MP Information In the present day: हाथरस हादसे में मुरैना की महिला की मौत, नशे में कार चालक प्रोफेसर ने लोगों को मारी टक्कर, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

MP News Today: हाथरस हादसे में मुरैना की महिला की मौत, नशे में कार चालक प्रोफेसर ने लोगों को मारी टक्कर, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश में दिनभर क्या रहा खास, किन घटनाओं ने बटोरीं सुर्खियां, कौन सा वीडियो हुआ वायरल, नेताओं ने किस पर किया वार-पलटवार, कॉलेजों के प्रवेश प्रक्रिया, क्या है मौसम का हाल, MP High Information, यहां पढ़ें प्रदेश की सभी बड़ी खबरें।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 12:35:32 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 12:35:32 AM (IST)

04 जुलाई मप्र की बड़ी खबरें।

HighLights

  1. रेव पार्टी वाला फार्म हाउस सील।
  2. मध्यप्रदेश में अभी नहीं होगी भारी बारिश।
  3. मौसी के घर किशोरी की चाकू मारकर हत्या।

भोपाल। रेव पार्टी वाला फार्म हाउस सील, खुले बोरवेल बंद नहीं करने पर मालिकों पर जुर्माना होगा, हाथरस सत्संग हादसे में मुरैना की एक महिला की मौत हो गई, मध्य प्रदेश में अब भारी बारिश नहीं होगी, आगे पढ़ें दिनभर सुर्खियों में रहीं और भी बड़ी खबरें..

रेव पार्टी वाला फार्म हाउस सील

फार्म हाउस में पार्टी आयोजित करने वाले मुख्य आरोपी एक महीने से फरार हैं। 9 जून को पुलिस ने रिवेरा हिल्स फार्म हाउस पर दबिश देकर 100 से ज्यादा युवक-युवतियों को पकड़ा था। यहां भारी तादाद में शराब,गांजा और मिथाइलीनडाइआक्सी मेथेम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद हुआ था।

मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा में विधेयक प्रस्तुत किया, जिसमें खुला बोरवेल बंद कराने की जिम्मेदारी भू-स्वामी की होगी। नलकूप खनन के लिए वेब पोर्टल पर जानकारी अपलोड करनी होगी। बोरवेल बंद नहीं करने पर जुर्माना और एफआईआर का प्रावधान है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

हाथरस हादसे में मुरैना की एक महिला की मौत

हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में मुरैना की 67 वर्षीय सोमवती की मृत्यु हो गई। पोता अभय सिंह जाटव ने कई अस्पतालों में खोजने के बाद पोस्टमार्टम हाउस में उनका शव पाया। हाथरस प्रशासन ने शव को घर पहुंचाया।

यहां पढ़ें पूरी खबर

मध्यप्रदेश में अभी नहीं होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, इस कारण से मध्य प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना नहीं है। हवाओं के दक्षिण-पश्चिमी रुख और पांच सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण हर जिले में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।

यहां पढ़ें पूरी खबर

मानसून से बढ़ रही महंगाई

इंदौर की थोक मंडी में आपूर्ति अभी अन्य जिलों और प्रदेश के भरोसे ही है। स्थानीय स्तर पर भी निमाड़ की ओर से थोड़ी बहुत जो सब्जियां आ रही है। थोक मंडी से जो सब्जी 40 रुपये किलो के दाम पर बाहर जा रही है वो उपभोक्ता को सीधे 100 रुपये किलो बेची जा रही है। बैंगन-लौकी को छोड़ बाकी सब्जियां 50 रुपये किलो से ज्यादा दाम पर ही है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

शराब के नशे में कार चला रहे प्रोफेसर ने चार को उड़ाया

इंदौर में शराब के नशे में कार चला रहे प्रोफेसर ने कईं वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, तीन युवतियां घायल हैं।

यहां पढ़ें पूरी खबर

मौसी के घर किशोरी की चाकू मारकर हत्या

जबलपुर में एक युवक ने घर में घुसकर नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। लड़की कक्षा 11वीं की छात्रा थी और वह मौसी के घर रहती है। खून से लथपथ छात्रा ने हमलावर का नाम लिया और अस्पताल ले जाते दम तोड़ दिया।

यहां पढ़ें पूरी खबर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े मामले में नए कानून के तहत आदेश

देश में एक जुलाई से लागू हुए तीन नये कानूनों के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पहला आदेश पारित किया है। मामला बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ा है। शास्त्री पर एक अन्य कथावाचक गुरुशरण शर्मा द्वारा अनादरपूर्वक संबोधन में अशोभनीय भाषा का उपयोग किया गया है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस संजीव सचदेवा

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश शील नागू अब पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति की मुहर के बाद उनको नई पदस्थापना मिली है। न्यायमूर्ति नागू ने जबलपुर से वकालत की शुरुआत की थी। मप्र हाई कोर्ट में पदस्थ वरिष्ठतम न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को यहां मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन