वर्ल्ड चैंपियन बनने के 4 दिन बाद हार्दिक पंड्या को मिली गुड न्यूज, आईसीसी ने माना नंबर वन, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Cricketवर्ल्ड चैंपियन बनने के 4 दिन बाद हार्दिक पंड्या को मिली गुड न्यूज, आईसीसी ने माना नंबर वन, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या ने टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में बने नंबर वन यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने टी20 विश्व कप फाइनल में पंड्या ने किया 16 रन का बचाव

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के 4 दिन बाद गुड न्यूज मिली है. पंड्या को यह खुशखबरी आईसीसी ने दी है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने पंड्या को नंबर वन ऑलराउंडर माना है. आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या विश्व के नंबर वन हरफनमौला खिलाड़ी बन गए हैं. पंड्या ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन किया. पंड्या के इस बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम आईसीसी ने नंबर वन रैंकिंग में दिया है. इसके साथ पंड्या ने इतिहास रच दिया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं.

आईसीसी (ICC T20 Rankings) की ओर से जारी ताजा टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  ने 2 पायदान की छलांग लगाई है. पंड्या 222 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. इस समय टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले नंबर पर पंड्या के साथ श्रीलंका के स्टार वानिंदु हसरंगा भी मौजूद हैं. दोनों के एक समान रेटिंग हैं. हार्दिक पंड्या ने आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्श किया. उन्होंने अहम मौकों पर खतरनाक हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को आउट कर भारत को दूसरी बार टी20 में ट्रॉफी दिलाने में मदद की. इस कैटेगरी में नंबर वन बनने वाले पंड्या पहले भारतीय बन गए हैं.

रोहित से लेकर बुमराह तक… ICC ने T20 WC की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का किया ऐलान, विराट कोहली बाहर

भारतीय ऑलराउंडर ने फाइनल में आखिरी ओवर में 16 रन का किया बचाव
हर्दिक ने टी20 विश्व कप 2024 में बल्ले और गेंद से अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाने के साथ साथ 11 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अहम मौकों पर क्लासेन और मिलर को पवेलियन की राह दिखाई. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी. मगर दबाव वाले क्षण में पंड्या ने सिर्फ 8 रन खर्च कर दो विकेट लेकर भारत को चैंपियन बना दिया.

हार्दिक पंड्या ने टी20 विश्व कप में काटा गदर
पिछले साल चोट की वजह से हार्दिक पंड्या को वनडे विश्व कप से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद आईपीएल के 17वें सीजन में बतौर कप्तान और खिलाड़ी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले पंड्या की इस दौरान जमकर हूटिंग हुई. पंड्या ने आईपीएल के निराशा को भुलाकर टी20 विश्व कप 2024 में गदर काटा. वह टी20 विश्व कप में मोस्ट वैल्यूवेबल प्लेयर रहे.

Tags: Hardik Pandya, ICC T20 Rankings

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles