नई दिल्ली: टीम इंडिया के विश्व कप विजेता दल को लेकर एक चार्टर्ड विमान सुबह करीब 6:05 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. इसमें वह चैंपियन सवार थे जिन्होंने विश्व भर में देश का सिर ऊंचा किया है. टीम इंडिया के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. यहां तक कि इंद्र देवता स्वयं आर्शीवाद देते नजर आए. जब टीम इंडिया भारत की सरजमीं पर उतरी तो बारिश की फुहारों ने उनका स्वागत किया.
बता दें कि रोहित शर्मा के चैंपियन की एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर बहुत सारे प्रशंसक जमा हो गए हैं. भारतीय टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेगा और बाद में होटल वापस चला जाएगा. गुरुवार शाम 4 बजे दल के मुंबई के लिए रवाना होने की उम्मीद है.
#WATCH | Virat Kohli together with Group India arrives at Delhi airport, after successful the #T20WorldCup2024 trophy.
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados. pic.twitter.com/wcbzMMvG7h
— ANI (@ANI) July 4, 2024