मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा बजट भाषण प्रस्तुत कर रहे हैं। विपक्ष नर्सिंग घोटले सहित सदन में गलत जानकारी प्रस्तुत करने का मामला उठाते हुए हंगामा कर रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कई बाद उन्हें बैठकर बजट भाषण सुनने के लिए भी कहा, लेकिन हंगामा जारी रहा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 07:32:39 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 11:26:55 AM (IST)
HighLights
- लोकसभा चुनाव के बाद डॉ. मोहन सरकार का पहला बजट।
- मंगलवार को विधानसभा में पेश किया गया आर्थिक सर्वेक्षण।
- सरकार का फोकस योजनाओं का लाभ जनता को दिलाना।
MP Funds Dwell Updates: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में आज डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश हो रहा है। विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत कर रहे हें। इस दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा होने लगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्षी विधायकों से कहा कि आप जिस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, उस पर बाद में बात हो जाएगी। पहले बजट भाषण हो जाए।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाया सदन में गलत जानकारी देने का मुद्दा। इसके बाद यहां हंगामा शुरू हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मान्य परंपराओं का पालन करें जो विषय उठाया जा चुका है, वह दोबारा नहीं उठाया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अब नर्सिंग घोटाला मामले पर कोई चर्चा नहीं होगी।
हंगामे के बीच वित्तमंत्री बजट भाषण प्रस्तुत कर रहे हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के भाषण अनुमोदन हुआ। इसके बाद कैबिनेट में बजट को मंजूरी दी गई।
बजट पेश करने से पहले डिप्टी सीएम और वित्त विभाग संभाल रहे जगदीश देवड़ा ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार का आज बजट पेश होगा। बजट जनता का, जनता के लिए और जनता को समर्पित होगा। मुख्यमंत्री की नेतृत्व में मध्य प्रदेश की सरकार बहुत अच्छी चल रही है और निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। आने वाला बजट सर्वस्पर्शी है और जनता का बजट होगा।”
मंगलवार को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। विधानसभा के मानसून सत्र में आज पेश होने वाला बजट 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक के होने का अनुमान है। इसमें महिलाओं, बच्चों और कृषि के साथ सभी वर्गों के लिए प्रावधान हो सकते हैं। इसमें प्रदेश के लोगों पर कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा।
प्रति व्यक्ति आय 10 हजार रुपये बढ़ी
विधानसभा में पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोट में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में 10,055 रुपये की बढ़त हुई है। यह सालाना एक लाख 42 हजार 565 रुपये पर पहुंच गई है। इसके पहले यह एक लाख 32 हजार 10 रुपये थी। यह प्रदेश में बढ़ती अर्थव्यवस्था के संकेत बताए जा रहा है।
#WATCH | Bhopal | Madhya Pradesh Jagdish Devda says, “…It’s the funds of the individuals, devoted to the individuals. The Madhya Pradesh authorities is working very nicely beneath the management of CM Mohan Yadav Ji and is consistently transferring in direction of progress. At this time we’re completely satisfied that the… https://t.co/tRW7q7Dm3R pic.twitter.com/DgQ5V0TOya
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 3, 2024
उप मुख्यमंत्री श्री @JagdishDevdaBJP ने आज मंत्रालय में बजट 2024-25 को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह सहित वित्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। #MPBudget2024#JansamparkMP pic.twitter.com/1yQGFPO7g8
— Finance Division, MP (@mpfinancedep) July 2, 2024
कौन हैं जगदीश देवड़ा
#WATCH | Bhopal | Madhya Pradesh Finance Minister Jagdish Devda presents prayers forward of presenting the state funds.
The present BJP govt will current its first state funds in the present day, for the monetary yr 2024-25. pic.twitter.com/u9wraBxm7i
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 3, 2024
मध्य प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा आठवीं बार के विधायक हैं। शिवराज सिंह चौहान की सरकार में भी वे वित्त मंत्री थी और पहले भी प्रदेश सरकार का बजट प्रस्तुत कर चुके हैं। इस बार नई सरकार बनने के बाद उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है, उनके पास वित्त विभाग का जिम्मा है।