Bhopal Airport: फ्लाइट में सवार होने पहुंचा था सेना का जवान, तलाशी में मिला कारतूस, गिरफ्तार

गांधीनगर थाना पुलिस के अनुसार जिस जवान के पास से कारतूस बरामद हुआ वह सेना की झारखंड यूनिट में लांस नायक है। यह जवान अभी श्रीनगर में पदस्‍थ है।जवान मप्र के सीहोर जिले का निवासी है। पुलिस ने जवान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

By Nai Dunia Information Community

Edited By: Nai Dunia Information Community

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 06:51:01 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 07:11:33 AM (IST)

Bhopal Airport: फ्लाइट में सवार होने पहुंचा था सेना का जवान, तलाशी में मिला कारतूस, गिरफ्तार
सेना का जवान कारतूस के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।- सांकेतिक चित्र।

HighLights

  1. भोपाल एयरपोर्ट पर इछावर निवासी सैनिक के पास से मिला कारतूस।
  2. एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने किया गांधी नगर थाना पुलिस के सुपुर्द ।
  3. जवान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मुंबई जाने के लिए मंगलवार सुबह इंडिगो कंपनी की फ्लाइट पर सवार होने पहुंचे सेना के जवान के पास तलाशी के दौरान इंसास राइफल का एक कारतूस बरामद हुआ।

कारतूस के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने उसे गांधी नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने आरोपित जवान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वर्तमान में वह श्रीनगर में पदस्थ है।

गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: इछावर, जिला सीहोर निवासी 26 वर्षीय भोपालसिंह पुत्र बनपसिंह सेना की झारखंड यूनिट में लांस नायक के पद पर पदस्थ है।

naidunia_image

वर्तमान में वह श्रीनगर में तैनात है। मंगलवार सुबह भोपालसिंह मुंबई जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट पर सवार होने राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचा था। सामान की जांच के दौरान एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों को स्कैनर में भोपालसिंह के बैग में संदिग्ध वस्तु नजर आई।

बैग की तलाशी लेने पर शेविंग के डिब्बे में जीवित कारतूस बरामद हुआ। कारतूस इंसास राइफल का था। पूछताछ के बारे में भोपालसिंह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने कारतूस जब्त कर भोपालसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना भोपालसिंह की यूनिट को दे दी गई है।

बता दें कि पिछले दो माह में ई-मेल पर राजाभोज एयरपोर्ट को उड़ाने की दो-तीन बार मिली धमकियों के बाद से यहां अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है।

इन 2 टूर्नामेंट के बाद विराट-रोहित क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा, वनडे और टेस्ट से लेंगे संन्यास

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के दो सुपर स्टार कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. अब ये दोनों धुरंधर भारतीय टीम की तरफ से कभी टी20 खेलते नजर नहीं आएंगे. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में दोनों का जलवा देखने को मिलेगा लेकिन कब तक ये सवाल हर किसी के मन में होगा. अपने स्टार खिलाड़ियों को ऐसे संन्यास के करीब जाते देखना मुश्किल होता है लेकिन सच्चाई यही है कि दोनों ही जल्दी हा पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियन बनाने के इरादे से उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली का मिशन पूरा हुआ. दोनों ने 2024 में टीम को चैंपियन बनाया और फिर युवाओँ के हाथों में टीम सौंपकर टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद पहले विराट कोहली और फिर रोहित शर्मा ने कहा कि यह भारत के लिए उनका आखिरी टी20 मैच था.

टेस्ट और वनडे से भी लेंगे संन्यास
क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जमकर रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल से दोनों ने संन्यास ले लिया. अब बाकी वनडे और टेस्ट क्रिकेट की आने वाली है. जी हां, पिछले साल भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. इस फॉर्मेट का अगला विश्व कप 2027 में बाद खेला जाना है. अगले तीन साल तक रोहित और विराट का खेलते रहना मुश्किल है.

उम्मीद है कि अगले साल होने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) में दोनों धुरंधर टी20 विश्व कप जैसा खेल दिखाकर भारतीय टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे. इसके बाद वनडे क्रिकेट से इनके संन्यास लेने की उम्मीद है. वहीं अगले साल ही जून में होने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाना है. पिछले दो फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया के इस बार भी पहुंचने की उम्मीद है. दो बार चूकने वाली भारतीय टीम इस बार इस खिताब को अपनी झोली में डालना चाहेगी. भारत की जीत के बाद हो सकता है रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से भी संन्यास की घोषणा कर दें.

Tags: Champions Trophy, Icc T20 world cup, Rohit sharma, Virat Kohli, World take a look at championship, WTC Closing

Sonakshi-Zaheer seen chilling within the swimming pool on their honeymoon | हनीमून पर निकले सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल: स्विमिंग पूल में चिल करते दिखे दोनों, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने दिखाई रोमांटिक वेकेशन की झलक

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तस्वीरें दोनों के हनीमून के दौरान ली गई हैं हालांकि दोनों कहां वेकेशन मना रहे हैं, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

मंगलवार की शाम सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में जहीर के साथ स्विमिंग पूल में चिल करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं।

सोनाक्षी ने जहीर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए ये फोटो शेयर की।

सोनाक्षी ने जहीर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए ये फोटो शेयर की।

तस्वीरों में जहीर-सोनाक्षी किसी हाईराइज बिल्डिंग के स्विमिंग पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं। सोनाक्षी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘खूबसूरत सनसेट’। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया।

जहीर ने भी इन तस्वीरों को रिशेयर करते हुए सोनाक्षी के लिए रोमांटिक कैप्शन लिखा। उन्होंने सनसेट को सोनाक्षी की खूबसूरती के आगे फीका बताते हुए लिखा, ‘मैंने इससे ज्यादा खूबसूरती देखी’।

सोनाक्षी की शादी में उनके भाई लव सिन्हा नहीं पहुंचे थे।

सोनाक्षी की शादी में उनके भाई लव सिन्हा नहीं पहुंचे थे।

भाई ने बताई शादी न अटेंड करने की वजह

एक तरफ सोनाक्षी हनीमून पर हैं, दूसरी तरफ उनके भाई लव सिन्हा ने शादी अटेंड न करने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। लव सिन्हा ने कहा, ‘मेरी शादी अटेंड न करने की वजह बेहद साफ है, मैं कुछ लोगों से कभी नहीं जुड़ सकता, चाहे जो हो जाए।’ लव सिन्हा ने हिंट दिया है कि उनकी सोनाक्षी के ससुर इकबाल रत्नासी से नहीं बनती है।

23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज के बाद सोनाक्षी ने ये फोटो शेयर की थी।

23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज के बाद सोनाक्षी ने ये फोटो शेयर की थी।

23 जून को हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी न करते हुए रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने 23 जून की रात को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी।

जहीर से शादी की खबरें सामने आने के बाद ये कयास लग रहे थे कि सोनाक्षी अपना धर्म बदल लेंगी और मुस्लिम हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जहीर इकबाल के पिता इकबाल रत्नासी ने एक इंटरव्यू में ये बात साफ कर दी थी कि सोनाक्षी अपना धर्म नहीं बदलेंगी।

Aaj Ka Love Rashifal 03 July 2024: रिश्ते में बढ़ सकती हैं दूरियां, सोच-समझकर करें शब्दों का इस्तेमाल, पढ़ें लव राशिफल

Aaj Ka Love Rashifal: वृषभ राशि के जातकों का पार्टनर घूमने-फिरने की हठ कर सकता है। मिथुन राशिवालों का दिन अनुकूल रहेगा। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज (बुधवार) का लव राशिफल।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 06:00:00 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 06:00:00 AM (IST)

Aaj Ka Love Rashifal 03 July 2024

HighLights

  1. मिथुन राशि के जातकों का पार्टनर रोमांटिक मूड में रहेगा।
  2. कर्क राशिवालों को पार्टनर से खुशखबरी मिल सकती है।
  3. धनु राशि के जातक प्रियतम के साथ दुर्व्यवहार कर सकते हैं।

धर्म डेस्क, इंदौर। Aaj Ka Love Rashifal 03 July 2024: लव राशिफल के अनुसार, आज (03 जुलाई, 2024) का दिन 12 राशियों के प्रेम जीवन के लिए खास रहेगा। कुछ राशियों का पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बन सकता है। साथ ही साथी से तोहफा मिल सकता है। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कैसा रहेगा सभी राशियों का आज का दिन।

मेष लव राशिफल

मेष राशिवालों को अपने पार्टनर से विवाद हो सकता है। हालांकि स्थिति जानने के बाद आपको पछताना पड़ेगा। अपने प्रियतम से माफी मांगकर मामले को खत्म करें।

वृषभ लव राशिफल

वृषभ राशि के जातकों का पार्टनर उसने घूमने-फिरने की जिंद कर सकता है। कोई विशेष कार्य के लिए आपके नजदीक आएगा। अपने प्रियतम को महत्व दें और उनके साथ समय बिताएं।

मिथुन लव राशिफल

आपका साथी रोमांटिक मूड में रहेगा। कहीं बाहर जाने के लिए बोल सकता है। मौसम के हिसाब से समय अनुकूल है। अपने पार्टनर का प्यार आपको मिलेगा।

कर्क लव राशिफल

कर्क राशिवालों को अपने पार्टनर से खुशखबरी मिल सकती है। आपके घर में कोई नया मेहमान आ सकता है। सुखद समाचार सुनने से मन प्रसन्नता से भर उठेगा। आपका दिन अच्छा रहेगा।

सिंह लव राशिफल

सिंह राशि के जातकों को पार्टनर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिस कारण मन प्रफुल्लित रहेगा। अपने प्रिय के साथ समय बिताएंगे। मौसम का आनंद अपने साथी के साथ लेंगे।

कन्या लव राशिफल

आपका साथी आपसे उम्मीद रखता है, जिसके पूरा न होने से वह आपसे खफा हो सकता है। उनके व्यवहार के कारण मन परेशान रहेगा। अपने पार्टनर के साथ समय बिताना बेहतर होगा।

तुला लव राशिफल

आपका पार्टनर आपसे बातें छुपा सकता है। उनके व्यवहार में बदलाव देखने को मिलेगा। शायद वह आपसे दूरी बना रहा हो, जिस कारण आप चिंतित रह सकते हैं। अच्छा होगा उनकी बातों को समझने का प्रयास करें।

वृश्चिक लव राशिफल

वृश्चिक राशिवालों का दिन अपने पार्टनर के साथ अनुकूल रहेगा। आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा। अगर आपने मन की बात अपने पार्टनर को न कही हो तो समय अच्छा है।

धनु लव राशिफल

धनु राशि के जातक आज अपने पार्टनर के साथ दुर्व्यवहार कर सकते हैं, जिस कारण मन हताश रहेगा। साथी के साथ रिश्ता टूटने की नौबत आ सकती है। अपने प्रियतम से बात कर समस्या का हल निकालें।

मकर लव राशिफल

आपका साथी आपके प्रति समर्पित रहेगा। आपकी छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखेगा, जिस कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आपका पार्टनर कोई उपहार भी दे सकता है। आज का दिन माशूका के साथ अच्छा बीतेगा।

कुंभ लव राशिफल

आपका साथी आपसे दिल की बात बोल सकता है। आपका पार्टनर आपसे प्यार का इजहार कर सकता है। कुल मिलाकर आपका दिन अच्छा रहेगा।

मीन लव राशिफल

आपका साथी आपको कीमती गिफ्ट दे सकता है। ऐसे में आपके संबंध में सुधार आएगा। आपका पार्टनर आपके साथ खुशियां बांटेगा और प्यार लुटाएगा।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

U-WIN Portal: टीकाकरण के बाद हो रही है कोई परेशानी, अब यूविन पोर्टल से होगी निगरानी, जानें क्या है प्रोसेस

यूविन पोर्टल पर फिलहाल बच्चों के टीकाकरण का रिकॉर्ड एकत्रित किया जा रहा है। अब घर बैठे टीकाकरण के लिए स्टॉल बुक किया जा सकता है। नई व्यवस्था से वैक्सीनेटर द्वारा त्वरित आनलाइन रिपोर्टिंग का प्रबंधन समय से हो सकेगा। टीकाकरण अधिकारियों को इंदौर में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 06:00:00 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 06:00:00 AM (IST)

U-WIN Portal: टीकाकरण के बाद हो रही है कोई परेशानी, अब यूविन पोर्टल से होगी निगरानी, जानें क्या है प्रोसेस
यूविन पोर्टल के जरिए अब पीड़ित व्यक्ति को उपचार मिलने में आसानी होगी। (सांकेतिक तस्वीर

HighLights

  1. मैन्युअल निगरानी होने से होती थी देरी
  2. अब मरीजों को जल्द मिलेगी जानकारी
  3. इंदौर में अफसरों को दिया गया प्रशिक्षण

अनूप भार्गव, नईदुनिया, ग्वालियर। एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (AEFI) यानी टीकाकरण के बाद होने वाली प्रतिकूल घटना की निगरानी अब यूविन पोर्टल से होगी। इससे टीकाकरण के बाद होने वाली प्रतिकूल घटना की जानकारी तत्काल विभाग के अधिकारियों को मिल सकेगी। जिससे AEFI कमेटी तक मामले को जल्द पहुंचाया जा सकेगा और कमेटी उस घटना का आकलन कर कारण तक पहुंच सकेगी।

साथ ही इस नई व्यवस्था से वैक्सीनेटर द्वारा त्वरित आनलाइन रिपोर्टिंग का प्रबंधन समय से हो सकेगा और पहले की तुलना में कम समय लगेगा। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के टीकाकरण अधिकारियों को इंदौर में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिसमें डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के केन्द्रीय व राज्य स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

इस नई व्यवस्था से पहले घटनाओं का नोटिफिकेशन मैन्युअल किया जाता था, जो अब ऑनलाइन यूविन पोर्टल के माध्यम से हो सकेगा, जिससे पीड़ित व्यक्ति को उपचार मिलने में आसानी होगी।

naidunia_image

रिपोर्टिंग की नई व्यवस्था किए जाने से टीकाकरण के बाद होने वाली प्रतिकूल घटना की शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूविन पोर्टल पर पीड़ित का विवरण आनलाइन करेगी, जिससे न केवल तत्काल वरिष्ठ अधिकारी देख पाएंगे बल्कि इन घटनाओं की जांच के लिए बनी एईएफआई कमेटी सक्रिय होकर कारण पता लगाने में जुट जाएगी। इतना ही नहीं घर बैठे भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूविन पोर्टल से संबंधित जानकारी भेज सकेगी।

गुणवत्तापरक रिपोर्टिंग की बारीकियां सीखी

प्रदेश स्तर पर हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण में जुटे टीकाकरण अधिकारियों को केन्द्रीय और राज्य स्तर के प्रशिक्षकों व विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों ने गुणवत्तापरक रिपोर्टिंग की बारीकियां बताई। साथ ही नई व्यवस्था को किस तरह से लागू करना है कि जानकारी दी। यूविन पोर्टल के जरिए वैक्सीनेशन लाभार्थियों का डेटा भी उपलब्ध रहेगा। जिसका रिचर्स व अन्य जानकारियां प्राप्त करने में मदद मिल सकेगी।

पोर्टल पर मिलेगा हर अपडेट

यूविन पोर्टल पर वर्तमान में बच्चों के टीकाकरण का रिकॉर्ड एकत्रित किया जा रहा है। इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य शत-प्रतिशत टीकाकरण में लाभार्थी के अनुसार सूचना, छूटे टीकों की रियल टाइम स्थिति प्राप्त करना है। यूविन पर पंजीकरण कर घर बैठे करने के साथ टीकाकरण के लिए स्टॉल बुक किया जा सकता है। टीकाकरण के बाद पोर्टल की ओर से प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जा सकेगा।

नई व्यवस्था के तहत टीकाकरण के बाद आने वाली परेशानियों की अब यूविन पोर्टल से निगरानी होगी, जिसका फायदा यह होगा की समय से प्रतिकूल घटना की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों को मिल सकेगी। अभी तक मैन्युअल काम हो रहा था। – डॉ.आरके गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी, ग्वालियर

Ind vs SA Remaining, Rain forecast: कैसा है बारबाडोस का मौसम, पिछले 12 घंटे में बारिश का हाल, मैच हो पाएगा या नहीं

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर फैंस में गजब का उत्साह है. भारतीय टीम एक साल के भीतर फिर से आईसीसी फाइनल खेलने उतरेगी. पिछली बार टीम इंडिया को भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. दोनों ही टीम के फैंस इस मैच पर नजरें टिकाए बैठे हैं. मुकाबले का मजा बारिश की वजह से खराब हो सकता है. पिछले 12 घंटे में मौसम का मिजाज देखें तो अच्छा नहीं रहा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रात आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. बारबाडोस में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का साया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में मैच के दौरान 70 फीसदी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. भारतीय समय के मुताबिक टी20 विश्व कप फाइनल रात 8 बजे खेला जाना है. मुकाबले से 12 घंटे पहले झमाझम बारिश देखने को मिली है. वैसे फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर आज मैच नहीं हुआ तो अगले दिन इसे खेला जा सकेगा.

Divya Bharti was Akshay Kumar’s heroine in ‘Mohra’, know the way raveena tandon acquired the function | ‘मोहरा’ में दिव्या भारती थीं अक्षय कुमार की हीरोइन: उनकी मौत के बाद श्रीदेवी-ऐश्वर्या को ऑफर हुई थी फिल्म, फिर रवीना टंडन को मिला रोल

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रवीना टंडन 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं। ‘मोहरा’ उनकी हिट फिल्म थी हालांकि जब उन्होंने फिल्म साइन की थी तो वो इतनी बड़ी स्टार नहीं थीं। वैसे वो फिल्म ‘मोहरा’ के लिए फर्स्ट चॉइस भी नहीं थीं। उनसे पहले कई बड़ी एक्ट्रेसेस फिल्म को ठुकरा चुकी थीं।

दिव्या भारती थीं पहली पसंद

फिल्म के को-स्क्रीनप्ले राइटर शब्बीर बॉक्सवाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सबसे पहले मोहरा की शूटिंग दिव्या भारती के साथ हुई थी। मेकर्स ने कुछ दिन की शूटिंग की लेकिन फिर उनका निधन हो गया जिसकी वजह से रिकास्टिंग करनी पड़ी।

दिव्या भारती की 1993 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

दिव्या भारती की 1993 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

शब्बीर ने कहा कि श्रीदेवी उस जमाने की बड़ी स्टार थीं। जब उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया गया तो उन्होंने मना कर दिया क्योंकि फिल्म के लीड हीरो अक्षय कुमार तब उतने बड़े स्टार नहीं थे।उनके इनकार के बाद शब्बीर ने डायरेक्टर राजीव राय को ऐश्वर्या राय का नाम सुझाया जिन्होंने उस समय फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था।

शब्बीर बोले, ‘दरअसल मैंने ऐश्वर्या की कुछ तस्वीरें देखी थीं और वो मुझे बेहद पसंद आई थीं। राजीव ने मुझसे ऐश्वर्या को कॉल करने को कहा। जब मैंने ऐश्वर्या से बात की तो उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया क्योंकि वो मिस वर्ल्ड की तैयारी में बिजी थीं।

फिल्म 'मोहरा' में रवीना और अक्षय कुमार।

फिल्म ‘मोहरा’ में रवीना और अक्षय कुमार।

रवीना को थी किस से परेशानी

जब कोई एक्ट्रेस राजी नहीं हुई तो मेकर्स ने आखिरकार रवीना टंडन को रोल ऑफर किया। शुरुआत में वो भी इसके लिए तैयार नहीं थीं क्योंकि फिल्म के एक गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ में उन्हें अक्षय कुमार को किस करने से परेशानी थी।

शब्बीर ने आगे कहा, ‘रवीना फिल्म करना चाहती थीं लेकिन उन्हें डर था कि उनके पिता क्या सोचेंगे। जब उन्होंने ये बात राजीव को बताई तो उन्होंने मजाक में रवीना से कहा-अपने पापा को ये फिल्म मत दिखाना।’

एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मोहरा’ 1 जुलाई 1994 को रिलीज हुई थी। ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसके बाद अक्षय कुमार एक बड़े स्टार बन गए थे। फिल्म के गाने ‘तू चीज चीज बड़ी है मस्त मस्त’ और ‘टिप टिप बरसा पानी’ बेहद पॉपुलर हुए थे।