नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने टी20 विश्वकप 2024 की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर टीम इंडिया की विजय परेड का एक वीडियो रीपोस्ट किया. इसके साथ ही उन्होंन दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है. शाहरुख खान का पोस्ट और टीम इंडिया की विजय परेड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसआरके के फैंस और क्रिकेट प्रेमी उनके पोस्ट को लाइक करते हुए कमेंट कर रहे हैं.
टीम इंडिया की विजय परेड की क्लिप को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘लड़कों को इतना खुश और भावुक देखकर मेरा दिल गर्व से भर जाता है. हमारे खिलाड़ियों ने हमें किन ऊंचाइयों पर हमें पहुंचा दिया है यह देखना हर भारतीयों के लिए बेहद बेहतरीन पल रहा है. लव यू मेरी टीम इंडिया पूरी रात जश्न मनाओ और डांस करो. हमारे बॉयज आगे बढ़ पाएं इसके लिए काम करने वाली टीम को बहुत बहुत बधाइयां.’
Seeing the boys so blissful and emotional fills my coronary heart with delight…. As Indians that is such an incredible second – to see our boys take us to such nice heights!!! Love u all my Staff India… and now dance away all evening lengthy.
Boys in Blue take away all of the blues!
Massive… https://t.co/zN3jUC9mvP— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 4, 2024