U-WIN Portal: टीकाकरण के बाद हो रही है कोई परेशानी, अब यूविन पोर्टल से होगी निगरानी, जानें क्या है प्रोसेस

U-WIN Portal: टीकाकरण के बाद हो रही है कोई परेशानी, अब यूविन पोर्टल से होगी निगरानी, जानें क्या है प्रोसेस

यूविन पोर्टल पर फिलहाल बच्चों के टीकाकरण का रिकॉर्ड एकत्रित किया जा रहा है। अब घर बैठे टीकाकरण के लिए स्टॉल बुक किया जा सकता है। नई व्यवस्था से वैक्सीनेटर द्वारा त्वरित आनलाइन रिपोर्टिंग का प्रबंधन समय से हो सकेगा। टीकाकरण अधिकारियों को इंदौर में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 06:00:00 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 06:00:00 AM (IST)

यूविन पोर्टल के जरिए अब पीड़ित व्यक्ति को उपचार मिलने में आसानी होगी। (सांकेतिक तस्वीर

HighLights

  1. मैन्युअल निगरानी होने से होती थी देरी
  2. अब मरीजों को जल्द मिलेगी जानकारी
  3. इंदौर में अफसरों को दिया गया प्रशिक्षण

अनूप भार्गव, नईदुनिया, ग्वालियर। एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (AEFI) यानी टीकाकरण के बाद होने वाली प्रतिकूल घटना की निगरानी अब यूविन पोर्टल से होगी। इससे टीकाकरण के बाद होने वाली प्रतिकूल घटना की जानकारी तत्काल विभाग के अधिकारियों को मिल सकेगी। जिससे AEFI कमेटी तक मामले को जल्द पहुंचाया जा सकेगा और कमेटी उस घटना का आकलन कर कारण तक पहुंच सकेगी।

साथ ही इस नई व्यवस्था से वैक्सीनेटर द्वारा त्वरित आनलाइन रिपोर्टिंग का प्रबंधन समय से हो सकेगा और पहले की तुलना में कम समय लगेगा। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के टीकाकरण अधिकारियों को इंदौर में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिसमें डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के केन्द्रीय व राज्य स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

इस नई व्यवस्था से पहले घटनाओं का नोटिफिकेशन मैन्युअल किया जाता था, जो अब ऑनलाइन यूविन पोर्टल के माध्यम से हो सकेगा, जिससे पीड़ित व्यक्ति को उपचार मिलने में आसानी होगी।

naidunia_image

रिपोर्टिंग की नई व्यवस्था किए जाने से टीकाकरण के बाद होने वाली प्रतिकूल घटना की शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूविन पोर्टल पर पीड़ित का विवरण आनलाइन करेगी, जिससे न केवल तत्काल वरिष्ठ अधिकारी देख पाएंगे बल्कि इन घटनाओं की जांच के लिए बनी एईएफआई कमेटी सक्रिय होकर कारण पता लगाने में जुट जाएगी। इतना ही नहीं घर बैठे भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूविन पोर्टल से संबंधित जानकारी भेज सकेगी।

गुणवत्तापरक रिपोर्टिंग की बारीकियां सीखी

प्रदेश स्तर पर हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण में जुटे टीकाकरण अधिकारियों को केन्द्रीय और राज्य स्तर के प्रशिक्षकों व विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों ने गुणवत्तापरक रिपोर्टिंग की बारीकियां बताई। साथ ही नई व्यवस्था को किस तरह से लागू करना है कि जानकारी दी। यूविन पोर्टल के जरिए वैक्सीनेशन लाभार्थियों का डेटा भी उपलब्ध रहेगा। जिसका रिचर्स व अन्य जानकारियां प्राप्त करने में मदद मिल सकेगी।

पोर्टल पर मिलेगा हर अपडेट

यूविन पोर्टल पर वर्तमान में बच्चों के टीकाकरण का रिकॉर्ड एकत्रित किया जा रहा है। इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य शत-प्रतिशत टीकाकरण में लाभार्थी के अनुसार सूचना, छूटे टीकों की रियल टाइम स्थिति प्राप्त करना है। यूविन पर पंजीकरण कर घर बैठे करने के साथ टीकाकरण के लिए स्टॉल बुक किया जा सकता है। टीकाकरण के बाद पोर्टल की ओर से प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जा सकेगा।

नई व्यवस्था के तहत टीकाकरण के बाद आने वाली परेशानियों की अब यूविन पोर्टल से निगरानी होगी, जिसका फायदा यह होगा की समय से प्रतिकूल घटना की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों को मिल सकेगी। अभी तक मैन्युअल काम हो रहा था। – डॉ.आरके गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी, ग्वालियर

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन