AU Bilaspur Information: कौन आएगा टाप पर….सरप्राइज आज, 54 हजार सीट, 80 हजार आवेदन

Latest NewsAU Bilaspur Information: कौन आएगा टाप पर....सरप्राइज आज, 54 हजार सीट, 80 हजार आवेदन

एनईपी के तहत होगा प्रवेश

अटल विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन की तारीख बदलने के कारण कई छात्र अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं। इधर विवि ने प्रवेश के लिए पोर्टल बंद कर दिया है। कालेजों में इस साल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अकादमिक कलैंडर के हिसाब से तीन जुलाई को मेरिट सूची का प्रकाशन होना था इसमें अब एक दिन की देरी हो चुकी है।

प्रवेश: यह दस्तावेज अनिवार्य

कक्षा 10वीं अंकसूची, कक्षा 12वीं अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षण), आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो चार, पासपार्ट साइज (पालक की) फोटो दो

किसी के झांसे में न आएं युवा

कुलसचिव शैलेंद्र दुबे ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश को लेकर युवा किसी के बहकावे या झांसे में न आएं। किसी भी प्रकार की दिक्कत या समस्या होने पर कालेज के प्राचार्य या विश्वविद्यालय आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। मेरिट के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा। विषय का चुनाव सावधानी से करें। किसी दूसरे का मोबाइल नंबर या ई-मेल आइडी अंकित न करें।

मूल दस्तावेजों की जांच

कालेजों को प्रवेश के समय छात्रों के मूल दस्तावेजों की जांच करनी होगी। प्रवेश के लिए स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की मूल प्रति अनिवार्य है। अगर कोई छात्र डुप्लीकेट कापी लाता है, तो उसे प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रमाण-पत्र खोने की स्थिति में, छात्र को थाने में एफआइआर दर्ज कराने के बाद प्राचार्य से नया प्रमाण-पत्र बनवाना होगा।

प्राचार्य को छात्र की गोपनीय रिपोर्ट भी उस कालेज में भेजनी होगी, जहां छात्र प्रवेश ले रहा है। इस रिपोर्ट में स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के द्वितीय प्रति की जानकारी, छात्र के व्यवहार, चरित्र और अन्य घटनाओं की स्थिति शामिल होगी। यानी इस साल कई बातों का खास ख्याल भी रखना होगा।

सीट रिक्त होने पर मिलेगा प्रवेश

नए नियम के मुताबिक इस बार अगर किसी छात्र के अभिभावक का तबादला हो गया है और प्रवेश की अंतिम तारीख खत्म हो चुकी है, तो उसे सीट रिक्त होने पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभिभावक का कार्यभार ग्रहण करने का पत्र अनिवार्य होगा। पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के बाद पास होने वाले छात्रों को भी सीट रिक्त होने पर ही प्रवेश मिलेगा।

प्रवेश छोड़ने पर संरक्षित निधि वापसी

अगर छात्र प्रवेश के बाद कालेज छोड़ता है या उसका प्रवेश निरस्त होता है, तो केवल संरक्षित निधि ही वापस की जाएगी। अन्य कोई भी शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। इधर अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि शासन से अभी तक सिलेबस नहीं मिला है। देरी होने की स्थिति में प्रवेश की प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा। परीक्षा आवेदन जमा करने के दौरान विषय और ग्रुप को लेकर स्पष्ट कर दिया जाएगा।

शहर के मुख्य कालेजों में सीट संख्या

सीएमडी 1540 डीपी विप्र 1390 जेपी वर्मा 1380 साइंस कॉलेज 570 माता सबरी गर्ल्स 440 बिलासा गर्ल्स 1280 एसबीटी 560

प्रमुख विषयों में सीट व आवेदन संख्या विषय सीट आवेदन बीएससी गणित 4177 8580 बीएससी बायो 6708 25422 बी काम 7355 10772 बीए 11440 20159 एलएलबी 240 1140

वर्जन

कालेजों में प्रवेश की सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। कालेजों को सूची भेज दी गई है। गुरुवार सुबह 11 बजे तक मेरिट सूची का प्रकाशन संभव होगा, छात्र घबराएं नहीं। सूची जारी होने के बाद कालेजों में 14 जुलाई तक फीस जमा कर प्रवेश ले सकेंगे। डा.तरुण धर दीवान परीक्षा नियंत्रक अटल बिहारी वाजपेयी विवि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles