सोने की वजह से भारत के खिलाफ बड़े मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप सुपर-8 के प्लेइंग XI से हुई थी छुट्टी

ढाका. भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. सुपर 8 में भारत का सामना अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश से हुआ था. टीम इंडिया ने तीनों ही मैच जीता था. सुपर 8 में बांग्लादेश के उप कप्तान तास्किन अहमद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उनको भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से कथित तौर पर इसलिए हटा दिया गया क्योंकि वह अधिक समय तक सोते रहे और टीम की बस मे सवार होने के लिए नहीं पहुंचे थे.

इस दावे का हालांकि इस तेज गेंदबाज ने खंडन करते हुए कहा कि टीम संयोजन के कारण वह बाहर हुए. 22 जून को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में हुए मैच में बांग्लादेश को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने इस मैच में एक बदलाव करते हुए तास्किन की जगह जाकिर अली को खिलाया था. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने ढाका स्थित समाचार पत्र अजकेर पत्रिका से तास्किन के हवाले से कहा, ‘‘मैं थोड़ा देर से पहुंचा था लेकिन मैं टॉस से पहले मैदान पर पहुंच गया था.’’

तास्किन ने कहा, ‘‘मैं टॉस से लगभग 30 से 40 मिनट पहले मैदान पर पहुंचा. मैं टीम बस में सवार होने के लिए नहीं पहुंच पाया. बस सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर होटल से चली गई. मैं मैदान के लिए आठ बजकर 43 मिनट पर रवाना हुआ. मैं लगभग बस के साथ ही मैदान पहुंचा. ऐसा नहीं है कि उन्होंने मुझे इसलिए नहीं चुना क्योंकि मैं देर से पहुंचा था. मैं वैसे भी खेलने वाला नहीं था.’’

तास्किन ने 24 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के अगले मैच के लिए एकादश में वापसी की. तास्किन ने इसके लिए माफी मांगी लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि इस तेज गेंदबाज के देर से पहुंचने के कारण उनका चयन ‘मुश्किल’ हो गया.

FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 12:37 IST

PM Modi Rajya Sabha Speech LIVE: राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, पीएम मोदी- ‘नारेबाजी, हो-होल्ला और मैदान छोड़कर भाग जाना, कांग्रेस के पास बस यही काम बचा’

18वीं लोकसभा का पहला सत्र जारी है। परंपरा के मुताबिक, राष्ट्रपति ने अपनी सरकार के पांच साल का रोडमैप रखा था। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत हुई थी। अब पीएम मोदी के जवाब के साथ चर्चा का समापन होगा।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 12:00:53 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 12:40:58 PM (IST)

PM Modi Rajya Sabha Speech LIVE: राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, पीएम मोदी- ‘नारेबाजी, हो-होल्ला और मैदान छोड़कर भाग जाना, कांग्रेस के पास बस यही काम बचा’
राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी। (फोटो स्रोत ANI)

HighLights

  1. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे पीएम मोदी
  2. एक दिन पहले लोकसभा में दिया था जवाब, हुआ था हंगामा
  3. एक-एक कर हर मुद्दे पर दिया विपक्ष के आरोपों का जवाब

एजेंसी, नई दिल्ली (Parliament Session Reside)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्यसभा में संबोधन जारी है। पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, जनता ने हमें तीसरी बार सेवा का अवसर दिया है। हालांकि जनादेश कुछ लोगों को समझ नहीं आया। भ्रम की राजनीति को जनता ने ठुकराया है। नीचे पढ़िए संबोधन की बड़ी बातें और देखिए वीडियो।

पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति महोदया के भाषण में देशवासियों के लिए प्रेरणा भी थी, प्रोत्साहन भी था और एक प्रकार से सत्य मार्ग को पुरस्कृत भी किया गया था। पिछले दो-ढाई दिन में इस चर्चा में करीब 70 माननीय सांसदों ने अपने विचार रखे हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा, 10 साल के बाद किसी एक सरकार की लगातार फिर से वापसी हुई है और मैं जानता हूं कि भारत के लोकतंत्र में 6 दशक बाद हुई ये असामान्य घटना है। कुछ लोग जानबूझकर इससे अपना मुंह फेर कर बैठे रहे, कुछ लोगों को समझ नहीं आया और जिनको समझ आया उन्होंने हो-हल्ला कर देश की जनता के इस महत्वपूर्ण निर्णय पर छाया करने की कोशिश की, लेकिन मैं पिछले दो दिन से देख रहा हूं कि आखिर पराजय भी स्वीकार हो रही है और दबे मन से विजय भी स्वीकार हो रही है।

PM Shri @narendramodi‘s reply to Movement of Thanks on President’s deal with in Rajya Sabha.

— BJP (@BJP4India) July 3, 2024

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

  • पीएम ने कहा, नतीजे आए तब से हमारे एक साथी की ओर से (हालांकि उनकी पार्टी इस बात का समर्थन नहीं कर रही थी) बार-बार ढोल पीटा गया था कि एक तिहाई सरकार। इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि हमारे 10 साल हुए हैं, 20 और बाकी हैं। एक तिहाई हुआ है, दो तिहाई और बाकी है और इसलिए उनकी इस भविष्यवाणी के लिए उनके मुंह में घी शक्कर।

बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही की शुरुआत में सदस्यों ने हाथरस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, एक दिन पहले पीएम मोदी ने लोकसभा को संबोधित किया था। विपक्ष के हंगामे के बीच उन्होंने विपक्ष के हर आरोप का जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था।

Deepika organised a screening of ‘Kalki’ for the household, Jackie reached the airport to obtain his daughter, Arbaaz-Shura had been noticed on the hospital | सेलेब्स स्पॉटेड: दीपिका ने फैमिली के लिए रखी ‘कल्कि’ की स्क्रीनिंग, बेटी को रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंचे जैकी, हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट हुए अरबाज-शूरा
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Deepika Organised A Screening Of ‘Kalki’ For The Household, Jackie Reached The Airport To Obtain His Daughter, Arbaaz Shura Had been Noticed At The Hospital

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज के बाद दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह, अपनी सास और ननद के लिए मुंबई के पीवीआर में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी।

‘कल्कि 2898 AD’ के स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान रणवीर-दीपिका

‘कल्कि 2898 AD’ के स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान रणवीर-दीपिका

रणवीर सिंह की मां और बहन दोनों ही फिल्म देखने के लिए पहुंची थीं। दीपिका पादुकोण ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लेजर कैरी किया था और ब्लू डेनिम पहनी थी। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दीपिका बहुत प्यारी लग रही थीं। रणवीर सिंह ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।

रणवीर की मां और बहन फिल्म देखने के लिए पहुंचीं

रणवीर की मां और बहन फिल्म देखने के लिए पहुंचीं

फिल्म देखने के बाद रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण के अलावा प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन की तारीफ करते हुए ‘कल्कि’ को काफी बड़ी फिल्म बताया।

फिल्म 'बैड न्यूज' के म्यूजिक लांच के दौरान विक्की कौशल

फिल्म ‘बैड न्यूज’ के म्यूजिक लांच के दौरान विक्की कौशल

विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ का पहला गाना ‘तौबा तौबा’ रिलीज हो गया है। इस गाने की लांचिंग पर विक्की कौशल, सनी कौशल, जाकिर खान, जयदीप अहलावत और कुशा कपिला नजर आईं। यह फिल्म 19 जुलाई को थिएटर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, एमी विर्क और विक्की कौशल की जोड़ी पहली बार देखने को मिलेगी।

रोमानिया से लौटी बेटी कृष्णा को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे जैकी श्रॉफ

रोमानिया से लौटी बेटी कृष्णा को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे जैकी श्रॉफ

‘खतरों के खिलाड़ी 14′ की शूटिंग करीब एक महीने से रोमानिया में हो रही थी। अब इस शो की शूटिंग खत्म करके सारे कंटेस्टेंट्स अपने देश लौट आए हैं। जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा भी इस शो में नजर आएंगी। उन्हें रिसीव करने जैकी एयरपोर्ट पर पहुंचे।

हॉस्पिटल के बाहर पत्नी के साथ स्पॉट हुए अरबाज

हॉस्पिटल के बाहर पत्नी के साथ स्पॉट हुए अरबाज

अरबाज खान ने पिछले साल मेकअप आर्टिस्ट शूरा से दूसरी शादी की थी। दोनों मुंबई के एक हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट हुए तो शूरा की प्रेग्नेंसी की चर्चा होने लगी। पैपराजी के पूछने पर अरबाज खान ने जवाब भी दे दिया कि ऐसा कुछ नही है।

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं मनीषा कोइराला

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं मनीषा कोइराला

राजकुमार राव भी पत्नी पत्रलेखा के साथ एयरपोर्ट पर दिखे

राजकुमार राव भी पत्नी पत्रलेखा के साथ एयरपोर्ट पर दिखे

Janjgir Champa Crime Information: मानवता हुई शर्मसार, कलयुगी शराबी पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

घर पर 12 साल की बेटी, 10 और 5 साल के दो बेटे घर में अकेले थे। पत्नि घरेलू काम करने दूसरे के घर गई थी। शराबी पिता ने दो बेटे को पैसे देकर बिस्किट लाने के लिए भेजा था। अलग कमरे में ले गया और सगी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

By komal Shukla

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 11:32:18 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 11:32:18 AM (IST)

गिरफ्तार आरोपित

HighLights

  1. शराबी पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार
  2. पत्नी शाम 6.30 बजे वापस घर पहुंची तो पता चला
  3. बेटी ने पिता द्वारा किए दुष्कर्म की जानकारी दी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जांजगीर चांपा। शराबी पिता ने अपनी नाबालिक पुत्री से दुष्कर्म किया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार अकलतरा थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 30 जून की सुबह घरेलू काम करने दूसरे के घर गई थी।

घर पर 12 साल की बेटी, 10 और 5 साल के दो बेटे थे। जब वह काम से शाम 6.30 बजे वापस घर पहुंची तो नाबालिक लड़की ने अपने साथ उसके पिता द्वारा किए दुष्कर्म की जानकारी दी। बालिका ने बताया कि शराब के नशे में दोपहर 3 से 4 बजे के बीच उसके पिता देवराज कैवर्त्य घर आया और उसे अलग कमरे में ले गया और उससे दुष्कर्म किया।

घटना की जानकारी उसके बड़े बेटे ने भी दी कि उसके पिता ने दोनो भाई को पैसे देकर बिस्किट लाने के लिए भेजा था और दीदी के साथ गलत काम किया। अकलतरा थाना में आरोपी पिता देवराज कैवर्त्य (36) के खिलाफ धारा 376(3) व पाक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपित को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। 36 साल के कलयुगी पिता द्वारा नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के मामले की सर्वत्र निंदा हो रही है।

MP Funds 2024 Information: मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पढ़ रहे बजट भाषण, पढ़ें लाइव अपडेट्स – MP Funds 2024 Information: Finance Minister Jagdish Devda stated

मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा बजट भाषण प्रस्तुत कर रहे हैं। विपक्ष नर्सिंग घोटले सहित सदन में गलत जानकारी प्रस्तुत करने का मामला उठाते हुए हंगामा कर रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कई बाद उन्हें बैठकर बजट भाषण सुनने के लिए भी कहा, लेकिन हंगामा जारी रहा।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 07:32:39 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 11:26:55 AM (IST)

MP Budget 2024 News: मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पढ़ रहे बजट भाषण, पढ़ें लाइव अपडेट्स
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत कर रहे हैं।

HighLights

  1. लोकसभा चुनाव के बाद डॉ. मोहन सरकार का पहला बजट।
  2. मंगलवार को विधानसभा में पेश किया गया आर्थिक सर्वेक्षण।
  3. सरकार का फोकस योजनाओं का लाभ जनता को दिलाना।

MP Funds Dwell Updates: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में आज डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश हो रहा है। विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत कर रहे हें। इस दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा होने लगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्षी विधायकों से कहा कि आप जिस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, उस पर बाद में बात हो जाएगी। पहले बजट भाषण हो जाए।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाया सदन में गलत जानकारी देने का मुद्दा। इसके बाद यहां हंगामा शुरू हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मान्य परंपराओं का पालन करें जो विषय उठाया जा चुका है, वह दोबारा नहीं उठाया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अब नर्सिंग घोटाला मामले पर कोई चर्चा नहीं होगी।

हंगामे के बीच वित्तमंत्री बजट भाषण प्रस्तुत कर रहे हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के भाषण अनुमोदन हुआ। इसके बाद कैबिनेट में बजट को मंजूरी दी गई।

बजट पेश करने से पहले डिप्टी सीएम और वित्त विभाग संभाल रहे जगदीश देवड़ा ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार का आज बजट पेश होगा। बजट जनता का, जनता के लिए और जनता को समर्पित होगा। मुख्यमंत्री की नेतृत्व में मध्य प्रदेश की सरकार बहुत अच्छी चल रही है और निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। आने वाला बजट सर्वस्पर्शी है और जनता का बजट होगा।”

मंगलवार को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। विधानसभा के मानसून सत्र में आज पेश होने वाला बजट 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक के होने का अनुमान है। इसमें महिलाओं, बच्चों और कृषि के साथ सभी वर्गों के लिए प्रावधान हो सकते हैं। इसमें प्रदेश के लोगों पर कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा।

प्रति व्यक्ति आय 10 हजार रुपये बढ़ी

विधानसभा में पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोट में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में 10,055 रुपये की बढ़त हुई है। यह सालाना एक लाख 42 हजार 565 रुपये पर पहुंच गई है। इसके पहले यह एक लाख 32 हजार 10 रुपये थी। यह प्रदेश में बढ़ती अर्थव्यवस्था के संकेत बताए जा रहा है।

कौन हैं जगदीश देवड़ा

मध्य प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा आठवीं बार के विधायक हैं। शिवराज सिंह चौहान की सरकार में भी वे वित्त मंत्री थी और पहले भी प्रदेश सरकार का बजट प्रस्तुत कर चुके हैं। इस बार नई सरकार बनने के बाद उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है, उनके पास वित्त विभाग का जिम्मा है।

Workforce India: बारबाडोस से रवाना हुई टीम इंडिया, जानिए नई दिल्ली में कब लैंड करेगी वर्ल्ड चैंपियंस की स्पेशल फ्लाइट

टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद बारबाडोस का मौसम बिगड़ गया था। एयरपोर्ट बंद होने के कारण टीम इंडिया के साथ ही सपोर्ट स्टाफ और मीडियाकर्मी फंस गए थे। सभी की रिटर्न फ्लाइट कैंसिल होने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था की। अब फैंस अपने स्टार प्लेयर्स की एक झलक पाने को बेताब हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 10:06:24 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 10:11:13 AM (IST)

Team India: बारबाडोस से रवाना हुई टीम इंडिया, जानिए नई दिल्ली में कब लैंड करेगी वर्ल्ड चैंपियंस की स्पेशल फ्लाइट
टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया के खिलाडी।

HighLights

  1. शनिवार को हुआ था टी20 विश्व कप का फाइनल
  2. उसके बाद से बारबाडोस में फंसी थी टीम इंडिया
  3. बीसीसीआई ने की स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था

एजेंसी, नई दिल्ली (T20 World Champions 2024)। टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में फंसी टीम इंंडिया को लेकर विशेष विमान ने नई दिल्ली के लिए उड़ान भर ली है। भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट न्यूयॉर्क से बारबाडोस पहुंची और फिर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।

यह फ्लाइट गुरुवार सुबह भारत पहुंच जाएगी। एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, टीम इंडिया 4 जुलाई को देश लौटेगी। टीम को लेकर विशेष विमान सुबह-सुबह दिल्ली पहुंचेगा। बेरिल तूफान के कारण टीम की रवानगी में देरी हुई है।

naidunia_image

आ रही क्रिकेट 24 विश्व चैंपियन फ्लाइट

इस स्पेशल फ्लाइट को ‘क्रिकेट 24 विश्व चैंपियन फ्लाइट’ नाम दिया गया है। फ्लाइट में करीब 22 भारतीय खेल पत्रकार भी आ रहे हैं, जो बारबाडोस में फंस गए थे।

बता दें, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से मात देकर टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता है। टी20 विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका जब किसी टीम ने अजेय रहते हुए खिताब जीता है।

यह विश्व कप इसलिए भी खास है, क्योंकि वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा कर दी है।

नई दिल्ली पहुंचने पर टीम इंडिया प्रधानमंत्री आवास में पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेगी।

BCCI ने दिखाया बड़ा दिल, बारबाडोस में फंसी मीडिया को चार्टर प्लेन में आने का ऑफर, दिल्ली पहुंचेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के ट्रॉफी लेकर भारत लौटने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. बारबाडोस में चक्रवाती तूफान की वजह से टीम इंडिया वहां फंस गई थी. शनिवार को साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. बारबाडोस में हाई अलर्ट जारी होने के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से टीम इंडिया होटल में कैद होने को मजबूर हो गई थी. अच्छी खबर यह है कि अब उड़ान पर लगी पाबंदी हटा दी गई है. भारतयी टीम स्पेशल चार्टर प्लेन से वापस लौट रही है और बीसीसीआई ने बड़ा दिख दिखाते हुए तमाम भारतीय मीडिया के साथियों को साथ चलने का ऑफर दिया.

भारत के आईसीसी टी20 विश्व कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशी की खबर है. टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ भारत लौट रही है. बीसीसीआई ने बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से फंसी टीम के लिए खास चार्टर प्लेन का इंतजाम किया है. टीम इंडिया तीन दिन तक चक्रवाती तूफान की वजह से बारबाडोस में फंसी रही. अब बुधवार सुबह (भारतीय समय) भारतीय टीम के रवाना होने की खबर है.

22 महीने बाद पूरा हुआ संकल्प, अब बिना पगड़ी नजर आएंगे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, अयोध्या पहुंच किया यह काम, देखें वीडियो

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का संकल्प पूरा हो गया है। इसी के चलते वे दलबल के साथ अयोध्या पहुंचे। यहां वे रामलला के दर्शन भी करेंगे। उन्होंने महागठबंधन सरकार के दौरान पगड़ी पहनी थी।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 09:40:01 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 09:40:01 AM (IST)

22 महीने बाद पूरा हुआ संकल्प, अब बिना पगड़ी नजर आएंगे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, अयोध्या पहुंच किया यह काम, देखें वीडियो
बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी -फाइल फोटो

HighLights

  1. बिहार विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष थे चौधरी
  2. गठबंधन सरकार हटाने का लिया था संकल्प
  3. संकल्‍प पूरा होने के बाद सरयू में उतारी पगड़ी

Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary एजेंसी, अयोध्‍या। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सरयू नदी में स्नान किया और अपनी पगड़ी उतारी। वे अब रामलला के दर्शन करेंगे।

दरअसल, सम्राट चौधरी ने बिहार में जंगल-राज व अराजकतावादियों को सत्ता से हटाने का संकल्प लेते हुए पगड़ी यानी मुरेठा बांधा था। उन्होंने कहा कि सरकार बनाकर उनका संकल्प पूरा हो गया है।

क्यों पहनी थी पगड़ी

बिहार की महागठबंधन की सरकार के दौरान सम्राट चौधरी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष थे। इस दौरान महागठबंधन सरकार के मुखिया को पद से हटाने का संकल्प लिया था। सम्राट चौधरी का कहना है कि 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जंगल-राज के प्रतीक महागठबंधन से अलग हो गए और मुख्यमंत्री पद से भी त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद राज्‍य में एनडीए सरकार बनने के बाद उनका संकल्प पूरा हो गया।

Nawazuddin said- ‘I’m the worst trying actor within the trade’ | नवाजुद्दीन बोले-‘मैं इंडस्ट्री का सबसे बुरा दिखने वाला एक्टर हूं’: कहा- ‘लोग बदसूरत कहकर नफरत करते हैं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव नहीं हुआ’

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया है कि उन्हें रंग और लुक्स की वजह से भेदभाव का शिकार होना पड़ा है और लोग उन्हें बदसूरत मानकर उनसे नफरत करते थे। नवाज ने कहा कि समाज में उन्होंने रंग की वजह से भेदभाव झेला है लेकिन वो फिल्म इंडस्ट्री के शुक्रगुजार हैं जहां उन्हें ये सब नहीं झेलना पड़ा।

इंडस्ट्री में नहीं हुआ भेदभाव

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में नवाज बोले, ‘पता नहीं कुछ लोग क्यों लुक्स की वजह से उनसे नफरत करते हैं। शायद हमारा चेहरा ही ऐसा है-बेहद बदसूरत। हम अक्सर ऐसा सोचते हैं जब हम शीशे में खुद को देखते हैं। फिर हम खुद से कहते हैं, हम ऐसा बदसूरत चेहरा लेकर फिल्म इंडस्ट्री में क्यों आए? मैं फिजिकली इस फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बुरा दिखने वाला एक्टर हूं। मैं इस पर विश्वास करता हूं क्योंकि मैं शुरुआत से ये बात सुन रहा हूं और अब तो मुझे भी यही लगने लगा है।’

नवाज ने फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा, ‘अगर आपमें थोड़ा भी टैलेंट है तो इंडस्ट्री आपको बहुत कुछ देने को तैयार है। समाज में भेदभाव है लेकिन इंडस्ट्री में नहीं।’

फिल्म 'तलाश' के एक सीन में नवाजुद्दीन।

फिल्म ‘तलाश’ के एक सीन में नवाजुद्दीन।

नवाज ने 1999 में किया था डेब्यू

नवाजुद्दीन के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘सरफरोश’ से 1999 में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक आतंकवादी का रोल प्ले किया था।

इसके बाद उन्होंने ‘मुन्नाभाई MBBS’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘देव डी’, ‘कहानी’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘तलाश’, ‘किक’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘रमन राघव 2.0’, ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘मंटो’ समेत कई फिल्मों में काम किया है।

हाल ही में नवाज की फिल्म ‘रौतू का राज’ 28 जून को ओटीटी पर रिलीज हुई है जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं।

Bhopal Information: बिना सहमति बैंक ने की एफडीआर, ग्राहक के खाते से काट लिए पैसे, अब देना होगा हर्जाना

एचडीएफसी बैंक के एक ग्राहक ने जिला उपभोक्ता आयोग में तीन साल पहले याचिका दायर की थी। उनका बैंक में 10 साल से खाता था। बैंक ने उनके खाते से चार-पांच किश्तों में लगभग साढ़े तीन हजार रुपये काट लिए और एफडीआर खोल दी। जिला उपभोक्ता आयोग ने इस मामले में बैंक को सेवा में कमी का दोषी बताया और हर्जाना देने का आदेश दिया।

By Anjali rai

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 09:28:59 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 09:28:59 AM (IST)

प्रतीकात्मक चित्र

HighLights

  1. ग्राहक के मुताबिक बैंक ने उन्हें विशिष्ट उपभोक्ता की श्रेणी में रखा था।
  2. इसके बावजूद उनके खाते से बगैर उन्हें सूचना दिए काट लिए गए पैसे।
  3. उपभोक्ता आयोग ने काटी गई रकम के अलावा क्षतिपूर्ति देने को कहा।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कई बार उपभोक्ता के खाते से बैंक वाले किसी ना किसी बहाने से पैसे काट लेते हैं। उपभोक्ता को इसकी जानकारी के लिए बैंक का चक्कर लगने पड़ते हैं, लेकिन बैंक अपनी गलती नहीं मानता और न ही रुपये वापस नहीं करता है।

ऐसा ही एक मामला जिला उपभोक्ता आयोग में पहुंचा। जिसमें उपभोक्ता के खाते से साढ़े तीन हजार रुपये काट लिए गए और बिना पूछे एफडीआर भी कर दी। जब उपभोक्ता इस बारे में जानकारी लेने पहुंचा तो उसे कोई जानकारी नहीं मिली। आयोग के अध्यक्ष योगश दत्त शुक्ल व सदस्य प्रतिभा पांडेय की बेंच ने तीन साल बाद मामले में निर्णय सुनाया। बैंक पर करीब 12 हजार रुपये का हर्जाना लगाया।

यह है मामला

दरअसल जिला उपभोक्ता आयोग में कोलार निवासी नागेंद्र सिंह परिहार ने एचडीएफसी बैंक के मुख्य प्रबंधक के खिलाफ याचिका 2021 में लगाई थी। इसमें उपभोक्ता ने शिकायत की थी कि उनका खाता इस बैंक में 10 वर्षों से है। बैंक ने बिना उपभोक्ता की सहमति के एफडीआर खोल दिया। इसके अलावा तीन से चार बार में उनके खाते से डिपाजिट चार्जेस के रूप में 3504 रुपये काट लिए गए।

आयोग ने बैंक को सेवा में कमी का दोषी मानते हुए दो माह के अंदर नौ प्रतिशत ब्याज के साथ बैंक द्वारा ग्राहक के खाते से काटी गई राशि साढ़े तीन हजार रुपये के अलावा आठ हजार रुपये मानसिक क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश दिया।

बैंक का तर्क, नियमों के तहत काटी राशि

उपभोक्ता नागेंद्र ने शिकायत की थी कि बैंक ने उन्हें विशिष्ट उपभोक्ता की श्रेणी में रखा था। इसमें वे कितनी भी नकद राशि जमा करना सकते हैं, जिस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। अभी तक कोई भी राशि नहीं काटी गई, लेकिन 2021 में 1770 रुपये, 590 रुपये, 885 रुपये, 259 रुपये सहित कुल 3504 रुपये उनके खाते से काट लिए गए और एफडीआर भी खोल दी। उपभोक्ता द्वारा पूछने पर बैंक का कहना था कि आटोमेटिक एफडीआर बन जाती है। साथ ही नियमों के तहत खाते से राशि काटी गई है। आयोग ने बैंक के इस तर्क को खारिज कर दिया और हर्जाना लगाया।