Bilaspur Crime Information: मां ने सुनी थी बात…गंगा में बेटी को प्रवाहित करने पर होता है बेटा

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के किरारी में रहने वाले करण गोयल ने थाने पहुंचकर अपनी 25 दिन की बेटी के गायब होने की शिकायत की है। उसने बताया कि रविवार की रात पत्नी हसीन गोयल और 24 दिन की बेटी के साथ कमरे में सो रहा था।

By sarfraja

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 12:23:47 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 12:23:47 AM (IST)

Bilaspur Crime News: मां ने सुनी थी बात...गंगा में बेटी को प्रवाहित करने पर होता है बेटा
पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

HighLights

  1. तीसरी बार बेटी हुई तो फेंक दिया कुएं में
  2. पुलिस की पूछताछ में खुला राज
  3. आरोपित मां गिरफ्तार, मस्तूरी क्षेत्र का मामला

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। मस्तूरी में रहने वाली महिला ने किसी से सुन रखा था कि बेटी को गंगा में प्रवाहित करने पर बेटा पैदा होता है। उसे तीसरी बेटी हुई तो कुएं में फेंक दी। इसके बाद उसने बेटी के गायब होने की सूचना स्वजन को दी। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को बच्ची का शव कुएं में मिला। पूछताछ में पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के किरारी में रहने वाले करण गोयल ने थाने पहुंचकर अपनी 25 दिन की बेटी के गायब होने की शिकायत की है। उसने बताया कि रविवार की रात पत्नी हसीन गोयल और 24 दिन की बेटी के साथ कमरे में सो रहा था। उनकी एक बेटी अदिति भी कमरे में सो रही थी। बड़ी बेटी ख्याति अपने दादा-दादी के साथ सोई थी। रात करीब तीन बजे हसीन ने जगाकर बताया कि 24 दिन की बेटी तारा गायब है। स्वजन को जगाकर उन्होंने पूछताछ की। इसके बाद गांव के लोगों को इस संबंध में बताया। सुबह उन्होंने पूरे मामले की शिकायत थाने में की। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर जांच के दौरान मंगलवार को मासूम का शव घर के पास ही कुएं में मिल गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। गांव में चर्चा है कि तीन बेटियां होने के बाद से महिला परेशान थी। उसने कहीं पर सुन रखा था कि एक बेटी को गंगा में प्रवाहित कर देने पर बेटा पैदा होता है। इसी अंधविश्वास के कारण उसने अपनी बेटी को जिंदा ही कुएं में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में बताया मान-सम्मान कम होने की आशंका पर फेंका कुंए में

मस्तूरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि पूछताछ में हसीन ने बताया कि तीसरी बेटी होने के बाद से वह परेशान थी। ससुराल में मान-सम्मान कम हो जाने की बात हमेशा उसके दिमाग में आ रही थी। इसी उलझन में उसने अपनी तीसरी बेटी को कुएं में फेंक देने का निर्णय कर लिया। रविवार की रात परिवार के सदस्य जब सो गए तो उसने अपनी अबोध बच्ची को जिंदा ही कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वह अपने कमरे में आकर सो गई। कुछ देर बाद उसने बेटी के गायब होने की बात पति और ससुराल वालों को बताई। महिला के जुर्म कबूल लेने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित महिला को न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस को गुमराह करने बनाती रही कहानियां

डीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि महिला शुरू से ही अपना बयान बदल रही थी। इसके कारण पुलिस को उस पर पहले से ही शक था। प्रसूता होने के कारण पुलिस उससे कड़ाई नहीं कर पा रही थी। महिला पुलिस की टीम उससे लगातार पूछताछ में जुटी रही। उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आ गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वजन और गवाहों के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है।

नए कानून की धाराओं में किया जुर्म दर्ज

नस्ल के आधार पर की गई हत्या के लिए भारतीय न्याय संहिता में धारा 103 के तहत सजा का प्राविधान है। पुलिस ने पहले मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले का राजफाश होने के बाद हत्या की धारा जोड़ दी गई है। इस धारा के तहत मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा का प्राविधान है।

Indian Cricket group dwell updates: वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर स्वदेश पहुंची टीम इंडिया, दिल्ली में रखा पहला कदम

Indian Cricket group dwell updates: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत में पहला कदम रख दिया है. रोहित शर्मा के अगुवाई में हमाारे चैंपियन गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे. भारत क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में 13 साल बाद विश्व विजेता बना है. टीम इंडिया की वापसी पर आज शाम मुंबई में विक्ट्री परेड होगी. भारतीय टीम इससे पहले सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी.

अधिक पढ़ें …

Chandu Champion; Kartik Aaryan Kabir Khan Interview Replace | कंधा चोटिल होने के बावजूद ट्रेनिंग करते रहे कार्तिक: चंदू चैंपियन के डायरेक्टर कबीर खान बोले- आगे भी कार्तिक के साथ काम जरूर करूंगा

48 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म चंदू चैंपियन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। फिल्म में कार्तिक ने भारत के पहले पैरालिंपिक तैराक मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है। वहीं, इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है।

फिल्म की सफलता के बाद कार्तिक और कबीर खान ने दैनिक भास्कर से बातचीत की है।

पढ़िए बातचीत के प्रमुख अंश…

सवाल- कार्तिक, जब आप मुरलीकांत पेटकर से मिले, तब उन्होंने आपको क्या फीडबैक दिया?
जवाब-
जब हम लोग फिल्म की पहली स्क्रीनिंग पर मुरलीकांत जी से मिले थे, तब उन्होंने बहुत ज्यादा बात नहीं की थी। वे खुद की कहानी देख बहुत इमोशनल हो गए थे। पर्दे पर अपने सारे अचीवमेंट्स और स्ट्रगल को देख कर वे रोने लगे थे। उनके साथ हम सब भी इमोशनल हो गए थे। मुरलीकांत जी ने वैश्विक स्तर पर भारत को पहचान दिलाई थी, लेकिन यहां के ही अधिकतर लोग उन्हें और उनके अचीवमेंट्स के बारे में नहीं जानते थे।

फिर जब अगली स्क्रीनिंग पर हम दोबारा मिले तो उन्होंने बहुत खुशी जाहिर की। उन्होंने मेरी तारीफ में कहा था- तुम बिल्कुल मेरे जैसे स्विमिंग करते हो।

उनका ये मात्र कहना ही मेरे लिए सबसे बड़ी जीत थी। मुझे पहले बिल्कुल स्विमिंग नहीं आती थी। लेकिन उनके किरदार में ढलने के लिए जी तोड़ मेहनत की।

सवाल- कार्तिक, फिल्म में मुरलीकांत पेटेकर के रियल इमोशंस को पर्दे पर ढालने के लिए खुद को कैसे तैयार किया था।
जवाब-
पर्दे पर मुरलीकांत जी के इमोशंस को फिर से जीवंत करना मेरे लिए मुश्किल था। मैं स्क्रिप्ट सेशन के दौरान सोचता रहता था कि कहां पर क्या और कैसे करना है। मैं हर एक शॉट में मुरलीकांत जी के जैसे बिहेव करना चाहता था।

इन प्रोसेस के दौरान कबीर सर ने बहुत सपोर्ट किया। वे मुझे शॉट देते वक्त फ्री छोड़ दिया करते थे और कहते थे- जो करना है करो।

जहां कहीं उन्हें कोई कमी लगती थी, उसे समझा कर ठीक करवाते थे। उनकी मदद से मैं परफेक्ट तरीके से इमोशंस के साथ एक्ट कर पाया।

आगे डायरेक्टर कबीर ने कार्तिक का साथ देते हुए कहा- इस फिल्म के लिए कार्तिक ने गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। कार्तिक ने स्विमिंग, बॉक्सिंग जैसी चीजों पर एक-डेढ़ साल मेहनत की है। जब आप किसी किरदार के लिए इतने लंबे समय तक फिजिकल वर्कआउट करते हैं, तो आप ऑटोमैटिक उस किरदार के इमोशंस को भी एडाप्ट कर लेते हैं।

सवाल- कबीर, एक शख्स की पूरी लाइफ जर्नी को 3 घंटे की बायोपिक फिल्म में समेटना कितना मुश्किल होता है?
जवाब-
किसी शख्स की पूरी लाइफ को 3 घंटे की फिल्म में समेटना बहुत मुश्किल होता है। जैसे, मुरलीकांत जी के लाइफ में ऐसे अनगिनत किस्से हैं, जिसे एक फिल्म में दिखा पाना मुश्किल है। रिसर्च के दौरान हमें इनके एक से एक प्रेरणादायक किस्से मिले।

हमारे पास चुनौती थी कि उनकी लाइफ के किस पार्ट को फिल्म में दिखाया जाए। फिर हमने डिसाइड किया कि मुरलीकांत जी के बचपन से लेकर भारत के पहले पैरालिंपिक तैराक बनने तक के सफर को फिल्म में दिखाया जाएगा।

सवाल- कार्तिक, फिजिकल ट्रेनिंग लेते वक्त आपके कंधे में चोट लग गई थी। उस समय आपने खुद पर कैसे काम किया?
जवाब-
स्विमिंग और बॉक्सिंग में कंधों का मेजर रोल होता है। लेकिन एक वक्त ऐसा आया था कि चंदू चैंपियन की शूटिंग के वक्त मेरे दोनों कंधों में चोट लग गई थी। फिर भी उस कंडीशन में ट्रेनिंग जारी रखी।

मेरी किस्मत अच्छी रही कि इस दौरान मुझे अच्छे ट्रेनर मिले, जिन्होंने मुझे बॉक्सिंग, स्विमिंग समेत हर फिजिकल वर्कआउट में मदद की।

इस दौरान मैं खुद भी फोकस रहता था। खुद के डाइट पर ध्यान देता था कि एक दिन में कितनी कैलोरीज लेनी और कितना वर्कआउट करना है। हर दिन 8 घंटे की नींद जरूर लेता था। इस दौरान मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन के जैसे रहने लगा था।

सवाल- कबीर, क्या आप फिर से कार्तिक के साथ काम करने वाले हैं?
जवाब-
हां, बिल्कुल करेंगे। क्या पता अगला ही प्रोजेक्ट हमारा साथ में हो। जब भी कहानी अच्छी मिलेगी, हम साथ में जुड़ेगे। लेकिन ऐसा भी नहीं कि मैं कार्तिक को उस रोल का ऑफर दे दूंगा, जिसमें वे फिट ना हों। बाकी ये तो कन्फर्म है कि हम आगे भी साथ काम करेंगे।

इस सवाल पर कार्तिक ने भी कहा- कबीर सर मुझे आगे जो भी रोल ऑफर करेंगे, मैं उसमें जरूर काम करूंगा।

Bilaspur Crime Information: रेत निकालने बनाए रास्ते पर कब्जे की कोशिश, ड्राइवर की कर दी पिटाई

कोटा क्षेत्र के मोहनभाठा में रहने वाले कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ड्राइवर हैं। वे गांव के अशोक यादव का ट्रैक्टर चलाते हैं। उन्होंने साथियों के साथ मिलकर लमेर में अरपा नदी से रेत निकालने के लिए रास्ता बनाया था।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 12:29:54 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 12:29:54 AM (IST)

रास्ते पर कब्जे की कोशिश और ड्राइवर से मारपीट का मामला सामने आया है

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। अरपा से अवैध रेत का उत्खनन अभी भी बेखौफ जारी है। रेत निकालने के लिए नदी में बनाए रास्ते पर कब्जे की कोशिश और ड्राइवर से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना कोटा क्षेत्र के ग्राम लमेर की है। घायल ड्राइवर ने इलाज के बाद कोटा थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

कोटा क्षेत्र के मोहनभाठा में रहने वाले कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ड्राइवर हैं। वे गांव के अशोक यादव का ट्रैक्टर चलाते हैं। उन्होंने साथियों के साथ मिलकर लमेर में अरपा नदी से रेत निकालने के लिए रास्ता बनाया था। इससे वे ट्रैक्टर से रेत निकालते थे। ड्राइवर ने बताया कि वह 17 जून को गांव के युवकों को लेकर रेत निकालने गए थे। इसी दौरान घुटकू में रहने वाला मोहन पटेल का बेटा वहां आ गया। उसने कृष्ण कुमार को उस रास्ते से रेत निकालने मना किया। वह अपने साथ मैजिक वाहन में युवकों को भी लेकर आया था। युवकों के साथ मिलकर ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल ड्राइवर 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा। इलाज के बाद मंगलवार को उसने कोटा थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

बेखौफ हो रहा रेत उत्खनन का काम

बारिश में रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है, इसके बावजूद बेखौफ तरीके से रेत उत्खनन व परिवहन का कार्य जारी है। शहर में कई बड़े बिल्डर कालोनियां बना रहे हैं, जहां पर हर रोज बड़े-बड़े वाहनों से रेत डंप किया जा रहा। ये रेत अवैध उत्खनन व परिवहन के जरिए यहां पहुंच रहा, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

