Mirzapur Season 3 REVIEW; Pankaj Tripathi Ali Fazal | Shweta Tripath | OTT रिव्यू, मिर्जापुर-3: रोचकता बरकरार, लेकिन पहले जैसी प्रभावशाली नहीं; पंकज त्रिपाठी का रोल इस बार कम; गुड्डू पंडित फिर छाए, श्वेता त्रिपाठी भी जमीं

मुंबई2 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक
मिर्जापुर का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। - Dainik Bhaskar

मिर्जापुर का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है।

मिर्जापुर का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो चुका है। 9 एपिसोड वाली इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को दैनिक भास्कर ने 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है।

सीरीज की कहानी क्या है?
कहानी पिछले सीजन के अंत से ही शुरू होती है। मुन्ना त्रिपाठी को मारकर और कालीन भैया को हटाकर गुड्डू पंडित ने खुद को मिर्जापुर का बाहुबली घोषित कर दिया है। अब वो पूर्वांचल की गद्दी पर विराजमान होना चाहता है, लेकिन उसके रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा जौनपुर का शरद शुक्ला और पश्चिम के कुछ बाहुबली हैं। इधर कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) कहां हैं, किसी को कुछ अता-पता नहीं है।

लेडी डॉन गोलू (श्वेता त्रिपाठी) अब पहले से ज्यादा आक्रामक हो गई है। वो गुड्डू पंडित की राइट हैंड बनकर उनका साथ देती है। उधर जौनपुर का बाहुबली शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) गुड्डू को हटाकर मिर्जापुर की भी गद्दी हथियाना चाहता है। इसके लिए वो प्रदेश की मुख्यमंत्री माधुरी यादव (ईशा तलवार) को अपना साझेदार बनाता है।

माधुरी यादव प्रदेश से बाहुबलियों का खात्मा करना चाहती है, इसके लिए वो बाहुबलियों को ही अपना हथियार बनाती है। सीजन के मिड में जेपी यादव की भी एंट्री होती है।

हालांकि इसी बीच अभी भी सबसे बड़ा सवाल यह है कि कालीन भैया कहां हैं। कालीन भैया सीरीज के मिड में मौत के मुंह से बाहर निकलकर सामने आते हैं। उनकी जान बचाने में शरद शुक्ला बड़ी भूमिका निभाते हैं। अब कालीन भैया की कहानी में क्या भूमिका होगी, इसके लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी।

इसके पहले सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं।

इसके पहले सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं।

स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?
गुड्डू पंडित का रोल इस बार भी काफी प्रभावशाली और मजबूत है। एक अक्खड़ बाहुबली के किरदार में अली फजल एक बार फिर से खूब जंचे हैं। पहले सीजन में भोली-भाली कॉलेज स्टूडेंट गोलू यानी श्वेता त्रिपाठी अब तीसरे सीजन तक आते-आते लेडी डॉन बन चुकी हैं। वो अपने दुश्मनों पर रहम नहीं खातीं।

इस सीजन में शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) का स्क्रीन टाइम ज्यादा है। एक तरह से वो सेकेंड लीड रोल में हैं। उन्होंने काम भी काफी अच्छा किया है। पंकज त्रिपाठी, जो इस सीरीज के जान थे, उनका रोल काफी कम कर दिया है, साथ ही उन्हें काफी कमजोर भी दिखाया गया है। हालांकि उन्हें जितना भी स्पेस मिला है, उन्होंने इसे भुनाने की कोशिश की है। अंत के कुछ एपिसोड्स से साफ है कि आना वाला सीजन कालीन भैया के इर्द-गिर्द ही घूमेगा।

कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी के किरदार में (रसिका दुग्गल) का रोल भी इंपैक्टफुल है। सीएम माधुरी यादव के रोल में ईशा तलवार शांत लेकिन चतुर लगी हैं।

छोटे त्यागी के रोल में विजय वर्मा का रोल भी ठीक-ठाक है, लेकिन दूसरे सीजन जितना मजेदार नहीं है। हालांकि इस बार विजय का किरदार अपने साथ एक रहस्य लेकर चलता है।

डायरेक्शन कैसा है?
गुरमीत सिंह ने सीरीज का डायरेक्शन किया है। उन्होंने कहानी को एंगेजिंग बनाने की कोशिश की है, लेकिन वो प्रभाव नहीं छोड़ पाए जो इसके पिछले दो सीजन में देखने को मिला था। लीड किरदार कालीन भैया का रोल ही काफी ज्यादा कम कर दिया गया है, जो कि दर्शकों को शायद रास न आए।

दर्शकों को एक मजबूत और निर्भीक कालीन भैया को देखने की आदत है, ऐसे में उन्हें लाचार और बेबस देखकर शायद दर्शक नाखुश हो जाएं। इस सीजन में मुन्ना यानी दिव्येंदु शर्मा की कमी साफ झलकी है। जेल के कुछ सीन्स बेवजह दिखाए गए हैं। सीरीज को थोड़ा ट्रिम किया जा सकता था। हालांकि क्लाइमैक्स जरूर बेहतर है, अंत का सीक्वेंस आपको थोड़ा चौंका सकता है।

फाइनल वर्डिक्ट, देखें या नहीं?
अगर आपने मिर्जापुर के पिछले दोनों सीजन को एन्जॉय किया है, तो इसे भी आप जरूर पसंद कर सकते हैं। हालांकि ज्यादा उम्मीद लगाएंगे तो निराशा हाथ लगेगी। इस बार खून खराबे का एक अलग लेवल देखने को मिला है, इसलिए कुछ सीन्स विचलित भी कर सकते हैं। सीरीज में राजनीति, धोखा, विद्वेष, वासना और ह्यूमर सब कुछ देखने को मिलेगा। इसके अलावा सारे किरदारों में एक अक्खड़पन है, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश की शैली को बखूबी दर्शाता है।

Bilaspur Information: कोनी में 200 करोड़ की लागत से बनेगा एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर

उद्योगों को लगने वाले डाई व मशीन कलपुर्जों का निर्माण होगा। यह सेंटर उद्योगपतियों के संपर्क में रहेगा और उनकी मदद के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। 200 करोड रुपये की लागत से एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 12:52:19 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 12:52:19 AM (IST)

इरकान के तकनीकी विशेषज्ञ से चर्चा करते लघु एवं सहायक उद्योग संघ के पदाधिकारी

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। युवा उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है कि आने वाले दिनों में अपने सपने और करियर को ऊंची उड़ान दे सकेंगे। ऐसा इसलिए कि सुक्ष्म लघु व मध्यम मंत्रालय ने एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर स्थापना की अनुमति दे दी है। इस टेक्नोलाजी सेंटर से लघु व मध्यम उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। जरूरत के मुताबिक श्रमिकों को प्रशिक्षित कर कुशल बनाया जाएगा। इससे कुशल कारीगर तैयार होंगे। उद्योगों को द्वारा निर्मित वस्तुओं की जांच होगी।

उद्योगों को लगने वाले डाई व मशीन कलपुर्जों का निर्माण होगा। यह सेंटर उद्योगपतियों के संपर्क में रहेगा और उनकी मदद के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। 200 करोड रुपये की लागत से एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके निर्माण के लिए नोडल एजेंसीज भारत सरकार के संस्थान इरकान को बनाया गया है। छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ प्रदेशाध्यक्ष हरीश केडिया की मांग पर भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय के संयुक्त सचिव एके सिंह की अध्यक्षता में बीते दिनों राज्य सरकार के सीएसआइडीसी उद्योग संचानालय रायपुर में हुई थी। हरीश केडिया ने कहा कि नए उद्योग स्थापना के लिए जमीन की अत्यंत कमी है, जिसके कारण नए उद्यमी नहीं आ पा रहे हैं। निजी क्षेत्र में औद्योगिक प्रक्षेत्र की स्थापना को प्रोत्साहन दिए जाने और उसके लिए राष्ट्रीय नीति बनाए जाने की जरूरत है। केंद्र सरकार एमएसएमई मंत्रालय के अधिकारी देशभर में एमएसएमई स्थापना में हो रही रुकावट की जानकारी लेने आए थे। एमएसएमई क्षेत्र की उत्पादन क्षमता को बढाने एवं तकनीकी, वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उद्योग संघ प्रतिनिधि एवं उद्योग अधिकारियों से वे चर्चा कर रहे थे। संयुक्त सचिव भारत सरकार एके सिंह ने बताया कि लघु उद्योग क्षेत्र की जरूरतों का अध्ययन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की विशेषज्ञ संस्था ई एंड वाई को इस कार्य के लिए अनुबंधित किया गया है।

शासन से मांगी गई थी 20 एकड़ जमीन

बिलासपुर में 200 करोड़ की लागत से केंद्र सरकार द्वारा एमएसएमई (लघु एवं मध्यम उद्योग) टेक्नोलाजी सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से 20 एकड़ जमीन मांगी गई थी। सरकार की ओर से प्रस्तावित तीन जगहों का निरीक्षण कर चयन करने के लिए केंद्र ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया था। इनमें संयुक्त निदेशक एमएसएमई डीआइ रायपुर, मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बिलासपुर, प्रभारी सीएसआइडीसी, उप महाप्रबंधक एमएसएमआइ, टेक्नोलाजी सेंटर दुर्ग व छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ को शामिल किया गया था।

इन्हें मिलेगा लाभ

श्रमिकों के लिए रोजगार का द्वार भी खुलेगा। इसकी मांग छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक संघ ने की थी। इस पर केंद्र सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने टेक्नोलाजी सेंटर की स्थापना करने की स्वीकृति दी। इसके अलावा बिल्डिंग, प्लांट व मशीनरी चलाने के लिए 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। इस पर राज्य सरकार ने सीपत के पास सेलर में जमीन भी दी, लेकिन वह पसंद नहीं आई। बिलासपुर में स्थापित होने के बाद प्रदेश का यह दूसरा सेंटर होगा। इससे संभाग के लिए उद्योगों के विकास में मददगार साबित होगा। इस सिलसिले में बीते दिनों उद्योग संघ ने इरकान के द्वारा बनाई जा रही डीपीआर के लिए तकनीकी अफसरों के साथ बैठक की।

विश्वसनीय टेस्टिंग लैब की हो स्थापना

हरीश केडिया ने कहा की एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर की स्थापना तक इस तरह की परिचर्चा होती रहे। टेक्नोलाजी सेंटर में ट्रेनिंग प्रोग्राम और मशीन की स्थापना इस प्रकार हो कि स्थानीय और आसपास के उद्योगों को उसका फायदा पहुंचे। साथ ही सेंटर में बड़े विश्वसनीय टेस्टिंग लैब की स्थापना हो। परिचर्चा का आयोजन जय दुर्गा एग्रो इंडस्ट्रीज, सेक्टर बी, सिरगिट्टी में किया गया।

इनकी रही उपस्थिति

उद्योगपति अरुण अग्रवाल एके प्रोडक्ट, हरीश केडिया बिलासपुर प्लास्टिक, राहुल छुगानी, राम सुखीजा, सतीश कुमार शाह, अंकुर अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, प्रकाश त्रिवेदी, चंद्रशेखर नायक, हनुमान अग्रवाल, शरद सक्सेना, अनिल सलूजा।

Bilaspur Information: साइबर सुरक्षा का नया दौर, युवा बनेंगे अब डिजिटल योद्धा

साइबर ठग पूरी तैयारी के साथ घटना को अंजाम देते है। इसके लिए वे हैकिंग के जरिए व्यक्तिगत जानकारी चुराकर उसका दुरुपयोग करते है। जैसे कि बैंक अकाउंट से पैसे निकालना या अन्य वित्तीय धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देना शामिल है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 12:59:11 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 12:59:11 AM (IST)

Bilaspur News: साइबर सुरक्षा का नया दौर, युवा बनेंगे अब डिजिटल योद्धा
डिजिटल योद्धा बनकर नागरिकों की सुरक्षा करने में सक्षम होंगे।

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। डिजिटल युग में साइबर क्राइम का खतरा तेजी से बढ़ गया है। मिनटों की गलती से आमजन अपनी जीवनभर की कमाई साइबर ठग के झांसे में आकर खो दे रहे हैं। बड़े नगरों से लेकर गांवों तक आनलाइन क्राइम ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में अब साइबर सिक्योरिटी व साइबर ला के फील्ड में करियर बनाने वाले युवाओं की मांग बढ़ती जा रही है। वे डिजिटल योद्धा बनकर नागरिकों की सुरक्षा करने में सक्षम होंगे।

साइबर ठग पूरी तैयारी के साथ घटना को अंजाम देते है। इसके लिए वे हैकिंग के जरिए व्यक्तिगत जानकारी चुराकर उसका दुरुपयोग करते है। जैसे कि बैंक अकाउंट से पैसे निकालना या अन्य वित्तीय धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देना शामिल है। इसके साथ ही लोग रैनसमवेयर का भी शिकार होते है, यानी इसमें अपराधी उपयोगकर्ता के डेटा को एन्क्रिप्ट कर देते हैं और फिर उसे डिक्रिप्ट करने के लिए फिरौती की मांग करते हैं। साइबर सिक्योरिटी व साइबर ला के छात्रों का कहना है कि इन घटनाओं से बचने के लिए अवांछित ईमेल, संदेश या काल जो विज्ञापन, धोखाधड़ी या हानिकारक लिंक को बिना जांच किए उस पर क्लिक न करें। आनलाइन लेन-देन के माध्यम से लोगों को धोखा दिया जाता है। जैसे कि फर्जी वेबसाइट्स पर खरीदारी करवाना या नकली विज्ञापन दिखाकर पैसे ऐंठने का खतरा काफी बढ़ गया है। इससे बचने के लिए साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि अपने सभी आनलाइन खातों के लिए मजबूत और अद्वितीय पासवर्ड बनाएं। इसमें पासवर्ड में अक्षर, संख्याएं और विशेष चिन्हों का मिश्रण होना चाहिए। वहीं कंप्यूटर, स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस के साफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करें। सुरक्षा पैच और अपडेट आपके डिवाइस को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।

ऐसे ले सकते है एडमिशन

साइबर सिक्योरिटी के फील्ड में अगर करियर बनाने चाहते है तो अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा आवेदन आठ जुलाई तक आमंत्रित किए गए है। विश्वविद्यालय विद्यापरिषद की 19 जून 2019 में हुए बैठक में ड्यूअल डिग्री प्रोग्राम के अंतर्गत फैसला लिया गया है कि कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग द्वारा छह माह की अवधी में सर्टिफिकेट परीक्षा लिया जाएगा। इसके लिए फील्ड में रुचि रखने वाले छात्र आवेदन करना शुरू कर चुके हैं।

पुलिस भी दिखा रही पाठ्यक्रम में रुचि

साइबर सिक्यूरिटी व साइबर ला में कालेज के छात्र ही नहीं बल्कि पाठ्यक्रम में पुलिस विभाग के कई कर्मचारियों ने प्रवेश लिया है। इसके साथ ही यहां से शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में साइबर सेल में पदस्थ होते होकर अपनी सेवाएं दे रहे है। पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे पुलिस जवानों का कहना है कि साइबर ठग से बचने के लिए सबसे पहले अपने महत्वपूर्ण डाटा का नियमित रूप से बैकअप बनाएं। इससे डेटा चोरी या नुकसान की स्थिति में आपके पास उसकी प्रतिलिपि होगी। इसके साथ ही केवल सुरक्षित और विश्वसनीय वेबसाइटों पर ब्राउज का उपयोग करना चाहिएं।

निजी जानकारी साझा करने से बचें

इंटरनेट मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता के बीच लोग अपना निजी जानकारी भी इसमें शेयर करने लगे है। जबकि ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि पता, फोन नंबर या जन्मदिन, साझा न करें। यह जानकारी अपराधियों द्वारा दुरुपयोग की जा सकती है। इसके साथ ही अज्ञात स्रोतों से आए ईमेल, लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें। फिशिंग हमलों से बचने के लिए हमेशा ईमेल भेजने वाले की पहचान की पुष्टि करें।

वर्जन

साइबर अपराधी नवीन तकनीक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग भी साइबर अपराध के लिए कर रहे है। जिससे हमें सावधान रहने की जरूरत है। युवाओं के भविष्य निर्माण को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा साइबर सिक्यूरिटी व साइबर ला विषय पर स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम आरंभ किया गया है।

डा.एचएस होता

विभागाध्यक्ष,कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय

टीम इंडिया की विजय परेड देख भावुक हुए शाहरुख खान, बोले- ‘बॉयज! ​​मेरा दिल गर्व से भर गया’

नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने टी20 विश्वकप 2024 की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर टीम इंडिया की विजय परेड का एक वीडियो रीपोस्ट किया. इसके साथ ही उन्होंन दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है. शाहरुख खान का पोस्ट और टीम इंडिया की विजय परेड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसआरके के फैंस और क्रिकेट प्रेमी उनके पोस्ट को लाइक करते हुए कमेंट कर रहे हैं.

टीम इंडिया की विजय परेड की क्लिप को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘लड़कों को इतना खुश और भावुक देखकर मेरा दिल गर्व से भर जाता है. हमारे खिलाड़ियों ने हमें किन ऊंचाइयों पर हमें पहुंचा दिया है यह देखना हर भारतीयों के लिए बेहद बेहतरीन पल रहा है. लव यू मेरी टीम इंडिया पूरी रात जश्न मनाओ और डांस करो. हमारे बॉयज आगे बढ़ पाएं इसके लिए काम करने वाली टीम को बहुत बहुत बधाइयां.’

जयराम रमेश ने दिल्ली-हरियाणा विधानसभा चुनाव में I.N.D.I. गठबंधन की बताई योजना, कहा- AAP और Congress अब नहीं साथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में कहा कि राज्यों के चुनाव में आइएनडीआइए का कोई एक फार्मूला तय नहीं किया गया है। कांग्रेस और अन्य अन्य दलों ने राज्यों में सामूहिक रूप से लड़ने का फैसला किया है। झारखंड और महाराष्ट्र में आइएनडीआइ साथ मिलकर चुनाव में उतरेगा। पंजाब में कोई गठबंधन नहीं है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 11:21:27 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 11:21:27 PM (IST)

जयराम रमेश ने दिल्ली-हरियाणा विधानसभा चुनाव में I.N.D.I. गठबंधन की बताई योजना, कहा- AAP और Congress अब नहीं साथ
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते जयराम रमेश। (फोटो सोर्स: जागरण)

HighLights

  1. कांग्रेस नेता ने कहा-विधानसभा में आइएनडीआइए का हर राज्य में अलग फार्मूला।
  2. जयराम रमेश बोले- महाराष्ट्र-झारखंड में विपक्षी गठबंधन भाजपा का करेगा सामना।

एजेंसी, नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश ने दिल्ली-हरियाणा विधानसभा चुनाव में आईएनडीआईए गठबंधन के भविष्य पर एक इंटरव्यू में बात की। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) साथ नहीं है। हमारे बीच दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन नहीं हुआ है। महाराष्ट्र और झारखंड में आइएनडीआइए गठबंधन रहेगा।

