FD Charges: एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी सहित कई बैकों के एफडी के ब्याज दरों में बदलाव, देखें कहां निवेश करना फायदेमंद
Fastened Deposit Charges: अगर आपकी आय एक साल में 2.5 लाख से कम है तो एफडी पर टीडीएस नहीं कटता है। हालांकि इसके लिए आपको फॉर्म 15जी या 15एच जमा करना होगा। जुलाई महीने में कई बैंकों ने अपने फिक्सड डिपॉजिट के ब्याज दरों को रिवाइज किया है।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 05:05:10 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 05:42:28 PM (IST)
HighLights
- निवेश के लिए एफडी काफी अच्छा विकल्प है।
- सभी बैंक की एफडी ब्याज दरें अलग होती है।
- एफडी करवाने से पहले ब्याज दरों को चेक जरूर करें।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Fastened Deposit Charges: एचडीएफसी, एक्सिस, आईसीआईसीआई सहित कई बैकों ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में वृद्धि की है। अगर आप भी एफडी कराने की सोच रहे हैं तो आपको बैंकों की नई ब्याज दरों के बारे में पता होना चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं कि तीन करोड़ रुपये से कम की एफडी पर कौन-सा बैंक में कितना ब्याज मिल रहा है, ताकि आप सही जगह इन्वेस्टमेंट कर सकें।
एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स
फिक्सड डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज पर टैक्स लगता है। आप एक साल में जो ब्याज कमाते हैं, वो आपकी वार्षिक आय से जुड़ता है। कुछ इनकम के आधार पर टैक्स स्लैब निर्धारित है। एफडी पर मिलने वाले ब्याज को ‘अन्य स्त्रोतों से आय’ माना जाता है। इसलिए टीडीएस के तहत चार्ज किया जाता है। आइए एफडी पर टैक्स से जुड़े नियमों को जानते हैं।
देखें कहां एफडी कराना रहेगा फायदेमंद
एक साल की एफडी पर ब्याज
- एचडीएफसी बैंक- 6.60%
- आईसीआईसीआई बैंक- 6.70%
- एक्सिस बैंक- 6.70%
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 6.80%
- बैंक ऑफ इंडिया- 6.80%
- पंजाब नेशनल बैंक- 6.75%
दो साल की एफडी पर ब्याज
- एचडीएफसी बैंक- 7.00%
- आईसीआईसीआई बैंक- 7.20%
- एक्सिस बैंक- 7.10%
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 7.00%
- बैंक ऑफ इंडिया- 6.80%
- पंजाब नेशनल बैंक- 6.80%
तीन साल की एफडी पर ब्याज
- एचडीएफसी बैंक- 7.00%
- आईसीआईसीआई बैंक- 7.00%
- एक्सिस बैंक- 7.10%
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 6.75%
- बैंक ऑफ इंडिया- 6.50%
- पंजाब नेशनल बैंक- 7.00%
पांच साल की एफडी पर ब्याज
एचडीएफसी बैंक- 7.00%
आईसीआईसीआई बैंक- 7.00%
एक्सिस बैंक- 7.00%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 6.50%
बैंक ऑफ इंडिया- 6.00%
पंजाब नेशनल बैंक- 6.50%

