टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप विक्ट्री परेड का आयोजन कहां और कितने बजे से होगा? घर बैठे यहां उठाएं लाइव मजा
हाइलाइट्स

वर्ल्ड चैंपियन बनने के 4 दिन बाद स्वदेश पहुंच रही भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत टी20 में बना विश्व विजेता आज टीम इंडिया के खिलाड़ी विक्ट्री परेड में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुरुवार को स्वदेश लौट रही है. भारत क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में 13 साल बाद विश्व विजेता बना है. टीम इंडिया की वापसी पर विक्ट्री परेड का आयोजन मुंबई में होगा. भारतीय टीम गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंचेंगे. इसके बाद वह सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. पीएमओ आवास पर भारतीय टीम पीएम के साथ ब्रेकफास्ट करेगी. इसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. जहां शाम को एनसीपीए नरीमन प्वॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकाला जाएगा. यह लगभग 2 किलोमीटर का होगा.

रोहित एंड कंपनी बारबाडोस से दिल्ली सुबह 6:00 बजे पहुंच जाएगी. इसके बाद टीम को आईटीसी मौर्या होटल में ठहराया जाएगा. खिलाड़ी पीएम से मिलकर यहीं से मुंबई के लिए रवाना होंगे.

विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी तक… 5 भारतीय क्रिकेटर.. जिनका है अपना रेस्टोरेंट, करते हैं करोड़ों की कमाई

हम आपके साथ एंज्वॉय करना चाहते हैं… 4 जुलाई को शाम 5 बजे हमारे साथ आइए, रोहित का फैंस को इनविटेशन

Anant Ambani Radhika Service provider Marriage ceremony Replace; Adele Drake | Lana Del Rey | अनंत-राधिका की शादी में परफॉर्म करेंगे इंटरनेशनल स्टार्स: सिंगर ड्रेक, अडेल और लाना से चल रही बातचीत, 12 से 14 जुलाई तक मुंबई में होंगे फंक्शन

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अब सिर्फ 9 दिन ही रह गए हैं। कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। यह शादी समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा जिसमें देश और दुनिया के कई नामी लोग शामिल होने वाले हैं।

अब सुनने में आया है कि इसमें अडेल, ड्रेक और लाना डेल रे जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स परफॉर्म करेंगे। राधिका मर्चेंट, लाना डेल रे की बड़ी फैन हैं।

(बाएं से दांए) ब्रिटिश सिंगर अडेल, अमेरिकन सिंगर लाना डेल रे और कैनेडियन रैपर-सिंगर ड्रेक इस शादी में परफॉर्म कर सकते हैं।

(बाएं से दांए) ब्रिटिश सिंगर अडेल, अमेरिकन सिंगर लाना डेल रे और कैनेडियन रैपर-सिंगर ड्रेक इस शादी में परफॉर्म कर सकते हैं।

तीनों कलाकारों से बातचीत करने में जुटी टीम
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल मैनेजमेंट टीम इन तीनों कलाकारों से बातचीत करने में जुटी हुई है। उन्हें वेडिंग सेलिब्रेशन में बुलाने के लिए डेट फिक्स और पैसों के लेनदेन पर बातें चल रही हैं।

रिहाना से लेकर पिटबुल तक कर चुके परफॉर्म
इससे पहले कपल के दोनों प्री-वेडिंग फंक्शंस में रिहाना, कैटी पेरी, पिटबुल, डीजे डेविड गेट्टा, ओपेरा सिंगर एंड्रिया बोसेली और बैकस्ट्रीट बॉयज जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने परफॉर्म किया था। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ और गुरु रंधावा जैसे कलाकारों ने भी स्टेज पर परफाॅर्म किया था।

यूरोप में हुए दूसरे प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्म करते इटैलियन ओपेरा सिंगर एंड्रिया बोसेली ।

यूरोप में हुए दूसरे प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्म करते इटैलियन ओपेरा सिंगर एंड्रिया बोसेली ।

क्रूज पर हुई इस पार्टी में पिटबुल ने भी परफॉर्म किया था।

क्रूज पर हुई इस पार्टी में पिटबुल ने भी परफॉर्म किया था।

पार्टी में पहुंचे मेहमानों ने कैटी पेरी के गानों पर जमकर डांस किया था।

पार्टी में पहुंचे मेहमानों ने कैटी पेरी के गानों पर जमकर डांस किया था।

जामनगर में हुए पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया था।

जामनगर में हुए पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया था।

जियो वर्ल्ड सेंटर में तीन दिन चलेगा जश्न
बताते चलें कि 12 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग के बाद अगले दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है, जिसमें सभी मेहमान न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा जिसमें दुनियाभर के वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे। तीनों दिन के यह कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे।

अनंत-राधिका की शादी के कार्ड के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

अनंत-राधिका की शादी के कार्ड के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे दो बैच
रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी के लिए परिवार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। फैमिली मेंबर्स संगीत के लिए रिहर्सल शुरू कर चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, अनंत-राधिका की संगीत परफॉर्मेंस के लिए 2 अलग-अलग बैच तैयार किए गए हैं। इस डांस परफॉर्मेंस में एक बैच अनंत के दोस्तों का होगा, वहीं दूसरा बैच राधिका की फ्रेंड्स का होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

अंबानी परिवार ने इस साल मार्च में जामनगर में अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग फंक्शन होस्ट किया था।

अंबानी परिवार ने इस साल मार्च में जामनगर में अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग फंक्शन होस्ट किया था।

अंबानी परिवार ने जरूरतमंद लोगों की शादी करवाई
इस शादी से पहले रविवार को अंबानी परिवार ने एक सामूहिक विवाह करवाया है, जिसमें उन्होंने अपने खर्च पर एक बड़े स्तर पर जरुरतमंद लोगों की शादी करवाई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड में चांदी का मंदिर:अंदर सोने की मूर्तियां और हैंड रिटन लेटर, 12 जुलाई को मुंबई में होगी शादी

इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
13 सूत्री समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर के पास रखी मांगें

जिला जीपीएम में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के हल करने की मांग की है। मांगें पूरी नहीं होने पर आठ जुलाई को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की बात कही गई।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 12:03:34 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 12:03:34 AM (IST)

HighLights

  1. कहा आठ जुलाई को कलेक्टर कार्यालय का करेंगे घेराव
  2. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने समस्याओं का निराकरण की मांग की
  3. नगर पंचायत ने कलेक्टर के पास किया चर्चा

नईदुनिया न्यूज, पेंड्रा : जिला जीपीएम में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के हल करने की मांग की है। मांगें पूरी नहीं होने पर आठ जुलाई को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की बात कही गई।

ज्ञापन में बताया जिले में व्याप्त प्रमुख समस्या में अघोषित बिजली कटौती, लाचर कानून व्यवस्था, राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, जल जीवन मिशन में व्याप्त भ्रष्टाचार, कलेक्टर कार्यालय में आम जनता के आवेदनों पर कार्रवाई, टीएल प्रकरण का निराकरण, रेत परिवहन के नाम पर ट्रैक्टर मालिकों से अवैध वसूली बंद करने की मांग, आबकारी विभाग द्वारा किए जा रहे अवैध वसूली, मरवाही वन मंडल में व्याप्त भ्रष्टाचार, किसानों के खाद, बीज की उचित व्यवस्था तथा आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटना पर रोक लगाने संबंधित कुल 13 प्रमुख समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। आठ जुलाई तक मांगें पूरी नहीं होने पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की बात कही।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, नगर पलिका अध्यक्ष राकेश जालान, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह, अशोक शर्मा, गाजमति भानू, मो.सादिक खान, वैभव तिवारी, संतोष ठाकुर, ममता पैकरा, श्वेता मिश्रा, सुनीता तिमोथी, गिरजा रानी पोटाम, रेखा रंजन, मंजू सिंह ठाकुर, कलीराम मांझी, विद्या राठौर, मनोज यादव, बाला कश्यप, चांदनी यादव, जलेश सिंह, बलदेव यादव, सुफियान खान, शारदा चरण पसारी, प्रकाश केसरी, शंकर पटेल, प्रशांत श्रीवास, मोहम्मद नफीस खान, आमिर अली, रवि राय, रियांस सोनी, एस शर्मा,उमाकांत सोनी व अन्य लोग शामिल रहे।

New Legal Regulation’s: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने नए कानून को लेकर दी एक माह की राहत, डिफॉल्ट नहीं होगी याचिका

नए कानून से अभी कोई बड़ी समस्या न हो इसके लिए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक आदेश जारी किया है। जिसके तहत जुलाई तक कोर्ट में रजिस्टर्ड होने मामलों में पुरानी धाराओं का उल्लेख होने पर भी याचिका डिफॉल्ट नहीं की जाएगी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 06:44:24 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 11:55:00 PM (IST)

New Criminal Law's: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने नए कानून को लेकर दी एक माह की राहत, डिफॉल्ट नहीं होगी याचिका
नए कानून के लागू होने के बाद पुराने कानून के तहत भी होगी सुनवाई। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. आइपीसी व सीआरपीसी और बीएनएसएस दोनों में सुनवाई होगी
  2. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश, एक माह की मोहलत
  3. दस्तावेज में कमी होने पर आवेदन हो जाता है डिफॉल्ट, मिलेगी राहत

विक्रम सिंह तोमर, नईदुनिया. ग्वालियर : नए कानून के लागू होने के साथ अब न्यायालयों में सुनवाई भी उन्ही कानूनी धाराओं के अनुसार होगी, लेकिन इतना बड़ा परिवर्तन समस्या पैदा न करे, इसे ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, जुलाई माह के अंत तक दायर होने वाली अपील में आइपीसी व सीआरपीसी और बीएनएसएस दोनों में सुनवाई होगी।

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर, ग्वालियर व इंदौर खंडपीठ में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस आशय का आदेश हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार वंदन मेहता ने जारी कर दिया है। हाई कोर्ट में दायर किए जाने वाला कोई भी मुकदमा सबसे पहले रजिस्ट्री विभाग के समक्ष जाता है। वहां से उसे जांचे जाने के बाद आगे न्यायालय में पेश किया जाता है।

दस्तावेज में कमी होने पर आवेदन हो जाता है डिफॉल्ट

वहीं अगर आवेदन या मुकदमे के दस्तावेज में कोई कमी- त्रुटि या वांछित दस्तावेज मौजूद न होना पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में रजिस्ट्री विभाग उस आवेदन को डिफॉल्ट यानी उसमें कमी अंकित कर देता है और वह न्यायालय को नहीं भेजी जाती। अब यह व्यवस्था दी गई है कि पुरानी धाराओं का उल्लेख होने पर भी याचिका डिफॉल्ट नहीं की जाएगी।

हाई कोर्ट की प्रिंसिपल सीट जबलपुर के इस आदेश के पालन में अभी प्राथमिक तौर पर दोनों कानूनों की धाराओं में मुकदमा दायर करने का मौका दिया गया है। इस निर्णय से वकीलों को नए कानून की धाराओं को व्यवहार में लाने में आसानी होगी, साथ ही रजिस्ट्री विभाग भी सहजता से काम कर सकेगा।राजेश शुक्ला, अतिरिक्त महाधिवक्ता, हाई कोर्ट ग्वालियर खंडपीठ।

VIDEO: पाकिस्तान को जब जरूरत थी तब लूटा रहा था रन… दोस्त बाबर को वर्ल्ड कप में किया शर्मसार, अब ले रहा हैट्रिक
हाइलाइट्स

शादाब खान पहली बार लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं उन्होंने कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए हैट्रिक पूरी की

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गई थी. अमेरिका जैसी छोटी टीम ने भी उसे हरा दिया. बाबर आजम एंड कंपनी अमेरिका से हारने के बाद भारत से भी पराजित हुई, जिसके बाद उसका सुपर 8 में पहुंचना मुश्किल हो गया था. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम दूसरे राउंड में भी नहीं पहुंच पाई थी. अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान ने भी टीम को शर्मसार करने में अहम रोल अदा किया था. यह खिलाड़ी ना तो बल्लेबाजी में कमाल कर सका और ना ही गेंदबाजी में कोई विकेट ले सका. शादाब अब लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. कोलंबो स्टार्स की ओर से खेलते हुए शादाब ने अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर हैरान कर दिया. वह पहली बार इस टी20 लीग में खेल रहे हैं.

शादाब खान (Shadab Khan) ने लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में कोलंबो स्टार्स की ओर से खेलते हुए कैंडी फाल्कंस के खिलाफ अपनी हैट्रिक बनाई. उन्होंने 15वें ओवर में हैट्रिक पूरी की. शादाब खान ने इस ओवर की चौथी गेंद पर वानिंदु हसरंगा को आउट किया. अगली गेंद पर अगा सलमान को पवेलियन भेजा. इसके बाद ओवर की छठी और आखिरी गेंद पर पवन रतनायके को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. लंका प्रीमियर लीग 2024 की यह पहली हैट्रिक है. शादाब के हैट्रिक की बदौलत कोलंबो ने इस मैच को अपने नाम किया.

‘मैं अकेले माउंटेन नहीं चढ़ सकता…’ रोहित ने चैंपियन बनने से पहले टीम इंडिया को ऐसे किया मोटिवेट, सूर्या का खुलासा

एक्साइटमेंट में मोबाइल और पासपोर्ट भूल गया क्रिकेटर… कुछ दिनों में जिम्बाब्वे के खिलाफ करेगा इंटरनेशनल डेब्यू

Auron Mein Kahan Dum Tha Launch Date Replace; Ajay Devgn Tabu | पोस्टपोन हुई अजय-तबु की ‘औरों में कहां दम था’: रिलीज से 3 दिन पहले लिया फैसला, ‘कल्कि’ की सक्सेस देख डिस्ट्रीब्यूटर्स-एग्जिबिटर्स ने की रिक्वेस्ट

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अजय देवगन और तबु की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ रिलीज से 3 दिन पहले पोस्टपोन कर दी गई है। यह फिल्म 5 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज की जानी थी।

रविवार को मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अनाउंस किया कि डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जिबिटर्स की रिक्वेस्ट पर यह फैसला किया गया है। मेकर्स ने अब तक इस फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।

तबु और अजय बीते कुछ साल में 'भोला' और 'दे दे प्यार दे' जैसी फिल्मों और 'दृश्यम' फ्रेंचाइज में भी नजर आए।

तबु और अजय बीते कुछ साल में ‘भोला’ और ‘दे दे प्यार दे’ जैसी फिल्मों और ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइज में भी नजर आए।

अनाउंस नहीं की नई रिलीज डेट
रविवार को मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर इस फैसले की जानकारी दी। इसमें लिखा था, ‘फिल्म एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स की रिक्वेस्ट पर हमने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज डेट शिफ्ट कर दी है। नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट जल्द की जाएगी।’

‘कल्कि’ कर रही जबरदस्त कमाई
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म को ‘कल्कि 2898 AD’ की सफलता को देखने हुए पोस्टपोन किया है। इस फिल्म ने बीते 5 दिनों में ग्लोबली 600 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म के ज्यातादार शोज हाउसफुल जा रहे हैं। ऐसे में यह फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जिबिटर्स के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है।

माना जा रहा है कि ‘कल्कि’ के रहते हुए ‘औरों में कहां दम था’ को ज्यादा स्क्रीन्स नहीं मिल पातीं इसलिए मेकर्स ने इसकी रिलीज पोस्टपोन कर दी है।

'कल्कि 2898 AD' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

‘कल्कि 2898 AD’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

ट्रेलर में दिखी अजय-तबु की केमिस्ट्री
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी ‘औरों में कहां दम था’ में अजय देवगन और तबु लीड रोल में नजर आने वाले थे। यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसके ट्रेलर में अजय और तबु की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया।

फिल्म में अजय और तबु के अलावा शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर भी अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म अगर 5 तारीख को रिलीज होती तो करण जौहर की फिल्म ‘किल’ से क्लैश होती।

‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगी मृणाल
इसी बीच सुनने में आया है कि 2012 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ बनने जा रहा है। हालांकि, सेकेंड पार्ट में इसकी स्टारकास्ट को लेकर थोड़े बदलाव किए जाएंगे।

मिड डे के सूत्रों की मानें तो फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की जगह अब मृणाल ठाकुर, अजय के साथ रोमांस करती दिखेंगी। वहीं इस पार्ट में संजय दत्त एक बार फिर से अजय देवगन से क्लैश करते नजर आएंगे।

चर्चा है कि पार्ट 2 में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, सोनाक्षी सिन्हा को रिप्लेस करेंगी।

चर्चा है कि पार्ट 2 में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, सोनाक्षी सिन्हा को रिप्लेस करेंगी।

स्कॉटलैंड में 50 दिन होगी शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग जल्द स्कॉटलैंड में शुरू होगी। वहां इसे 50 दिनों तक शूट किया जाएगा। बताते चलें कि ग्लोबली 161 करोड़ रुपए कमाकर ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 की दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

वर्क फ्रंट पर इस साल अजय की दो और फिल्में रिलीज होंगी। इनमें दिवाली पर ‘सिंघम अगेन’ और नवंबर में ‘रेड 2’ जैसी फिल्में हैं। इसके अलावा एक्टर जल्द ‘गोलमाल 5’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ पर भी काम करेंगे।

खबरें और भी हैं…
Ambikapur crime Information : डाकघर में घुसे चोर, पार्सल चोरी,लाकर तोड़ने का प्रयास

Ambikapur crime Information : मंगलवार की रात चोरों ने डाकघर उदयपुर का ताला तोड़कर पार्सल चोरी कर ले गए। चोरों ने लाकर को भी तोड़ने का प्रयास किया। सुबह डाक कर्मचारी जब पहुंचे तब ताला टूटने की जानकारी मिली। ब्लॉक मुख्यालय उदयपुर स्थित शाखा डाकघर में मंगलवार की शाम को डाक कर्मचारी ताला बंद कर चले गए थे।

By Asim Sen Gupta

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 11:29:35 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 11:29:35 PM (IST)

Ambikapur crime News : डाकघर में घुसे चोर, पार्सल चोरी,लाकर तोड़ने का प्रयास

नईदुनिया न्यूज, उदयपुर : मंगलवार की रात चोरों ने डाकघर उदयपुर का ताला तोड़कर पार्सल चोरी कर ले गए। चोरों ने लाकर को भी तोड़ने का प्रयास किया। सुबह डाक कर्मचारी जब पहुंचे तब ताला टूटने की जानकारी मिली। ब्लॉक मुख्यालय उदयपुर स्थित शाखा डाकघर में मंगलवार की शाम को डाक कर्मचारी ताला बंद कर चले गए थे।

रात को अज्ञात चोरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित डाकघर में ताला तोड़कर पार्सल और दस्तावेजों को खंगाला। चोरों द्वारा लाकर को खोलने की कोशिश की गई परंतु असफल रहे। कार्यालय के दोनों तालों को तोड़ने के साथ-साथ चोरों ने दोनों अलमारी को भी खोलकर उसमें रखे कागजों को बिखेर दिया। लाकर को खोलने के लिए चोरों ने आधा दर्जन से अधिक अलग – अलग चाबी का प्रयोग किया असफल रहने पर लोहे के स्पोक का प्रयोग भी किया गया है परंतु उसमें भी असफल रहे। सुबह आठ बजे डाक लेने वाले कर्मचारी ने पोस्ट ऑफिस जाकर देखा तो घटना की जानकारी मिली। उदयपुर डाकघर प्रभारी बिजेंद्र सोनी द्वारा उदयपुर थाना में घटना की सूचना दी गई। उदयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया।

चोरों को पकड़ने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। डाकघर उदयपुर में वास्तविक में कितने पार्सल की चोरी हुई है और कितने का नुकसान हुआ है ,सारे दस्तावेजों के मिलान के पश्चात ही इसका पूरा विवरण देने की बात डाकघर प्रभारी द्वारा कही गई शुरुआती तौर पर लगभग सात हजार रुपये के पार्सल चोरी की बात सामने आ रही है। उदयपुर पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।

Korba ash Information : कृषि उपज मंडी को नोटिस, चार दिन में निकालें राख की परतें

गांव के किसानों ने जून माह से ही खेती की शुरूआत की थी। खेतों को जुताई से लेकर मेड बांधने व बीज बोने का काम पूरा कर लिया था। जुताई, बोआई के लिए खर्च के अलावा बीज का नुकसान हुआ है। पर्यावरण अधिकारी पांडेय ने बताया कि मुआवजे का आकलन राजस्व विभाग की ओर से किया जाएगा।

By Suresh kumar Dewangan

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 11:29:04 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 11:29:04 PM (IST)

HighLights

  1. पर्यावरण मंडल के अधिकारी पहुंचे मौके पर, की कार्रवाई
  2. अधिक नुकसान धनरास में, पर पर्यावरण अफसर मेहरबान
  3. एनटीपीसी पर जन-जीवन को खतरे में डालने का दर्ज हो अपराध

नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा: ग्राम भालूसटका में एक दर्जन किसानाें के आठ एकड़ खेत में राखड़ भरने के मामले को पर्यावरण नियंत्रण मंडल ने संज्ञान में लिया है। मामले में कृषि उपज मंडी के सचिव को नोटिस जारी करते हुए चार दिन के भीतर राख निकालने के लिए कहा है। पर्यावरण मंडल की ओर से भालूसटका के अलावा अन्य जगहों के खेतों में राख भरने की आशंका को देखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है।

ग्राम भालूसटका में निर्मित कृषि मंडी के जमीन को समतल करने 180 ट्रक राखड़ डाला गया था। राखड़ के ऊपर मिट्टी की पतली लेयर डाल फिलिंग की औपचाकिता कर ली गई थी। इसकी पोल लगातार हुई वर्षा से खुल गई और राख बहकर किसानों की खेतों तक पहुंच गया। करीब एक दर्जन किसानों की आठ एकड़ धान की बोआई कार्य पर पानी फिर गया है। नईदुुनिया ने इस घटना को गड्ढे में पाटा गया राख वर्षा की पानी से बहकर पहुंचा खेतों तक, शीर्षक से बुधवार तीन जुलाई के अंक में प्रकाशित किया गया। खबर प्रकाशन के बाद क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी प्रमेंद्र पांडेय ने भालूसटका के प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि कृषि मंडी में राखड़ की तुलना में कम मिट्टी डालने की वजह से खेतों में राख पहुंचा है। उन्होने कृषि मंडी के सचिव को नोटिस जारी कर खेतों राख निकालने के लिए कहा है।

अधिक नुकसान धनरास में, पर पर्यावरण अफसर मेहरबान

ग्राम धनरास में भी किसानाें के खेतों में राखड़ पहुंचने से 40 एकड़ रकबा में लगे फसल को नुकसान हुआ है। पहले तो माना जा रहा था कि बांध वर्षा जल के भराव के कारण टूट गया, लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन ने खुद स्वीकार कर लिया है कि बांध के तटबंध उसने तोड़ा है। पर्यावरण नियंत्रण मंडल के अधिकारी प्रमेंद्र पांडेय का कहना है कि इस घटना मेें किसानों का खेत प्रभावित नहीं हुआ है। वहीं एनटीपीसी प्रबंधन प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कृषि मंडी पर पर्यावरण नियंत्रण मंडल के अधिकारी कार्रवाई कर रहे, वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी प्रबंधन को बख्श दिया जा रहा। जबकि भालूसटका से कहीं ज्यादा धनरास के किसानों को नुकसान पहुंचा है।

एनटीपीसी पर जन-जीवन को खतरे में डालने का दर्ज हो अपराध

फिनिक्स यूथ आर्गेनाइजेशन ने एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। धनराख राखड़ बांध की वजह से यहां के किसानों के खेत में राख भर जाने की घटना को गंभीर बताते हुए आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की गई है। आर्गेनाइजेशन के संयोजक अनिल द्विवेदी के अगवाई में कटघोरा पहुंचकर थाना प्रभारी को सदस्यों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान थाना प्रभारी से आम लोगाें के जीवन को खतरे में डालने का अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की गई।

कोहली से लेकर धोनी तक… 5 भारतीय क्रिकेटर.. जिनका है अपना रेस्टोरेंट

भारत के कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो अपना रेस्टारेंट भी चलाते हैं. विराट कोहली, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर सहित अन्य कई क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो रेस्टोरेंट से भी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. इनमें से कई खिलाड़ियों ने भारत में तो किसी ने देश के बाहर अपना रेस्टोरेंट खोला हुआ है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी में भर्ती, 7 दिन में दूसरी बार हुए एडमिट, हालत स्थिर

Lal Krishna Advani: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार रात 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें डॉ. विनीत सूरी की ऑब्जर्वेशन में एडमिट कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 11:04:42 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 11:04:42 PM (IST)

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी में भर्ती, 7 दिन में दूसरी बार हुए एडमिट, हालत स्थिर
लालकृष्ण आडवाणी (फाइल फोटो)

एएनआई, नई दिल्ली। Lal Krishna Advani: देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को सात दिन में दूसरी बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्हें बुधवार रात 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल लाया गया। वे फिलहाल डॉक्टर विनीत सुरी के ऑब्जर्वेशन में हैं। उनकी हालत स्थिर है।

26 जून को एम्स में भर्ती किया गया था

इससे पहले 26 जून को उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। इस दौरान उन्हें यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। डॉक्टरों ने बताया था कि भाजपा के वरिष्ठ नेता का एक छोटा-सा ऑपरेशन हुआ है। अगले दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

खबर अपडेट की जा रही है।