काम की खबर: कैश डिपॉजिट मशीन से पैसे जमा करते हैं तो रहें अलर्ट, ये गलती की तो कटेंगे 25 रुपए

कई बैंक ने अपनी ब्रांच में कैश डिपॉजिट मशीन लगा रखी है और यदि आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे जमा करते हैं तो 25 रुपये का शुल्क का भुगतान एसबीआई की ओर से लेना शुरू कर दिया गया है। कई बैंक बिना एटीएम कार्ड के लेनदेन पर शुल्क लेने की तैयारी कर रहे है।

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में सक्रिय चोर गिरोह, चेन स्नेचिंग करने वाली सात महिलाएं गिरफ्तार

बागेश्वर धाम में लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आ रही थी। इन घटनाओं को यूपी के आगरा दिल्ली और ग्वालियर की रहने वाली महिला गिरोह अंजाम देती थीं। पुलिस ने सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 04:34:57 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 04:34:57 PM (IST)

HighLights

  1. चेन स्नेचिंग करने वाली सात महिलाएं गिरफ्तार
  2. बागेश्वर धाम में सक्रिय था चोर गिरोह
  3. आगरा, दिल्ली और ग्वालियर की रहने वाली हैं पकड़ी गई महिलाएं

नईदुनिया न्यूज, छतरपुर : बमीठा थाना पुलिस ने बागेश्वर धाम पर चेन स्नेचिंग करने वाली सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह महिलाएं गिरोह के रूप में लोगों के बीच बैठती थी और मौका मिलने की चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देती थी। यूपी के आगरा दिल्ली और ग्वालियर की रहने वाली इस गिरोह की सात महिला सदस्याें को बमीठा पुलिस ने पकड़ा है। जिनके पास से माल भी बरामद हुआ है।

दो दिन पहले महाराष्ट्र राज्य की एक महिला की चौकी गढ़ा क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थल से सोने की चेन स्नेचिंग की सूचना पर थाना बमीठा में नवीन अपराधिक अधिनियम भारतीय न्याय संहिता की स्नेचिंग की धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

बमीठा पुलिस ने साक्ष्य, वेशभूषा एवं हुलिया के आधार पर 7 संदेही महिलाओं को हिरासत में लिया गया और जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात करना स्वीकारा। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ की गई तो मुख्य आरोपित तनु जाटव के पास से स्नैचिंग की हुई चेन जब्त की गई।

गिरोह की यह महिलाएं पकड़ी गई

आगरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली तनु जाटव, आंचल जाटव , रेखा जाटव, ऊषा जाटव , मुरलीपुरा ग्वालियर मध्य प्रदेश की रहने वाली कविता जाटव, नजफगढ़, नई दिल्ली की रहने वाली राजकुमारी जाटव।

गिरोह के रूप में जो महिलाएं पकड़ी गई हैं वो ऐसे ही भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों को निशाना बनाती थी। उनसे माल भी बरामद किया गया है।

पुष्पक शर्मा, थाना प्रभारी, बमीठा

ओडिशा की महिला से रायपुर में अजीब ठगी, मुर्गे के नाम पर एक लाख 35 हजार का लगाया चूना, घटना सुनकर हर कोई हैरान

रायपुर में एक महिला से मुर्गे के नाम पर 1 लाख 35 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी (Fraud in Raipur) हुई। ठगी का एहसास होने पर महिला ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लोगों से इस घटना से सीख लेते हुए ऑनलाइन लेन-देन में सतर्क रहने की सलाह दी है।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 04:33:57 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 04:51:50 PM (IST)

ओडिशा की महिला से रायपुर में अजीब ठगी, मुर्गे के नाम पर एक लाख 35 हजार का लगाया चूना, घटना सुनकर हर कोई हैरान
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई यह महिला।

HighLights

  1. ठग बोला एडवांस पेमेंट के बाद होगी मुर्गों की डिलीवरी
  2. पीड़ित महिला ने 2000 मुर्गों के लिए किया एडवांस पेमेंट
  3. ठगी के बाद पीड़ित महिला ने साइबर सेल में दर्ज की शिकायत

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठगी (Fraud in Raipur) का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां शातिर ठगों ने मुर्गे के नाम पर एक महिला को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना लिया। ठगों के झांसे में आकर महिला ने एक लाख 35 हजार रुपये गंवा दिए। ठगी का शिकार होने के बाद महिला ने साइबर सेल में इसकी शिकायत की। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

बबीता बिरुआ का ओडिशा में एक मुर्गी फार्म है, जहां वे विभिन्न राज्यों से मुर्गे खरीदकर बेचती है। कुछ समय पहले उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से रायपुर की दौलत हैचरी के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्हें बताया गया कि मुर्गे खरीदने के लिए पहले एडवांस पेमेंट करना होगा और एक माह बाद मुर्गों की डिलीवरी होगी। बबीता ने 2000 मुर्गों के लिए 30 प्रतिशत एडवांस के हिसाब से 1 लाख 35 हजार रुपये का भुगतान कर दिया।naidunia_image

टालमटोल करने पर ठगी का पता चला

एक माह बीतने के बाद भी जब मुर्गे नहीं पहुंचे, तो बबीता ने दौलत हैचरी से संपर्क करने की कोशिश की। लगातार फोन करने के बावजूद उन्हें कोई उत्तर नहीं मिला। हर बार उन्हें टाल-मटोल किया गया, जिसके बाद बबीता को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

महिला ने साइबर सेल में की शिकायत

साइबर सेल में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि वे इस ठगी के मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

एएसपी सिटी लखन पाटले ने कहा, ओडिशा की महिला से ठगी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच की जाएगी। इस घटना ने ऑनलाइन लेन-देन में सतर्क रहने सलाह दी है।

हार्दिक पंड्या का आईसीसी रैंकिंग में धमाका, T20 में बने ऑलराउंडर किंग, हरसंगा से छीनी नंबर-1 का ताज

ICC Males’s T20I Rating Replace: हार्दिक पंड्या आईसीसी मेंस टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। टी20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने टूर्नामेंट में 144 रन बनाए और 11 विकेट भी झटके।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 04:10:32 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 04:20:53 PM (IST)

हार्दिक पंड्या का आईसीसी रैंकिंग में धमाका, T20 में बने ऑलराउंडर किंग, हरसंगा से छीनी नंबर-1 का ताज
हार्दिक पंड्या। (फोटो-आईसीसी)

HighLights

  1. हार्दिक पंड्या ने टी20 विश्व कप में शानदार खेल दिखाया।
  2. हार्दिक पंड्या ने 144 रन बनाने के साथ 11 विकेट लिए थे।
  3. फाइनल में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर विकेट लिया था।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। ICC Males’s T20I Rating Replace: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने दमदार प्रदर्शन के फायदा हार्दिक पंड्या को मिला है। उन्हें आईसीसी पुरुष टी20 रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर बना दिया है।

हार्दिक पंड्या ने दो पायदान की छलांग लगाकर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के साथ टॉप रैंकिंग वाले मेंस टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के महत्वपूर्ण विकेट लिया था। इस भारतीय ऑराउंडर ने बैट और बॉल से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

टी20 वर्ल्ड कर में 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए

हार्दिक ने बल्ले से निचले क्रम में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। जब टीम को जरूरत थी तब गेंद से भी विरोधी खेमे के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए और 11 विकेट भी लिए। हालांकि उनका दमदार प्रदर्शन टी20 विश्व कप फाइनल में आया। उन्होंने लास्ट ओवर में 16 रन बचाकर भारत को चैंपियन बनाने में मदद की।

टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में बदलाव

टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप 10 में बदलाव हुए हैं, जिसमें मार्कस स्टोइनिस, सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक पायदान का फायदा हुआ है। पुरुषों की टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में एनरिक नोर्टजे सात पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

मेंस टी20आई ऑलराउंडर रैंकिंग

रैंकिंग टीम खिलाड़ी रेटिंग करियर सर्वश्रेष्ठ रेटिंग
01 भारत हार्दिक पंड्या 222 226 बनाम वेस्टइंडीज, गुयाना 2024
02 श्रीलंका वानिन्दु हसरंगा 222 239 बनाम अफगानिस्तान, दांबुला 2024
03 ऑस्ट्रेलिया मार्कस स्टोइनिस 211 232 बनाम नामीबिया, एंटीगुआ 2024
04 जिम्बाब्वे सिकंदर रजा 210 210 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर 2024
05 बांग्लादेश शाकिब अल हसन 206 409 बनाम पाकिस्तान,मीरपुर 2015
06 अफगानिस्तान मोहम्मद नबी 205 355 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर 2019
07 नेपाल दीपेंद्र सिंह ऐरी 199 199 बनाम बांग्लाेदश, सेंट विंसेंट 2024
08 इंग्लैंड लियाम लिविंगस्टोन 187 206 बनाम पाकिस्तान, ओवल 2024
09 साउथ अफ्रीका एडेन मार्करम 186 212 बनाम भारत, ग्वाटेमाला 2024
10 इंग्लैंड मोइन अली 174 224 बनाम साउथ अफ्रीका, कार्डिफ 2024
11 पाकिस्तान इमाद वसीम 166 166 बनाम आयरलैंड, लॉडरहिल 2024
Good Information: भारतीय टीम वर्ल्ड कप लेकर स्वदेश रवाना, सुबह 6 बजे पहुंचेगी दिल्ली, 11 बजे पीएम से मुलाकात…

नई दिल्ली. भारतीय टीम तूफान थमने के बाद बारबाडोस से स्वदेश रवाना हो गई है. शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया चार दिन के लंबे इंतजार के बाद ब्रिजटाउन से भारत के लिए रवाना हुई. रोहित शर्मा की अगुवाई में विश्व चैंपियन बनी भारतीय टीम गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी. टीम के खिलाड़ी और स्टाफ एयरपोर्ट से सीधे आईटीसी मौर्य होटल जाएंगे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी से खिलाड़ियों की मुलाकात होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चैंपियन खिलाड़ियों की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी पीएम आवास पर होगी. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्रिकेट टीम सीधे मुंबई के लिए रवाना होगी. मुंबई पहुंचने के बाद विजयी भारतीय टीम का विक्ट्री मार्च निकलेगा. विक्ट्री मार्च नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक होगा. भारतीय क्रिकेटरों पर इस दौरान इनामों की बारिश भी होने वाली है. खुद बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपए के बोनस का ऐलान किया है.

IND vs ZIM: भारतीय टीम हरारे पहुंची, पर कुछ साथी बाद में पहुंचेंगे, जानें कब है पहला मैच

भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद से ही भारतीय फैंस अपनी चैंपियन टीम का स्वागत करने को बेकरार हैं. लेकिन बारबाडोस में आए तूफान बेरिल ने भारतीय टीम की स्वदेश वापसी का इंतजार लंबा करा दिया. भारतीय क्रिकेट टीम इस कारण वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से ही बारबाडोस में फंसी रही. एक होटल में कैद खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने परिजनों और फैंस से जुड़े रहे. चैंपियन खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने की सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं.

रोहित ब्रिगेड ने खत्म किया 17 साल का इंतजार
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीता है. भारतीय टीम ने इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. यह टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन भी था. भारत को इसके बाद अपनी दूसरी ट्रॉफी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम ने आखिरका 29 जून 2024 को यह इंतजार खत्म किया.

Tags: Icc T20 world cup, Indian Cricket Workforce, T20 World Cup, Workforce india

Uttarakhand Crime Information: टीचर ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, मां-बाप से 15 लाख में किया समझौता, केस दर्ज

Uttarakhand Crime Information: पाटन नगरपालिका क्षेत्र में एक टीचर ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि शिक्षक लक्ष्मीकांत पनेरू (28) ने अपने स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा को अपने घर में बुलाकर रेप किया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 03:41:15 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 03:41:15 PM (IST)

Uttarakhand Crime News: टीचर ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, मां-बाप से 15 लाख में किया समझौता, केस दर्ज
आरोपी शिक्षक की तलाक जारी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. शिक्षक ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने के लिए सौदा कर लिया।
  2. 15 लाख और शादी का वादा कर आरोपी शिक्षक फरार।
  3. 13 वर्षीय छात्रा को घर पर बुलाकर किया घिनौना काम।

डिजिटल डेस्क, झूलाघाट। Uttarakhand Crime Information: उत्तराखंड के पिथौरगाढ़ जिले से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक टीचर ने 13 साल की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, लालची परिजनों ने परिजनों ने शिक्षक से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने के लिए 15 लाख में सौदा कर लिया।

पुलिस तक पहुंच गया मामला

पीड़िता के घरवालों के साथ सौदे के बाद टीचर फरार हो गया। अब केस पुलिस तक पहुंच गया।

घर में बुलाकर किया दुष्कर्म

दरअसल, बैतड़ी जिले के पाटन नगरपालिके के एक स्कूल शिक्षक लक्ष्मीकांत पनेरू (28) ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया। उसने 13 वर्षीय छात्रा को अपने घर में बुलाकर हवस का शिकार बना लिया।

घरवालों ने कर लिया सौदा

नाबालिग ने घटना की जानकारी अपने अभिभावकों को दी। परिजनों ने मामले को दबाने के लिए टीचर से 15 लाख रुपये देने, पीड़िता के 20 साल की होने पर शादी करने और तब तक उसके भरण पोषण का खर्च उठाने की डील कर ली।

शिक्षक पैसे दिए बिना फरार

जिला प्रहरी कार्यालय के प्रवक्ता उपनिरीक्षक दीपक गिरी ने कहा कि समझौते के कुछ दिनों बाद टीचर 15 लाख रुपये दिए बिना भाग गया। इस पर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी शिक्षक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

The publish written in opposition to Sonakshi’s father-in-law was deleted BY LUV SINHA | सोनाक्षी के ससुर के खिलाफ लिखी गई पोस्ट डिलीट की: लव सिन्हा बोले- मेरे शब्दों को गलत तरह पेश किया गया, अब और टिप्पणी नहीं करूंगा

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है। बीते कई दिनों से खबरें हैं कि सोनाक्षी-जहीर की शादी से उनके पिता और दोनों भाई लव, कुश नाराज हैं। इसी बीच लव सिन्हा ने एक पोस्ट शेयर कर हिंट दिया था कि वो सोनाक्षी के ससुर इकबाल रत्नासी के विवादित बैकग्राउंड से नाखुश हैं। उन्होंने लिखा था कि वो कुछ लोगों से कभी रिश्ता नहीं रखेंगे, चाहे जो हो जाए। हालांकि अब लव सिन्हा ने वो पोस्ट डिलीट कर दी है। उन्होंने सफाई में कहा है कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है।

पुरानी पोस्ट डिलीट करने के बाद लव सिन्हा ने X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा है, ‘जिस बयान को मेरे हवाले से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, वो मेरा नहीं बल्कि एक सीनियर जर्नलिस्ट का द्वारा लिखा गया था। अब ये मैटर बंद हो चुका है और मैं इस बारे में अब कभी आगे कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।’

क्या था लव सिन्हा का पुराना बयान?

लव सिन्हा ने 30 जून को X प्लेटफॉर्म में एक सीनियर जर्नलिस्ट का आर्टिकल शेयर किया था, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा के ससुर इकबाल रत्नासी से हुई ईडी पूछताछ का जिक्र था। उसमें लिखा गया था, ‘उनके (जहीर के) परिवार के फैमिली बिजनेस के बारे में सावधानी से तैयार की गईं क्यूरेटेड न्यूज स्टोरीज में किसी ने भी उनके मौजूदा ग्रे एरिया पर ध्यान नहीं दिया। दुल्हे के पिता के एक पॉलिटिशियन से रिश्ते, जिससे उनकी ईडी से हुई पूछताछ को वॉशिंग मशीन में धो दिया गया। न ही कहीं दुल्हे के पिता के दुबई में रहने की भनक हुई।’

इसके अगले दिन 1 जुलाई को लव सिन्हा ने इसी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा था, ‘मेरी शादी अटेंड न करने की वजह बेहद साफ है, मैं कुछ लोगों से कभी नहीं जुड़ सकता, चाहे जो हो जाए। मैं खुश हूं कि किसी मीडिया के व्यक्ति ने पीआर टीम की बेवजह की क्रिएटिव स्टोरी पर भरोसा करने की जगह इस पर रिसर्च की है।’

बताते चलें कि लव सिन्हा ने बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी अटेंड नहीं की थी, जिसे उन्होंने खुद कन्फर्म किया है। वहीं कुश सिन्हा ने न्यूज 18 को दिए एक बयान में शादी से गैरमौजूदगी पर कहा था कि उन्होंने शादी अटेंड की थी, लेकिन वो लाइमलाइट से दूर थे।

विवादों में है सोनाक्षी सिन्हा की शादी

बताते दें कि सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद से ही सुर्खियों में हैं। खबरें थीं कि सोनाक्षी ने शादी के लिए इस्लाम कबूल कर लिया है, हालांकि उनके ससुर ने इन खबरों को अफवाह बताया था। इसके कुछ समय बाद ही बिहार की हिंदू शिवभवानी सेना ने शादी का विरोध करते हुए धमकी दी थी कि वो सोनाक्षी को बिहार में नहीं घुसने देंगे, क्योंकि उन्होंने मुस्लिम से शादी कर धर्म परिवर्तन को बढ़ावा दिया है।

Financial savings: बचत की आदत करती है भविष्य को सुरक्षित, सही तरीके से करें निवेश

जिनकी बचत की आदत होती है, वे बड़े आराम से रहते हैं। लेकिन जिनके पास सेविंग नहीं होती, उन्हें काफी परेशानी होती है। अगर सही प्लानिंग के साथ निवेश किया जाए, तो वित्तीय तौर पर दुरुस्त बने रहते हैं। वर्तमान में मार्केट में कई तरह के निवेश ऑप्शन मौजूद हैं।

By Ekta Sharma

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 02:50:11 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 02:50:11 PM (IST)

भविष्य के लिए मनी सेविंग टिप्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. बचत आपातकालीन फंड के रूप में काम आती है।
  2. यह अचानक आने वाली आर्थिक समस्याओं में मददगार है।
  3. आय का निश्चित प्रतिशत हर महीने बचाने की आदत डालें।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। Financial savings: स्टॉक एनालिस्ट मंजुश्री शर्मा के मुताबिक, बचत का मतलब है अपनी आय का एक हिस्सा खर्च न करके उसे सुरक्षित रखना। जब आप अपनी मासिक आय में से कुछ राशि अलग रखते हैं और उसे भविष्य की आवश्यकताओं या आपातकालीन स्थिति के लिए सुरक्षित रखते हैं, तो उसे बचत कहा जाता है। बचत का मुख्य उद्देश्य है, भविष्य में वित्तीय स्थिरता प्राप्त करना और उन परिस्थितियों में सहायता प्राप्त करना, जब आय कम हो या खर्चे अधिक हो जाए। बचत आपके लिए आपातकालीन फंड के रूप में काम आती है।

निवेश करने से प्राप्त होगी अतिरिक्त आय

यह अचानक आने वाली आर्थिक समस्याओं में मददगार है। इसके जरिए भविष्य की योजनाएं आप साकार कर सकते हैं। जैसे बड़े खर्चे, घर खरीदना, शिक्षा, शादी आदि के लिए तैयारी। बचत को सही तरीके से निवेश करने से अतिरिक्त आय प्राप्त हो सकती है। इससे खर्चों पर नियंत्रण और भविष्य में वित्तीय सुरक्षा मिलती है। बचत के लिए सबसे पहले अपनी आय और खर्चों का एक बजट बनाएं। इससे आप यह जान पाएंगे कि कितनी राशि बचाई जा सकती है। फिजूल खर्च से बचें। अनावश्यक खर्चों को कम करें और आवश्यकताओं पर ही ध्यान दें।

बचत एक महत्वपूर्ण वित्तीय आदत है

अपनी आय का एक निश्चित प्रतिशत हर महीने बचाने की आदत डालें। एक सुरक्षित बचत खाते में अपनी बचत राशि जमा करें। इससे आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और उस पर ब्याज भी मिलेगा। बचत एक महत्वपूर्ण वित्तीय आदत है, जो हमें अनिश्चितताओं से बचाने और हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है। नियमित बचत करने से हम भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत और सुरक्षित रह सकते हैं। भविष्य की टेंशन खत्म करने के लिए निवेश करना काफी अच्छा ऑप्शन माना जाता है। निवेश से पहले सही प्लानिंग होना जरूरी होता है। आपात स्थिति में निवेश करना धाराशाही साबित हो सकता है।

Ujjain Information: टेबल की दराज में रखवाए रिश्‍वत के 60 हजार रुपये, लोकायुक्त टीम ने सहायक यंत्री को पकड़ा

लोकायुक्‍त टीम ने असिस्‍टेंट इंजीनियर को रिश्‍वत लेते पकड़ा है। सहायक यंत्री निधि मिश्रा ने अधीक्षण यंत्री के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की थी। खुद के लिए भी दस हजार रुपये मांगे थे। बुधवार को पाटीदार रुपये लेकर जंतर-मंतर के सामने स्थित पीएचई के कार्यालय पहुंचा था। जहां सहायक यंत्री ने अपने कक्ष में ही टेबल की दराज खोल दी और रुपये उसमें रखवा लिए थे।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 02:52:41 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 03:08:55 PM (IST)

लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में कुर्सी पर बैठी महिला अधिकारी।

HighLights

  1. ठेकेदार ने निर्धारित समय से 4 महीने देरी से किया था काम।
  2. अधिकारियों ने रोक दिया था 10 लाख रुपए का भुगतान।
  3. इस राशि के एवज में इंजीनियर ने की थी रिश्‍वत की मांग।

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। लोकायुक्त ने बुधवार को पीएचई की सहायक यंत्री को सरकारी कार्यालय में 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

ठेकेदार की शिकायत पर कार्रवाई की गई। ठेकेदार ने वर्ष 2020 में जल जीवन योजना के तहत घट्टिया ब्लाक के झीतरखेड़ी व कालूखेड़ी में पानी की टंकियां बनाई थी, नल लगाए थे।

कुल 80 लाख रुपये का काम किया था। काम छह माह की बजाय चार माह विलंब से दस माह में पूरा किया था। मगर अधिकारियों ने उसका अंतिम भुगतान दस लाख रुपये रोक दिया था। इसे देने के एवज में सहायक यंत्री ने अधीक्षण यंत्री के नाम पर घूस की मांग की थी।

लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि अक्षय पाटीदार निवासी क्षीरसागर पेशे से सिविल इंजीनियर है। पाटीदार मानश्री के नाम से फर्म संचालित करता है।

naidunia_image

फर्म ने पीएचई से वर्ष 2020 में जल जीवन योजना के तहत घट्टिया ब्लाक के ग्राम झीतरखेड़ी व कालूखेड़ी में घर-घर नल लगाने व गांव में पानी की टंकी बनाने का ठेका 80 लाख रुपये में लिया था।

पाटीदार को छह माह में काम पूरा करना था। मगर वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लाॅकडाउन व विभागीय विलंब के कारण काम छह माह के बजाए दस माह में पूरा किया था।

इस कारण अधिकारियों ने उसका अंतिम भुगतान दस लाख रुपये रोक दिया था। तीन साल से भुगतान के लिए पाटीदार परेशान हो रहा था। उसने सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत कर दी थी।

naidunia_image

लेवल चार पर शिकायत पहुंचने पर अधिकारी ठेकेदार का भुगतान करने को तैयार हुए थे। मगर पीएचई की सहायक यंत्री ने भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी। पाटीदार ने एक जुलाई को एसपी लोकायुक्त को शिकायत की थी। शिकायत का सत्यापन डीएसपी लोकायुक्त राजेश पाठक ने किया था। शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को लोकायुक्त ने सहायक यंत्री को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई से कर्मचारी खुश

लोकायुक्त की कार्रवाई को लेकर पीएचई कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी खुश नजर आए। एक कर्मचारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि वह तीस साल से नौकरी कर रहा है। मेडम ने सभी कर्मचारियों को भी परेशान कर दिया था।

जांच के बाद अधीक्षण यंत्री पर होगी कार्रवाई

डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार महिला अधिकारी ने अधीक्षण यंत्री के नाम पर रुपये की मांग की थी। हालांकि अधीक्षण यंत्री पर जांच के बाद ही काेई कार्रवाई होगी।

Jabalpur Crime : गोहलपुर में रात 2 बजे ऑर्डर देकर लौट रहे डिलेवरी बॉय से लूट

मध्‍य प्रदेश में जबलपुर के गोहलपुर में स्विगी के डिलीवरी बॉय के साथ लूट और चाकू बाजी की वारदात हुई। इस घटना में पुलिस ने पूरा मामला ही बदल दिया।हामिद राजा जब रात करीब 2 बजे गोहलपुर में एक ऑर्डर देकर लौट रहा था तभी उन्हें चार लड़कों ने रोका और उनका आईफोन छीन लिया। फोन लेने के बाद पैसे निकाले और चाकू से हमला कर दिया।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 03:01:34 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 03:01:34 PM (IST)

Jabalpur Crime : गोहलपुर में रात 2 बजे ऑर्डर देकर लौट रहे डिलेवरी बॉय से लूट
लूट का शिकार हुआ हामिद रजा।

HighLights

  1. पीड़ित रिपोर्ट लिखाने गोहलपुर था।
  2. 108 एंबुलेंस से आधारताल भेजा।
  3. मोबाइल-पैसे गिरने की रिपोर्ट लिखी है।

नईदुनिया प्रतिनिधि,जबलपुर। गोहलपुर में स्विगी के डिलीवरी बॉय हामिद रजा के साथ लूटा और चाकू मारकर घायल कर दिया। इस घटना में पुलिस ने पूरा मामला ही बदल दिया। हामिद राजा ने बताया कि जब रात करीब 2 बजे गोहलपुर में एक ऑर्डर देकर लौट रहा था तभी उन्हें चार लड़कों ने रोककर आईफोन छीन लिया। बदमाशों ने पैसे निकाले और चाकू से हमला कर दिया।

108 एंबुलेंस से आधारताल थाने भेजा गया

पीड़ित जब थाने में रिपोर्ट लिखाने गोहलपुर थाने गए हो उन्हें यह बताया गया कि मामला अधारताल थाने का है तब उन्हें 108 एंबुलेंस से आधारताल थाने भेजा गया। जहां पर उन्होंने एफआईआर लिखवाई लेकिन बाद में जब पुलिस में दर्ज शिकायत को पढ़ा तो उसमें लिखा था कि मोबाइल और पैसे गिर गए हैं।

पुलिस ने लूट के मामले को दबाया

स्विग्गी के डिलीवरी बॉय हामिद राजा का कहना है कि कंपनी को इतनी देर रात के आर्डर नहीं लेना चाहिए क्योंकि ऐसे में किसी के साथ भी कोई भी घटना हो सकती है। पुलिस ने लूट के इस मामले को दबाने के लिए एफआईआर में वह बात लिख दी जो हुआ ही नहीं और जो हुआ वह लिखा नहीं।