यूपी में हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार दोपहर सत्संग के दौरान भगदड़ मची थी। अब तक 116 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 108 महिलाएं हैं। आयोजकों को 80 हजार की भीड़ जुटाने की अनुमति मिली थी, लेकिन हादसे के वक्त ढाई लाख लोग मौजूद थे।
By Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 08:11:20 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 08:31:00 AM (IST)
HighLights
- भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची थी भगदड़
- हादसे के बाद से फरार हैं बाबा, तलाश जारी
- बाबा के मैनपुरी आश्रम में छिपे होने की आशंका
एजेंसी, हाथरस (Hathras Information LIVE Updates)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 116 पहुंच गई हैं। इनमें 108 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बाबा अब तक फरार है। यहां पढ़िए हाथरस हादसे से जुड़े आज के अपडेट
Hathras Information LIVE Updates: बाबा की तलाश तेज, आज जाएंगे सीएम
- अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर हाथरस भगदड़ हादसे की सीबीआई जांच की मांग की है।
वीडियो: देखिए यूपी के हाथरस जिले के फुलरई गांव में उस स्थान का वीडियो जहां कल भगदड़ मची थी।
- इस बीच, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। केंद्र सरकार ने गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम भेजी है। कुछ अधिकारी मौके पर गए हैं, जबकि कुछ जिला अस्पताल पहुंचे हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from the incident spot the place a stampede befell yesterday, claiming the lives of 116 individuals in Hathras.
The incident occurred throughout a Satsang carried out by ‘Bhole Baba’. pic.twitter.com/7wfXYFRHIO
— ANI (@ANI) July 3, 2024