Bilaspur Information: बेसूध निगम को व्यवसाई ने दिखाया आइना, खुद से भरे खतरनाक गड्डे

नगर निगम की कार्यप्राणाली अक्सर शहरवासियों के सिरदर्द साबित होता है। ऐसा ही कुछ व्यापार विहार स्मार्ट रोड से श्रीकांत वर्मा मार्ग मोड़ पर किया गया है। जहां एक महिने से सड़क पर गड्डा कर छोड़ दिया गया। जबकि यह शहर के सबसे व्यस्तम सड़क में से एक है।

By Atul Vasing

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 09:14:23 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 09:14:23 AM (IST)

Bilaspur News: बेसूध निगम को व्यवसाई ने दिखाया आइना, खुद से भरे खतरनाक गड्डे
गड्डा पटवाते टेंट व्यवसाई

HighLights

  1. व्यापार विहार से श्रीकांत वर्मा मार्ग मोड़ सिग्नल पर निगम द्वारा बनाया गया गड्डा
  2. निगम की कार्यप्राणाली शहरवासियों के सिरदर्द, जानलेवा साबित हो रहा था गड्डा
  3. एक महिना पहले पाइपलाइन सुधार कार्य के बाद छोड़ चले गए थे गड्डा को

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। इस गडडे की वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, साथ ही स्कूली बच्चे कई बार इस गडडे में फंसकर गिरते रहे, लेकिन एक महिना हो जाने के बाद भी निगम को इस गड्डे को पटाने का समय नहीं मिला।

ऐसे में एक टेंट व्यवसाई बेसूध निगम को आइना दिखाने का काम किया।जिसने खुद से एक मजदूर किया और मिट्टी और मलबा का व्यवस्था कर उक्त गड्डे को पटवाने का कार्य कर शहर हित के लिए एक जागरूक नागरिक के रूप में अपने जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

मालूम हो कि तकरीबन एक महिने पहले श्रीकांत वर्मा मार्ग मोड़ (ट्रैफिक सिग्नल के पास) पर बिछाई गई पानी सप्लाई की मुख्य पाइपलाइन छतिग्रस्त हो गई थी। ऐसे में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत के लिए सड़क को तकरीबन बारह फीट गहराई और दस फीट चौड़ाई तक खोदा गया।

लेकिन काम पूरा होने के बाद गडडे में मिटटी डालकर निगम कर्मी चले गए और सड़क एक ही दिन में धंस गई। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही में परेशानी होने लगी। वाहनों के चलने से गडडा बढ़ता गया। हालत इतने खराब हो गए कि ट्रैफिक सिग्नल वाला चौक होने के बाद भी वाहनों की आवाजाही इसके वजह से प्रभावित हो गई।

वही रात के समय दो पहिया वाहन चालक सीधे इसमे जाकर फंसने लगे। वही अब बच्चों की स्कुल चालू हो गया है, ऐसे में सुबह से बच्चे स्कूल जाने के लिए निकलने है और रोजाना कोई न कोई बच्चा इसमे फंस के गिर जा रहे है। हो रही समस्या के बाद भी नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और लोग परेशान हो रहे।

वही लोगों की इस परेशानी को देखते हुए अज्ञेय नगर में रहने वाले टेंट व्यवसाई राजेश मुदलियार ने इस गड्डे को पटाने का जिम्मा उठाया और मंगलवार की शाम एक मजदूर, मिटटी और मलबा लेकर खुद पहुंच गए और गड्डे को पटवाकर आने-जाने वाले वाहन चालकों को इस गडडे से राहत दिलाने का काम किया।

प्रभावित हो रहा था सिग्नल सिस्टम

इस चौक पर यातायात संचालन के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है, लेकिन इस गडडे ने पूरे सिस्टम को फेल कर रखा था। महाराणा प्रताप चौक की ओर से आने वाली गाड़ियों के लिए श्रीकांत वर्मा मार्ग मोड़ में लेफ्ट साइड फ्री है, लेकिन ठीक उसी जगह सड़क पर गडडा छोड़ दिया गया है, ऐसे में लेफ्ट साइड जाने वाले वाहनों को जगह नहीं मिलता है।

इसी तरह व्यापार विहार की ओर से आकर श्रीकांत वर्मा मार्ग मोड़ में मुड़ने वाली गाडि़यों को भी आगे जाने में इस गडडे की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, इसके बाद भी निगम के अधिकारी नहीं जागे और किसी ने भी गडडे को पाटने की जहमत नहीं की।

अन्य सड़कों में भी इस तरह के गड्डे

शहर के अन्य सड़कों पर भी इस तरह के छोटे-छोटे गडडे है। तार बिछाने, पाइपलाइन बिछाने के बाद इन गड्डों को छोड़ दिया गया है। वही अब बारिश शुरु हो चुका है, जिसकी वजह से इन गड्डों का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। जल्द ही इनकी मरम्मत नहीं किया जाता है, आने वाले दिनों में यह वाहन चालकों के लिए परेशानियों का सबब बनेगा, लेकिन नगर निगम प्रबंधन इस बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।

क्या आप बता सकते हैं भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 WC फाइनल कहां पलटा और जीता, ज्यादातर लोग के जवाब गलत

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 पर कब्जा जमाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. आखिरी के 5 ओवर में मैच भारतीय टीम ने अपनी तरफ मोड़ दिया. सारे लोग इस मैच का टर्निंग प्वाइंट सूर्यकुमार यादव द्वारा लिए गए डेविड मिलर के कैच को मानते हैं. इस पर सबका एक मत है, अगर वो कैच ना लिया गया होता तो मैच का नतीजा कुछ और होता. हम आपसे एक सवाल कर रहे हैं कि टी20 विश्व कप फाइनल में मैच भारतीय टीम ने कहां पलटा. इस सवाल का जवाब दिल से या क्रिकेटिंग माइंड से नहीं बल्कि दिमाग लगाकर दीजिए क्योंकि 100 में से 90 लोग झट से जवाब देने की जल्दी में गलती कर जाते हैं.

आईसीसी टी20 विश्व कप को भारतीय टीम ने जीत कर 17 साल से चले आ रहे उसके सूखे को खत्म किया. साल 2007 में जब पहली बार इसे खेला गया था तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर इसे हासिल किया था. अब 17 साल के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत फिर से टी20 विश्व चैंपियन बना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका को 169 रन पर रोका. 30 बॉल पर प्रोटियाज टीम के 30 रन चाहिए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने ऐसा होने नहीं दिया.

भारत ने कहां जीता फाइनल मैच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का अपने साथी से सवाल करता है, क्या तुम्हें पता है भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल कहां जीती. हम-आप जैसे दूसरा लड़का भी जवाब में कहता है जब सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ा, यह सही भी है. हमारे और आपके हिसाब से यह सही जवाब है लेकिन जब सवाल को आप अच्छे से सुनेंगे तो पता चलेगा लड़के ने जो सवाल किया था उसमें पेंच था. भारत ने दरअसल मैच बारबाडोस में खेला था तो इसे बारबाडोस के स्टेडियम में ही जीता. क्यों खा गए ना चक्कर, जब पहली बार यह वीडियो मैंने देखा ऐसे ही चक्कर खा गया था. वीडियो को हम यहां नहीं लगा रहे हैं क्योंकि उसमें कुछ अपशब्द का इस्तेमाल किया गया है. __khatam_bhai के नाम से यह इंस्टाग्राम पेज है, जिस पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 08:57 IST

Hathras Information LIVE Updates: पुलिस FIR में आरोपी भोले बाबा का नाम नहीं, वीडियो में देखिए घटनास्थल का सुबह का मंजर

यूपी में हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार दोपहर सत्संग के दौरान भगदड़ मची थी। अब तक 116 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 108 महिलाएं हैं। आयोजकों को 80 हजार की भीड़ जुटाने की अनुमति मिली थी, लेकिन हादसे के वक्त ढाई लाख लोग मौजूद थे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 08:11:20 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 08:31:00 AM (IST)

Hathras News LIVE Updates: पुलिस FIR में आरोपी भोले बाबा का नाम नहीं, वीडियो में देखिए घटनास्थल का सुबह का मंजर
अस्पताल के बाहर बिलखती महिला। जिला अस्पताल में शव रखे गए हैं।

HighLights

  1. भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची थी भगदड़
  2. हादसे के बाद से फरार हैं बाबा, तलाश जारी
  3. बाबा के मैनपुरी आश्रम में छिपे होने की आशंका

एजेंसी, हाथरस (Hathras Information LIVE Updates)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 116 पहुंच गई हैं। इनमें 108 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बाबा अब तक फरार है। यहां पढ़िए हाथरस हादसे से जुड़े आज के अपडेट

Hathras Information LIVE Updates: बाबा की तलाश तेज, आज जाएंगे सीएम

  • अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर हाथरस भगदड़ हादसे की सीबीआई जांच की मांग की है।
  • पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, इसमें आरोपी बाबा नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) का नाम नहीं है। पुलिस ने आयोजक देव प्रकाश मधुकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत केस दर्ज किया गया है।
  • हादसे के बाद से भोले बाबा फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पता चला है कि वह मैनपुरी के आश्रम में ही मौजूद है। मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
  • यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जांच में तेजी के निर्देश दिए हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि आयोजकों को 80 लोगों की भीड़ जुटाने की अनुमति मिली थी, लेकिन ढाई लाख लोग जुट गए थे।
  • वीडियो: देखिए यूपी के हाथरस जिले के फुलरई गांव में उस स्थान का वीडियो जहां कल भगदड़ मची थी।

    • इस बीच, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। केंद्र सरकार ने गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम भेजी है। कुछ अधिकारी मौके पर गए हैं, जबकि कुछ जिला अस्पताल पहुंचे हैं।

    Shabana was troubled by Javed Akhtar’s ingesting behavior | जावेद अख्तर के पियक्कड़पन से परेशान थीं शबाना: बदबू आई तो लिया शराब छोड़ने का फैसला, एक्ट्रेस बोलीं- वो जानते थे पीते रहे तो जिंदा नहीं रहेंगे

    31 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    मशहूर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर एक समय में अपने पियक्कड़पन के लिए मशहूर थे। जावेद ने खुद एक इंटरव्यू में बताया है कि वो रोज एक बोतल शराब खत्म कर दिया करते थे। अब शबाना आजमी ने उनकी लत पर बात करते हुए बताया है कि उनकी शराब की लत के साथ रहना काफी मुश्किल था। एक्ट्रेस ने बताया है कि एक बार जावेद अख्तर से शराब की तेज बदबू आ रही थी, जिसके बाद ही उन्होंने शराब छोड़ने का फैसला किया और तब से आज तक उसे हाथ तक नहीं लगाया है।

    हाल ही में वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी, अरबाज खान के चैट शो द इन्विंसिबल विद अरबाज खान में पहुंची थीं। चैट शो में अरबाज खान ने उनसे पूछा है कि एक समय मैं जावेद अख्तर जमकर शराब पीते थे, ऐसे में आपके लिए उनके साथ रहना कितना मुश्किल था। इस पर एक्ट्रेस ने कहा है, ये मेरे लिए काफी मुश्किल था। उन्होंने एक दिन ये तय कर लिया कि अगर वो इस तरह पीते रहे तो वो ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह सकेंगे और क्रिएटिव काम नहीं कर सकेंगे।

    एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर के शराब छोड़ने पर बताया है कि एक दिन वो दोनों अपने लंदन स्थित फ्लैट में थे। उस दिन जावेद साहब ने जमकर शराब पी थी, जिससे उनके पास से शराब की बदबू आ रही थी। जब शबाना ने उन्हें बुरा रिएक्शन दिया, तो जावेद साहब ने धीमी आवाज में उनसे कहा, मेरे लिए नाश्ता बना दो। शबाना आजमी ने उनके लिए नाश्ता तैयार किया और जब उन्होंने नाश्ता कर लिया तो धीमे से कहा, मैं आज के बाद शराब नहीं पियूंगा।

    शबाना ने उनसे कुछ नहीं कहा और फिर पूछा कि इसका मतलब क्या है। तो जवाब मिला, मैं अब शराब नहीं पीने वाला।

    शबाना ने आगे कहा, उन्होंने ये इससे पहले कभी नहीं कहा था। उस दिन से लेकर आज तक उन्होंने शराब को हाथ तक नहीं लगाया है। ये बहुत अद्भुत था। जो विल पावर उनके पास है, उतनी मेरे पास कभी नहीं हो सकती।

    अपनी पहली नाकाम शादी का कारण शराब को मानते हैं जावेद अख्तर

    बताते चलें कि जावेद अख्तर 21 साल की उम्र से शराब पी रहे हैं। हाल ही में जावेद अख्तर ने मोजो स्टोरी को दिए एक इंटरव्यू में शराब को ही अपनी पहली शादी टूटने का कारण बताया था। उन्होंने कहा था, मैंने 20-21 साल की उम्र में शराब पीना शुरू किया था और 42 साल की उम्र में शराब छोड़ी थी। मैं उस समय एक बोतल शराब खरीद लेता था और रोज रात को पूरी बोतल खत्म कर दिया करता था। एक उर्दू पोएट के लिए ये आम बात थी। लोगों का मानना होता था कि एक उर्दू पोएट को केयर फ्री रहना पड़ता है और शराब पीना होता है। मुझे लगता है कि ये गलत था।

    जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी, बच्चों फरहान-जोया के साथ।

    जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी, बच्चों फरहान-जोया के साथ।

    आगे उन्होंने कहा था, मुझे यकीन है कि अगर में शराबी नहीं होता और जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाता तो बात कुछ और होती। शराब छोड़ने की जंग ही मेरे नाकाम रिश्ते का कारण है। वो (हनी ईरानी) एक शानदार शख्सियत हैं। वो एक अच्छी इंसान हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। यही कारण है कि आज भी हम दोस्त हैं।

