स्ट ट्रायल के दौरान मुझ पर प्रोस्थेटिक्स ट्राय किए गए और मैंने कहा- हे भगवान फिर एक प्रोस्थेटिक फिल्म। पहले ही दो फिल्मों में इस प्रोसेस से गुजर चुका था। यह बहुत ही दर्दनाक होता है। इसे करवाने में 3 घंटे और उतारने में एक घंटा और लगता था।’

    फिल्म के लिए अमिताभ ने 81 की उम्र में भी जबरदस्त एक्शन किया है।

    फिल्म के लिए अमिताभ ने 81 की उम्र में भी जबरदस्त एक्शन किया है।

    600 करोड़ है इस फिल्म का बजट
    नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ का बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को सबसे ज्यादा सराहा गया है। वो इसमें अश्वत्थामा के रोल में नजर आ रहे हैं।

    फिल्म में विजय देवरकोंडा, एसएस राजामौली, रामगोपाल वर्मा, दुलकर सलमान, ब्रह्मानंदम और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं।

    इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

    ‘कल्कि’ देख भड़के मुकेश खन्ना:अमिताभ के किरदार पर उठाए सवाल, कहा- कहानी को तोड़-मरोड़कर दिखाने से हर हिंदू को नाराज होना चाहिए

    प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। डायरेक्टर नाग पूरी खबर यहां पढ़ें…

    खबरें और भी हैं…