Hathras Information LIVE Updates: पुलिस FIR में आरोपी भोले बाबा का नाम नहीं, वीडियो में देखिए घटनास्थल का सुबह का मंजर

Hathras Information LIVE Updates: पुलिस FIR में आरोपी भोले बाबा का नाम नहीं, वीडियो में देखिए घटनास्थल का सुबह का मंजर

यूपी में हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार दोपहर सत्संग के दौरान भगदड़ मची थी। अब तक 116 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 108 महिलाएं हैं। आयोजकों को 80 हजार की भीड़ जुटाने की अनुमति मिली थी, लेकिन हादसे के वक्त ढाई लाख लोग मौजूद थे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 08:11:20 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 08:31:00 AM (IST)

अस्पताल के बाहर बिलखती महिला। जिला अस्पताल में शव रखे गए हैं।

HighLights

  1. भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची थी भगदड़
  2. हादसे के बाद से फरार हैं बाबा, तलाश जारी
  3. बाबा के मैनपुरी आश्रम में छिपे होने की आशंका

एजेंसी, हाथरस (Hathras Information LIVE Updates)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 116 पहुंच गई हैं। इनमें 108 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बाबा अब तक फरार है। यहां पढ़िए हाथरस हादसे से जुड़े आज के अपडेट

Hathras Information LIVE Updates: बाबा की तलाश तेज, आज जाएंगे सीएम

  • अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर हाथरस भगदड़ हादसे की सीबीआई जांच की मांग की है।
  • पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, इसमें आरोपी बाबा नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) का नाम नहीं है। पुलिस ने आयोजक देव प्रकाश मधुकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत केस दर्ज किया गया है।
  • हादसे के बाद से भोले बाबा फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पता चला है कि वह मैनपुरी के आश्रम में ही मौजूद है। मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
  • यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जांच में तेजी के निर्देश दिए हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि आयोजकों को 80 लोगों की भीड़ जुटाने की अनुमति मिली थी, लेकिन ढाई लाख लोग जुट गए थे।
  • वीडियो: देखिए यूपी के हाथरस जिले के फुलरई गांव में उस स्थान का वीडियो जहां कल भगदड़ मची थी।

    • इस बीच, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। केंद्र सरकार ने गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम भेजी है। कुछ अधिकारी मौके पर गए हैं, जबकि कुछ जिला अस्पताल पहुंचे हैं।

    admin

    admin

    अपनी टिप्पणी दे

    हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन