Ambikapur Information : शराब पीकर स्कूल आने वाला प्रधान पाठक निलंबित

Ambikapur Information : शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर बच्चों से अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले की पुष्टि होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्राम पंचायत सुरता के शासकीय प्राथमिक शाला छातापारा के प्रधानपाठक समयलाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 12:31:46 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 12:31:46 AM (IST)

Ambikapur News : शराब पीकर स्कूल आने वाला प्रधान पाठक निलंबित

नईदुनिया न्यूज, सूरजपुर: शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर बच्चों से अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले की पुष्टि होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्राम पंचायत सुरता के शासकीय प्राथमिक शाला छातापारा के प्रधानपाठक समयलाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बता दे कि नईदुनिया ने नशे में प्रधानपाठक ने बच्चों से की अमर्यादित टिप्पणी, भड़के ग्रामीण शीर्षक से समाचार का प्रकाशन किया था। इसमें उल्लेखित किया गया था

रामानुजनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत सूरता के छातापारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में नजर आया। जहां प्रधान पाठक नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे और बच्चों के साथ अब मर्यादित टिप्पणी की। इसे लेकर विद्यालय पहुंचे सरपंच समेत अभिभावकों से भी प्रधान पाठक उलझ गए थे। प्रधानपाठक समयलाल सिंह पर शराब पीकर स्कूल आने की शिकायतें कई बार सामने आ चुकी है। सोमवार को भी वे शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे। नशे में धुत्त प्रधानपाठक ने स्कूल में बच्चों से अमर्यादित टिप्पणी की थी। हेड मास्टर की करतूत से व्यथित ग्रामीण बालिकाओं ने स्कूल से घर जाकर स्वजनों से हेड मास्टर की शिकायत की। शिकायत की जांच करने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने शिकायत को सच पाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए जांच प्रतिवेदन प्रेषित किया था।

इनका कहना

उक्त विद्यालय के प्रधान पाठक् के विरुद्ध की गई शिकायत जांच में सच पाए जाने पर प्रधान पाठक समयलाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच में पाया गया कि समयलाल सिंह शराब के नशे में विद्यालय जाकर बच्चों से अमर्यादित टिप्पणी की थी।

रामललित पटेल डीईओ सूरजपुर

विराट के स्‍टेज पर आते ही वानखेड़े में बेकाबू हुए फैन्‍स, भावुक कोहली कर बैठे ये गलती, प्रेजेंटर से बोले- आपका…
हाइलाइट्स

विराट कोहली टी20 अंतरराष्‍ट्रीय से संन्‍यास की घोषणा कर चुके हैं.ऐसे में विराट के स्‍टेज पर आते ही फैन्‍स बेहद भावुक नजर आए.किंग कोहली भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए.

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली वेस्‍टइंडीज में विश्‍व विजेता बनने के बाद गुरुवार रात विक्‍ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्‍टेडियम पहुंचते ही ए‍क बार फिर भावुक हो गए. विराट के स्‍टेज पर आते ही स्‍टेडियम में आए फैन्‍स का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया. वो चीकू…चीकू… चिल्‍लाने लगे. खास बात यह है कि भावुक विराट अपनी बात रखते-रखते प्रेजेंटर द्वारा पूछा गया सवाल ही भूल गए. उन्‍होंने जमकर अपनी टीम के साथी जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. साथ ही रोहित शर्मा के साथ तिरंगे में लिप्‍ट खिंचवाई गई उस तस्‍वीर के बारे में भी बताया.

टी20 अंतरराष्‍ट्रीय से विराट के संन्‍यास के चलते फैन्‍स उनके स्‍टेज पर आते ही काफी भावुक नजर आए. विराट कोहली से पूछा गया कि साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराने के बाद पिछले चार दिन उनके लिए किस तरह से बीते हैं. विराट जवाब दे रहे थे लेकिन स्‍टेडियम में आए फैन्‍स विराट को बोलता देख और उत्‍साहित हो गए. विराट लोगों से मिल रहे प्‍यार के बीच काफी गदगद नजर आए. उन्‍होंने फैन्‍स को धन्‍यवाद किया. यही वजह है कि विराट उनसे पूछा गया सवाल ही भूल गए और प्रेजेंटर को एक बार फिर सवाल दोहराने को कहा.

यह भी पढ़ें:- रोहित, विराट और बुमराह के फैंस के बीच फंसी एंबुलेंस, मरीन ड्राइव पर फिर जो हुआ…वो रोजाना के जाम में नहीं होता

बुमराह ने पलटा मैच…
सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली ने आगे कहा, ‘ये सच में बहुत स्‍पेशल है. आखिरी पांच ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जो किया वो सच में खास था. जसप्रीत बुमराह के लिए तारिया हो जाएं. उसने अंत में दो-तीन ओवर डाले, जिसने मैच का रुख पलट दिया. रिटायरमेंट के सवाल पर विराट बोले कि जसप्रीत बुमराह जनरेशन में एक बार मिलने वाला बॉलर है. उसे अपने करियर का फैसला खुद लेने दीजिए. विराट ने कहा कि गेम के बाद मुझे पता था कि नए लॉट को आगे आने का मौका देना होगा. इसलिए रिटायरमेंट का ऐलान किया.

पहले मैं कप्‍तान था रोहित सीनियर था…
कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ तिरंगे में लिप्‍टी तस्‍वीर के सवाल पर विराट कोहली ने कहा, ‘रोहित और मैं लंबे समय से खेल रहा है. पहले मैं कप्‍तान था. वो सीनियर था.  अब वो कप्‍तान है मै सीनियर हूं. हमारा मकसद मिलकर टीम को ट्रॉफी दिलाना था. मैंने पहली बार रोहित को फील्‍ड पर इतना इमोशन दिखाते हुए देखा. हम दोनों उस वक्‍त रो रहे थे. वो हमारे लिए काफी खास पल थे. हम एक दूसरे के गले लगे. हम दोनों गर्व महसूस कर रहे थे.’

Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, Workforce india, Virat Kohli

Canadian singer Justin Bieber arrives in Mumbai | मुंबई पहुंचे कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर: अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने का 83 करोड़ चार्ज किया, 5 जुलाई को होगा इवेंट

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर गुरुवार की सुबह मुंबई पहुंचे। खबर है कि सिंगर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले संगीत सेरेमनी में परफार्म करेंगे। संगीत सेरेमनी का आजोजन 5 जुलाई शुक्रवार को एंटीलिया में किया जाएगा।

जस्टिन बीबर गुरुवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे हैं। इंटरनेट पर सिंगर की गाड़ियों के काफिले के वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। बीबर 7 साल बाद भारत आए हैं। इससे पहले वो 2022 में यहां एक कॉन्सर्ट करने वाले थे पर हेल्थ इश्यूज की वजह से इसे कैंसल कर दिया गया था।

इस बार वे सिर्फ अंबानी परिवार और उनके मेहमानों के लिए ही परफॉर्म करेंगे। द फ्री प्रेस जर्नल की रिपाेर्ट्स की मानें तो इस शादी में परफॉर्म करने के लिए जस्टिन करीबन 10 मिलियन डाॅलर यानी लगभग 83 करोड़ रुपए चार्ज किया है।

सुनने में आया है कि इसमें अडेल, ड्रेक और लाना डेल रे जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स परफॉर्म करेंगे। राधिका मर्चेंट, लाना डेल रे की बड़ी फैन हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल मैनेजमेंट टीम इन तीनों कलाकारों से बातचीत करने में जुटी हुई है। उन्हें वेडिंग सेलिब्रेशन में बुलाने के लिए डेट फिक्स और पैसों के लेनदेन पर बातें चल रही हैं।

इससे पहले कपल के दोनों प्री-वेडिंग फंक्शंस में रिहाना, कैटी पेरी, पिटबुल, डीजे डेविड गेट्टा, ओपेरा सिंगर एंड्रिया बोसेली और बैकस्ट्रीट बॉयज जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने परफॉर्म किया था। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ और गुरु रंधावा जैसे कलाकारों ने भी स्टेज पर परफाॅर्म किया था।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले मामेरु रस्म के लिए पूरा परिवार एक साथ नजर आया। इस फंक्शन से राधिका और परिवार के बाकी मेंबर्स की तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान पूरे एंटीलिया को लाइटों से बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया गया। राधिका के लुक की बात करें तो उन्होंने इस फंक्शन के लिए पिंक कलर का बेहद ही खूबसूरत लहंगा कैरी किया हुआ है, जिसमें वो बिल्कुल दुल्हन जैसी नजर आ रही हैं। इस लुक को राधिका ने मांग टिका, गले में डायमंड की हैवी नेकपीस और कान में झुमके के साथ पूरा किया। इस फंक्शन में शामिल होने जान्हवी कपूर और रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी पहुंचे।

क्या है ‘मामेरू’ फंक्शन?

मामेरू का मतलब है मामा। इस रस्म में दुल्हन को दूल्हे के मामा से उपहार मिलते हैं जिसमें पारंपरिक कपड़े, आभूषण, पारंपरिक साड़ियां और चूड़ियां (हाथीदांत की चूड़ियां) सहित कई तोहफे दिए जाते हैं। बता दें, कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। यह शादी समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा जिसमें देश और दुनिया के कई नामी लोग शामिल होने वाले हैं।

MP Information In the present day: हाथरस हादसे में मुरैना की महिला की मौत, नशे में कार चालक प्रोफेसर ने लोगों को मारी टक्कर, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश में दिनभर क्या रहा खास, किन घटनाओं ने बटोरीं सुर्खियां, कौन सा वीडियो हुआ वायरल, नेताओं ने किस पर किया वार-पलटवार, कॉलेजों के प्रवेश प्रक्रिया, क्या है मौसम का हाल, MP High Information, यहां पढ़ें प्रदेश की सभी बड़ी खबरें।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 12:35:32 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 12:35:32 AM (IST)

04 जुलाई मप्र की बड़ी खबरें।

HighLights

  1. रेव पार्टी वाला फार्म हाउस सील।
  2. मध्यप्रदेश में अभी नहीं होगी भारी बारिश।
  3. मौसी के घर किशोरी की चाकू मारकर हत्या।

भोपाल। रेव पार्टी वाला फार्म हाउस सील, खुले बोरवेल बंद नहीं करने पर मालिकों पर जुर्माना होगा, हाथरस सत्संग हादसे में मुरैना की एक महिला की मौत हो गई, मध्य प्रदेश में अब भारी बारिश नहीं होगी, आगे पढ़ें दिनभर सुर्खियों में रहीं और भी बड़ी खबरें..

रेव पार्टी वाला फार्म हाउस सील

फार्म हाउस में पार्टी आयोजित करने वाले मुख्य आरोपी एक महीने से फरार हैं। 9 जून को पुलिस ने रिवेरा हिल्स फार्म हाउस पर दबिश देकर 100 से ज्यादा युवक-युवतियों को पकड़ा था। यहां भारी तादाद में शराब,गांजा और मिथाइलीनडाइआक्सी मेथेम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद हुआ था।

मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा में विधेयक प्रस्तुत किया, जिसमें खुला बोरवेल बंद कराने की जिम्मेदारी भू-स्वामी की होगी। नलकूप खनन के लिए वेब पोर्टल पर जानकारी अपलोड करनी होगी। बोरवेल बंद नहीं करने पर जुर्माना और एफआईआर का प्रावधान है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

हाथरस हादसे में मुरैना की एक महिला की मौत

हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में मुरैना की 67 वर्षीय सोमवती की मृत्यु हो गई। पोता अभय सिंह जाटव ने कई अस्पतालों में खोजने के बाद पोस्टमार्टम हाउस में उनका शव पाया। हाथरस प्रशासन ने शव को घर पहुंचाया।

यहां पढ़ें पूरी खबर

मध्यप्रदेश में अभी नहीं होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, इस कारण से मध्य प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना नहीं है। हवाओं के दक्षिण-पश्चिमी रुख और पांच सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण हर जिले में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।

यहां पढ़ें पूरी खबर

मानसून से बढ़ रही महंगाई

इंदौर की थोक मंडी में आपूर्ति अभी अन्य जिलों और प्रदेश के भरोसे ही है। स्थानीय स्तर पर भी निमाड़ की ओर से थोड़ी बहुत जो सब्जियां आ रही है। थोक मंडी से जो सब्जी 40 रुपये किलो के दाम पर बाहर जा रही है वो उपभोक्ता को सीधे 100 रुपये किलो बेची जा रही है। बैंगन-लौकी को छोड़ बाकी सब्जियां 50 रुपये किलो से ज्यादा दाम पर ही है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

शराब के नशे में कार चला रहे प्रोफेसर ने चार को उड़ाया

इंदौर में शराब के नशे में कार चला रहे प्रोफेसर ने कईं वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, तीन युवतियां घायल हैं।

यहां पढ़ें पूरी खबर

मौसी के घर किशोरी की चाकू मारकर हत्या

जबलपुर में एक युवक ने घर में घुसकर नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। लड़की कक्षा 11वीं की छात्रा थी और वह मौसी के घर रहती है। खून से लथपथ छात्रा ने हमलावर का नाम लिया और अस्पताल ले जाते दम तोड़ दिया।

यहां पढ़ें पूरी खबर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े मामले में नए कानून के तहत आदेश

देश में एक जुलाई से लागू हुए तीन नये कानूनों के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पहला आदेश पारित किया है। मामला बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ा है। शास्त्री पर एक अन्य कथावाचक गुरुशरण शर्मा द्वारा अनादरपूर्वक संबोधन में अशोभनीय भाषा का उपयोग किया गया है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस संजीव सचदेवा

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश शील नागू अब पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति की मुहर के बाद उनको नई पदस्थापना मिली है। न्यायमूर्ति नागू ने जबलपुर से वकालत की शुरुआत की थी। मप्र हाई कोर्ट में पदस्थ वरिष्ठतम न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को यहां मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

Bilaspur Information: टीचर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-किसी का दोष नहीं

सिविल लाइन क्षेत्र के पत्रकार कालोनी में रहने वाली शालिनी सलूजा (26) टीचर थीं। उनकी पोस्टिंग चांटीडीह आत्मानंद स्कूल में थी। वे अपने सास-ससुर और परिवार के सदस्यों के साथ रहती थीं। उनका पति आयुष मिश्रा मुंबई में जाब करते हैं। बुधवार को शालिनी ड्यूटी पर गईं थीं।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 12:38:25 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 12:38:25 AM (IST)

Bilaspur News: टीचर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-किसी का दोष नहीं
सिविल लाइन क्षेत्र के पत्रकार कालोनी की घटना, जांच में जुटी पुलिस

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के पत्रकार कालोनी में रहने वाली शिक्षिका ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह स्वजन को इसकी जानकारी हुई। स्वजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट जब्त किया है। इसमें शिक्षिका ने किसी की गलती नहीं होने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिविल लाइन क्षेत्र के पत्रकार कालोनी में रहने वाली शालिनी सलूजा (26) टीचर थीं। उनकी पोस्टिंग चांटीडीह आत्मानंद स्कूल में थी। वे अपने सास-ससुर और परिवार के सदस्यों के साथ रहती थीं। उनका पति आयुष मिश्रा मुंबई में जाब करते हैं। बुधवार को शालिनी ड्यूटी पर गईं थीं। वहां से आने के बाद वह घर पर ही थीं। रात नौ बजे वह बिना खाना खाए ही अपने कमरे में चली गईं। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकलीं तो स्वजन ने आवाज लगाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने उनके मामा निशांत सलूजा को बुला लिया। उनके आने के बाद दरवाजे को धक्का देकर खोला गया। अंदर शालिनी की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट जब्त किया है। इसमें टीचर ने थाना प्रभारी को संबोधित करते हुए घटना में किसी की गलती नहीं होने की बात लिखी है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि शालिनी और आयुष छठवीं कक्षा से एक साथ पढ़ाई कर रहे थे। वह अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी। उसके कहने पर घरवालों ने 2022 में आयुष से विवाह कराया था। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पूछताछ से घटना के कारणों का पता चल पाएगा।

देर रात घूमकर आए युवक ने फांसी लगाकर दी जान

कोतवाली क्षेत्र के करबला रोड में रहने वाले संजय दीवान आटो चलाते हैं। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनका बेटा विवेक दीवान अपने चाचा के साथ रहता था। बुधवार की रात वह रात करीब 12 बजे घूमकर आया। चाची ने खाने के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया। वह अपने चाचा का मोबाइल को चार्जिंग करने अपने कमरे में ले गया। सुबह जब चाचा मोबाइल लेने के लिए कमरे में गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने खिड़की से अंदर झांककर देखा। अंदर विवेक की लाश पंखे से लटक रही थी। उन्होंने अपने भाई संजय और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।

वह दुनिया का 8वां अजूबा है… मैं भी साइन करने को तैयार हूं.. विराट कोहली ने किसके लिए कहा ऐसा
हाइलाइट्स

कोहली ने बुमराह की तारीफ में गढ़े कसीदे विराट ने बुमराह को बताया नेशनल धरोहर

नई दिल्ली. विराट कोहली ने टीम इंडिया के साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दुनिया का आठवां अजूबा करार दिया है. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी दिलाने में बुमराह का अहम योगदान रहा. टूर्नामेंट में बुमराह ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने हमेशा टीम की जरूरत के समय विकेट दिलाई. विराट ने वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में बुमराह की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि ऐसा गेंदबाज सदी में एक बार आता है. साउथ अप्रीका को फाइनल में हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया बेरिल तूफान की वजह से तीन दिनों तक बारबाडोस में फंसी रही.

टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विक्ट्री परेड में गुरुवार को मुंबई में जनसैलाब उमड़ पड़ा क्योंकि हजारों क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब थे जिससे दक्षिण मुंबई का यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से अनुसार विजय जुलूस नरीमन प्वाइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) से शाम पांच बजे शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे समाप्त होना था लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नई दिल्ली से देर से यहां पहुंची, जिससे परेड सात बजकर 30 मिनट के बाद ही शुरू हो पाई.

VIDEO: रोहित- विराट का विक्ट्री परेड में दिखा ब्रोमांस, खुली बस में एक साथ लहराई ट्रॉफी, वीडियो वायरल

ये फोटो तो आपने सुबह से कई बार देखी होगी… 99% गारंटी है.. आपने इसमें ये चीज मिस कर दी होगी

विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि जसप्रीत बुमराह ने देश को सबसे बड़े तोहफा दिया. उनके जैसा गेंदबाज सदी में एक ही बार आता है. बकौल कोहली, ‘वह (बुमराह) दुनिया के 8वें अजूबे हैं. उन्होंने हर बार हमारी मैच में वापसी कराई. वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं.’ बुमराह डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट बॉलर हैं. उन्होंने अमेरिका और विंडीज में आयोजित विश्व कप में धारदार गेंदबाजी की. रन खर्चने के मामले में वह सबसे कंजूस बॉलर रहे.

वानखेड़े स्टेडियम में जश्न के दौरान गौरव कपूर ने विराट कोहली से सवाल किया कि अगर मैं जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए एक याचिका पर साइन करने की सोच रहा हूं. क्या आप भी मेरे साथ इसपर साइन करेंगे? इसपर विराट ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा, ‘ मैं अभी इस पर हस्ताक्षर करूंगा.’ बाद में बुमराह ने कहा कि मैं किसी मैच के बाद रोता नहीं हूं, लेकिन फाइनल के बाद मेरी आंखों से भी दो- तीन बार आंसू निकल आए. विराट कोहली अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे. उनका यह आखिरी विश्व कप था.

Tags: Jasprit Bumrah, Virat Kohli

Mukesh Khanna received indignant after watching ‘Kalki’ | ‘कल्कि’ देख भड़के मुकेश खन्ना: अमिताभ के किरदार पर उठाए सवाल, कहा- कहानी को तोड़-मरोड़कर दिखाने से हर हिंदू को नाराज होना चाहिए

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। डायरेक्टर नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ एक माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन मूवी है। फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसी बीच कल्कि की कहानी पर ‘महाभारत’ के भीष्म पितामह यानी कि मुकेश खन्ना ने तंज कसा है। उन्होंने अश्वत्थामा के रोल पर सवाल उठाए हैं।

मुकेश खन्ना ने शेयर किया पोस्ट

मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कल्कि के स्टारकास्ट नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर लिखा है- इस फिल्म का नाम कल्कि नहीं बल्कि कल कि होना चाहिए था। पोस्ट के साथ मुकेश ने कैप्शन में लिखा- क्या कल्कि जैसी अच्छी और भव्य तरीके से बनी फिल्म में महाभारत के तथ्यों को अपनी सहूलियत के लिए तोड़-मरोड़कर पेश करना जायज है?

अश्वत्थामा के माथे की मणि अर्जुन और भीम ने निकाल कर द्रौपदी को आकर दी थी। जिसके पांच पुत्रों को अश्वथामा ने रात के अंधेरे में खेमे में घुस कर मार डाला था। तो वो अश्वथामा के पास कैसे आ गई। ऐसे और भी कई गलत तथ्य हैं फिल्म में। ये फिल्म मेकर क्यों ऐसा दुस्साहस करते हैं। कोई उन्हें रोकता क्यों नहीं। क्या इसके लिए सिर्फ हिंदू ग्रंथ बचे हैं उनके पास! अब मुकेश खन्ना का ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

मुकेश खन्ना ने लिखा कैप्शन।

मुकेश खन्ना ने लिखा कैप्शन।

उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में आगे कहा- अर्जुन और अश्वत्थामा के बीच बहुत बड़ा युद्ध हुआ था। वो ‘ब्रह्मास्त्र’ चला रहे थे, लेकिन केवल अर्जुन ही जानते थे कि हमले को कैसे पलटना है। क्योंकि अश्वत्थामा ऐसा नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने अभिमन्यु की पत्नी पर ब्रह्मास्त्र चलाने का फैसला किया।

कृष्ण ने नौ महीने तक उनकी रक्षा की क्योंकि वो गर्भवती थीं। मैं इस कहानी को इतने विस्तार से इसलिए बता रहा हूं क्योंकि मुझे समझ नहीं आता कि कृष्ण भविष्य में कल्कि में अश्वत्थामा को उनकी रक्षा करने का आदेश कैसे दे सकते हैं? कृष्ण जैसा शक्तिशाली व्यक्ति अश्वत्थामा जैसे व्यक्ति से खुद की रक्षा करने के लिए कैसे कह सकता है? मुकेश खन्ना ने कहा कि इन बदलावों से हर हिंदू को नाराज होना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे प्रभास की पिछली फिल्म आदिपुरुष को देखने के बाद हुआ था।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी बतौर लीड एक्टर नजर आ रहे हैं। इसमें विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर, दुलकर सलमान, फरिया अब्दुल्लाह जैसे एक्टर्स ने फिल्म में कैमियो रोल किया है।

खबरें और भी हैं…
Bilaspur Information: राजस्व शिविरों में मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का हो रहा निदान

कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने बताया कि बेलगहना तहसील अंतर्गत लगाए गए राजस्व शिविरों में एक हजार 47 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 970 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 12:47:51 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 12:47:51 AM (IST)

Bilaspur News: राजस्व शिविरों में मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का हो रहा निदान
राजस्व शिविर के दौरान ग्रामीणों को राजस्व दस्तावेज सौंपते एसडीएम युगल किशोर उर्वशा

