Bengaluru BA Pupil Stabs Safety Guard: बेंगलुरु के सिंधी कॉलेज में बीए के छात्र ने गार्ड पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पहले स्टूडेंट की गार्ड से बहस होती है। फिर वो चाकू से हमला कर देता है।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 07:47:19 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 07:47:19 PM (IST)
HighLights
- कॉलेज फंक्शन में जाना चाहता था छात्र।
- दुकान से खरीदा चाकू और किया हमला।
- घटना के दौरान लोग तमाशबीन बन रहे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BA Pupil Stabs Safety Guard: बेंगलुरु के सिंधी कॉलेज में एक छात्र ने सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी। स्टूडेंट नशे में धूत था और कॉलेज फेस्ट में शामिल होना चाहता था। उसे गार्ड ने गेट पर रोका तो उसने गुस्से में उसने गार्ड पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया है।
मृतक गार्ड की पहचान असम के जय किशोर के तौर पर हुई है। जबकि आरोपी ज्योति बर्मन (22 साल) बीए फाइनल ईयर का छात्र है। वह बिहार का रहने वाला है। घटना बुधवार को दोपहर करीब 3.30 बजे की है।
गार्ड को मारने के लिए खरीदा चाकू
जानकारी के अनुसार, कॉलेज के गेट पर छात्र ज्योति बर्मन आया और अंदर आने की कोशिश करने लगा। गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड जय किशोर ने उसे रोक दिया, क्योंकि वह नशे में था। इस कारण गार्ड और स्टूडेंट के बीच बहस हो गई, जिसके बाद आरोपी वहां से चला गया। वह थोड़ी देर बाद दुकान से चाकू खरीदकर लौटा।
उसने फिर से एंट्री मांगी, लेकिन गार्ड ने जाने नहीं दिया। इसके बाद छात्र ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। ज्योति ने गार्ड जय के सीने पर वार किए। इसकी वजह से उसकी मौके पर ही ज्यादा खून बहने से मौत हो गई। इस घटना के बाद कॉलेज में सनसनी फैल गई।
हुबली में कॉलेज में छात्रा की हत्या
इससे पहले 18 अप्रैल को कर्नाटक के हुबली में बीवीबी कॉलेज में कांग्रेस नेता निरंजन हिरमेथ की 23 वर्षीय बेटी नेहा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा एमसीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। कॉलेज के ड्रॉपआउट 23 साल के फैयाज खोंडुनाईक ने नेहा हिरमेथ पर चाकू से वार किए थे। पुलिस के अनुसार, दोनों एक दूसरे को जानते थे। मृतका ने फैयाज का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिसके कारण आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।