    जावेद अख्तर ने ये भी बताया था कि वो शबाना आजमी से शादी करने के बाद भी रोज शराब पीते थे। लेकिन एक दिन उन्हें एहसास हुआ कि अगर वो यू हीं शराब पीते रहे तो जल्द मर जाएंगे। इसी ख्याल के साथ एक दिन उन्होंने शराब को पूरी तरह छोड़ने का इरादा कर लिया और तब से आज तक कभी शराब का एक कतरा भी नहीं पिया। बता दें कि हनी ईरानी से तलाक लेने के बाद जावेद अख्तर ने 1984 में शबाना आजमी से शादी की थी।

    Bhopal Information: शराब पीते समय जहर को पानी समझकर पीया, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

    युवक जाटखेड़ी का रहने वाला था। वह शराब पीने का आदी था। उसे रास्ते में एक बोतल पड़ी हुई दिखाई दी, जिसमें भरा तरल पदार्थ पानी जैसा लग रहा था। युवक ने उसे शराब में मिलाकर पी लिया। थोड़ी ही देर बाद उसे होने लगीं उल्टियां।

    By Brajendra rishishwar

    Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 08:04:22 AM (IST)

    Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 08:04:22 AM (IST)

    Bhopal News: शराब पीते समय जहर को पानी समझकर पीया, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
    प्रतीकात्मक चित्र

    HighLights

    1. जाटखेड़ी में परिवार संग रहता था युवक।
    2. तबीयत बिगड़ने पर दोस्तों को बुलाया।
    3. उसे एम्स में भर्ती कराया गया था।

    नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल Bhopal Crime Information। मिसरोद थाना क्षेत्र में एक 45 वर्षीय युवक ने पानी समझकर अपनी शराब में जहर मिलाकर पी लिया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक शराब पीने का आदी था। 1 जुलाई की सुबह उसे रास्ते में पड़ी एक बोतल दिखाई दी। उस बोतल में जहरीला पदार्थ मौजूद था।

    युवक को लगा कि वह पानी है और उसने शराब में उसे मिलाकर पी लिया। थोड़ी ही देर बाद उसे उल्टी आना शुरू हो गई। दोस्तों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

    मिसरोद थाने में पदस्थ एएसआइ बद्री लाल ने बताया कि जाटखेड़ी निवासी सुरेश जाटव निजी काम करता था और पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। सुरेश शराब पीने का आदी था। 30 जून की रात को वह शराब पीकर सोने चला गया। अगले दिन वह घर से कुछ काम के लिए निकला।

    सुरेश को रास्ते में पड़ी एक बोतल मिली, उसमें जहरीला पदार्थ था, जो पानी के जैसा लग रहा था। सुरेश ने उसे पानी समझकर शराब के साथ मिलाकर पी लिया। थोड़ी ही देर बाद उसे उल्टी होने लगी, जिसकी सूचना उसने अपने दोस्त को दी। सुरेश को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    Gwalior Information: चलती ट्रेन में नाबालिग बच्‍ची के साथ छेड़छाड़, नई धारा में पाॅक्सो एक्ट का केस दर्ज

    पुलिस के अनुसार भोपाल से बीना के बीच मंगला एक्‍सप्रेस में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। बच्‍ची के साथ एक अधेड़ ने छेड़छाड़ की। बच्‍ची के शोर मचाने पर रेल में हंगामा हुआ। यात्रियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। बच्‍ची की मां की शिकायत के बाद आरोपी को ग्‍वालियर लाया गया।

    By Priyank Sharma

    Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 08:08:17 AM (IST)

    Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 08:15:54 AM (IST)

    बच्ची ने जब चिल्लाना शुरू किया, तो ट्रेन में हंगामा मच गया। -सांकेतिक‍ चित्र।

    HighLights

    1. मंगला एक्सप्रेस में नाबालिग से छेड़छाड़ की गई।
    2. फरियादी ने ग्वालियर पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट।
    3. आरोपी को जीआरपी ने झांसी स्टेशन पर उतारा।

    नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। चलती हुई ट्रेन में फिर एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एर्नाकुलम से चलकर हजरत निजामुद्दीन जा रही मंगला एक्सप्रेस के एसी कोच में मंगलवार तड़के भोपाल से बीना के बीच एक नाबालिग बच्ची के साथ अधेड़ ने छेड़छाड़ कर दी।

    बच्ची ने जब चिल्लाना शुरू किया, तो ट्रेन में हंगामा मच गया। यात्रियों के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया गया। बीना स्टेशन पर ट्रेन रुकी, तो जीआरपी को बुलाया गया लेकिन ट्रेन चलने तक जवान नहीं आए।

    ऐसे में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आरोपी को ट्रेन से उतार लिया गया, लेकिन बच्ची के साथ सफर कर रही मां ने वहां मामला दर्ज नहीं कराया।

    naidunia_image

    ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर जीआरपी थाने में एफआइआर दर्ज की गई। जीआरपी ग्वालियर ने भारतीय न्याय संहिता की नई धारा 74 और 11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को झांसी से ग्वालियर लाया गया।

    ट्रेन क्रमांक 12617 मंगला एक्सप्रेस में ग्वालियर निवासी महिला अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ एसी कोच ए-2 में मनमाड से ग्वालियर के लिए यात्रा कर रही थीं।

    मंगलवार को तड़के जब ट्रेन भोपाल स्टेशन से निकली, तो पास की बर्थ पर सो रहे एक अधेड़ ने बच्ची के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। बच्ची की आंख खुली, तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया।

    बच्ची की आवाज सुनकर मां के साथ अन्य यात्री भी जाग गए। बच्ची ने जब मां को आपबीती बताई, तो अधेड़ ने भागने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया।

    हंगामे की सूचना पर टीटीई मौके पर पहुंचे और रेलवे कंट्रोल को मामले की जानकारी दी। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर जीआरपी के जवानों ने आरोपी को ट्रेन से उतार लिया गया और बच्ची की मां से मामला दर्ज कराने के लिए थाने चलने को कहा।

    इस पर मां तैयार नहीं हुई और ग्वालियर में केस दर्ज कराने की बात कहकर सफर जारी रखा। जब तक ट्रेन ग्वालियर पहुंची, तब तक झांसी जीआरपी ने ग्वालियर जीआरपी को जानकारी दी।

    ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर नाबालिग की मां ने एफआईआर दर्ज कराई दी। देर शाम ग्वालियर पुलिस झांसी पहुंचकर आरोपी को अपने साथ लेकर रवाना हो गई।

    बीना स्टेशन पर नहीं आए पुलिसकर्मी

    भोपाल स्टेशन से निकलने के बाद हुई घटना के बाद कोच में सवार यात्री गुस्से में थे। कंट्रोल रूम को सूचना भी दी गई कि बीना स्टेशन पर जीआरपी के जवान पहुंच जाएं, लेकिन ट्रेन के रुकने पर यात्री पुलिसकर्मियों के आने की राह देखते रहे, लेकिन कोई नहीं आया।

    इस बीच आरोपी छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। झांसी स्टेशन पर जीआरपी के आने के बाद यात्रियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

    जीटी एक्सप्रेस में भी हुई थी छेड़खानी

    दो दिन पहले जीटी एक्सप्रेस के कोच ए-1 में यात्रा कर रही एक युवती के साथ भी छेड़खानी की घटना हुई थी। यहां भी ग्वालियर में आरोपी को नहीं पकड़ा जा सका।

    इसके बाद शिकायत के आधार पर झांसी में आरोपी को पकड़ा गया, तो पता चला कि वह सैन्यकर्मी है। वहीं इससे पहले भी एसी कोच में छेड़खानी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

    Tamannaah Bhatia Mumbai Andheri Residential Flat | Juhu Industrial Property | तमन्ना ने गिरवी रखी 7.84 करोड़ की प्रॉपर्टी: मुंबई में 18 लाख प्रति माह किराए पर लिया कमर्शियल स्पेस

    52 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट किया है। जहां एक तरफ एक्ट्रेस ने 7.84 करोड़ रुपए में मुंबई के अंधेरी वेस्ट में तीन रेसिडेंशियल फ्लैट गिरवी रखे हैं।

    वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मुंबई के जुहू में पांच साल के लिए एक कमर्शियल प्रॉपर्टी किराए पर ली है।

    चौथे और पांचवे साल में बढ़ेगा किराया
    रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट्स के अनुसार तमन्ना ने 6065 वर्ग फीट के इस कमर्शियल स्पेस को 3 साल के लिए 18 लाख रुपए प्रति महीने के किराए पर लिया है। वहीं चौथे साल में वो इस प्रॉपर्टी का 20.16 लाख रुपए और पांचवें साल 20.96 लाख रुपए किराया देंगी।

    एक्ट्रेस ने 72 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट भरा
    तमन्ना की यह प्रॉपर्टी नानावटी कंस्ट्रक्शन के जुहू तारा रोड पर बने वेस्टर्न विंड प्रोजेक्ट के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो 27 जून को इसका रजिस्ट्रेशन हुआ था। डील के लिए तमन्ना ने 72 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट दिया है।

    एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अरनमनई 4’ में कुछ इस लुक में नजर आई थीं।

    एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अरनमनई 4’ में कुछ इस लुक में नजर आई थीं।

    तमन्ना ने गिरवी रखे तीन फ्लैट
    इससे पहले तमन्ना ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट के वीरा देसाई रोड पर स्थित रेसिडेंशियल बिल्डिंग में अपने तीन फ्लैट को इंडियन बैंक के पास 7.84 करोड़ रुपए में गिरवी रखा है।

    डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक ये तीनों संपत्तियां अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में 2595 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली हुई हैं।

    अमिताभ-अभिषेक ने भी खरीदी प्रॉपर्टी
    तमन्ना के अलावा हाल ही में आमिर खान, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया है। आमिर ने बीते दिनों मुंबई के पाली हिल एरिया की बेला विस्टा अपार्टमेंट्स बिल्डिंग में 9 करोड़ 75 लाख का अपार्टमेंट खरीदा है।

    अमिताभ ने मुंबई में 60 करोड़ में 3 ऑफिस यूनिट खरीदे हैं। वहीं उनके बेटे अभिषेक ने भी इस साल मई में मुंबई में 15 करोड़ के 6 अपार्टमेंट खरीदे थे।

    तमन्ना का वर्कफ्रंट
    प्रोफेशनल फ्रंट पर तमन्ना पिछले साल ‘लस्ट स्टाेरीज 2’, ‘जेलर’ और ‘भोला शंकर’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। वहीं इस साल वो अब तक ‘अरनमनई 4’ में नजर आ चुकी हैं। आने वाले दिनों में एक्ट्रेस ‘वेदा’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।

    खबरें और भी हैं…
    बदकिस्‍मत बैटर..टेस्‍ट में बनाए 22 अर्धशतक लेकिन नहीं लगा पा रहा शतक, पीछे छूटा चेतन चौहान का रिकॉर्ड

    नई दिल्‍ली. टेस्‍ट क्रिकेट में महान सुनील गावस्‍कर के साथ कई मैचों में ओपनिंग कर चुके चेतन चौहान (Chetan Chauhan) को एक खास कारण से याद किया जाता है. भारत की ओर से 40 टेस्‍ट की 68 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए चेतन ने 16 अर्धशतकों की मदद से 2084 रन बनाए लेकिन इनमें से किसी अर्धशतक को शतक में तब्‍दील नहीं कर सके. इस दौरान दो बार वे नर्वस नाइंटीज (90+ का स्‍कोर) के शिकार बने जबकि छह बार 80 रन से अधिक के स्‍कोर पर आउट हुए. उन्‍हें ऐसा बैटर माना जाता था जो शतक के करीब पहुंचकर नर्वस हो जाता था और हड़बड़ी में विकेट गंवा बैठता था. मॉडर्न क्रिकेट में एक बैटर इस मामले में चेतन चौहान के ‘रिकॉर्ड’ को भी पीछे छोड़ चुका है. श्रीलंका के निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) ने चेतन से ज्‍यादा 22 अर्धशतक लगाए हैं लेकिन टेस्‍ट में शतक अब तक उनके लिए सपना ही रहा है.

    डिकवेला 54 टेस्‍ट खेल चुके हैं और 96 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 22 अर्धशतक बनाए हैं लेकिन शतक एक भी नहीं बना सके है. डिकवेला भी चेतन की तरह दो बार ‘नर्वस नाइंटीज’ पर आउट हुए हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में शतक लगाए बिना रन बनाने के मामले में वे दुनिया के दूसरे नंबर के बैटर हैं. बिना शतक के डिकवेला से ज्‍यादा रन ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज लेग स्पिनर (स्‍वर्गीय) शेन वॉर्न ने ही बनाए हैं. खालिस बॉलर के तौर पर खेले वॉर्न के नाम पर 145 टेस्‍ट में 17.32 के औसत से 3154 रन (सर्वोच्‍च 99) दर्ज हैं जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं. दूसरे स्‍थान पर डिकवेला का स्‍थान आता है जबकि न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी 100 टेस्‍ट में छह अर्धशतकों की मदद से 2098 रन बनाकर तीसरे और ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टॉर्क 89 टेस्‍ट में 10 अर्धशतकों की मदद से 2093 रन बनाकर चौथे स्‍थान पर हैं. इन प्‍लेयर्स में डिकवेला को छोड़कर अन्‍य सभी मूलत: बॉलर हैं.

    टेस्‍ट क्रिकेट में बना चुके 2500 से ज्‍यादा रन

    31 साल के डिकवेला ने अब तक 54 टेस्‍ट में 30.97 के औसत से 2757 रन बनाए हैं. बाएं हाथ के इस क्रिकेटर की छवि आक्रामक बल्‍लेबाज की है. आम धारणा है कि जरूरत से अधिक आक्रामक तेवर अपनाने के कारण ही डिकवेला टेस्‍ट में अब तक शतक नहीं बना सके हैं,  इसके जवाब में इस श्रीलंकाई बैटर ने एक बार कहा था, ‘मैं जो शॉट खेलकर आउट होता हूं, वही मुझे रन बनाने में मदद करते हैं. कभी-कभी समस्‍या यह होती है कि मैं इस शॉट को अच्‍छी तरह क्रियान्वित नहीं कर पाता. मैं इस पहलू पर फोकस कर रहा हूं कि पारी में गियर कैसे बदला जाए और स्थिति के अनुसार कब रन बनाने की गति को तेज किया जाए और कब धीमा.’

    VIDEO: तूफान में फंसे कोहली ने अनुष्का से शेयर किया ‘दर्द’, कब लौटेगी टीम…

    तीन ‘जीवनदान’ मिले लेकिन 96 पर हुए थे आउट

    Niroshan Dickwella, Most fifty without a century in test, Sri Lanka Cricket Team, Chetan Chauhan, Indian cricket, निरोशन डिकवेला, बिना शतक बनाए टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा शतक, श्रीलंका क्रिकेट टीम, चेतन चौहान, भारतीय क्रिकेट टीम

    अब तक के टेस्‍ट सफर में डिकवेला एक बार 96 और एक बार 92 के स्‍कोर पर आउट हुए हैं. मार्च 2021 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड टेस्‍ट के चौथे दिन 96 के स्‍कोर पर केमार रोच की गेंद पर बोल्‍ड होने के पहले डिकवेला को किस्‍मत का भरपूर साथ मिल रहा था. पारी के दौरान उनका गली पर कैच छूटा था जबकि एक बार अल्‍जारी जोसेफ की लेग साइड की ओर जाती गेंद पर बैट का किनारा लगने के बावजूद अंपायर ने उन्‍हें नॉट आउट करार दिया था. डिकवेला उस समय 74 के स्‍कोर पर थे. यही नहीं, जब वे 95 के स्‍कोर पर थे तो रोच की एक गेंद हेलमेट प्रोटेक्‍टर से टकराकर विकेट पर लग गई थी लेकिन बेल्‍स नहीं गिरने के कारण डिकवेला बच गए थे. बहरहाल, इन तीन ‘जीवनदान’ का भी वे फायदा नहीं उठा सके और रोच की गेंद पर आउट होकर बिना शतक बनाए पवेलियन लौटे.

    VIDEO: क्या सूर्यकुमार का पैर बाउंड्री से छू गया था, फाइनल में हुई बड़ी चूक?

    इंग्‍लैंड के खिलाफ 92 पर गंवाया था विकेट
    वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 96 पर आउट होने से दो माह पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ गॉल टेस्‍ट में भी डिकवेला शतक चूके थे और 92 रन पर आउट हो गए थे. इसके अलावा डिकवेला टेस्‍ट में दो बार 80 से अधिक का स्‍कोर पर भी आउट हो चुके हैं.

    वेस्टइंडीज के तूफान से जागी 3 खिलाड़ियों की किस्मत, भारतीय टीम में अचानक शामिल

    वनडे में दो शतक बना चुके हैं डिकवेला
    टेस्‍ट में भले ही शतक अब तक डिकवेला की पहुंच से दूर हैं लेकिन वनडे में दो सैकड़े उनके नाम पर दर्ज हैं. 2014 में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले डिकवेला ने अब तक 55 वनडे में 31.45 के औसत से 1604 रन बनाए हं जिसमें दो शतक और 9 अर्धशतक हैं. 28 टी20I में 480 रन भी वे बना चुके हैं. डिकवेला मार्च 2023 के बाद से श्रीलंका की टीम से बाहर हैं. ऐसे में टेस्‍ट क्रिकेट में शतक बनाने का सपना पूरा करने के लिए उनका इंतजार बढ़ता जा रहा है.

    Tags: Sri Lanka Cricket Group, Take a look at cricket

    Hathras Stampede Trigger: सत्संग स्थल से बाबा के जाने के बाद भक्त करने लगे थे यह काम, जो बना भगदड़ का कारण

    यूपी में हाथरस जिले के फुलरई गांव में यह सत्संग चल रहा था। यहां हाथरस, एटा और कासगंज के साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से भी श्रद्धालु आए थे। मरने वालों में 7 बच्चे, एक पुरुष और 108 महिलाएं हैं।

    By Arvind Dubey

    Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 07:23:31 AM (IST)

    Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 07:23:31 AM (IST)

    Hathras Stampede Cause: सत्संग स्थल से बाबा के जाने के बाद भक्त करने लगे थे यह काम, जो बना भगदड़ का कारण

    HighLights

    1. यूपी के हाथरस में मंगलवार को मची थी भगदड़
    2. अब तक 116 लोगों की मौत, 20 श्रद्धालु घायल
    3. नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) फरार

    एजेंसी, हाथरस (Hathras Satsang Accident)। यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है। 20 से अधिक घायल हैं। पुलिस जांच में जुटी है। इस बीच, हादसे का सही-सही कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसको लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं।

    मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि सत्संग के समय करीब 1 लाख लोग मौजूद थे। सत्संग खत्म करने के बाद जैसे ही नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) का काफिला मौके से गुजरा। इसके बाद कुछ भक्त रज (धूल) लेने के लिए नीचे छूके, लेकिन पीछे से भीड़ का दबाव इतना था कि लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे। भगदड़ का कारण यही रहा।

    naidunia_image

    हाथरस में भगदड़ का कारण, यह थ्योरी भी चर्चा में

    कुछ अन्य लोगों का कहना है कि सत्संग का आयोजन चारों तरफ से बंद टेंट में हो रहा था। करीब एक लाख लोग जुटने के कारण गर्मी और उमस हो रही थी। लोग घबराने लगे थे।

    Bhopal Information: दो नाबालिग का अपहरण कर राजस्‍थान में बेच दिया, एक की युवक से जबरन करवा दी शादी, तीन आरोपी गिरफ्तार

    बागसेवनिया टीआइ अमित सोनी के अनुसार इस मामले में अभी मुख्‍य आरोपी पति और पत्‍नी फरार बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार पूरे गिरोह का संचालन निशातपुरा के लांबाखेड़ा से ही ये दंपती कर रहे थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद और भी नए राज सामने आ सकते हैं।

    By Brijendra Rishishwar

    Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 07:08:55 AM (IST)

    Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 07:11:04 AM (IST)

    मानव तस्‍करी मामले में पुलिस ने दो महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

    HighLights

    1. भोपाल की बागसेवनिया पुलिस ने मानव तस्करी का किया खुलासा।
    2. मानव तस्‍करी गिरोह का सरगना दंपती फरार, कई धाराओं में केस।
    3. गिरोह की दो महिलाएं और राजस्थान का एक युवक गिरफ्तार।

    नईदुनिया प्रतिनिधि , भोपाल। राजधानी की बागसेवनिया पुलिस ने मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का मंगलवार रात में राजफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को झालावाड़ राजस्थान से बरामद किया है।

    बच्चियों ने पूछताछ में बताया कि उनको बहला-फुसलाकर उनकी परिचित दो महिलाएं घर से लेकर राजस्थान गई थी, जहां उनकी एक युवक की शादी से करा दी, जबकि दूसरी की कराने वाली थी।

    उससे पहले ही पुलिस ने दो महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मानव तस्करी के इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे गिरोह का संचालन निशातपुरा के लांबाखेड़ा से दंपती कर रहे थे।

    आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद से पति और पत्नी दोनों फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपिताें पर मानव तस्करी समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है।

    naidunia_image

    बागसेवनिया टीआइ अमित सोनी ने बताया कि 26 जून को बागमुगालिया में रहने वाली एक महिला ने थाने आकर अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत की थी। उससे एक और नाबालिग के गायब होने की जानकारी मिली ।

    अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच में सामने आया कि बच्चियां गायब होने के पहले दो महिलाओं गौरीशंकर आवासीय परिसर निवासी 41 वर्षीय नजमा खान पति रमानंद कामत और अम्बेड़कर मूर्ति के पास बागमुगालिया निवासी 49 वर्षीय संगीता हिरवे पति राजू हिरवे के साथ देखा गया था।

    दोनों इंदौर में एक शादी समारोह में ले जाने का झांसा देकर गई थी। पुलिस जांच कर रही थी कि इसी दौरान एक नाबालिग बच्ची ने अपने भाई को फोन कर घटना की सूचना दी।

    तब पुलिस को राजस्थान के झालावाड़ बच्चियों के बेचने की जानकारी मिली। बाद में पुलिस एक टीम राजस्थान के झालावाड़ पहुंची और दोनों नाबालिग को एक कमरे से बरामद किया।

    जहां से पुलिस एक नाबालिग से शादी करने वाले ग्राम घाटोली जिला झालावाड़ निवासी 22 वर्षीय दुर्गालाल लोधा को गिरफ्तार किया।वह बच्ची को कमरे में बंद कर मारपीट कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।

    डेढ़ लाख में बच्ची को बेचा

    मामले में पुलिस को निशातपुरा में रहने वाली सुनीता ठाकुर नाम की महिला और उसके पति राम सिंह ठाकुर के बारे में जानकारी मिली है। नजमा और संगीता ने दोनों बच्चियों का सुनीता और रामसिंह के माध्यम से सौदा किया था। दोनों को 60 – 60 हजार रुपये मिलने थे।

    बच्चियों को एक लाख 55 हजार में बेचा गया था। पुलिस उन तक पहुंचती , उससे पहले ही दोनों फरार हो गए। पुलिस को पता चला कि दंपती ने भोपाल की और नाबालिग बच्चियों को इस तरह से बेचा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद और भी नए राजफाश हो सकते हैं।

    इनका कहना है

    पकड़े गए आरोपितों पर मानव तस्करी, अपहरण , पाॅस्को और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार दंपती की तलाश की जा रही है।

    श्रद्धा तिवारी पुलिस उपायुक्त जोन 2