शादाब खान पहली बार लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं उन्होंने कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए हैट्रिक पूरी की
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गई थी. अमेरिका जैसी छोटी टीम ने भी उसे हरा दिया. बाबर आजम एंड कंपनी अमेरिका से हारने के बाद भारत से भी पराजित हुई, जिसके बाद उसका सुपर 8 में पहुंचना मुश्किल हो गया था. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम दूसरे राउंड में भी नहीं पहुंच पाई थी. अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान ने भी टीम को शर्मसार करने में अहम रोल अदा किया था. यह खिलाड़ी ना तो बल्लेबाजी में कमाल कर सका और ना ही गेंदबाजी में कोई विकेट ले सका. शादाब अब लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. कोलंबो स्टार्स की ओर से खेलते हुए शादाब ने अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर हैरान कर दिया. वह पहली बार इस टी20 लीग में खेल रहे हैं.
शादाब खान (Shadab Khan) ने लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में कोलंबो स्टार्स की ओर से खेलते हुए कैंडी फाल्कंस के खिलाफ अपनी हैट्रिक बनाई. उन्होंने 15वें ओवर में हैट्रिक पूरी की. शादाब खान ने इस ओवर की चौथी गेंद पर वानिंदु हसरंगा को आउट किया. अगली गेंद पर अगा सलमान को पवेलियन भेजा. इसके बाद ओवर की छठी और आखिरी गेंद पर पवन रतनायके को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. लंका प्रीमियर लीग 2024 की यह पहली हैट्रिक है. शादाब के हैट्रिक की बदौलत कोलंबो ने इस मैच को अपने नाम किया.
Shadab Khan took a hat trick in Lanka Preimer league right this moment he took extra wickets than mixed each World Cup wickets.
League Bully is again
pic.twitter.com/l6A2XW0M2D— Qasim (@crickinfo1010) July 3, 2024