Indore Information: फिजिकल एकेडमी के 37 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ी, गंदगी में बन रहा था खाना, पानी भी दूषित

डॉक्टरों के मुताबिक तबीयत दूषित पानी के कारण बिगड़ी है, जिससे बच्चों को इंफेक्शन हो गया है। सभी की हालत अभी खतरे से बाहर है। प्रशासन की टीम ने जांच में पाया कि गंदगी में खाना बन रहा था। जिस लाइन से पीने का पानी आता है, उसमें नाली का गंदा पानी मिल रहा था।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 10:36:54 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 10:36:54 PM (IST)

Indore News: फिजिकल एकेडमी के 37 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ी, गंदगी में बन रहा था खाना, पानी भी दूषित

HighLights

  1. मंगलवार रात बिगड़ी बच्चों की तबीयत
  2. बीमार होने वालों में 23 छात्र व 14 छात्रा
  3. एक ही एकेडमी में पढ़ते हैं सभी बच्चे

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर । चितावद स्थित इंदौर फिजिकल एकेडमी के गणपति होस्टल में रहने वाले बच्चों की तबीयत मंगलवार रात में अचानक बिगड़ने लगी, जिन्हें इलाज के एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पहले यहां इलाज के लिए पांच बच्चों को लाया गया, लेकिन यह संख्या बढ़कर अब 37 हो गई है। इनमें 23 छात्र और 14 छात्रा शामिल है।

रात में खाई थी दाल-रोटी और सब्जी

यह सभी बच्चे एक ही एकेडमी में पढ़ते हैं और इन्हीं के होस्टल में ही रहते हैं। रात में इन बच्चों ने दाल, रोटी और सब्जी खाई थी। प्रारंभिक जांच में यहीं सामने आया है कि इन बच्चों की तबीयत दूषित खानपान के कारण ही बिगड़ी है। हालांकि सभी की हालत अभी खतरे से बाहर है।

इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि इनकी तबीयत दूषित पानी के कारण बिगड़ी है, जिससे इन्हें इंफेक्शन हो गया है। यह जब अस्पताल आए थे तो इन्हें उल्टी, दस्त की समस्या बनी हुई थी।

प्रशासन की टीम जब इन होस्टल में जांच करने के लिए पहुंची तो पता चला कि पाया गया कि गंदगी में खाना बन रहा था। साथ ही जिस लाइन से पीने का पानी आता है। उसमें भी नाली का गंदा पानी मिल रहा था। जांच करने पहुंची टीम ने खाने और पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है।

इस क्षेत्र में पेट का इन्फेक्शन सामान्य बताया जा रहा है कि पालदा से चितावद के बीच जो नाला बहता है, इसके कारण हमेशा यहां पर दूषित पानी की समस्या बनी रहती है। बारिश के दिनों में यह समस्या काफी बढ़ जाती है। इसके कारण इस क्षेत्र में पेट के इंफेक्शन की समस्या लोगों में बनी रहती है। कई बार रहवासी भूगर्भ जल की जांच करवाने की मांग भी कर चुके हैं।

रहवासियों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद जब भी डॉक्टर के पास जाते हैं तो पानी के कारण इंफेक्शन बताया जाता है। देशभर के आर्मी में जाने वाले बच्चे एमवाय अस्पताल में जो बच्चे अभी भर्ती है। वह इंदौर के साथ ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आसाम, छत्तीसगढ़, बिहार आदि प्रदेशों के रहने वाले हैं।

यहां आकर आर्मी, पुलिस की फिजिकल परीक्षा की तैयारी करते हैं। यहां इन बच्चों के खानपान पर ध्यान नहीं दिया जाता है। पहले भी इस बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिनों से कर्मचारी के नहीं आने से खाना भी स्वयं बच्चे ही बना रहे थे।