आइएनडीआइए का हर राज्य में अलग फार्मूला: जयराम रमेश

जयराम रमेश ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में कहा कि हर राज्य की अपनी अलग राजनीतिक स्थिति है। झारखंड और महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा। इन राज्यों में हमारी सहमति पहले से ही बन चुकी है। दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी। कांग्रे और आप का कोई गठबंधन नहीं है।

विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे

लोकसभा चुनाव के दौरान आप का गठबंधन कांग्रेस से हुआ था। हरियाणा में कांग्रेस ने आप को एक लोकसभा सीट लड़ने के लिए दी थी। राज्य विधानसभा चुनाव बिल्कुल अलग है। दिल्ली और हरियाणा में हम विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं छोड़ने वाले हैं। पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान हम अलग-अलग चुनाव लड़े थे।

उन्होंने कहा कि बंगाल में कम्यूनिस्ट पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया था। हम यह तय कर रहे हैं कि विपक्षी दलों में से कोई भी दल हमारे साथ आना चाहेगा, तो उसका स्वागत करेंगे। महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एससीपी) साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस साथ हैं।

After Mirzapur, the destiny of the starcast modified, Shweta Tripathi said- now it’s troublesome to open the door; Rasika Duggal was afraid of the electrician | मिर्जापुर के बाद बदल गई स्टारकास्ट की लाइफ: श्वेता त्रिपाठी बोलीं- अब दरवाजा खोलना मुश्किल; रसिका दुग्गल इलेक्ट्रिशियन से डर गई थीं
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • After Mirzapur, The Destiny Of The Starcast Modified, Shweta Tripathi Stated Now It Is Troublesome To Open The Door; Rasika Duggal Was Scared Of The Electrician

मुंबई38 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

मिर्जापुर का तीसरा सीजन आज यानी 5 जुलाई को स्ट्रीम हो चुका है। इस सीरीज में गोलू गुप्ता का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी शर्मा, बीना त्रिपाठी की भूमिका निभाने वाली रसिका दुग्गल, शरद शुक्ला का किरदार निभाने वाले अंजुम शर्मा और रॉबिन का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रियांशु पेनयुली ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की है।

बातचीत के दौरान श्वेता ने बताया कि सीरीज के किरदार इतने पापुलर हो गए हैं कि अब घर का दरवाजा खोलने से डर लगता है। एक बार रसिका घर आए इलेक्ट्रिशियन से इतना डर गईं कि उन्हें अपने पति को वापस घर बुलाना पड़ा। श्वेता ने यह भी कहा कि 18 साल के कम उम्र के लोग इस सीरीज को ना देखें, क्योंकि इसे समझने के लिए अभी वे मेच्योर नहीं हैं।

इस सीरीज के किरदारों के नाम दर्शकों के जेहन में छप चुके हैं, आप लोग इसे कैसे देखते हैं?
श्वेता- मुझे तो बहुत मजा आता है, जब कहीं से गोलू दी और गोलू डॉन सुनाई देता है। इससे पता चलता है कि शो और किरदार को लेकर फैन का कितना प्यार है। मुझे बहुत अच्छा लगता है।
रसिका- मेरे किरदार का लोगों में इतना प्रभाव पड़ा है कि लोग किसी और रोल में स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं।

प्रियांशु- सीरीज के किरदारों का लोगों पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है। शो मे दाढ़ी और मूंछ रखी थी, जब एयरपोर्ट पर जाते हैं तो सिक्योरिटी वाले बहुत ध्यान से देखते हैं और बोलते हैं कि भेष बदलकर आए हो। फिर पूछते हैं कि अगला सीजन कब आएगा। पॉपुलर होने से लोगों का प्यार मिल रहा है।

अंजुम- लोगों को पिछला सीजन देखे 3- 4 साल हो गए होंगे। आज भी उनके जेहन में सीरीज के सारे किरदार मौजूद हैं। जब भी लोग कहीं अचानक मिलते हैं, तो दिमाग पर जोर देकर सोचने की कोशिश करते है कि इसे कहां देखा है? अचानक उन्हें याद आता है कि मिर्जापुर सीरीज में देखा है।

आप लोगों के साथ फनी मोमेंट्स भी बहुत सारे हुए होंगे, उसके बारे में कुछ बताएं?
श्वेता- मैं जहां भी जा रही हूं, लोग इस सीरीज को देखने का अपना प्लान बता रहे हैं। मेरी समझ में नहीं आ रहा कि क्या चल रहा है? मैं बनारस में काशी विश्वनाथ के दर्शन करने गई थी। वहां सब कह रहे थे कि गजगामिनी जी आप आ गईं हैं, बाकी सब कब आएंगे। एक चीज मैं बता देती हूं कि अब दरवाजा खोलना थोड़ा मुश्किल हो गया है। घर पर कोई डिलीवरी बॉय या कोई और काम करने आता है तो वो पूछते है कि आप यहां रहती हैं? मुझे लगता है कि यह बात किसी को भी पता नहीं होनी चाहिए, खास करके बीना के बारे में तो बिल्कुल नहीं। उनकी पंखे वाली कहानी काफी फेमस है।

