20% taking pictures of ‘Salaar 2’ accomplished | 10 अगस्त से प्रभास करेंगे ‘सालार 2’ की शूटिंग: बारिश की वजह से हुई देरी, 2025 के अंत तक रिलीज होगी फिल्म

20% taking pictures of ‘Salaar 2’ accomplished | 10 अगस्त से प्रभास करेंगे ‘सालार 2’ की शूटिंग: बारिश की वजह से हुई देरी, 2025 के अंत तक रिलीज होगी फिल्म

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इससे पहले प्रभास ने होम्बले फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म सालार में पहली बार प्रशांत नील के साथ मिलकर काम किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी।

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सालार 2 की शूटिंग 10 अगस्त से शुरू होगी और इसका 15 दिन का शेड्यूल रामोजी फिल्म सिटी में होगा। शूटिंग 8 महीने में खत्म की जाएगी, क्योंकि होम्बले का इरादा 2025 के आखिर तक सालार सीक्वल को रिलीज करने का है। खबर है कि फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ सीक्वल के 20% हिस्से की शूटिंग पहले ही कर ली है।

प्रभास, पृथ्वीराज और होम्बले सालार 2 को लेकर काफी कॉन्फीडेंट हैं उन्हें सीक्वल पर पूरा भरोसा है। सीक्वल का पूरा प्लॉट महामारी के दौरान ही लिख दिया गया था, जिसमें असली ड्रामा और राजनीति देखने को मिलेगी।

बता दें कि ‘सालार’ में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, बॉबी सिम्हा, श्रुति हासन, जगपति बाबू, श्रीया रेड्डी जैसे एक्टर्स लीड रोल में नजर आए थे। सालार 2 के अलावा प्रभास संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित स्पिरिट में भी नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं…
admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन