Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला की गहन रिपोर्ट तैयार करने में जुटे ASI के अधिकारी, 4 जुलाई को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

धार स्थित भोजशाला में 27 जून को एएसआई सर्वे बंद होने के बाद रिपोर्ट 2 जुलाई को हाई कोर्ट में पेश की जानी थी, लेकिन एएसआई की ओर से कोर्ट में 4 सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा गया है। इस मामले में अब इंदौर खंडपीठ में 4 जुलाई को सुनवाई होना है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 07:38:18 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 07:38:18 PM (IST)

बुधवार को भी एएसआई की टीम भोजशाला पहुंची। – (फाइल फोटो)

HighLights

  1. धार स्थित भोजशाला में सर्वे का काम पूरा
  2. ASI टीम पर रिपोर्ट तैयार करने में जुटी
  3. 1700 अवशेषों को लेकर तैयार होगी रिपोर्ट

नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। ऐतिहासिक भोजशाला का सर्वे पूरा होने के बाद अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम गहन रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है। यह रिपोर्ट गहन होगी, जिसमें सर्वे के दौरान मिले पुरावशेषों के बारे में विस्तृत व शोधपरक जानकारी शामिल की जाएगी।

इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अकेले जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया हैदराबाद ने ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) की रिपोर्ट पर ही 650 स्लाइड तैयार की हैं। बुधवार को भी एएसआई की टीम भोजशाला पहुंची। रिपोर्ट बनाने को लेकर कार्य तेज कर दिया गया है।

4 जुलाई को हाईकोर्ट में सुनवाई

बता दें कि 27 जून को सर्वे बंद होने के बाद रिपोर्ट 2 जुलाई को हाई कोर्ट में प्रस्तुत की जानी थी। एएसआई की ओर से कोर्ट में 4 सप्ताह का अतिरिक्त समय रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए मांगा गया है। मामले की सुनवाई 4 जुलाई को होनी है।

जैन समाज का भी दावा

इसी दिन कोर्ट तय करेगी कि एएसआई को रिपोर्ट पेश करने के लिए समय दिया जाए या नहीं। जैन समाज की एक संस्था के पदाधिकारी की ओर से दाखिल याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी। इसमें उन्होंने भोजशाला के जैन समाज का स्थल होने का दावा किया है।

naidunia_image

भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट में व्यापकता रहेगी। 194 स्तंभों के 8-8 फोटो लिए गए हैं। यह तो केवल एक उहाहरण मात्र है। इस तरह से कई भागों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई है। शिलालेखों का अनुवाद किया गया है।

प्राप्त करीब 1700 अवशेषों की विशेषज्ञों की रिपोर्ट है। इस तरह से रिपोर्ट व उसके सहयोगी दस्तावेज हजारों पेज में पहुंचने का अनुमान है, इसलिए समय भी लग रहा है। अभी भी टीम धार के साथ भोपाल व दिल्ली में भी समानांतर रिपोर्ट बनाने के कार्य में जुटी हुई है।

आधार के लिए नामांकन के बाद कार्ड मिलने में लग सकते हैं छह माह, तीन स्तर पर होगा सत्यापन

यूआइडीएआइ ने आयु समूह के आधार पर नामांकन के लिए किया बदलाव। अब 18 साल से अधिक उम्र के किसी व्यक्ति द्वारा आधार के लिए नामांकन कराने पर उसका राष्ट्रीय, राज्य और जिला यानी स्थानीय स्तर पर सत्यापन किया जाएगा। इन तीन स्तरों पर सत्यापन के बाद ही संबंधित व्यक्ति को आधार कार्ड मिल सकेगा।

By Madanmohan malviya

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 02:58:14 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 06:38:24 PM (IST)

आधार के लिए नामांकन के बाद कार्ड मिलने में लग सकते हैं छह माह, तीन स्तर पर होगा सत्यापन
प्रतीकात्मक चित्र

HighLights

  1. आधार सेवा केंद्र से पहले व्यक्ति का डाटा बेंगलुरु स्थित यूडीआईएआई सेंटर पर पहुंचेगा।
  2. वहां से सत्यापन के लिए इसे राजधानी और फिर वहां से संबंधित जिले में भेजा जाएगा।
  3. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही संबंधित व्यक्ति को आधार कार्ड जारी किया जाएगा।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। अब यदि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति के द्वारा आधार के लिए नामांकन कराया जाता है तो उन्हें कार्ड मिलने में छह माह तक का वक्त लग सकता है। दरअसल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने आयु समूह के आधार नामांकन के लिए बड़ा बदलाव किया है। इस कारण आधार कार्ड मिलने की अधिकतम समयसीमा अब छह महीने तय कर दी गई है।

पुख्ता सत्यापन

नई प्रक्रिया के तहत आधार नामांकन के बाद इनका राष्ट्रीय, राज्य और जिला यानी स्थानीय स्तर पर सत्यापन किया जाएगा। यानी अब तीन स्तरीय सत्यापन व्यवस्था लागू की गई है। जिस आधार सेवा केंद्र से ऐसे लोग नामांकन कराएंगे, उस केंद्र से पहले इनका डाटा यूआइडीएआइ के डाटा सेंटर बेंगलुरु पहुंचेगा। वहां से सत्यापन के लिए इसे राजधानी भेजा जाएगा। इसके बाद राजधानी से संबंधित जिले में भेजा जाएगा। इन तीन स्तरों पर सत्यापन के बाद ही संबंधित व्यक्ति को आधार कार्ड मिल सकेगा। राज्य स्तर और जिला स्तर पर सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

10 वर्ष से पुराने आधार का नवीनीकरण जरूरी

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक दस वर्ष पहले के आधार कार्ड वाले लोगों के लिए पता और पहचान नवीनीकरण करवाना इसीलिए आवश्यक किया गया है। इसके तहत आनलाइन और आफलाइन दोनों मोड से व्यवस्था की गई है। आनलाइन फ्री नवीनीकरण की डेडलाइन भी तीन बार बढ़ाई जा चुकी है। पिछले महीने यह डेडलाइन 14 जून से 14 सितंबर तय की गई। आनलाइन नवीनीकरण में पता और पहचान दोनों से जुड़े दस्तावेज अपलोड करना भी अनिवार्य हैं। इसके बिना नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है। आफलाइन नवीनीकरण में बायोमेट्रिक डाटा (फिंगर प्रिंट, आइरिश स्कैन या फेस आथेंटिकेशन) भी किया जा रहा है।

इस वजह से किया बदलाव

सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं को देखते हुए नई व्यवस्था की गई है। आधार योजना के पहले चरण में 2010-11 में नामांकरण के बाद जिन लोगों ने आधार बनवाए थे, तब निजी एजेंसियों के पास भी आधार बनाने का जिम्मा था। तब आवेदक द्वारा दी गई मौखिक जानकारी के आधार पर ही नामांकन कर लिए गए थे। इनमें से कुछ आधार फर्जी होना पाया गया था। भोपाल में ही पांच वर्ष पहले फर्जी आधार के लगभग 17 मामले सामने आए थे।

खिताब और खुशखबरी… T20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा जीत हासिल करने वाला देश बना भारत, जानें किसने जीते कितने मैच

नई दिल्‍ली. आखिरी क्षणों तक रोमांचक रहे फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (IND Vs SA) को 7 रन से हराकर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (T20 World Cup 2024) चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. 2007 के पहले टूर्नामेंट में चैंपियन बनी भारतीय टीम (Staff India) की यह टी20 वर्ल्‍डकप की दूसरी खिताबी जीत है. इसके साथ ही टीम ने दो बार विजेता बनने वाली वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड टीम की बराबरी कर ली है. वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में हुए इस वर्ल्‍डकप में भारतीय टीम ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन किया और अजेय रहते हुए ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया. बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग, तीनों ही फील्‍ड में भारतीय प्‍लेयर्स छाए रहे.

बैटिंग में कप्‍तान रोहित शर्मा (257 रन), सूर्यकुमार यादव (199 रन) और ऋषभ पंत (171 रन) टीम के मुख्‍य स्‍कोरर रहे. बॉलिंग में जहां अर्शदीप सिंह (17 विकेट), जसप्रीत बुमराह (15 विकेट) और कुलदीप यादव (10 विकेट) ने चमक दिखाई, वहीं ऑलराउंड प्रदर्शन से हार्दिक पंड्या (144 रन और 11 विकेट) हर मुश्किल वक्‍त में टीम का सहारा बने. फील्डिंग में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल ने मिचेल मार्श का अद्भुत कैच लपका. फाइनल में बाउंड्री रोप के बेहद करीब डेविड मिलर का सूर्यकुमार यादव द्वारा लपका गया कैच,  मैच का टर्निंग प्‍वाइंट माना जा रहा है.

Rohit Sharma Team India

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में भारत की ओर से सर्वाधिक 257 रन बनाए. (X/BCCI)

टी20 वर्ल्‍डकप में भारत ने जीते सबसे ज्‍यादा मैच
टी20 वर्ल्‍डकप 2024, खिताबी जीत के साथ ‘रोहित शर्मा बिग्रेड’ के लिए एक और खुशखबरी लेकर आया. टी20 रैंकिंग में नंबर वन भारतीय टीम अब टी20 वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है. भारतीय टीम ने 9 टी20 वर्ल्‍डकप में 52 मैच खेले हैं. इसमें से 35 में टीम ने जीत हासिल की है जबकि 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच टाई समाप्‍त हुआ है जबकि एक का कोई परिणाम नहीं (सफलता प्रतिशत 69.60) निकला है. बता दें, 2007 वर्ल्‍डकप में पाकिस्‍तान के खिलाफ टाई रहे मैच में भी ‘बॉल आउट’ में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. 2022 के वर्ल्‍डकप तक 51 मैचों में 31 जीतों के साथ श्रीलंका नंबर 1 टीम थी लेकिन इस बार टीम चार मैचों में केवल एक जीत ही हासिल कर पाई और सुपर 8 में भी स्‍थान नहीं बना पाई.

Video: मैदान पर जश्न सबने देखा, जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम ने क्या किया?

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका दूसरे नंबर पर

T20 World Cup, T20 World Cup 2024, Most wins in T20 World Cup, Team India, Indian cricket, India Vs South Africa, Rohit sharma, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप में सबसे ज्‍यादा जीत, टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, भारत Vs दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका टीम पहली बार टी20 वर्ल्‍डकप के फाइनल में पहुंची लेकिन चैंपियन नहीं बन सकी-AP

दक्षिण अफ्रीका के साथ श्रीलंका 32-32 जीत हासिल कर दूसरे स्‍थान पर है. हालांकि इस दौरान श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका से 4 मैच अधिक खेले हैं. इस वर्ल्‍डकप की रनरअप दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 49 मैच खेलकर 32 जीते हैं जबकि 16 में उसे हार मिली है. एक मैच का कोई परिणाम (सफलता 66.66%) नहीं निकला. दूसरी ओर, श्रीलंका ने 54 मैचों में से 32 जीते हैं और 21 हारे हैं. उसका एक मैच टाई (सफलता प्रतिशत 60.18) रहा था.

VIDEO: तूफान में फंसे कोहली ने अनुष्का शर्मा से शेयर किया ‘दर्द’, आखिर बारबाडोस से क्यों नहीं लौट रही टीम इंडिया?

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के खाते में 30-30 जीत
टी20 वर्ल्‍डकप में जीत के मामले में एक-एक बार के चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर हैं. दोनों ने इस अहम टूर्नामेंट में 30-30 मैच जीते हैं. पाकिस्‍तान ने 51 मैचों में से 30 जीते हैं, 19 में उसे हार मिली है जबकि दो टाई (सफलता का प्रतिशत 60.78) रहे. दूसरी ओर, ऑस्‍ट्रेलिया को 47 मैचों में से 30 में जीत मिली है और 17 में हार (सफलता का प्रतिशत 63.82). टूर्नामेंट में इस बार ऑस्‍ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकीं. पाकिस्‍तान तो सुपर 8 में भी स्‍थान नहीं बना सका.

T20 World Cup: मत कर सो जा… सूर्यकुमार ने अपने टीममेट को दिया ऐसा जवाब कि…

दो बार की चैंपियन इंडीज और इंग्‍लैंड पिछड़ीं
वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड की टीमें भले ही दो बार टी20 वर्ल्‍डकप चैंपियन बन चुकी हैं लेकिन जीत के मामले में ये दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान से पीछे हैं. इंडीज टीम ने 46 मैच खेले हैं इसमें से 24 में टीम विजयी हुई हैं जबकि 20 में हार मिली है. एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा है. इसी तरह इंग्‍लैंड टीम ने 52 मैच खेले हैं जिसमें से 28 में यह जीती है और 22 में हारी है. इंग्लिश टीम के दो मैच बेनतीजा रहे हैं. वेस्‍टइंडीज टीम इस बार सेमीफाइनल में स्‍थान नहीं बना सकी जबकि इंग्‍लैंड को सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Video :रोहित ने बताया, फाइनल से पहले क्यों पिच की मिट्टी उठाकर खाई, क्या थी वजह

अफगानिस्‍तान ने इस बार 5 मैच जीतकर चौंकाया
आईसीसी के फुल मेंबर अन्‍य 5 देशों की बात करें तो न्‍यूजीलैंड का प्रदर्शन इस बार बेहद खराब रहा और टीम सुपर 8 में भी स्‍थान नहीं बना पाई. कीवी टीम ने अब तक टी20 वर्ल्‍डकप में 46 मैच खेले हैं जिसमें से 25 में वह जीती है और 19 में हारी है. दो मैच टाई (सफलता 56.52%) रहे हैं. इस वर्ल्‍डकप में टीम को अपने चार मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा. 2010 से टूर्नामेंट का हिस्‍सा बने अफगानिस्‍तान ने इस बार सेमीफाइनल में पहुंचकर हर किसी को चौंकाया है.अफगान टीम ने 30 मैचों में से 12 में जीत हासिल की जबकि 18 में उसे हार (सफलता प्रतिशत 40) मिली है. बांग्‍लादेश ने 45 मैचों में से 12 में जीत हासिल की है जबकि 32 में उसे हार मिली है, एक मैच का परिणाम नहीं निकला (सफलता 27.27%). 2009 से टूर्नामेंट खेल रही आयरलैंड टीम ने 28 मैच खेलकर 7 में जीत हासिल की है जबकि 18 में हार. तीन मैच बेनतीजा रहे हैं. जिम्‍बाब्‍वे की टीम 2024 के वर्ल्‍डकप का हिस्‍सा नहीं थी. 2007 से इस टूर्नामेंट में भाग ले रही जिम्‍बाब्‍वे टीम ने अब तक 20 मैच खेले हैं, इसमें से 8 में टीम जीती है, 11 में हारी है और एक बेनतीजा रहा है.

Video: बल्लेबाज के 1 फोन पर द्रविड़ दोबारा कोच बनने को हुए थे तैयार, खोला राज

टी20 वर्ल्‍डकप में अन्‍य टीमों का ओवरऑल प्रदर्शन
कनाडा : मैच खेले 3, जीते 1, हारे 2
हांगकांग : मैच खेले 6, जीते 1, हारे 5
केन्‍या : मैच खेले 2, हारे 2
नामीबिया : मैच खेले 15, जीते 4, हारे 10, एक टाई
नेपाल : मैच खेले 6, जीते 2, हारे 4
नीदरलैड्स : मैच खेले 27, जीते 10, हारे 16, एक बेनतीजा
ओमान : मैच खेले 10, जीते 2, हारे 6, एक टाई व एक बेनतीजा
पापुआ न्‍यू गिनी : मैच खेले 7, हारे 7
स्‍कॉटलैंड : मैच खेले 22, जीते 7, हारे 13, दो बेनतीजा
उगांडा : मैच खेले 4, जीते 1, हारे 3
यूएई : मैच खेले 6, जीते 1, हारे 5
अमेरिका : मैच खेले 6, जीते 1, हारे 1, एक टाई (इस मैच में पाकिस्‍तान को सुपर ओवर में हराया).

Tags: Icc T20 world cup, Indian Cricket Staff, Rohit sharma, T20 World Cup, Staff india

Zika Virus Circumstances Alert: जीका वायरस को लेकर केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

Zika Virus Circumstances in India: जीका वायरस को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्र ने प्रदेशों से निगरानी बढ़ाने की अपील की है। पुणे में जीका के मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

By Nai Dunia Information Community

Edited By: Nai Dunia Information Community

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 06:10:11 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 06:10:11 PM (IST)

Zika Virus Cases Alert: जीका वायरस को लेकर केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
जीका वायरस के सबसे ज्यादा मामले पुणे में सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. जीका वायरस संक्रमण एडीज मच्छर के काटने से फैलता है।
  2. एडीज मच्छर से डेंगू और चिकनगुनिया भी होता है।
  3. पुणे में जीका के 6 और कोल्हापुर में एक मामला सामने आ चुका है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Zika Virus Circumstances in India: महाराष्ट्र में जीका वायरस के कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें सभी प्रदेशों को निगरानी बढ़ाने और प्रेग्नेंट महिलओं में जीका वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

एडवाइजरी में अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे कैंपस को एडीज मच्छरों से दूर रखें। साथ ही निगरानी के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। साथ ही राज्यों को रेसिडेंशियल एरिया, ऑफिस, स्कूल, कंस्ट्रक्शन साइट और इंस्टीट्यूशन पर निगरानी करने और वेक्टर कंट्रोल एक्टिविटीज करने को कहा है।

महाराष्ट्र में आठ मामले सामने आए

2 जुलाई तक महाराष्ट्र में जीका के आठ मामले सामने आए हैं, जिनमें से छह पुणे और एक-एक कोल्हापुर और संगमनेर से है। जीका परीक्षण की सुविधाएं पुणे में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, दिल्ली में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद प्रयोगशालओं में उपलब्ध हैं।

गर्भवती महिलाओं के लिए जीका वायरस खतरनाक

जीका वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इस वायरस की पहचान सबसे पहले वर्ष 1947 में युगांडा में हुई थी। जीका वायरस से संक्रमित गर्भवती महिला का होने वाले शिशु का दिमाग पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता और सिर का आकार सामान्य से कम होता है।

क्या है जीका वायरस के लक्षण?

जीका वायरस के संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति में सिरदर्द, बुखार, जोड़ों में दर्द और शरीर लाल चकते जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। जीका वायरस में सबसे पहले तेज फीवर होता है, फिर धीरे-धीरे बाकी लक्षण नजर आते हैं।

Parineeti Chopra talked in regards to the success of ‘Chamkila’ | परिणीति चोपड़ा ने की ‘चमकीला’ की सक्सेस पर बात: बोलीं- ‘अमरजोत’ का किरदार निभाकर अच्छे रोल मिलने लगे हैं, इसकी सक्सेस फेक नहीं है

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

परिणीति चोपड़ा फिल्म चमकीला में नजर आई थीं। फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया है। ​​परिणीति चोपड़ा ने फिल्म की सक्सेस पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि इस फिल्म की सक्सेस फेक नहीं है। उन्होंने इस सक्सेस को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ बताया। परिणीति ने कहा- ये फिल्म उनके लिए टर्निंग पॉइंट रहा है। ‘अमरजोत’ का किरदार निभाने के बाद उन्हें अच्छे रोल्स मिलने लगे हैं।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने शेयर किया कि आमतौर पर लाइफ टाइम अचीवमेंट 50 साल की सेवा के बाद मिलता है। लेकिन ये सक्सेस मुझे वही एहसास देता है। इसकी सक्सेस फेक नहीं है। एक्ट्रेस को लगता है कि फिल्म को लोगों ने वास्तव में पसंद किया है और आज के समय में इससे बेहतर कोई पैरामीटर नहीं हो सकता।

चमकीला के बाद मिलने लगे अलग किरदार

परिणीति ने बताया कि ये उनके लिए बहुत शॉकिंग है। चमकीला करने के बाद उन्हें पहले की तुलना में बहुत अलग किरदार मिल रहे हैं। परिणीति ने कहा- अमरजोत के किरदार में डायरेक्टर्स ने मेरी परफॉर्मेंस में कुछ ऐसा देखा है, जो पहले किसी फिल्म में नहीं देखा। एक डायरेक्टर ने परिणीति को बुलाकर कहा कि पूरी फिल्म में तुम्हारी आंखों में कुछ था।

जब मैं अपनी फिल्म लिख रहा था, तो मैंने तुम्हारे बारे में कभी नहीं सोचा था। लेकिन चमकीला देखने के बाद तुम्हारे अलावा किसी और एक्ट्रेस के बारे में सोच भी नहीं पा रहा। इसलिए परिणीति को लगता है कि अब डायरेक्टर्स उन्हें एक अलग नजरिए से देख पा रहे हैं, अगर मैंने अमरजोत का किरदार न निभाया होता तो ऐसा नहीं हो पाता। ये मेरे लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा है।

खबरें और भी हैं…
MP Information: घर में भरा था चार ट्राली कचरा, नगर निगम की टीम पहुंची तो बाेला… हाथ मत लगाना मेरा करोड़ों का माल है

मुरैना में एक करोड़पति व्यवसायी ऐसा है, जिसे घर में कचरा जुटाने का शौक है। यह व्यापारी शहर में कचरा सेठ के नाम से महशूर है। इसके घर से नगर निगम की टीम करीब ढाई साल पहले आठ ट्राली कचरा निकालकर ले गई थी। हाल ही में निगम निगम ने घर से चार ट्रालियों में भरकर कचरा टंचिंग ग्राउण्ड पर फिंकवाया।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 05:57:09 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 06:00:24 PM (IST)

करोड़पति को घर में कचरा जुटाने का शौक।

HighLights

  1. मुरैना का कचरा सेठ, जिसे कचरे समेटने का है गजब का शौक
  2. दिल्ली तक से बैग में भर लाता है कचरा, नहीं करने देता सफाई
  3. ढाई साल पहले घर से आठ ट्राली कचरा भरकर ले गया था नगर निगम

नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। किसी को घर में फूल-पौधाें के गमले रखने का शौक होता है, किसी को घर सजाने के लिए पेटिंग्स, आकर्षक लाइटें लगाने का शौक होता है तो कोई घरों को प्राचीन चीजों (एंटिक पीस) से सजाता है, लेकिन मुरैना में एक करोड़पति व्यवसायी ऐसा है, जिसे घर में कचरा जुटाने का शौक है। जहां भी कचरा मिलता है उसे उठाकर घर की छत से लेकर कमरों तक में भर देता है।

स्वजन की शिकायत के बाद नगर निगम की टीम कचरा निकालने गई तो व्यापारी इसे करोड़ों का माल बताते हुए, कचरा देने से मना करने लगा और झगड़े तक पर अमादा हो गया। यह व्यापारी शहर में कचरा सेठ के नाम से महशूर हो गया है, क्योंकि इसी के घर से नगर निगम की टीम करीब ढाई साल पहले आठ ट्राली कचरा निकालकर ले गई थी।

यह रोचक मामला मुरैना शहर के मुख्य बाजार, सदर बाजार का है। जहां रहने वाले व्यापारी योगेश गुप्ता के घर में कचरा जमा होने की शिकायत उन्हीं का स्वजन वार्ड पार्षद ममता राकेश गर्ग के पास लेकर पहुंचा और बताया, कि कचरे के कारण पूरा घर बीमार है। पार्षद ने तत्काल नगर निगम के सफाईकर्मियों की टीम बुलाई। सफाई दरोगा दाताराम ने जब योगेश गुप्ता के तीन मंजिला मकान के अंदर घुसकर देखा तो दंग रह गया।

तीसरी मंजिल में मिला कचरों का ढेर

मकान की तीसरी मंजिल के कचरों और ऊपर छत पर कचरा भरा था, जिसमें फटे-पुराने कपड़े, प्लास्टिक का सामान आदि कचरा था। करीब 10 कर्मचारियों की टीम ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद छत व कमराें से इतना कचरा निकाला कि बाहर गली की सड़क पर ढेर लग गया। जेसीबी की मदद से कचरे को चार ट्रालियों में भरकर टंचिंग ग्राउण्ड पर फिंकवाया गया।

naidunia_image

ये कैसा शौक…दिल्ली तक से बैग में भर लाता है कचरा

वार्ड पार्षद ने जब घर में कचरा जमा करने का कारण पूछा तो योगेश गुप्ता बोला, कि यह कचरा नहीं करोड़ों रुपये का माल है। स्वजन व आसपास के लोगों ने बताया कि रात के समय बाजार व आसपास के क्षेत्रों से कचरा जुटाकर घर में भर लेता है। इतना ही नहीं कामकाज के लिए दिल्ली जाता है, तो वहां से भी बैग में फटे-पुराने कपड़ों का कचरा भर लाता है।

जब नगर निगम की टीम कचरा उठा रही थी, तब व्यापारी योगेश गुप्ता झगड़े पर अमादा हो गया, कचरे में डले प्लास्टिक के पाइप को उठाकर पीटने तक की धौंस देने लगा। सफाईकर्मियाें ने छत व कमरों से कचरा बाहर सड़क पर फेंका तो सड़क से कचरा भरकर फिर घर में ले जाने लगा।

ढाई साल पहले आठ ट्राली कचरा निकला था

यह पहली बार नहीं है, ढाई साल पहले 12 जून 2022 को भी योगेश गुप्ता के घर से आठ ट्राली कचरा निकला था। उस समय नगर निगम की टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा ड्रमों में नीबू, आम के छिलके, पानी निकलने के बाद खाली नारियल के खोके तक निकाले थे। बाजार के निवासियों का कहना है, कि कचरे के कारण इस घर से ऐसी बदबू उठती है कि आसपास रहने वाले लोगों का सांस लेना दूभर हो जाता है।

एक्स को टक्कर वाले ‘Koo’ ने कहा- गुडबाय, 2.1 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स वाला ऐप इसलिए हो रहा बंद

Koo Shutting Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू बंद हो रहा है। यह प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल का विकल्प बन रहा था। इसके फाउंडर्स अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने लिंक्डइन पर इसकी जानकारी दी।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 05:14:01 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 05:45:37 PM (IST)

एक्स को टक्कर वाले ‘Koo’ ने कहा- गुडबाय, 2.1 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स वाला ऐप इसलिए हो रहा बंद
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू बंद हो रहा है।

HighLights

  1. साल 2020 में हुई थी कू एप की शुरुआत
  2. फाउंडर्स ने बंद करने की जानकारी दी।
  3. मर्जर की लेकर चल रही बातचीत रही नाकाम।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Koo Shutting Down: भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘कू’ अब बंद हो रहा है। कंपनी के फाउंडर्स अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने इसका एलान किया। इस एप को ट्विटर (अब एक्स) को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया था।

2023 में कई कर्मचारियों को निकाला था

फाउंडर्स ने साझेदारी फेल होने, अप्रत्याशित पूंजी बाजार और हाई कॉस्ट के कारण Koo को बंद करने का फैसला लिया है। इससे पहले कंपनी ने 2023 में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की थी।

कंपनी के फांउडर्स ने कुछ एसेट्स को बेचने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमें कुछ एसेट्स को देश में सोशल मीडिया के सेक्टर में प्रवेश करने के लिए बड़ी दृष्टि रखने वाले किसी शख्स के साथ साझा करने में प्रसन्नता होगी।

कम समय में ग्लोबल लेवल प्रोडक्ट बनाया

कू के फाउंडर्स ने कहा, ‘हमनें एक्स हैंडल की तुलना में कम समय में ग्लोबल लेवल पर प्रोडक्ट बनाया, जिसमें बेहतर सिस्टम, एल्गोरिदम और शक्तिशाली स्टेकहोल्डर फर्स्ट फिलोसोफीज हैं।’

उन्होंने कहा कि हमारी टीम हर मुश्किल परिस्थिति में हमारे साथ खड़ी रही। हम भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे लोगों के साथ काम करने का अवसर मिला। तब तक आपके समय और प्यार के लिए धन्यवाद। लिटल येलो बर्ड सेज फाइनल गुडबाय।

2020 में लॉन्च हुआ था कू

कू के लगभग 2.1 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स और 10 मिलियन मंथली यूजर्स थे। इसके बावजूद कंपनी फंडिंग की कमी का सामना कर रही थी। कू एक लैंगवेज बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसे 2020 में लॉन्च किया गया था। यूजर्स इस एप से हिंदी, बंगाली, मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, पंजाबी, अंग्रेजी सहित दस से अधिक भाषाओं में अपने विचार साझा कर सकते थे।

‘मैं अकेले माउंटेन नहीं चढ़ सकता…’ रोहित ने चैंपियन बनने से पहले टीम इंडिया को ऐसे किया मोटिवेट, सूर्या का खुलासा
हाइलाइट्स

रोहित शर्मा ने फाइनल से पहले साथी खिलाड़ियों की तुलना ऑक्सीजन से की सूर्या ने बताया कैसे कप्तान रोहित ने खिलाड़ियों को फाइनल के लिए किया तैयार

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास कायम किया है. भारतीय टीम ने दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम ने नाजुक मौकों पर शानदार खेल दिखाया. फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने फील्डिंग में धमाल मचाया वहीं आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत की झोली में खिताब डाल दिया. टीम के चैंपियन बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल से पहले कप्तान ने अपने खिलाड़ियों से क्या कहा था. सूर्या ने कहा है कि रोहित ने खिताबी मुकाबले से पहले टीम साथियों को ऑक्सीजन बताया था. कप्तान ने कहा था कि मैं आप सब ऑक्सीजन के बगैर माउंटेन की चढ़ाई अकेले नहीं कर सकता.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, ‘ उन्होंने (रोहित ने) हमें इसे सरल रखने के लिए कहा. लेकिन उन्होंने कहा कि मैं इस पहाड़ पर अकेले नहीं चढ़ सकता. अगर मुझे शिखर तक पहुंचना है, तो मुझे सभी की ऑक्सीजन की जरूरत होगी.’ सूर्या ने बताया है कि शुरुआत से पहले, हमने फैसला किया कि हम टूर्नामेंट में आगे क्या होने वाला है, इस बारे में बात नहीं करेंगे. सुपर 8 के बारे में किसी ने नहीं सोचा था और बारबाडोस में फाइनल के लिए भी यही सोच थी. हमारा दिमाग वहीं होना चाहिए जहां हमारे पैर हैं.’

एक्साइटमेंट में मोबाइल और पासपोर्ट भूल गया क्रिकेटर… कुछ दिनों में जिम्बाब्वे के खिलाफ करेगा इंटरनेशनल डेब्यू

वर्ल्ड चैंपियन बनने के 4 दिन बाद हार्दिक पंड्या को मिली गुड न्यूज, आईसीसी ने माना नंबर वन, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

सूर्या ने आखिरी ओवर में मिलर का कैच लपककर पलटी बाजी
सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में आखिरी ओवर में डेविड मिलर का कैच लपककर भारत की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. हार्दिक पंड्या के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने छक्का जड़ने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री से कुछ ही गज की दूरी पर सूर्या ने उनका शानदार कैच लपक लिया. सूर्या के इस बेहतरीन कैच को लोग खूब सराह रहे हैं. इस कैच के बारे में सूर्या का कहना है कि इसके बारे में उन्होंने सोचा नहीं था.

डेविड मिलर के कैच को हमेशा याद रखूंगा: सूर्या
सूर्यकुमार ने रोहित को लेकर आगे कहा कि मुश्किल समय में रोहित हमेशा खिलाड़ियों का साथ देते हैं. बकौल सूर्या, ‘ खिलाड़ी यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि मुश्किल परिस्थिति में रोहित उनका साथ देंगे. इसी तरह खिलाड़ी भी सोचते हैं कि मुझे कप्तान के लिए बढ़िया प्रदर्शन करना है. रोहित सभी खिलाड़ियों का मनोबल उंचा रखते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाते रहते हैं. सूर्या ने कहा कि वह मिलर के कैच को हमेशा याद रखेंगे.

Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, Suryakumar Yadav

Monsoon Replace: देश को 6 दिन पहले ही मानसून ने किया कवर, जुलाई में झमाझम बारिश के लिए हो जाएं तैयार, यहां पढ़ें IMD की ताजा भविष्यवाणी

देशभर में कई राज्‍यों में हुई जारी भारी बारिश के बावजूद जून में सामान्य बारिश का कोटा पूरा नहीं हो पाया था। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन महीनों तक देशभर में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो कुछ राज्‍यों में भारी तो, कुछ में अत्‍यंत भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 07:55:38 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 08:52:24 AM (IST)

Monsoon Update: देश को 6 दिन पहले ही मानसून ने किया कवर, जुलाई में झमाझम बारिश के लिए हो जाएं तैयार, यहां पढ़ें IMD की ताजा भविष्यवाणी
मौसम प्रणाली को लेकर IMD ने जताया अनुमान

HighLights

  1. जून में 5.7 इंच बारिश दर्ज, सामान्‍य से 11% कम
  2. मानसून ने अब देश के सभी हिस्सों को किया कवर
  3. देश के लगभग सभी हिस्सों में अच्‍छी बारिश होगी दर्ज

Monsoon Replace एजेंसी, नई दिल्ली। जून में इस बार सामान्य से कम बारिश देखने कािे मिली है। वहीं, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने राहत भरी भविष्यवाणी की है, जिसमें अगले तीन माह तक अच्छी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ‘सामान्य से अधिक’ रह सकता है। गौरतलब है कि जून में सामान्य से 11 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बाढ़ और बादल फटने जैसी स्थिति बनने का अलर्ट भी जारी किया है।

देशभर में एक्टिव हुआ मानसून

बता दें कि मानसून ने अब पूरे भारत को कवर कर लिया है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अनुमान में बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के शेष हिस्सों को भी कवर कर लिया है। इस प्रकार, इसने समय से 6 दिन पूर्व ही 2 जुलाई को पूरे देश को कवर कर लिया है।

naidunia_image

बारिश को लेकर अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक कुछ राज्‍यों में भारी बारिश होगी। छह जुलाई तक बिहार, असम, सिक्किम सहित अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और गोवा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

समय से पहले मानसून सक्रिय

दक्षिण पश्चिम मानसून इस वर्ष सामान्य से छह दिन पहले ही देशभर में सक्रिय हो गया है। ऐसे में जुलाई माह में अच्छी बारिश के आसार है। गौरतलब है कि इस बार मानसून से समय से पूर्व भारत में दस्तक दी थी। मानसून केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामान्य से दो और छह दिन पहले 30 मई को पहुंचा था।

जून रहा सबसे गर्म

गौरतलब है कि पांच साल में यह पहली बार है, जब जून में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई। जून में सामान्‍य तौर पर 6 इंच बारिश होती है, लेकिन इस बार 5.7 इंच ही बारिश दर्ज हुई है। न सिर्फ बारिश, बल्कि तापमान के मामले में भी जून ने रिकॉर्ड तोड़ा। 1901 के बाद पहली बार उत्तर पश्चिम भारत जून माह में सबसे गर्म रहा।

मप्र में भारी बारिश की संभावना नहीं

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने से प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना नहीं है। हालांकि अब मानसून द्रोणिका बन गई है, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। इस वजह से बुधवार को ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों में सरगुजा व बिलासपुर संभाग से लगे हुए जिलों में भारी बारिश के आसार है। इसके साथ ही मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों में बारिश की गतिविधि कम होगी। मंगलवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। इसके चलते अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ गई है।

Fraud of fifty lakhs by spreading faux information of Siddharth-Kiara | सिद्धार्थ-कियारा की फर्जी खबर फैलाकर 50 लाख की ठगी: एक्टर की PR ने दिया स्टेटमेंट, कहा- सुर्खियों में आने के लिए फेक चैट दिखाया गया

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक फैन ने उनके फैन पेज के बारे में चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। फैन का दावा है कि फैन पेज के एडमिन ने उससे 50 लाख रुपये ठग लिए हैं। अमेरिका में रहने वाली फैन मीनू वासुदेवा का दावा है कि अलीजा और हुस्ना परवीन नाम की लड़कियों ने उनसे ठगी की है। इस बारे में जब दैनिक भास्कर ने अलीजा से बात की, तो उन्होंने इसे अफवाह बताया है। अलीजा ने कहा- सुर्खियों में आने के लिए मीनू वासुदेवा फर्जी चैट दिखा रही है। ऐसी फर्जी अफवाह फैलाना गैरकानूनी है।

आइए समझते हैं कि क्या है पूरा मामला

अमेरिका में रहने वाली महिला फैन मीनू वासुदेव ने अपने पोस्ट में लिखा है- अलीजा ने उनसे कहा था कियारा आडवाणी की वजह से सिद्धार्थ की जान खतरे में हैं। उन्होंने सिद्धार्थ से धमकी देकर शादी की है। कियारा ने सिद्धार्थ को धमकी दी थी कि अगर वो उनसे शादी नहीं करेंगे तो वो उनकी फैमिली को मार देंगी। इसके अलावा मीनू से ये भी कहा गया था कि कियारा ने सिद्धार्थ पर काला जादू किया है। सिद्धार्थ के पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है। अलीजा ने मीनू से कहा कि वो एक्टर को बचाने में उसकी मदद करें।

मीनू ने आगे ये भी बताया कि उन्हें विश्वास दिलाने के लिए उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा की पीआर टीम का मेंबर दीपक दुबे बताकर उनसे किसी की बात कराई गई थी। जो उन्हें कपल के बारे में हर जानकारी देती थी।

मीनू ने आगे बताया- मैं उन्हें हर हफ्ते पैसे देती थी ताकि मुझे सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में पता चल सके और मैं उनसे बात कर पाऊं। मीनू का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीनू वासुदेव ने सोशल मीडिया पर चैट्स के कुछ स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं।

मीनू के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा की जान बचाने के चक्कर में उन्हें 50 लाख रुपये की चपत लग गई। अब मीनू वासुदेव ने अपने लिए इंसाफ मांगा है और कहा है कि उनसे गलत तरीके से पैसे ठगे गए।

खबरें और भी हैं…