Group India Victory Parade: टीम इंडिया ने पीएम मोदी को नमो-1 जर्सी दी, शाम 5 बजे खुली बस में विक्ट्री परेड होगी

Group India Victory Parade Mumbai: टी20 वर्ल्ड कप का खिताब टीम इंडिया ने 17 साल के इंतजार के बाद अपने नाम किया। 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला विश्व कप का खिताब जीता था। अब 2024 में रोहित शर्मा की अगुवाई में दूसरी बार चैंपियन बनी है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 03:29:59 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 04:07:58 PM (IST)

Team India Victory Parade: टीम इंडिया ने पीएम मोदी को नमो-1 जर्सी दी, शाम 5 बजे खुली बस में विक्ट्री परेड होगी
जय शाह और रोजर बिन्नी ने पीएम मोदी को नमो लिखी जर्सी गिफ्ट की। (फोटो-एएनआई)

HighLights

  1. ट्रॉफी के साथ वतन लौटी भारतीय टीम।
  2. पीएम मोदी ने की रोहित ब्रिगेड से मुलाकात।
  3. मरीन ड्राइव में खुली बस पर विक्ट्री परेड।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Group India Victory Parade Mumbai Stay: टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद बारबाडोस से लौटी भारतीय टीम ने आज (गुरुवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को एक जर्सी दी, जिसमें नमो-1 लिखा है। टीम सुबह 6.10 बजे चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची थी।

खिलाड़ियों ने किया डांस

टर्मिनस से बाहर आकर रोहित शर्मा जय शाह और रोजर बिन्नी ने केट काटा। इस दौरान फैंस अपने हीरोज को देखने लिए बेकरार दिखे। एयरपोर्ट से टीम इंडिया होटल आईटीसी मौर्य के लिए रवाना हुआ। यहां रोहित, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने डांस किया। होटल में भी एक केक काटा गया। यहीं से टीम पीएम आवास के लिए निकली।

बीसीसीआई ने स्पेशल विमान भेजा

भारतीय टीम तूफान की वजह से बारबाडोस में फंसी थी। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को लाने के लिए स्पेशल विमान भेजा था। इस हवाई जहाज का नाम ‘चैंपियंस 24 विश्व कप’ रखा गया है।

विजय परेड मरीन ड्राइव से निकाली जाएगी

पीएम नरेंद्र मोदी से भारतीय टीम की मुलाकात की तस्वीर

naidunia_image

विक्ट्री परेड के लिए सजी बस वानखेड़े स्टेडियम पहुंची

क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह

मुंबई एटरपोर्ट पर भारतीय टीम के आने का इंतजार कर रहे एक फैंस ने कहा कि 2007 में एमएस धोनी ने टी20 विश्व कप जीता था। आज हमे रोहित शर्मा की वजह से फिर जीते हैं। सूर्यकुमार यादव का कैच कभी भुलाया नहीं जा सकता।

लोग टीम इंडिया के स्वागत को लेकर तैयार

टीम इंडिया से मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की एक्स पोस्ट

naidunia_image