Gwalior Information: चलती ट्रेन में नाबालिग बच्‍ची के साथ छेड़छाड़, नई धारा में पाॅक्सो एक्ट का केस दर्ज

Gwalior News: चलती ट्रेन में नाबालिग बच्‍ची के साथ छेड़छाड़, नई धारा में पाॅक्सो एक्ट का केस दर्ज

पुलिस के अनुसार भोपाल से बीना के बीच मंगला एक्‍सप्रेस में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। बच्‍ची के साथ एक अधेड़ ने छेड़छाड़ की। बच्‍ची के शोर मचाने पर रेल में हंगामा हुआ। यात्रियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। बच्‍ची की मां की शिकायत के बाद आरोपी को ग्‍वालियर लाया गया।

By Priyank Sharma

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 08:08:17 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 08:15:54 AM (IST)

बच्ची ने जब चिल्लाना शुरू किया, तो ट्रेन में हंगामा मच गया। -सांकेतिक‍ चित्र।

HighLights

  1. मंगला एक्सप्रेस में नाबालिग से छेड़छाड़ की गई।
  2. फरियादी ने ग्वालियर पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट।
  3. आरोपी को जीआरपी ने झांसी स्टेशन पर उतारा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। चलती हुई ट्रेन में फिर एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एर्नाकुलम से चलकर हजरत निजामुद्दीन जा रही मंगला एक्सप्रेस के एसी कोच में मंगलवार तड़के भोपाल से बीना के बीच एक नाबालिग बच्ची के साथ अधेड़ ने छेड़छाड़ कर दी।

बच्ची ने जब चिल्लाना शुरू किया, तो ट्रेन में हंगामा मच गया। यात्रियों के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया गया। बीना स्टेशन पर ट्रेन रुकी, तो जीआरपी को बुलाया गया लेकिन ट्रेन चलने तक जवान नहीं आए।

ऐसे में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आरोपी को ट्रेन से उतार लिया गया, लेकिन बच्ची के साथ सफर कर रही मां ने वहां मामला दर्ज नहीं कराया।

naidunia_image

ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर जीआरपी थाने में एफआइआर दर्ज की गई। जीआरपी ग्वालियर ने भारतीय न्याय संहिता की नई धारा 74 और 11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को झांसी से ग्वालियर लाया गया।

ट्रेन क्रमांक 12617 मंगला एक्सप्रेस में ग्वालियर निवासी महिला अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ एसी कोच ए-2 में मनमाड से ग्वालियर के लिए यात्रा कर रही थीं।

मंगलवार को तड़के जब ट्रेन भोपाल स्टेशन से निकली, तो पास की बर्थ पर सो रहे एक अधेड़ ने बच्ची के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। बच्ची की आंख खुली, तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया।

बच्ची की आवाज सुनकर मां के साथ अन्य यात्री भी जाग गए। बच्ची ने जब मां को आपबीती बताई, तो अधेड़ ने भागने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया।

हंगामे की सूचना पर टीटीई मौके पर पहुंचे और रेलवे कंट्रोल को मामले की जानकारी दी। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर जीआरपी के जवानों ने आरोपी को ट्रेन से उतार लिया गया और बच्ची की मां से मामला दर्ज कराने के लिए थाने चलने को कहा।

इस पर मां तैयार नहीं हुई और ग्वालियर में केस दर्ज कराने की बात कहकर सफर जारी रखा। जब तक ट्रेन ग्वालियर पहुंची, तब तक झांसी जीआरपी ने ग्वालियर जीआरपी को जानकारी दी।

ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर नाबालिग की मां ने एफआईआर दर्ज कराई दी। देर शाम ग्वालियर पुलिस झांसी पहुंचकर आरोपी को अपने साथ लेकर रवाना हो गई।

बीना स्टेशन पर नहीं आए पुलिसकर्मी

भोपाल स्टेशन से निकलने के बाद हुई घटना के बाद कोच में सवार यात्री गुस्से में थे। कंट्रोल रूम को सूचना भी दी गई कि बीना स्टेशन पर जीआरपी के जवान पहुंच जाएं, लेकिन ट्रेन के रुकने पर यात्री पुलिसकर्मियों के आने की राह देखते रहे, लेकिन कोई नहीं आया।

इस बीच आरोपी छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। झांसी स्टेशन पर जीआरपी के आने के बाद यात्रियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

जीटी एक्सप्रेस में भी हुई थी छेड़खानी

दो दिन पहले जीटी एक्सप्रेस के कोच ए-1 में यात्रा कर रही एक युवती के साथ भी छेड़खानी की घटना हुई थी। यहां भी ग्वालियर में आरोपी को नहीं पकड़ा जा सका।

इसके बाद शिकायत के आधार पर झांसी में आरोपी को पकड़ा गया, तो पता चला कि वह सैन्यकर्मी है। वहीं इससे पहले भी एसी कोच में छेड़खानी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन