Kannada star Darshan Thoogudeepa cried after assembly his mom | मां से मिलकर रो पड़े कन्नड़ स्टार दर्शन थुगुदीपा: पत्नी-बेटा भी मिलने पहुंचे, फैन रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में 22 दिन से जेल में बंद हैं एक्टर

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा इन दिनों जेल में बंद हैं। उन पर फैन रेणुकास्वामी की हत्या का आरोप है। दर्शन 4 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में हैं। उन्हें बेंगलुरु की परापन्ना अग्रहारा जेल में रखा गया है।

इस बीच उनकी मां मीना, भाई दिनकर, पत्नी विजयालक्ष्मी और 15 साल का बेटा विनीश उनसे जेल में मिलने पहुंचे। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जुलाई की सुबह परिवार से मिलने के बाद दर्शन रो पड़े। वहीं, परिवार वाले भी उन्हें देखकर इमोशनल हो गए। खासकर उनकी मां अपने आंसू रोक नहीं पाईं। दर्शन और उनकी मां को भाई ने चुप कराया।

दर्शन और विजयालक्ष्मी।

दर्शन और विजयालक्ष्मी।

पत्नी ने जारी किया था स्टेटमेंट

पिछले महीने दर्शन की वाइफ विजयालक्ष्मी ने उनसे जेल में मिलने के बाद एक स्टेटमेंट जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था, ‘आप सबको पता है कि दर्शन आप सबसे कितना प्यार करते हैं। ये दुखद है कि हम आज इस सिचुएशन में हैं उस वजह से हमें उनसे दूर रहना पड़ रहा है। उन्होंने आप सबसे शांत रहने की अपील की है और कहा है कि आप सब अच्छे कामों में अपना ध्यान लगाएं। मैं कहना चाहती हूं कि आप बस उनके लिए दुआ कीजिए।’

विजयालक्ष्मी ने अपने स्टेटमेंट में आगे लिखा था, ‘हमें देश की कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। जो लोग दर्शन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, उनका हिसाब भगवान करेगा। इस मुश्किल घड़ी में हम आप सबसे सहयोग की उम्मीद करते हैं। ये वक्त भी बीत जाएगा और जीत सच की होगी।’

पुलिस कस्टडी में दर्शन।

पुलिस कस्टडी में दर्शन।

11 जून से जेल में हैं दर्शन

दर्शन इन दिनों 33 साल के फैन रेणुकास्वामी के मर्डर के आरोप में जेल में बंद हैं। अब तक पुलिस इन्वेस्टिगेशन में इस मर्डर से जुड़ी यह जानकारी सामने आई है कि 33 साल का मृतक रेणुकास्वामी एक्टर दर्शन का फैन था।

जनवरी 2024 में कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा ने दर्शन के साथ अपनी 10वीं एनिवर्सरी मनाई थी। इससे दोनों की रिलेशनशिप विवादों में आ गई, क्योंकि दर्शन पहले से शादीशुदा हैं।

पवित्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजता था रेणुकास्वामी

इस खबर से रेणुकास्वामी काफी नाराज था। वह लगातार पवित्रा को मैसेज कर दर्शन से दूर रहने को कह रहा था। शुरुआत में पवित्रा ने उसके मैसेज इग्नोर किए, लेकिन बाद में रेणुकास्वामी आपत्तिजनक मैसेज करके धमकियां देने लगा।

इसके बाद पवित्रा ने दर्शन को रेणुकास्वामी की हत्या करने के लिए उकसाया। उसे सजा देने के लिए भी कहा। दर्शन ने अपने साथियों की मदद से रेणुकास्वामी को किडनैप करवाया। सभी उसे एक गोडाउन में लेकर गए। जहां उसका मर्डर करने से पहले उसे टॉर्चर किया गया।

पुलिस के मुताबिक, गोडाउन में दर्शन और उनके साथियों ने रेणुकास्वामी को जमकर मारा-पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। मर्डर के बाद दर्शन के जिन साथियों के कपड़े खून से सन गए थे। उन्होंने पास में स्थित रिलायंस स्टोर से जाकर नए कपड़े खरीदे और वहीं बदल लिए।

मृतक रेणुकास्वामी।

मृतक रेणुकास्वामी।

पुलिस को 9 जून को मिली रेणुकास्वामी की लाश

9 जून को बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या इलाके में एक अपार्टमेंट के पास रेणुकास्वामी की लाश मिली थी। जब पुलिस ने क्राइम सीन के आसपास की जांच की तो उन्हें CCTV फुटेज में दर्शन और पवित्रा क्राइम सीन से निकलते दिखे। रात 11 बजे से 3 बजे तक दोनों के मोबाइल नंबर उसी एरिया में एक्टिव थे।

इसके बाद 11 जून को दर्शन और पवित्रा की गिरफ्तारी की गई। पुलिस इस मामले में अब तक दर्शन और पवित्रा समेत 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Cyber Crime: ‘आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है, तुरंत पैसे भेजो नहीं तो’… घर पे बैठा था बेटा, साइबर ठग ने पिता को ऐंठा

फोन करने वाले ने कहा कि मैं इंस्पेक्टर बोल रहा हूं। आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। अस्पताल में फौरन 20 हजार जमा करना है। अस्पताल का वाट्सएप नंबर दे रहा हूं, उसमें जल्दी से रकम भेज दीजिए। पिता को कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने फौरन 11 हजार रुपये भेज दिए। हालांकि बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 10:34:58 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 10:35:39 PM (IST)

सायबर ठग अपना रहे नए नए पैंतरे।

HighLights

  1. खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर फोन कर ऐंठ लिए
  2. ठग ने एक आदमी से उसके बेटे के इलाज लिए डलवा लिए पैसे
  3. पीड़ित रुपये देने के बाद पता किया तो घर में सुरक्षित था बेटा

नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के एरिया इंस्पेक्टर लल्लन सिंह के साथ ठगी हो गई। मंगलवार को उनके मोबाइल पर एक अन्जान काल आया। लल्लन सिंह ने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाले ने खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि आपका बेटा कोई कांड करके भाग रहा था, उसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया। हम लोग उसे अस्पताल लेकर आए हैं। अस्पताल में फौरन 20 हजार रुपये जमा करना है।

ठग ने घबराकर की बात तो सच मानकर भेज दिए पैसे

फोन करने वाला ऐसे बात कर रहा था जैसे वह बहुत घबराया हुआ हो। उसकी घबराहट सुनकर लल्लन सिंह भी घबरा गए। कुछ भी क्रास चेक करने के बजाए उन्होंने फोन करने वाले से बस इतना कहा कि अभी तो उनके पास सिर्फ 11 हजार रुपये है। इस पर कहा गया कि अभी जो है वही भेज दो। उसने अस्पताल का फोन पे नंबर दिया। लल्लन सिंह ने इस नंबर पर 11 हजार रुपये भेज दिए।

पैसे भेजने के बाद बेटे को किया फोन

पैसे भेजने के बाद उन्होंने अपने घर फोन किया। फोन उनके बेटे ने उठाया। उसने बताया कि वह तो सुरक्षित घर में है, उसे तो कुछ भी नहीं हुआ है। इसके बाद लल्लन सिंह माजरा समझ गए। उन्होंने फौरन भिलाई भट्टी थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फोन पाकिस्तान से आया था।

Indore Information: फिजिकल एकेडमी के 37 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ी, गंदगी में बन रहा था खाना, पानी भी दूषित

डॉक्टरों के मुताबिक तबीयत दूषित पानी के कारण बिगड़ी है, जिससे बच्चों को इंफेक्शन हो गया है। सभी की हालत अभी खतरे से बाहर है। प्रशासन की टीम ने जांच में पाया कि गंदगी में खाना बन रहा था। जिस लाइन से पीने का पानी आता है, उसमें नाली का गंदा पानी मिल रहा था।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 10:36:54 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 10:36:54 PM (IST)

Indore News: फिजिकल एकेडमी के 37 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ी, गंदगी में बन रहा था खाना, पानी भी दूषित

HighLights

  1. मंगलवार रात बिगड़ी बच्चों की तबीयत
  2. बीमार होने वालों में 23 छात्र व 14 छात्रा
  3. एक ही एकेडमी में पढ़ते हैं सभी बच्चे

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर । चितावद स्थित इंदौर फिजिकल एकेडमी के गणपति होस्टल में रहने वाले बच्चों की तबीयत मंगलवार रात में अचानक बिगड़ने लगी, जिन्हें इलाज के एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पहले यहां इलाज के लिए पांच बच्चों को लाया गया, लेकिन यह संख्या बढ़कर अब 37 हो गई है। इनमें 23 छात्र और 14 छात्रा शामिल है।

रात में खाई थी दाल-रोटी और सब्जी

यह सभी बच्चे एक ही एकेडमी में पढ़ते हैं और इन्हीं के होस्टल में ही रहते हैं। रात में इन बच्चों ने दाल, रोटी और सब्जी खाई थी। प्रारंभिक जांच में यहीं सामने आया है कि इन बच्चों की तबीयत दूषित खानपान के कारण ही बिगड़ी है। हालांकि सभी की हालत अभी खतरे से बाहर है।

इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि इनकी तबीयत दूषित पानी के कारण बिगड़ी है, जिससे इन्हें इंफेक्शन हो गया है। यह जब अस्पताल आए थे तो इन्हें उल्टी, दस्त की समस्या बनी हुई थी।

प्रशासन की टीम जब इन होस्टल में जांच करने के लिए पहुंची तो पता चला कि पाया गया कि गंदगी में खाना बन रहा था। साथ ही जिस लाइन से पीने का पानी आता है। उसमें भी नाली का गंदा पानी मिल रहा था। जांच करने पहुंची टीम ने खाने और पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है।

इस क्षेत्र में पेट का इन्फेक्शन सामान्य बताया जा रहा है कि पालदा से चितावद के बीच जो नाला बहता है, इसके कारण हमेशा यहां पर दूषित पानी की समस्या बनी रहती है। बारिश के दिनों में यह समस्या काफी बढ़ जाती है। इसके कारण इस क्षेत्र में पेट के इंफेक्शन की समस्या लोगों में बनी रहती है। कई बार रहवासी भूगर्भ जल की जांच करवाने की मांग भी कर चुके हैं।

रहवासियों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद जब भी डॉक्टर के पास जाते हैं तो पानी के कारण इंफेक्शन बताया जाता है। देशभर के आर्मी में जाने वाले बच्चे एमवाय अस्पताल में जो बच्चे अभी भर्ती है। वह इंदौर के साथ ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आसाम, छत्तीसगढ़, बिहार आदि प्रदेशों के रहने वाले हैं।

यहां आकर आर्मी, पुलिस की फिजिकल परीक्षा की तैयारी करते हैं। यहां इन बच्चों के खानपान पर ध्यान नहीं दिया जाता है। पहले भी इस बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिनों से कर्मचारी के नहीं आने से खाना भी स्वयं बच्चे ही बना रहे थे।

Crew India की चार्टर्ड फ्लाइट को मिला खास नंबर AIC24WC, बहुत खास है इसका मतलब – workforce india particular chartered flight from barbados get particular name signal AIC24WC Air India Champions 24 World Cup

नई दिल्‍ली. T20 वर्ल्‍ड कप 2024 की विजेता टीम इंडिया फाइनल मैच समाप्‍त होने के बाद भी अभी तक देश वापस नहीं लौट सकी है. बारबाडोस में चक्रवाती तूफान की वजह से फ्लाइट सेवांए रद्द कर दी गई हैं, इस वजह से टीम इंडिया का भारत आना अभी तक संभव नहीं हो सका है. अब BCCI की ओर से टीम इंडिया के सदस्‍यों को स्‍वदेश लाने की मुकम्‍मल वयवस्‍था की गई है. टीम इंडिया को देश वापस लाने के लिए चार्टर्ड प्‍लेन की व्‍यवस्‍था की गई है, ताकि प्‍लेयर्स को सुरक्षित भारत लाया जा सके. इस विमान को स्‍पेशल नंबर भी अलॉट किया गया है, ताकि किसी तरह का कोई कन्‍फ्यूजन न रहे. एयर इंडिया के स्‍पेशल चार्टर्ड विमान को AIC24WC नंबर अलॉट किया गया है. इसका मतलब काफी खास है.

टीम इंडिया को बारबाडोस से AIC24WC नंबर की स्‍पेशल फ्लाइट से स्‍वदेश लाया जाएगा. AIC24WC का मतलब है- एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्‍ड कप. मतलब यह विमान खासतौर पर T20 वर्ल्‍ड कप 2024 की विजेता टीम इंडिया के लिए है. बता दें कि टीम इंडिया के सदस्‍य पिछले 29 जून से ही बारबाडोस में फंसे हुए हैं. चक्रवाती तूफान की वजह से आइलैंड नेशन में मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से बाधित हो चुकी हैं. मौसम के उग्र तेवर को देखते हुए स्‍थानीय प्रशासन को विमान सेवाओं पर ब्रेक लगाना पड़ा है. मौसम में सुधार होने के बाद अब टीम इंडिया को वापस लाने कवायद शुरू की गई है.

DGCA ने मांगी रिपोर्ट
एयर इंडिया का वह प्लेन जो इंडियन टीम को लेकर आ रहा है, अब विवादों में फंस गया है. दावा किया जा रहा है कि इंडियन टीम को वहां से लाने के लिए एक शेड्यूल्ड फ्लाइट को कैंसिल किया गया, जिसका नंबर AI106 थी. अब इस फ्लाइट को स्‍पेशल कॉल साइन AIC24WC यानी एयर इंडिया चैंपियन 24 वर्ल्ड कप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, इस विमान को ही ब्रिजटाउन भेजा गया, ताकि टीम और बाकी फंसे पत्रकारों को भारत लाया जा सके. डीजीसीए ने इस मामले में एयर इंडिया से रिपोर्ट तलब की है और जानने की कोशिश की है कि वास्तव में हुआ क्या?

‘यात्रियों को कोई दिक्‍कत नहीं’
हालांकि, एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस फ्लाइट को चेंज करने में यात्रियों को कोई तकलीफ नहीं पहुंचाई गई. उन्हें एडवांस में ही जानकारी दे दी गई थी. इस फ्लाइट को नेवार्क से दिल्ली आना था. जिन यात्रियों को जानकारी नहीं दी जा सकी, उनको गाड़ियों के माध्यम से नेवार्क तक लाया गया और फिर अलग-अलग फ्लाइट्स में एडजस्ट किया गया. हालांकि, एयर इंडिया की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Tags: Air india, Cricket information, T20 World Cup

ED questioned Karan Wahi-krystle d’souza in cash laundering case | मनी लॉन्ड्रिंग केस में करण वाही-क्रिस्टल से ED की पूछताछ: ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप का प्रचार कर फंसे, टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को भी भेजा गया समन

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्टर करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, 3 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोनों से मुंबई में ईडी (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) ने पूछताछ की है। इन टीवी सेलेब्स से ऑक्टाएफएक्स ट्रेडिंग ऐप के जरिए ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग में शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा रही है।

करण टीवी शो 'दिल मिल गए' से पॉपुलर हुए थे।

करण टीवी शो ‘दिल मिल गए’ से पॉपुलर हुए थे।

निया शर्मा को भी भेजा गया समन

ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के प्रचार के मामले में ईडी ने टीवी एक्टर निया शर्मा को भी समन भेजकर तलब किया है। उन्हें भी जल्द पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया जाएगा।

अप्रैल में ईडी ने मारे थे छापे

सबसे पहले इस मामले में पुणे पुलिस ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया था जिसे बाद में ईडी ने टेकओवर कर लिया और जांच शुरू की।

आरोप है कि इंटरनेशनल ब्रोकर ऑक्टाएफएक्स ट्रेडिंग ऐप के जरिए भारत में गैरकानूनी ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग की जा रही थी। इसके लिए RBI से परमिशन नहीं ली गई थी, इसी वजह से ईडी ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।

इसी मामले में ईडी ने अप्रैल 2024 में मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली में रेड भी मारी थी। इस दौरान ईडी ने कई डिजिटल एविडेंस और दस्तावेज रिकवर किए थे। साथ ही तकरीबन ढाई करोड़ के बैंक फंड्स की फ्रीज किए थे।

क्रिस्टल ने 'एक हजारों में मेरी बहना' जैसे हिट टीवी सीरियल में काम किया है।

क्रिस्टल ने ‘एक हजारों में मेरी बहना’ जैसे हिट टीवी सीरियल में काम किया है।

ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप है ऑक्टाएफएक्स

ऑक्टाएफएक्स एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप है। भारत में ये ऐप अब तक 500 करोड़ रुपये की ट्रेडिंग कर चुका है।

इस ट्रेडिंग फोरेक्स ऐप को सोशल मीडिया पर टीवी एक्टर करण वाही और एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा प्रमोट कर रहे थे। दोनों ने इसके लिए भारी-भरकम फीस भी वसूली थी जिसके कारण वो ईडी के निशाने पर आ गए।

Chhattisgarh: लोनावाला जैसी घटना होते-होते बच गई, इंद्रावती में फंसे 3 युवकों को SDRF ने बचाया

लोनावाला जैसी घटना का मंगलवार को बस्तर में भी देखने को मिली। यहा तेज बहाव के बीच तीन युवक फंस गए। तीनों युवक नदी के बीच एक पत्थर का सहारा लेकर बहने से बच गए। बाद में एसडीआरएफ की टीम और नगर सेवा के जवानों को भेजा गया। 5 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 09:19:21 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 09:19:21 PM (IST)

बचाए गए युवक के साथ एसडीआरएफ की टीम।

HighLights

  1. पांच घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
  2. 3 युवकों को सकुशल बाहर निकाला
  3. चित्रकोट जलप्रपात के पास की घटना

नईदुनिया प्रतिनिधि, जगदलपुर। करीब 3 दिन पहले महाराष्ट्र के लोनावाला में पिकनिक मनाने गए गए एक ही परिवार के 5 सदस्य पहाड़ी नदी (भुशी बांध के समीप) के तेज बहाव में बहकर अपनी जान गंवा बैठे। बरसात के मौसम में नदी-नालों का जलस्तर जब बढ़ जाता है, तब बाढ़ में डूबने और बहने की घटनाएं आम तौर पर सुनने को मिलती हैं।

ऐसी घटनाओं से भी सबक न लेकर कुछ लोग आज भी मनोरंजन, रोमांच के लिए खतरों के खिलाड़ी बनकर स्टंट करते हुए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। जब जान गंवाने की स्थिति निर्मित हो जाती है तो भगवान से बचाने की गुहार लगाते हैं।

चित्रकोट जलप्रपात के एक किमी दूर की घटना

लोनावाला जैसी घटना का मंगलवार को यहां बस्तर में भी दोहराव होते-होते बच गया। जगदलपुर से 35 किलोमीटर दूर चित्रकोट जलप्रपात से एक किलोमीटर पहले इंद्रावती नदी में नहाने उतरे 3 युवक पानी की तेज धार में फंस गए।

मिनी गोवा के नाम से चर्चित इंद्रावती नदी के इस तटबंध क्षेत्र में लोग पिकनिक मनाने मौज मस्ती करने आते हैं। जगदलपुर के तीन युवक चेतन बघेल (25), लखेश्वर बघेल (30) व नितेश कुमार कुर्रे (28) भी पिकनिक मनाने के लिए शाम को पहुंचे थे।

तेज बहाव में फंस गए युवक

नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में फंस गए। जैसे-तैसे नदी के बीच एक पत्थर का सहारा लेकर बहने से बच गए और वहां आसपास लोगों को आवाज देकर बचाने की गुहार लगाते रहे।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद जगदलपुर से एसडीआरएफ की टीम और नगर सेवा के जवानों को भेजा गया। 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एसडीआरएफ और नगर सेना के जवानों ने रात लगभग 12 बजे तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पिछले साल 7 लोगों की बचाई थी जान

पिछले साल बरसात में नदी-नालों में बहने से बस्तर संभाग में 7 लोगों को जान गंवाना पड़ा था। अभी ज्यादा बारिश नहीं हुई है और बाढ़ जैसे हालात नहीं हैं लेकिन पहाड़ी नदियों में जल बहाव फिर भी तेज है। इंद्रावती नदी में जहां यह घटना घटी, वहां नदी में कुछ क्षेत्रों में गहराई अधिक है और चित्रकोट जलप्रपात से पहले यहां जल बहाव भी अपेक्षाकृत अधिक रहता है।

UK Basic Election 2024: ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव, जानें प्रधानमंत्री चुनाव की पूरी प्रक्रिया

UK Basic Election 2024: यूके में गुरुवार को चुनाव होने जा रहे हैं। शुक्रवार को नए दौर का आगाज होगा। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जनवरी 2025 में होने वाले इलेक्शन से सात महीने पहले कराने का एलान कर दिया। घोषणा के मुताबिक, 4 जुलाई को आम चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 09:19:58 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 09:23:57 PM (IST)

UK General Election 2024: ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव, जानें प्रधानमंत्री चुनाव की पूरी प्रक्रिया
ऋषि सुनक और कीर स्टार्मर (फाइल फोटो)

HighLights

  1. पीएम ऋषिसुनक को मिल रही तगड़ी चुनौती।
  2. कीर स्टर्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी को बढ़त।
  3. मतदान खत्म होते ही एक्जिट पोल पर भी रहेंगी नजरें।

लंदन, एपी। UK Basic Election 2024: यूनाइटेड किंगडम में गुरुवार को आम चुनाव के लिए वोटिंग होगी। मतदाता प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सरकार को लेकर फैसला करेंगे। मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा। चुनाव खत्म होने के बाद मतगणना की जाएगी। शुक्रवार सुबह तक चुनाव परिणाम आ जाएंगे।

लेबर पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना

इलेक्शन से पहले किए गए जनमत सर्वेक्षणों में कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो लगातार 14 साल से शासन कर रही कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता से बेदखल हो जाएगी।

कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर पीएम ऋषि सुनक कुछ सप्ताहों में हजारों मील की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव का रिजल्ट कोई पहले से तय निष्कर्ष नहीं है। यह कुछ कठिन समय हैं, लेकिन चीजें अब पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। 650 सदस्यीय संसद के लिए मतदाता सुनक के साथ चार पूर्व प्रधानमंत्रियों के भविष्य का निर्णय लेंगे।

कीर स्टार्मर और ऋषि सुनक के बीच कड़ी टक्कर

पिछले चुनाव 2019 में जीतने वाले 15 सांसद भारतीय थे। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लोगों से उनकी पार्टी को मौका देना और बदलाव के लिए वोटिंग करने का आग्रह किया। विश्लेषकों और राजनेताओं का मानना है कि लोगों में ऋषि सुनक के प्रति नाराजगी है, वे उन पर वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हैं।

ब्रिटेन में दो पार्टियों के बीच मुख्य मुकाबला

ब्रिटेन में 400 रजिस्टर्ड पार्टियां हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कंजर्वेटिव और लेबर पार्टी के बीच होता है। स्कॉटिश नेशनल पार्टी और लिबरल डेमोक्रेट्स भी अहम भूमिका अदा करती हैं।

हाउस ऑफ कॉमन्स का मौजूदा समीकरण

  • कुल सीटें-650
  • बहुमत- 326
  • कंजर्वेटिव पार्टी- 344
  • लेबर पार्टी- 205
  • स्कॉटिश नेशनल पार्टी- 43
  • लिबरल डेमोक्रेट्स- 15
  • डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी- 7
  • सिन फेन- 7
  • प्लेड सिमरू- 3
  • सोशल डेमोक्रेटिक एंड लेबर पार्टी- 2
  • अल्बा पार्टी- 2
  • रिफॉर्म पार्टी- 1
  • ग्रीन्स- 17
  • अन्य- 3

आइए ब्रिटेन में आम चुनाव का प्रोसेस जानते हैं

  • यहां सभी उम्मीदवारों में जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे। वहीं, उम्मीदवार जीत जाता है। हर सीट से एक सांसद चुना जाता है जो संसद में स्थानीय लोगों का प्रतिनिधित्व करता है।
  • ब्रिटेन में बड़ी-बड़ी रैलियां नहीं होती। उम्मीदवार डोर टू डोर कैंपेनिंग करते हैं।
  • चुनाव अब भी बैलेट पेपर से होता है। 18 साल से अधिक के नागरिक मतदान कर सकते हैं।
  • चुनाव खत्म होते ही बैलेट बॉक्स काउंटिंग सेंटर पहुंचाए जाते हैं। यहां रातभर वोटों की गिनती होती है। सुबह होने तक स्पष्ट हो जाता है कि कौन-सी पार्टी जीत रही है।
  • यूके चुनाव में इस बार कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व ऋषि सुनक और लेबर पार्टी का नेतृत्व कीर स्टार्मर कर रहे हैं। इन्हीं दोनों के बीच सीधा मुकाबला है।
  • ब्रिटेन की संसद के 650 सदस्यों वाले हाउस ऑफ कॉमन्स में बहुमतका जादुई आंकड़ा 326 सीटे हैं। यदि किसी पार्टी को आधे से एक ज्यादा सीटें मिल जाती हैं तो उस पार्टी की सरकार बनता है।
  • किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने पर मौजूदा पीएम सत्ता में बना रहता है। उसे गठबंधन सरकार बनाने का मौका दिया जाता है। यदि ऐसा नहीं होता है तो विपक्षी दल के नेता को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, तारीख आई सामने

Champions Trophy 2025: अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल पीसीबी ने तैयार कर लिया है। यहां तक की भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख और स्थान तय कर लिया गया है। हालांकि बीसीसीआई ने फिलहाल इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 08:08:15 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 08:08:15 PM (IST)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, तारीख आई सामने
पाकिस्तान की मेजबानी में होगी चैंपियंस ट्रॉफी।

HighLights

  1. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल तैयार।
  2. लाहौर में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर।
  3. बीसीसीआई ने अभी तक सहमति नहीं दी है।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Champions Trophy 2025: अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट का शेड्यूल ड्राफ्ट किया है। हाल ही में टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था। पीसीबी ने शेड्यूल में दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा है।

19 फरवरी से शुरू होग टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी 2025 को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। 10 मार्च को फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। साथ ही बताया कि पीसीबी के शेड्यूल को बीसीसीआई ने फिलहाल मंजूरी नहीं दी है।

कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को लाहौर में होगा। पीसीबी चेयरमैन मोहसीन नकवी ने 15 मैचों के शेड्यूल आईसीसी को दिया है। पीटीआई के अनुसार, पाक बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सबमिच कर दिया है। सात मैच लाहौर, तीन मैच कराची और पांच मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला कराची में जबकि पहला सेमीफाइनल कराची और दूसरा सेमीफाइनल रावलपिंडी में होगा। फाइनल लाहौर में खेला जाएगा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड

ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमों की लिस्ट

विजेता उपविजेता साल
दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज 1998
न्यूजीलैंड भारत 2000
भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता 2002
वेस्टइंडीज इंग्लैंड 2004
ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज 2006
ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड 2009
भारत इंग्लैंड 2013
पाकिस्तान भारत 2017
IND vs ZIM Head To Head: टीम इंडिया का जिम्बाब्वे के खिलाफ कैसा है टी20 में रिकॉर्ड, कौन किसपर भारी, जानें हेड टू हेड
हाइलाइट्स

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 8 साल बाद टक्कर हो रही है दोनों टीमें आखिरी बार 2016 में द्विपक्षीय सीरीज में टकराई थीं

नई दिल्ली. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे पहुंच गई है. दोनों टीमें शनिवार (6 जुलाई) को पहले टी20 मैच में हरारे स्पोटर्स क्लब में टकराएंगी. आंकड़ों में भारतीय टीम अभी तक मेजबान पर भारी रही है. हालांकि टीम इंडिया में शामिल अधिकांश खिलाड़ी यंग हैं और कुछ कर गुजरने को लालायित हैं. इस दौरे पर रियान पराग सहित अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे अपना इंटरनेशनल डेब्यू करते नजर आ सकते हैं. दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 बार भिड़ चुकी हैं जहां भारत ने 6 मैच जीते हैं वहीं जिम्बाब्वे के हिस्से में 2 जीत आई हैं. दोनों टीमें आखिरी बार 2016 में हरारे में ही टकराई थीं. जिम्बाब्वे की कप्तानी 38 साल के ऑलराउंडर सिकंदर रजा करेंगे.

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM)  के बीच पिछली बार 2016 में टी20 सीरीज खेली गई थी. तब भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे में खेली थी. उस सीरीज के पहले मैच में भारत को हार मिली थी. लेकिन उसके बाद टीम इंडिया वापसी करते हुए आखिरी के दोनों मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम में सिर्फ 3 खिलाड़ी ऐस हैं जो हाल में टी20 विश्व कप 2024 स्क्वॉड में शामिल थे. हालांकि ये तीनों खिलाड़ी सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में नहीं खेल पाएंगे. यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे अभी तक स्वदेश नहीं लौट पाए हैं. बारबाडोस में आए बेरिल नाम के तूफान की वजह से भारतीय टीम की विश्व कप खत्म होने के 4 दिन बाद घर वापसी हो रही है.

VIDEO: पाकिस्तान को जब जरूरत थी तब लूटा रहा था रन… दोस्त बाबर को वर्ल्ड कप में किया शर्मसार, अब ले रहा हैट्रिक

हम आपके साथ एंज्वॉय करना चाहते हैं… 4 जुलाई को शाम 5 बजे हमारे साथ आइए, रोहित का फैंस को इनविटेशन

जितेश, सुदर्शन और हर्षित राणा की लगी लॉटरी
बीसीसीआई ने संजू सैमसन, यशस्वी और शिवम दुबे की जगह पहले दो टी20 के लिए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम के साथ जिम्बाब्वे भेजा है. शुरुआती दो टी20 में जितेश, सुदर्शन और हर्षित खेलते हुए नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम के साथ अंतरिम कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण गए हैं. टीम इंडिया के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप तक टीम इंडिया के साथ था. भारत को जुलाई के मध्य में नया हेड कोच मिलेगा.

टीम इंडिया 2015 से जिम्बाब्वे में सीरीज जीत में अजेय है
जिम्बाब्वे में भारत का रिकॉर्ड बेहतरीन है. टीम इंडिया वहां अभी तक कोई भी टी20 द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है. 2015 में दोनों टीमों के बीच खेली गई दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. जबकि 2010 में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे में 2 मैचों सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ किया था. मौजूदा सीरीज के पांचों टी20 मैच हरारे में भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे.

Tags: India vs Zimbabwe, Shubman gill, Sikandar Raza

Anant Ambani-Radhika Product owner’s wedding ceremony rituals start | अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू: ‘मामेरु’ फंक्शन के लिए जुटे फैमिली मेंबर्स, जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया भी पहुंचे

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उनकी शादी में केवल 9 दिन ही बचे हैं। इसी बीच शादी से पहले मामेरु रस्म के लिए पूरा परिवार एक साथ नजर आया है। इस फंक्शन से राधिका और परिवार के बाकी मेंबर्स की तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान पूरे एंटीलिया को लाइटों से बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया गया। राधिका के लुक की बात करें तो उन्होंने इस फंक्शन के लिए पिंक कलर का बेहद ही खूबसूरत लहंगा कैरी किया हुआ है, जिसमें वो बिल्कुल दुल्हन जैसी नजर आ रही हैं। इस लुक को राधिका ने मांग टिका, गले में डायमंड की हैवी नेकपीस और कान में झुमके के साथ पूरा किया। इस फंक्शन में शामिल होने जान्हवी कपूर और रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी पहुंचे।

नीता अंबानी का खूबसूरत लुक।

नीता अंबानी का खूबसूरत लुक।

राधिका मर्चेंट को कार से उतरते हुए देखा जा सकता है।

राधिका मर्चेंट को कार से उतरते हुए देखा जा सकता है।

लहंगा पहने फंक्शन में पहुंचीं राधिका मर्चेंट।

लहंगा पहने फंक्शन में पहुंचीं राधिका मर्चेंट।

जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया भी फंक्शन में पहुंचे।

जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया भी फंक्शन में पहुंचे।

पिता और बच्चों के साथ दिखीं ईशा अंबानी।

पिता और बच्चों के साथ दिखीं ईशा अंबानी।

बच्चे का हाथ पकड़े हुए ईशा अंबानी।

बच्चे का हाथ पकड़े हुए ईशा अंबानी।

बच्चों के साथ बैठी हुई दिखीं ईशा अंबानी और श्लोका मेहता।

बच्चों के साथ बैठी हुई दिखीं ईशा अंबानी और श्लोका मेहता।

अनंत अंबानी के मामा रस्म में शामिल होने पहुंचे।

अनंत अंबानी के मामा रस्म में शामिल होने पहुंचे।

ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि भी फंक्शन में शामिल हुए।

ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि भी फंक्शन में शामिल हुए।

मानुषी छिल्लर ने भी शिरकत की।

मानुषी छिल्लर ने भी शिरकत की।

क्या है ‘मामेरू’ फंक्शन?

मामेरू का मतलब है मामा। इस रस्म में दुल्हन को दूल्हे के मामा से उपहार मिलते हैं जिसमें पारंपरिक कपड़े, आभूषण, पारंपरिक साड़ियां और चूड़ियां (हाथीदांत की चूड़ियां) सहित कई तोहफे दिए जाते हैं। बता दें, कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। यह शादी समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा जिसमें देश और दुनिया के कई नामी लोग शामिल होने वाले हैं।

अनंत और राधिका की शादी से जुड़ी और जानकारी के लिए ये भी पढ़ें

खबरें और भी हैं…