MP Meeting Session: मप्र विधानसभा सत्र का चौथा दिन… आज बजट पर होगी चर्चा, नर्सिंग घोटाले पर विपक्ष के तीखे तेवर बरकरार

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया था। इस बजट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक अपनी राय व्यक्त करेंगे। वहीं नर्सिंग कॉलेज घोटाले समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी विधायक आज भी सदन में हंगामा कर सकते हैं।

By Ravindra Soni

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 11:42:20 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 11:42:20 AM (IST)

MP Assembly Session: मप्र विधानसभा सत्र का चौथा दिन... आज बजट पर होगी चर्चा, नर्सिंग घोटाले पर विपक्ष के तीखे तेवर बरकरार
प्रतीकात्मक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का फिलहाल मानसून सत्र चल रहा है। आज सत्र का चौथा दिन है। उप मुख्यमंत्री, वित्त जगदीश देवड़ा ने बुधवार को सदन में बजट पेश किया था, जिस पर आज चर्चा होगी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक बजट पर अपनी राय व्यक्त करेंगे। वहीं, नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष के तीखे तेवर बरकरार हैं और आज भी इस मुद्दे पर सदन में हंगामे के आसार हैं।

आज विधानसभा में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट पर सामान्य और विभागवार चर्चा होगी। इसके बाद विभागों की अनुदान मांगों को पारित किया जाएगा। Information updating…