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर कोटा अनुविभाग अंतर्गत कोटा, रतनपुर व बेलगहना तहसील के विभिन्न ग्रामों में राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के लिए राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में ग्रामीण, किसानों सहित अन्य लोगों की समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया गया। एक ही जगह पर राजस्व संबंधित मामलों का निराकरण होने से ग्रामीण खुश है।

कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने बताया कि बेलगहना तहसील अंतर्गत लगाए गए राजस्व शिविरों में एक हजार 47 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 970 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया। इसी प्रकार कोटा तहसील अंतर्गत प्राप्त 553 आवेदनों में से 422 आवेदनों का निराकरण, रतनपुर तहसील में आयोजित शिविर में प्राप्त 422 आवेदनों में से 330 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। शेष लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के भीतर निराकृत कर दिया जाएगा। राजस्व समाधान शिविर में प्रमुख रूप से बंटवारा, अभिलेख सुधार, आय, जाति, निवास, त्रुटि सुधार, फौती नामांतरण, किसान किताब की प्रति, खसरे का आनलाइन रिकार्ड करना, नक्शा बटांकन, सीमांकन एवं अवैध कब्जा, आपसी जमीन विवाद संबंधी मामले प्राप्त हुए, जिसके जल्द निराकरण होने से ग्रामीणों को काफी राहत मिली।

प्राप्त आवेदनों का एक सप्ताह में करें निराकरण

कोटा अनुविभाग अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा राजस्व अमलों को प्राप्त आवेदनों का निराकरण एक सप्ताह के भीतर करने को कहा गया है। शिविर के दौरान एसडीएम सहित अन्य अधिकारी अस्पताल, पेयजल संबंधी व्यवस्था तथा राशन दुकानों का भी निरीक्षण कर रहे हैं। राजस्व शिविर में प्रमुख रूप से एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, सरपंच, सचिव एवं कोटवार सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण कर रहे हैं।

नदारद पटवारी को उपस्थित होने चेतावनी

एसडीएम तखतपुर ने लंबे समय से नदारद पटवारी राजेश सिंह को उपस्थिति के लिए चेतावनी दी है। तहसील तखतपुर में कार्यरत पटवारी राजेश सिंह चार अगस्त 2013 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है। पटवारी सिंह को तीन दिवस के भीतर एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होने कहा गया है। उपस्थित नहीं होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियत 07 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

CG Excessive Court docket Information: पानी निकासी, खतरनाक होर्डिंग्स पर सचिव और आयुक्त ने पेश की रिपोर्ट

बिलासपुर नगर निगम आयुक्त ने बाढ़ नियंत्रण केंद्र बनाने और निरीक्षण के जरिए निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की जानकारी दी। आयुक्त ने बताया कि सूचना मिलने के तत्काल बाद रिस्पांस टीम मौके पर पहुंचकर पानी निकासी कर रही है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 12:41:08 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 12:41:08 AM (IST)

HighLights

  1. हाईकोर्ट ने कहा- जनहित याचिका की सुनवाई आगे भी रहेगी जारी
  2. काम हो रहा या नहीं इस पर रखेंगे नजर
  3. हाई कोर्ट के समक्ष शपथपत्र के साथ जवाब पेश किया

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। शहर की बदहाल पानी निकासी और खतरनाक होर्डिंग्स के मामले में नगरीय प्रशासन सचिव और निगम आयुक्त ने हाई कोर्ट के समक्ष शपथपत्र के साथ जवाब पेश किया। नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव की ओर से बताया गया कि सभी आयुक्तों और नगरपालिका, नगर पंचायत सीएमओ को निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

बिलासपुर नगर निगम आयुक्त ने बाढ़ नियंत्रण केंद्र बनाने और निरीक्षण के जरिए निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की जानकारी दी। आयुक्त ने बताया कि सूचना मिलने के तत्काल बाद रिस्पांस टीम मौके पर पहुंचकर पानी निकासी कर रही है। साथ ही मोहल्लेवासियों को राहत भी पहुंचा रही है। सचिव नगरीय प्रशासन व बिलासपुर नगर निगम आयुक्त के जवाब के बाद कोर्ट ने कहा कि वर्षाऋतु में लोगों को परेशानी ना हो इस बात का ध्यान रखा जाए। डिवीजन बेंच ने कहा कि जनहित याचिका की सुनवाई आगे भी होती रहेगी। इसे अपनी निगरानी में रखेंगे ताकि शहरवासियों को किसी तरह की परेशानी ना हो व वर्षाऋतु में पानी निकासी की व्यवस्था निरंतर होती रहे। हाई कोर्ट ने वर्षाऋतु से पहले ही नालियां जाम होने और सडकें डूबने को स्वतः संज्ञान में लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ की है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच ने सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और आयुक्त, नगर निगम, बिलासपुर को नोटिस जारी कर निर्देश दिए थे कि जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करें व जहां जल जमाव की स्थिति बन रही है उसे ठीक करने कार्ययोजना बनाएं। दोनों अफसरों को शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने का निर्देश डिवीजन बेंच ने दिया था।

प्रारंभिक सुनवाई में यह बात आई थी सामने

जनहित याचिका की प्रारंभिक सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डीबी में हुई थी। सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता आरएस मरहास, अधिवक्ता अच्युत तिवारी और आशुतोष त्रिवेदी उपस्थित हुए थे। कोर्ट ने कहा है कि थोड़ी सी वर्षा के कारण पुराना बस स्टैंड की सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाता है। नाली का पानी सड़क पर आ जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अभी मानसून की वर्षा ठीक से प्रारंभ नहीं हुई है और इससे पहले ही लोगों को जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए। शहर के भीतर प्रमुख चौक-चौराहों व मुख्य मार्ग के ऊपर लगे सुरक्षा की दृष्टिकोण से खतरनाक होर्डिंग्स को हटाने कार्रवाई के निर्देश कोर्ट ने दिए थे।

VIDEO: पहले गाल, फिर माथा… चैंपियन बेटे से मिलते ही मां ने जमकर लुटाया प्‍यार, ऐसे हुआ रोहित का स्‍वागत

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा वानखेड़े में खत्‍म हुई विक्‍ट्री परेड के बाद सीधे अपने माता-पिता के पास पहुंचे. वानखेड़े स्‍टेडियम में हिटमैन के माता-पिता टीम इंडिया के सम्‍मान समारोह का हिस्‍सा थे. समारोह खत्‍म होने के बाद हिटमैन सबसे पहले अपनी मां से मिले और उनके गले लग गए. विश्‍व विजेता बनकर लौटे बेटे पर मां ने भी खूब प्‍यार लुटाया. उन्‍होंने रोहित शर्मा को गले से लगा लिया. मा ने पहले हिटमैन के दोनों गालों पर किस किया फिर उनके माथे को भी चूमकर बेटे को आर्शीवाद दिया.

टीम इंडिया वेस्‍टइंडीज से विश्‍व विजेता बनने के बाद आज सुबह सबसे पहले दिल्‍ली में लैंड हुई. राजधानी में रोहित शर्मा एंड कंपनी की मुलाकात पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई. पीएम ने टीम का जमकर हौसला बढ़ाया. इसके बाद टीम इंडिया सीधे फ्लाइट पकड़कर मुंबई पहुंची. मायानगरी में क्रिकेट फैन्‍स टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. नरिमन प्‍वॉइंट से शुरू हुई विक्‍ट्री परेड मरीन ड्राइव से होते हुए सीधे वानखेड़े स्‍टेडियम पहुंची. भारतीय टीम का जहां भव्‍य स्‍वागत किया गया.

यह भी पढ़ें:- रोहित, विराट और बुमराह के फैंस के बीच फंसी एंबुलेंस, मरीन ड्राइव पर फिर जो हुआ…वो रोजाना के जाम में नहीं होता