Canadian singer Justin Bieber arrives in Mumbai | मुंबई पहुंचे कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर: अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने का 83 करोड़ चार्ज किया, 5 जुलाई को होगा इवेंट

Canadian singer Justin Bieber arrives in Mumbai | मुंबई पहुंचे कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर: अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने का 83 करोड़ चार्ज किया, 5 जुलाई को होगा इवेंट

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर गुरुवार की सुबह मुंबई पहुंचे। खबर है कि सिंगर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले संगीत सेरेमनी में परफार्म करेंगे। संगीत सेरेमनी का आजोजन 5 जुलाई शुक्रवार को एंटीलिया में किया जाएगा।

जस्टिन बीबर गुरुवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे हैं। इंटरनेट पर सिंगर की गाड़ियों के काफिले के वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। बीबर 7 साल बाद भारत आए हैं। इससे पहले वो 2022 में यहां एक कॉन्सर्ट करने वाले थे पर हेल्थ इश्यूज की वजह से इसे कैंसल कर दिया गया था।

इस बार वे सिर्फ अंबानी परिवार और उनके मेहमानों के लिए ही परफॉर्म करेंगे। द फ्री प्रेस जर्नल की रिपाेर्ट्स की मानें तो इस शादी में परफॉर्म करने के लिए जस्टिन करीबन 10 मिलियन डाॅलर यानी लगभग 83 करोड़ रुपए चार्ज किया है।

सुनने में आया है कि इसमें अडेल, ड्रेक और लाना डेल रे जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स परफॉर्म करेंगे। राधिका मर्चेंट, लाना डेल रे की बड़ी फैन हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल मैनेजमेंट टीम इन तीनों कलाकारों से बातचीत करने में जुटी हुई है। उन्हें वेडिंग सेलिब्रेशन में बुलाने के लिए डेट फिक्स और पैसों के लेनदेन पर बातें चल रही हैं।

इससे पहले कपल के दोनों प्री-वेडिंग फंक्शंस में रिहाना, कैटी पेरी, पिटबुल, डीजे डेविड गेट्टा, ओपेरा सिंगर एंड्रिया बोसेली और बैकस्ट्रीट बॉयज जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने परफॉर्म किया था। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ और गुरु रंधावा जैसे कलाकारों ने भी स्टेज पर परफाॅर्म किया था।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले मामेरु रस्म के लिए पूरा परिवार एक साथ नजर आया। इस फंक्शन से राधिका और परिवार के बाकी मेंबर्स की तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान पूरे एंटीलिया को लाइटों से बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया गया। राधिका के लुक की बात करें तो उन्होंने इस फंक्शन के लिए पिंक कलर का बेहद ही खूबसूरत लहंगा कैरी किया हुआ है, जिसमें वो बिल्कुल दुल्हन जैसी नजर आ रही हैं। इस लुक को राधिका ने मांग टिका, गले में डायमंड की हैवी नेकपीस और कान में झुमके के साथ पूरा किया। इस फंक्शन में शामिल होने जान्हवी कपूर और रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी पहुंचे।

क्या है ‘मामेरू’ फंक्शन?

मामेरू का मतलब है मामा। इस रस्म में दुल्हन को दूल्हे के मामा से उपहार मिलते हैं जिसमें पारंपरिक कपड़े, आभूषण, पारंपरिक साड़ियां और चूड़ियां (हाथीदांत की चूड़ियां) सहित कई तोहफे दिए जाते हैं। बता दें, कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। यह शादी समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा जिसमें देश और दुनिया के कई नामी लोग शामिल होने वाले हैं।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन