पाकिस्तानी पैरेंट्स… बेल्जियम में बेटे का जन्म.. जिम्बाब्वे के लिए भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू, दिलचस्प है ट्रिपल सेंचुरियन की कहानी

Cricketपाकिस्तानी पैरेंट्स... बेल्जियम में बेटे का जन्म.. जिम्बाब्वे के लिए भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू, दिलचस्प है ट्रिपल सेंचुरियन की कहानी
हाइलाइट्स

अंतुम जिम्बाब्वे के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं अंतुम नकवी के माता पिता पाकिस्तान से ताल्लुकात रखते हैं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 जुलाई से खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जिम्बाब्वे ने अपनी टीम में 25 साल के बल्लेबाज अंतुम नकवी को पहली बार शामिल किया है. अंतुम के माता पिता पाकिस्तान से ताल्लुकात रखते हैं जबकि उनका जन्म बेल्जियम के ब्रसेल्स में हुआ था. नकवी कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलिया गए. लेकिन अब वह जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने को तैयार है. इस होनहार खिलाड़ी को अपनी टीम में चुनकर जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बड़ा दांव खेला है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सभी मैच हरारे में भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे.

दाएं हाथ के बल्लेबाज अंतुम नकवी (Antum Naqvi) ने इस साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. वह रिप्रेंजेंटिव क्रिकेट में किसी भी जिम्बाब्वे टीम के लिए तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. 25 वर्षीय नवकी ने मिड वेस्ट राइनो के लिए लोगन कप में नाबाद 300 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा जिम्बाब्वे क्रिकेट के अपने दूसरे साल में ही उन्होंने टीम की कप्तानी भी की. नकवी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. घरेलू टी20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 146.80 है. इस दौरान वह 138 रन ठोक चुके हैं.

IND vs ZIM Head To Head: टीम इंडिया का जिम्बाब्वे के खिलाफ कैसा है टी20 में रिकॉर्ड, कौन किसपर भारी, जानें हेड टू हेड

4 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे नकवी
अंतुम नकवी चार साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. वहां से उन्होंने कमर्शियल एयरलाइन पायलट का लाइसेंस हासिल किया. बीबीसी स्पोर्ट के अनुसार, क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपना विमानन करियर रोक दिया. अंतुम नकवी के इंटरनेशनल डेब्यू में एक पेच है. वह हालांकि नागरिकता की स्थिति की पुष्टि होने पर ही टीम से जुड़ेंगे. 10 फर्स्ट क्लास मैचों में नकवी का औसत 72 का रहा है. उन्होंने इस दौरान 792 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 300 रन बेस्ट स्कोर है. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4 शतक जोड़ चुके हैं.

अंतुम नकवी लिस्ट ए क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं
लिस्ट ए के 8 मैचों में अंतुम नकवी के नाम 514 रन दर्ज हैं जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल है. लिस्ट ए में अंतुम का सर्वोच्च निजी स्कोर 146 रन रहा है. जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान सिकंदर रजा को बनाया है. 38 साल के ऑलराउंडर रजा को आईपीएल में भी खेलने का अनुभव है. रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे की टीम भारतीय टीम को कितना टक्कर दे पाती है, यह देखना दिलचस्प होगा.

Tags: India vs Zimbabwe

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles