Jabalpur Crime : गोहलपुर में रात 2 बजे ऑर्डर देकर लौट रहे डिलेवरी बॉय से लूट

मध्‍य प्रदेश में जबलपुर के गोहलपुर में स्विगी के डिलीवरी बॉय के साथ लूट और चाकू बाजी की वारदात हुई। इस घटना में पुलिस ने पूरा मामला ही बदल दिया।हामिद राजा जब रात करीब 2 बजे गोहलपुर में एक ऑर्डर देकर लौट रहा था तभी उन्हें चार लड़कों ने रोका और उनका आईफोन छीन लिया। फोन लेने के बाद पैसे निकाले और चाकू से हमला कर दिया।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 03:01:34 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 03:01:34 PM (IST)

Jabalpur Crime : गोहलपुर में रात 2 बजे ऑर्डर देकर लौट रहे डिलेवरी बॉय से लूट
लूट का शिकार हुआ हामिद रजा।

HighLights

  1. पीड़ित रिपोर्ट लिखाने गोहलपुर था।
  2. 108 एंबुलेंस से आधारताल भेजा।
  3. मोबाइल-पैसे गिरने की रिपोर्ट लिखी है।

नईदुनिया प्रतिनिधि,जबलपुर। गोहलपुर में स्विगी के डिलीवरी बॉय हामिद रजा के साथ लूटा और चाकू मारकर घायल कर दिया। इस घटना में पुलिस ने पूरा मामला ही बदल दिया। हामिद राजा ने बताया कि जब रात करीब 2 बजे गोहलपुर में एक ऑर्डर देकर लौट रहा था तभी उन्हें चार लड़कों ने रोककर आईफोन छीन लिया। बदमाशों ने पैसे निकाले और चाकू से हमला कर दिया।

108 एंबुलेंस से आधारताल थाने भेजा गया

पीड़ित जब थाने में रिपोर्ट लिखाने गोहलपुर थाने गए हो उन्हें यह बताया गया कि मामला अधारताल थाने का है तब उन्हें 108 एंबुलेंस से आधारताल थाने भेजा गया। जहां पर उन्होंने एफआईआर लिखवाई लेकिन बाद में जब पुलिस में दर्ज शिकायत को पढ़ा तो उसमें लिखा था कि मोबाइल और पैसे गिर गए हैं।

पुलिस ने लूट के मामले को दबाया

स्विग्गी के डिलीवरी बॉय हामिद राजा का कहना है कि कंपनी को इतनी देर रात के आर्डर नहीं लेना चाहिए क्योंकि ऐसे में किसी के साथ भी कोई भी घटना हो सकती है। पुलिस ने लूट के इस मामले को दबाने के लिए एफआईआर में वह बात लिख दी जो हुआ ही नहीं और जो हुआ वह लिखा नहीं।