CG Excessive Courtroom Information: खराब सड़कों को लेकर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई

सडीओ ने बताया कि कुछ जमीन ग्राम निरतू की भी ली गई है। एसडीओ ने जमीन अधिग्रहण सही होने की जानकारी देते हुए कहा कि वहां पर काम शुरू कराया जा सकता है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 12:32:37 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 12:32:37 AM (IST)

CG High Court News: खराब सड़कों को लेकर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
हाई कोर्ट

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य सचिव अमिताभ जैन और एसडीओ बिलासपुर की ओर से अपनी रिपोर्ट हाई कोर्ट में प्रस्तुत की गई। रायपुर स्थित धनेली रोड के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। न्यूनतम दर के आधार पर जिस कंपनी को ठेका दिया गया है। उसकी ओर से सुरक्षा निधि जमा करते ही काम शुरू किया जाएगा। इस रोड पर पुलिया, बिजली खंभे आदि कार्य भी पूरा कराया जाएगा। बिलासपुर एसडीओ ने सेंदरी रोड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण पूरा होने की जानकारी दी।

एसडीओ ने बताया कि कुछ जमीन ग्राम निरतू की भी ली गई है। एसडीओ ने जमीन अधिग्रहण सही होने की जानकारी देते हुए कहा कि वहां पर काम शुरू कराया जा सकता है। हाई कोर्ट ने कहा कि हम आशा और विश्वास करते हैं कि शपथपत्र में दी गई जानकारी और कोर्ट के निर्देशों के अनुसार कार्य होगा। प्रकरण की अगली सुनवाई 29 जुलाई को रखी गई है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविन्द्र अग्रवाल के कोर्ट में हुई।

बीते सुनवाई के दौरान रायपुर एयरपोर्ट जाने वाले नेशनल हाईवे में धनेली के पास से विधानसभा मार्ग के खराब होने की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस पर हाई कोर्ट ने तत्काल स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। राज्य सरकार की ओर से जानकारी दी गई थी कि सड़क निर्माण के लिए साढ़े 22 करोड़ रुपये की स्वीकृत दी गई है। लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के कारण टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी थी। अब सड़क बनाने के लिए प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी

हाई कोर्ट ने प्रदेश की सड़कों पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि ये दुख की बात है कि खराब सड़कों से होने वाली दुर्घटनाओं को हम रोक नहीं पा रहे हैं। राज्य शासन को तुरंत सभी गड्ढे भरने चाहिए ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सके। हाई कोर्ट ने शासन और एजेंसी को यह भी आदेश दिया है कि जिस सड़क में कार्य चल रहा हो, उस सड़क में कार्य प्रारंभ होने की तारीख व कार्य पूर्ण होने की तारीख और जिस सड़क का टेंडर ही जारी न हुआ हो, उसकी स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

वर्ल्ड चैंपियन बनने के 4 दिन बाद हार्दिक पंड्या को मिली गुड न्यूज, आईसीसी ने माना नंबर वन, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या ने टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में बने नंबर वन यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने टी20 विश्व कप फाइनल में पंड्या ने किया 16 रन का बचाव

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के 4 दिन बाद गुड न्यूज मिली है. पंड्या को यह खुशखबरी आईसीसी ने दी है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने पंड्या को नंबर वन ऑलराउंडर माना है. आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या विश्व के नंबर वन हरफनमौला खिलाड़ी बन गए हैं. पंड्या ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन किया. पंड्या के इस बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम आईसीसी ने नंबर वन रैंकिंग में दिया है. इसके साथ पंड्या ने इतिहास रच दिया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं.

आईसीसी (ICC T20 Rankings) की ओर से जारी ताजा टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  ने 2 पायदान की छलांग लगाई है. पंड्या 222 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. इस समय टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले नंबर पर पंड्या के साथ श्रीलंका के स्टार वानिंदु हसरंगा भी मौजूद हैं. दोनों के एक समान रेटिंग हैं. हार्दिक पंड्या ने आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्श किया. उन्होंने अहम मौकों पर खतरनाक हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को आउट कर भारत को दूसरी बार टी20 में ट्रॉफी दिलाने में मदद की. इस कैटेगरी में नंबर वन बनने वाले पंड्या पहले भारतीय बन गए हैं.

रोहित से लेकर बुमराह तक… ICC ने T20 WC की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का किया ऐलान, विराट कोहली बाहर

भारतीय ऑलराउंडर ने फाइनल में आखिरी ओवर में 16 रन का किया बचाव
हर्दिक ने टी20 विश्व कप 2024 में बल्ले और गेंद से अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाने के साथ साथ 11 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अहम मौकों पर क्लासेन और मिलर को पवेलियन की राह दिखाई. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी. मगर दबाव वाले क्षण में पंड्या ने सिर्फ 8 रन खर्च कर दो विकेट लेकर भारत को चैंपियन बना दिया.

हार्दिक पंड्या ने टी20 विश्व कप में काटा गदर
पिछले साल चोट की वजह से हार्दिक पंड्या को वनडे विश्व कप से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद आईपीएल के 17वें सीजन में बतौर कप्तान और खिलाड़ी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले पंड्या की इस दौरान जमकर हूटिंग हुई. पंड्या ने आईपीएल के निराशा को भुलाकर टी20 विश्व कप 2024 में गदर काटा. वह टी20 विश्व कप में मोस्ट वैल्यूवेबल प्लेयर रहे.

Tags: Hardik Pandya, ICC T20 Rankings

Surgeon Physician Mickey Acted in Hrithik Roshan satrrer Koi Mil Gaya and Krrish | ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ में नजर आए थे मिकी: ऋतिक के बचपन का रोल निभाया था, एक्टिंग छोड़ अब बन चुके हैं सर्जन

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कोई मिल गया’ और 2006 में आई फिल्म ‘कृष’ में ऋतिक रोशन के बचपन का रोल निभाने वाले एक्टर मिकी धमिजानी अब सर्जन बन चुके हैं।

मिकी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है।

‘कृष में काम करना बेहद खुशी की बात थी’
मिकी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि हमने आपको कहीं देखा है। मैंने जूनियर ‘कृष’ का किरदार निभाया था। उस फिल्म में मुझे सुपर टैलेंटेड कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला।

इसका हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खुशी की बात थी। एक चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर एक आई सर्जन बनने तक का मेरा सफर बेहद कमाल का रहा है।’

प्रियंका चोपड़ा के साथ मिकी।

प्रियंका चोपड़ा के साथ मिकी।

‘एक्टिंग से मिली सीख का मिल रहा फायदा’
मिकी ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘एक्टिंग के दिनों से मिली सीख आई केयर के करियर में मेरे काम को प्रेरित करती रहती है। मैं इस अनोखे रास्ते के हर कदम के लिए आभारी हूं। अब मैं आपकी आई केयर के लिए एक सुपरहीरो बन सकता हूं।’

फिल्म 'कोई मिल गया' में भी मिकी ने ऋतिक के बचपन का रोल किया था।

फिल्म ‘कोई मिल गया’ में भी मिकी ने ऋतिक के बचपन का रोल किया था।

टीवी शो से किया था डेब्यू
चाइल्ड आर्टिस्ट रहे मिकी ने टीवी शो ‘घरवाली ऊपरवाली’ (2000) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो करीबन 200 एड में नजर आए। साल 2003 में रिलीज हुई ‘कोई मिल गया’ से मिकी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘कृष’ में यंग कृष्णा मेहरा के रोल में नजर आए थे।

मिकी ने इंटरनेशनल सिटकॉम ‘ईट प्रे लव’ में भी काम किया था। इसमें वो जूलिया रॉबर्ट के साथ नजर आए थे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ मिकी और उनकी फैमिली।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ मिकी और उनकी फैमिली।

2006 में रिलीज हुई ‘कृष’ में ऋतिक के अलावा रेखा, प्रियंका चाेपड़ा और नासीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार भी नजर आए थे। यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी।

खबरें और भी हैं…
LIVE Workforce India Return: वर्ल्ड चैंपियंस की वतन वापसी, दिल्ली से मुंबई तक मनेगा जश्न, टीम से मिलने को पीएम मोदी भी बेताब

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से मात देकर टी20 विश्व कप जीता है। यह मुकाबला शनिवार को हुआ था, लेकिन उसके बाद बारबाडोस में मौसम बिगड़ गया। टीम इंडिया होटल में फंसी रही। मौसम साफ होने पर बीसीसीआई ने विशेष विमान की व्यवस्था की।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 10:38:25 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 06:16:38 AM (IST)

