Bilaspur Crime Information: रेत निकालने बनाए रास्ते पर कब्जे की कोशिश, ड्राइवर की कर दी पिटाई

Latest NewsBilaspur Crime Information: रेत निकालने बनाए रास्ते पर कब्जे की कोशिश, ड्राइवर की कर दी पिटाई

कोटा क्षेत्र के मोहनभाठा में रहने वाले कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ड्राइवर हैं। वे गांव के अशोक यादव का ट्रैक्टर चलाते हैं। उन्होंने साथियों के साथ मिलकर लमेर में अरपा नदी से रेत निकालने के लिए रास्ता बनाया था।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 12:29:54 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 12:29:54 AM (IST)

रास्ते पर कब्जे की कोशिश और ड्राइवर से मारपीट का मामला सामने आया है

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। अरपा से अवैध रेत का उत्खनन अभी भी बेखौफ जारी है। रेत निकालने के लिए नदी में बनाए रास्ते पर कब्जे की कोशिश और ड्राइवर से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना कोटा क्षेत्र के ग्राम लमेर की है। घायल ड्राइवर ने इलाज के बाद कोटा थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

कोटा क्षेत्र के मोहनभाठा में रहने वाले कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ड्राइवर हैं। वे गांव के अशोक यादव का ट्रैक्टर चलाते हैं। उन्होंने साथियों के साथ मिलकर लमेर में अरपा नदी से रेत निकालने के लिए रास्ता बनाया था। इससे वे ट्रैक्टर से रेत निकालते थे। ड्राइवर ने बताया कि वह 17 जून को गांव के युवकों को लेकर रेत निकालने गए थे। इसी दौरान घुटकू में रहने वाला मोहन पटेल का बेटा वहां आ गया। उसने कृष्ण कुमार को उस रास्ते से रेत निकालने मना किया। वह अपने साथ मैजिक वाहन में युवकों को भी लेकर आया था। युवकों के साथ मिलकर ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल ड्राइवर 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा। इलाज के बाद मंगलवार को उसने कोटा थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

बेखौफ हो रहा रेत उत्खनन का काम

बारिश में रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है, इसके बावजूद बेखौफ तरीके से रेत उत्खनन व परिवहन का कार्य जारी है। शहर में कई बड़े बिल्डर कालोनियां बना रहे हैं, जहां पर हर रोज बड़े-बड़े वाहनों से रेत डंप किया जा रहा। ये रेत अवैध उत्खनन व परिवहन के जरिए यहां पहुंच रहा, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles