विराट के स्‍टेज पर आते ही वानखेड़े में बेकाबू हुए फैन्‍स, भावुक कोहली कर बैठे ये गलती, प्रेजेंटर से बोले- आपका…
हाइलाइट्स

विराट कोहली टी20 अंतरराष्‍ट्रीय से संन्‍यास की घोषणा कर चुके हैं.ऐसे में विराट के स्‍टेज पर आते ही फैन्‍स बेहद भावुक नजर आए.किंग कोहली भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए.

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली वेस्‍टइंडीज में विश्‍व विजेता बनने के बाद गुरुवार रात विक्‍ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्‍टेडियम पहुंचते ही ए‍क बार फिर भावुक हो गए. विराट के स्‍टेज पर आते ही स्‍टेडियम में आए फैन्‍स का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया. वो चीकू…चीकू… चिल्‍लाने लगे. खास बात यह है कि भावुक विराट अपनी बात रखते-रखते प्रेजेंटर द्वारा पूछा गया सवाल ही भूल गए. उन्‍होंने जमकर अपनी टीम के साथी जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. साथ ही रोहित शर्मा के साथ तिरंगे में लिप्‍ट खिंचवाई गई उस तस्‍वीर के बारे में भी बताया.

टी20 अंतरराष्‍ट्रीय से विराट के संन्‍यास के चलते फैन्‍स उनके स्‍टेज पर आते ही काफी भावुक नजर आए. विराट कोहली से पूछा गया कि साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराने के बाद पिछले चार दिन उनके लिए किस तरह से बीते हैं. विराट जवाब दे रहे थे लेकिन स्‍टेडियम में आए फैन्‍स विराट को बोलता देख और उत्‍साहित हो गए. विराट लोगों से मिल रहे प्‍यार के बीच काफी गदगद नजर आए. उन्‍होंने फैन्‍स को धन्‍यवाद किया. यही वजह है कि विराट उनसे पूछा गया सवाल ही भूल गए और प्रेजेंटर को एक बार फिर सवाल दोहराने को कहा.

यह भी पढ़ें:- रोहित, विराट और बुमराह के फैंस के बीच फंसी एंबुलेंस, मरीन ड्राइव पर फिर जो हुआ…वो रोजाना के जाम में नहीं होता

बुमराह ने पलटा मैच…
सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली ने आगे कहा, ‘ये सच में बहुत स्‍पेशल है. आखिरी पांच ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जो किया वो सच में खास था. जसप्रीत बुमराह के लिए तारिया हो जाएं. उसने अंत में दो-तीन ओवर डाले, जिसने मैच का रुख पलट दिया. रिटायरमेंट के सवाल पर विराट बोले कि जसप्रीत बुमराह जनरेशन में एक बार मिलने वाला बॉलर है. उसे अपने करियर का फैसला खुद लेने दीजिए. विराट ने कहा कि गेम के बाद मुझे पता था कि नए लॉट को आगे आने का मौका देना होगा. इसलिए रिटायरमेंट का ऐलान किया.

पहले मैं कप्‍तान था रोहित सीनियर था…
कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ तिरंगे में लिप्‍टी तस्‍वीर के सवाल पर विराट कोहली ने कहा, ‘रोहित और मैं लंबे समय से खेल रहा है. पहले मैं कप्‍तान था. वो सीनियर था.  अब वो कप्‍तान है मै सीनियर हूं. हमारा मकसद मिलकर टीम को ट्रॉफी दिलाना था. मैंने पहली बार रोहित को फील्‍ड पर इतना इमोशन दिखाते हुए देखा. हम दोनों उस वक्‍त रो रहे थे. वो हमारे लिए काफी खास पल थे. हम एक दूसरे के गले लगे. हम दोनों गर्व महसूस कर रहे थे.’

Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, Workforce india, Virat Kohli