विश्व कप खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा।

HighLights

  1. बारबाडोस से विशेष विमान नई दिल्ली आया।
  2. खराब मौसम के कारण फंस गए थे खिलाड़ी।
  3. सपोर्ट स्टाफ और मीडियाकर्मी भी भारत लौटे।

एजेंसी, नई दिल्ली (Workforce India Barbados to Delhi)। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया गुरुवार सुबह भारत लौट आई। रोहित शर्मा एंड कंपनी के साथ ही टीम के सपोर्ट स्टाफ और कुछ मीडियाकर्मियों को लेकर आई एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट ने सुबह 6,15 बजे नई दिल्ली में लैंड किया।

क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड चैंपियन्स का दीदार करने और स्वागत करने के लिए बेताब हैं। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के अनुसार, भारतीय टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके घर पर मुलाकात करेगी।

इसके बाद टीम कुछ देर होटल में रुकने के बाद मुंबई रवाना होगी। मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में टीम का स्वागत होगा। यहां से खिलाड़ी खुली बस में सवार होकर नरीमन पॉइंट तक आएंगे। यहां भी खिलाड़ियों का स्वागत और सम्मान होगा। बीसीसीआई ने विश्व विजेता खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसी सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को यह राशि प्रदान की जाएगी।

Workforce India arrival dwell updates: Indian cricket staff’s full schedule right now

  • टीम एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल जाएगी।
  • सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे खिलाड़ी
  • पीएम मोदी के साथ नाश्ता और अभिनंदन समारोह
  • चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे
  • शाम 5 बजे से मुंबई में विजय परेड
  • परेड के मरीन ड्राइव से शुरू होने और वानखेड़े स्टेडियम में समाप्त होने की संभावना है
  • वानखेड़े में सम्मान समारोह

हम खेल प्रेमियों के साथ इस खास पल का आनंद लेना चाहते हैं। आइए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विजय परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाएं। – रोहित शर्मा (एक्स पोस्ट)

naidunia_image

(टीम इंडिया इसी विशेष विमान से भारत लौटी है। तस्वीर बारबाडोस एयरपोर्ट पर खड़े विमान की।)

IND vs SA Last: वर्ल्ड चैंपियन बनने की कहानी

  • रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
  • IND ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए
  • जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169/8 रन ही बना सकी
  • 76 रन बनाने वाले विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच
  • विश्व कप में 15 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह बने मैन ऑफ द सीरीज

टी-20 सीरीज के लिए जिंबाब्वे पहुंची भारतीय टीम

इस बीच, कप्तान शुभमन गिल की अगुआई और एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के मार्गदर्शन में युवा भारतीय क्रिकेट टीम छह जुलाई से जिंबाब्वे के विरुद्ध शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए हरारे पहुंच गई। जिंबाब्वे क्रिकेट द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में टीम को अपने सामान के साथ हवाई अड्डे से बाहर निकलते देखा गया। टीम मंगलवार को मुंबई से रवाना हुई थी, जबकि अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जुड़े हुए गिल ब्रेक के बाद न्यूयार्क से यहां पहुंचे।

Aaj Ka Rashifal 04 July 2024: मेष-तुला राशि के जातक स्वास्थ्य का रखें ध्यान, मिथुन राशि वालों का बढ़ेगा सम्मान, पढ़ें आज का दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 04 July 2024: वृषभ राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा। कन्या राशि वालों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज (गुरुवार) मेष से लेकर मीन राशि वालों का दैनिक राशिफल।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 06:00:00 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 06:00:00 AM (IST)

Aaj Ka Rashifal 04 July 2024: मेष-तुला राशि के जातक स्वास्थ्य का रखें ध्यान, मिथुन राशि वालों का बढ़ेगा सम्मान, पढ़ें आज का दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal 04 July 2024

HighLights

  1. कर्क राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा।
  2. सिंह राशि वालों के कार्य में बाधा आ सकती है।
  3. वृश्चिक राशि के जातक कोई नया आज काम न करें।

धर्म डेस्क, इंदौर। Aaj Ka Rashifal 04 July 2024: पंडित हर्षित शर्मा जी के अनुसार, आज का दिन (4 जुलाई 2024) सभी राशियों के लिए मिश्रित रहेगा। कुछ राशि के जातक बाहर घूमने की योजना बनाएंगे। वहीं, कई राशिवालों का दिन मेहनत से भरा रहेगा। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि के जातकों का दैनिक राशिफल

मेष राशि

मेष राशि के जातकों का दिन तनाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे। व्यापार में हानि का सामना करना पड़ सकता है। शत्रु आज सक्रिय होंगे। घर में आपसी मतभेद भी बढ़ सकते हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों का दिन नॉर्मल रहेगा। सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा नहीं रहेगा। परिवार में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों का दिन और स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा। व्यापार में नया काम शुरू करेंगे। उधार दिया हुआ पैसा प्राप्त होगा। परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। अचानक से काफी धन मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।

कर्क राशि

कर्क राशिवालों का दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ चल रहा तनाव दूर होगा। व्यावसाय में लाभ होगा। किसी व्यक्ति के संपर्क से कोई बड़ा काम हो सकता है। कार्यस्थल में मान-सम्मान में बढ़ेगा।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातक किसी विवाद में उलझ सकते हैं। आपके कार्य में बाधा आ सकती है। साथ ही स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। किसी लंबी यात्रा पर जाने का योग है। प्रॉपर्टी को लेकर घर में लड़ाई झगड़ा हो सकता है।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। किसी बात पर अपने दोस्त या रिश्तेदार से विवाद हो सकता है। व्यापार में हानि उठानी पड़ेगी। आर्थिक स्थिति में गिरावट होगी। किसी अपने का दुखद समाचार भी प्राप्त हो सकता है।

तुला राशि

तुला राशि के जातक अपने हेल्थ को लेकर परेशान रह सकते हैं। किसी कार्य के लिए शत्रुओं के सामने झुकना पड़ सकता है। नया काम करने का सोच रहे हैं तो परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को अपनों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगा। बिजनेस में पार्टनर धोखा दे सकता है। कोई नया काम आज न करें।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को अस्पताल जाना पड़ सकता है। किसी राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो दिन उपयुक्त नहीं है। संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद होगा। मान-सम्मान में गिरावट होगी।

मकर राशि

मकर राशि वालों का दिन सामान्य रहेगा। कोई नया वाहन आज न खरीदें और न ही नया काम शुरू करें। मतभेद की स्थिति से खुद को दूर रखें। वाणी पर खासतौर पर संयम रखना होगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों का दिन अच्छा रहेगा। सोचे हुए कार्य आज पूरे होंगे। किसी विशेष व्यक्ति की सहायता से नया काम मिल सकता है। परिवार में मांगलिक कार्य का योग बन सकता है। आप अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों का दिन समस्याओं से भरा रहेगा। तबीयत में गिरावट महसूस करेंगे। काम में अवरोध होगा। व्यापार में उम्मीद से कम मुनाफा होगा।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

एक्साइटमेंट में मोबाइल और पासपोर्ट भूल गया क्रिकेटर… कुछ दिनों में जिम्बाब्वे के खिलाफ करेगा इंटरनेशनल डेब्यू
हाइलाइट्स

रियान टीम इंडिया में जगह बनाने वाले असम के पहले क्रिकेटर हैं भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 मैच 6 को हरारे में खेला जाएगा

नई दिल्ली. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी. भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई देंगे. असम के ऑलराउंडर रियान पराग और पंजाब के अभिषेक शर्मा उन्हीं में शामिल हैं. पराग ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. इससे पहले घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन धमाकेदार रहा. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने पराग को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रियान पराग और अभिषेक शर्मा अपना अनुभव शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान रियान ने कहा कि उत्साह में वह अपना मोबाइल और पासपोर्ट भूल गए थे लेकिन अब ये दोनों उनके साथ है.

बीसीसीआई (BCCI) ने 2 मिनट 53 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल एक्स डॉट कॉम पर अपलोड किया है. वीडियो में रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा, ‘ मैंने बचपन से ऐसे ट्रेवल के सपने देखे. मैच तो हम खेलते ही हैं लेकिन क्रिकेट के साथ ऐसी जो चीजें आती हैं जैसे टीम के साथ सफर करना और टीम इंडिया की जर्सी पहनकर जाना. मैं इन सबके बीच इतना उत्साहित था कि अपना पासपोर्ट और मोबाइल भूल गया. हालांकि भूला नहीं बल्कि इधर – उधर कहीं रख दिया था. अब ये दोनों मेरे पास है.’