वो पंखे वाली कहानी क्या है?
रसिका- मैं भूल चुकी हूं,लेकिन कुछ-कुछ याद आ रहा है।
श्वेता- मैं बता देती हूं। एक बार रसिका घर पर अकेली थीं। उस समय मिर्जापुर सीजन-2 आया था। एक इलेक्ट्रिशियन बेड पर खड़े होकर पंखा ठीक कर रहा था। पंखा ठीक करते-करते अचानक बोला कि आप बीना हैं ना? रसिका ने तुरंत मुकुल( पति) को फोन किया कि जल्दी घर आ जाओ। उनको पता था कि उसके बोलने का तरीका गलत नहीं था, लेकिन वो डर गई थीं।

श्वेता त्रिपाठी ने सीरीज में गोलू गुप्ता का किरदार निभाया है।

श्वेता त्रिपाठी ने सीरीज में गोलू गुप्ता का किरदार निभाया है।

सीरीज में फीमेल कैरेक्टर बहुत ही स्ट्रॉन्ग है, कैरेक्टर प्ले करते वक्त आप सभी के दिमाग में क्या चलता है?
श्वेता- मेरा किरदार हो या फिर रसिका का, दोनों फाइट कर रहे हैं। कहानी में औरतों और लड़कियों की मजबूत उपस्थिति होनी बहुत जरूरी है, क्योंकि समाज में वैसा ही हो रहा है। मुझे लड़ाई करने में कोई तकलीफ नहीं होती है। जो समाज में हो रहा है, उसे स्क्रीन पर दिखाना महत्वपूर्ण है।

औरतें हर क्षेत्र में काम कर रही हैं। ऐसा नहीं है कि स्क्रीन पर कुछ और चल रहा है और समाज में कुछ। लोगों को लगता है कि ये तो लड़कियां हैं, लेकिन हमारे दिमाग में क्या चल रहा है, किसी को पता ही नहीं चलता है।

शरद का जो किरदार है, उसका मकसद सत्ता नहीं बदला है, इस किरदार के प्रोसेस के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
अंजुम-
शरद की हमेशा से यह कोशिश रही है कि जो वो बात कर रहा है, उससे ज्यादा यह समझ में आए कि वो सोच क्या रहा है। शरद का किरदार निभाना बहुत ही चैलेंजिंग रहा।

इस सीरीज की सबसे खूबसूरत, चैलेंजिंग और अपने- अपने किरदारों की एक बात जो पसंद या नापसंद है?
श्वेता-
इस सीरीज से मुझे जो सबसे खूबसूरत चीज मिली है वो हमारे कास्ट एंड क्रू हैं। जब हम सेट पर जाते हैं तो सबकी एनर्जी इस दिशा में काम करती है कि सीन सबसे बढ़िया हो। हम सब एक दूसरे को बहुत सपोर्ट करते हैं।

रसिका- सबसे अच्छी और खूबसूरत बात यह है कि इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग और लॉयल आडियन्स किसी शो का नहीं देखा। मेरे लिए चैलेंजिंग बीना की बॉडी लैंग्वेज रही है। बीना और रसिका का कोई मेल नहीं है। बीना के लिए सबसे मुश्किल बात यह है कि लल्ला के अलावा किसी के साथ उसका इमोशनल कनेक्शन नहीं बन पाता है।

अंजुम- जब कोई चीज बड़े पैमाने पर क्रिएट होती है और आप उसका हिस्सा बनते हैं, तो वह किसी भी एक्टर के लिए बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे एक्टर के साथ काम करना जिसके किसी जमाने में फैन रह चुके हैं। आप सोचते थे कि कभी इनके साथ काम करेंगे, चाहे वो रसिका हो या फिर पंकज त्रिपाठी।

जब इनके साथ काम करने का मौका मिला तो यह अपने आप में बहुत ही अद्भुत अनुभव है। किरदार में अच्छी बात यह लगी कि कोई भी डिसीजन लेने से पहले वो सोचता है। उसे जो करना था, नहीं कर पाया। यह बात मुझे ठीक नहीं लगी।

प्रियांशु- मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कैरेक्टर प्ले कर पाऊंगा। अपने आपको चैलेंज करके जब स्क्रीन पर देखा तो खुद को मजा आया। मुझे लगा कि ऐसा भी कर सकता हूं। मैं वायलेंस में बिलीव नहीं करता हूं। केवल बात करके समस्या को सॉल्व कर देता हूं।

Jaspur Information : मवेशी तस्करी का फरार आरोपित झारखंड से गिरफ्तार

Jaspur Information : पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ कर फरार हुए मवेशी तस्कर कुर्बान खान को जशपुर पुलिस की टीम ने झारखंड के बरगीडांड़ से गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनिय है कि 18 मई की सुबह,मुखबीर की सूचना पर लोदाम पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ झारखण्ड की अंतर्राजयी सीमा पर स्थित लोदाम बेरियर में नाकाबंदी कर 11 मवेशियों को पकड़ा गया था।

By RAVINDRA KUMAR THAWAIT

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 10:13:26 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 10:13:26 PM (IST)

Jaspur News : मवेशी तस्करी का फरार आरोपित झारखंड से गिरफ्तार

नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगर: पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ कर फरार हुए मवेशी तस्कर कुर्बान खान को जशपुर पुलिस की टीम ने झारखंड के बरगीडांड़ से गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनिय है कि 18 मई की सुबह,मुखबीर की सूचना पर लोदाम पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ झारखण्ड की अंतर्राजयी सीमा पर स्थित लोदाम बेरियर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी।

इसी दौरान जशपुर कि ओर से आ रही पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफए 4057 के चालक ने बेरियर में पुलिस की नाकाबंदी को देख कर पुलिस की बेरीकेट को ठोकर मारते हुए भाग निकला। लेकिन नाकाबंदी स्थल पर पुलिस द्वारा बिछाए गए टायर किलर (लोहे की कील लगे हुए राड) में फंस कर,पिकअप का टायर पंक्चर हो गया। इस पर चालक नाकाबंदी स्थल से कुछ दूर आगे,एक ढाबा के पास पिकअप को छोड़ कर फरार हो गया था। पिकअप की तलाशी लिए जाने पर पुलिस ने 11 रास मवेशी जब्त किया था।

क्रूरतापूर्वक पिकप के डाला में ठुसे गए तीन मवेशियों की पिकअप में ही मौत हो गई थी। मामले में लोदाम पुलिस ने अज्ञात आरोपित कर विरुद्ध क़ृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की थी। जब्त किये गए वाहन के कागजातों की जांच में झारखण्ड के रांची जिले के सोसो थाना क्षेत्र के ठिठोरीया गांव का निवासी आरोपित कुर्बान खान का नाम सामने आया था। कुर्बान खान को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिरो का जाल बिछाया हुआ था। मुखबिरो ने पुलिस को सूचना दिया कि आरोपित कुर्बान खान झारखण्ड के बरगीडांड में छिपा हुआ है। जशपुर पुलिस की टीम ने यहाँ छापामार कर आरोपित को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित कुर्बान खान को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Janjgir-champa Information : खेत के मेढ की सफाई कर रहे बुजुर्ग किसान की सर्पदंश से मौत

आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद जगरतन श्रीवास को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह भेजा गया। पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।

By komal Shukla

Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 12:16:40 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 12:16:40 AM (IST)

नईदुनिया न्यूज , बिर्रा : खेत देखने गए ग्राम बिर्रा के एक बुजुर्ग किसान को जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव का पंचनामा व पीएम कर स्वजन को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार बिर्रा के भांठापारा निवासी जगरतन श्रीवास 65 वर्ष पिता तिहारूराम श्रीवास सेलून का व्यवसाय करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। रोज की तरह गुरूवार की सुबह 6 बजे जगरतन श्रीवास केरा रोड ननकी पुल के पास अपने खेत को देखने के लिए गया था तथा रापा से मेढ़पार के घास सफाईकर रहा था।

इसी दौरान जहरीले सांप ने उसके हाथ को काट लिया। जिससे जगरतन श्रीवास बेहोश होकर वहीं खेत में गिर गया। इसी बीच मरारमुहल्ला के कृषक मनहरण लाल पटेल अपने खेत को देखकर घर लौट रहे थे उसकी नजर खेत के मेढ़ पर गिरे जगरतन श्रीवास पर पड़ी। उसने पास जाकर देखा तो जगरतन श्रीवास बेहोश पड़ा था। किसी तरह उसे उठाकर वह सड़क तक लेकर आया और उसके परिवार के लोगों सूचना दी गई।

Ambikapur Information : आदिवासी समाज पर अमर्यादित टिप्पणी कर आडियो इंटरनेट मीडिया में किया वायरल

Ambikapur Information : नगर के शिवनन्दनपुर निवासी दो युवकों द्वारा आदिवासी समुदाय की महिलाओं एवं पुरुषों के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उसकी आडियो रिकार्डिंग इंटरनेट मीडिया में वायरल करने से आक्रोशित छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 12:10:29 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 12:10:29 AM (IST)

Ambikapur News : आदिवासी समाज पर अमर्यादित टिप्पणी कर आडियो इंटरनेट मीडिया में किया वायरल

नईदुनिया न्यूज, बिश्रामपुर: नगर के शिवनन्दनपुर निवासी दो युवकों द्वारा आदिवासी समुदाय की महिलाओं एवं पुरुषों के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उसकी आडियो रिकार्डिंग इंटरनेट मीडिया में वायरल करने से आक्रोशित छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सूरजपुर एसपी से भी मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है।

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्रामपुर थाना में की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि नगर के शिवनंदनपुर दो युवकों ने आदिवासी समुदाय के महिलाओं एवं पुरुषों के विरुद्ध मर्यादित टिप्पणी करते हुए उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग इंटरनेट मीडिया में वायरल की है। जिससे समाज की भावनाएं आहत होने के साथ ही समाज में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सूरजपुर के एसएसपी एमआर माहिरे से मुलाकात कर उन्हें आपत्तिजनक ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनते हुए आरोपितों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।

शिकायत करने वालों में सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष मोतीलाल पैकरा समेत पूर्व सरपंच मंठूराम शांडिल राकेश शांडिल, रविशंकर सिंह, सोनसाय आदि के नाम प्रमुख हैं।

इनका कहना

सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने दो युवकों के विरुद्ध आदिवासी समुदाय के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल करने की शिकायत की है। मामले में आरोपितों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

अलरिक लकड़ा टीआई बिश्रामपुर

गांजा सप्लायर व परिवहनकर्ता गिरफ्तार

नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर : सरगुजा जिले की लुंड्रा पुलिस ने गांजा परिवहन तथा उपलब्ध कराने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को नागम बांसपारा पुलिया के पास एक व्यक्ति मोटरसायकल से पंडरापाट कैलाश गुफा की ओर से मोटर साइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर युवक तेजी से मोटरसाइकिल से भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा किसी संदिग्ध गतिविधि होने की आशंका होने पर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपित जोधन राम नागेश (28) नागम थाना लुन्ड्रा का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा झोला की तलाशी लेने पर कुल 05.187 किलोग्राम गांजा मिला।पूछताछ पर उसने बताया कि गांजा पत्थलगांव निवासी मो. सद्दाम से खरीदकर तस्करी कर परिवहन करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा गांजा आपूर्तिकर्ता मो. सद्दाम को घेराबंदी कर पकड़ा। वह शान्तिनगर पत्थलगांव का रहने वाला है। उसने जोधन राम नागेश को गांजा आपूर्ति करना स्वीकार किया।आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो नग मोटरसाइकिल एवं एक नग मोबाइल जब्त किया गया है।

7 महीने पहले का वो कॉल… वानखेड़े में इमोशनल द्रविड़ ने याद किए वो खास पल, जिसने बदल दिया कोच का मन
हाइलाइट्स

द्रविड़ बोले- इस टीम को मिस करूंगा रोहित ने 7 महीने पहले द्रविड़ को किया था फोन

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा की ओर से किए गए फोन को अपनी जिंदगी का बेस्ट कॉल बताया है. द्रविड़ ने यह बात वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के लिए आयोजित सम्मान समारोह में कही. भारतीय टीम ने द्रविड़ के कोच रहते टी20 विश्व कप अपने नाम किया. राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद खत्म हो गया था. लेकिन बाद में रोहित के आग्रह पर उन्होंने एक्सटेंशन लिया. अब रोहित के उस कॉल को द्रविड़ ने याद किया है. भारतीय टीम बारबाडोस में विश्व चैंपियन बनने के बाद स्वदेश लौट आई. टीम के स्वदेश लौटने पर मुंबई में उनके लिए सम्मान समारोह रखा गया था.

बीसीसीआई ने वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया था. इससे पहले भारतीय टीम ने विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया. इस मौके पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि जिस तरह का जन सैलाब यहां उमड़ा है, उसे देखकर वह अभिभूत हैं. उन्होंने पहले ऐसी भीड़ कभी नहीं देखी थी. राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे पूरी टीम की याद आएगी. जब हमने भारत में कदम रखा, औ जिस तरह का सपोर्ट आप सबने दिया, इन सबको मैं मिस करूंगा.’

वह दुनिया का 8वां अजूबा है… मैं भी साइन करने को तैयार हूं.. विराट कोहली ने किसके लिए कहा ऐसा

VIDEO: रोहित- विराट का विक्ट्री परेड में दिखा ब्रोमांस, खुली बस में एक साथ लहराई ट्रॉफी, वीडियो वायरल

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अब खत्म हो चुका है. टीम इंडिया के साथ उनका कोच के लिए करार टी20 विश्व कप 2024 था. भारतीय टीम को इस महीने नया हेड कोच मिल जाएगा. वह संभवत: गौतम गंभीर हो सकते हैं. द्रविड़ ने रोहित की ओर से 7 महीने पहले किए गए फोन को जिंदगी का सबसे बेस्ट कॉल करार दिया. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ के कोचिंग में पिछले साल वनडे विश्व कप का फाइनल खेली थी.

भारत ने टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया. रोहित एंड कंपनी अजेय रहते हुए विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनी. इससे पहले इस फॉर्मेट में कोई भी टीम अजेय रहते हुए विश्व चैंपियन नहीं बनी थी.

Tags: Rahul Dravid, Rohit sharma