Parineeti Chopra talked in regards to the success of ‘Chamkila’ | परिणीति चोपड़ा ने की ‘चमकीला’ की सक्सेस पर बात: बोलीं- ‘अमरजोत’ का किरदार निभाकर अच्छे रोल मिलने लगे हैं, इसकी सक्सेस फेक नहीं है

Parineeti Chopra talked in regards to the success of ‘Chamkila’ | परिणीति चोपड़ा ने की ‘चमकीला’ की सक्सेस पर बात: बोलीं- ‘अमरजोत’ का किरदार निभाकर अच्छे रोल मिलने लगे हैं, इसकी सक्सेस फेक नहीं है

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

परिणीति चोपड़ा फिल्म चमकीला में नजर आई थीं। फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया है। ​​परिणीति चोपड़ा ने फिल्म की सक्सेस पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि इस फिल्म की सक्सेस फेक नहीं है। उन्होंने इस सक्सेस को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ बताया। परिणीति ने कहा- ये फिल्म उनके लिए टर्निंग पॉइंट रहा है। ‘अमरजोत’ का किरदार निभाने के बाद उन्हें अच्छे रोल्स मिलने लगे हैं।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने शेयर किया कि आमतौर पर लाइफ टाइम अचीवमेंट 50 साल की सेवा के बाद मिलता है। लेकिन ये सक्सेस मुझे वही एहसास देता है। इसकी सक्सेस फेक नहीं है। एक्ट्रेस को लगता है कि फिल्म को लोगों ने वास्तव में पसंद किया है और आज के समय में इससे बेहतर कोई पैरामीटर नहीं हो सकता।

चमकीला के बाद मिलने लगे अलग किरदार

परिणीति ने बताया कि ये उनके लिए बहुत शॉकिंग है। चमकीला करने के बाद उन्हें पहले की तुलना में बहुत अलग किरदार मिल रहे हैं। परिणीति ने कहा- अमरजोत के किरदार में डायरेक्टर्स ने मेरी परफॉर्मेंस में कुछ ऐसा देखा है, जो पहले किसी फिल्म में नहीं देखा। एक डायरेक्टर ने परिणीति को बुलाकर कहा कि पूरी फिल्म में तुम्हारी आंखों में कुछ था।

जब मैं अपनी फिल्म लिख रहा था, तो मैंने तुम्हारे बारे में कभी नहीं सोचा था। लेकिन चमकीला देखने के बाद तुम्हारे अलावा किसी और एक्ट्रेस के बारे में सोच भी नहीं पा रहा। इसलिए परिणीति को लगता है कि अब डायरेक्टर्स उन्हें एक अलग नजरिए से देख पा रहे हैं, अगर मैंने अमरजोत का किरदार न निभाया होता तो ऐसा नहीं हो पाता। ये मेरे लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा है।

खबरें और भी हैं…
admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन