नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर फैंस में गजब का उत्साह है. भारतीय टीम एक साल के भीतर फिर से आईसीसी फाइनल खेलने उतरेगी. पिछली बार टीम इंडिया को भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. दोनों ही टीम के फैंस इस मैच पर नजरें टिकाए बैठे हैं. मुकाबले का मजा बारिश की वजह से खराब हो सकता है. पिछले 12 घंटे में मौसम का मिजाज देखें तो अच्छा नहीं रहा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रात आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. बारबाडोस में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का साया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में मैच के दौरान 70 फीसदी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. भारतीय समय के मुताबिक टी20 विश्व कप फाइनल रात 8 बजे खेला जाना है. मुकाबले से 12 घंटे पहले झमाझम बारिश देखने को मिली है. वैसे फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर आज मैच नहीं हुआ तो अगले दिन इसे खेला जा सकेगा.
It’s previous midnight in India and right here in Barbados the rain has simply after solar set. pic.twitter.com/QA5wBErhrf
— Vimal कुमार (@Vimalwa) June 28, 2024