एक्साइटमेंट में मोबाइल और पासपोर्ट भूल गया क्रिकेटर… कुछ दिनों में जिम्बाब्वे के खिलाफ करेगा इंटरनेशनल डेब्यू

Cricketएक्साइटमेंट में मोबाइल और पासपोर्ट भूल गया क्रिकेटर... कुछ दिनों में जिम्बाब्वे के खिलाफ करेगा इंटरनेशनल डेब्यू
हाइलाइट्स

रियान टीम इंडिया में जगह बनाने वाले असम के पहले क्रिकेटर हैं भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 मैच 6 को हरारे में खेला जाएगा

नई दिल्ली. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी. भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई देंगे. असम के ऑलराउंडर रियान पराग और पंजाब के अभिषेक शर्मा उन्हीं में शामिल हैं. पराग ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. इससे पहले घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन धमाकेदार रहा. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने पराग को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रियान पराग और अभिषेक शर्मा अपना अनुभव शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान रियान ने कहा कि उत्साह में वह अपना मोबाइल और पासपोर्ट भूल गए थे लेकिन अब ये दोनों उनके साथ है.

बीसीसीआई (BCCI) ने 2 मिनट 53 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल एक्स डॉट कॉम पर अपलोड किया है. वीडियो में रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा, ‘ मैंने बचपन से ऐसे ट्रेवल के सपने देखे. मैच तो हम खेलते ही हैं लेकिन क्रिकेट के साथ ऐसी जो चीजें आती हैं जैसे टीम के साथ सफर करना और टीम इंडिया की जर्सी पहनकर जाना. मैं इन सबके बीच इतना उत्साहित था कि अपना पासपोर्ट और मोबाइल भूल गया. हालांकि भूला नहीं बल्कि इधर – उधर कहीं रख दिया था. अब ये दोनों मेरे पास है.’

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles