नई दिल्ली: दिल्ली से लेकर मुंबई तक आज जश्न ही जश्न होने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया स्वदेश आ गई है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची. दिल्ली एयरपोर्ट के लेकर आईटीसी मौर्य होटल तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जबरदस्त स्वागत हुआ. सड़कों पर फैन्स का हुजूम उमड़ा था. दिल्ली की धरती पर खिलाड़ियों का स्वागत भांगड़े के साथ हुआ.
टीम इंडिया के स्टार कैप्टन रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने जब भांगड़ा बजते देखा तो वे खुद को रोक नहीं पाए. सूर्यकुमार यादव ने तो भांगड़े की बीट पर धांसू डांस किया. मनभर नाचे और क्या खूब नाचे. सूर्यकुमार यादव के फाड़ू डांस को देख सब हैरान रह गए. दिल्ली पुलिसवाले भी हक्का-बक्का रह गए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कैसे मस्ती में लीन होकर डांस कर रहे हैं.
यहां देखें सूर्यकुमार यादव का वह फाड़ू डांस
दरअसल, टी20 विश्व कप जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम आज सुबह विशेष विमान से अपने वतन लौट आई. लगातार बूंदाबादी के बीच एयरपोर्ट पर फैन्स ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही जिससे प्रंशसक खिलाड़ियों से निश्चित दूरी पर ही रहे.
मौसम की परवाह किए बिना सैकड़ों प्रशंसक स्लोगन लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए यहां पहुंचे और खिलाड़ियों को बधाई दी. पिछले शनिवार को टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. वर्ष 2011 में जीते पिछले विश्व कप का जिक्र करते हुए एक प्रशंसक ने कहा, ‘हम पिछले 13 साल से इस पल का इंतजार कर रहे थे. टीम ने विश्व कप जीतकर हमें गौरवान्वित किया है. उन्होंने दावा किया कि वह सुबह करीब साढ़े चार बजे से यहां हैं.
एअर इंडिया का विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी ‘एयर इंडिया चैम्पियंस 24 विश्व कप’ बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर बारबडोस से रवाना हुआ और 16 घंटे बिना रुके यात्रा करने के बाद बृहस्पतिवार सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचा. बारबडोस में तूफान ‘बेरिल’ के कारण विमानों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट सकी. इस दौरान पूरी टीम अपने होटल में रुकी रही.
Tags: Icc T20 world cup, Suryakumar Yadav, Crew india
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 09:27 IST