2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रवीना टंडन 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं। ‘मोहरा’ उनकी हिट फिल्म थी हालांकि जब उन्होंने फिल्म साइन की थी तो वो इतनी बड़ी स्टार नहीं थीं। वैसे वो फिल्म ‘मोहरा’ के लिए फर्स्ट चॉइस भी नहीं थीं। उनसे पहले कई बड़ी एक्ट्रेसेस फिल्म को ठुकरा चुकी थीं।
दिव्या भारती थीं पहली पसंद
फिल्म के को-स्क्रीनप्ले राइटर शब्बीर बॉक्सवाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सबसे पहले मोहरा की शूटिंग दिव्या भारती के साथ हुई थी। मेकर्स ने कुछ दिन की शूटिंग की लेकिन फिर उनका निधन हो गया जिसकी वजह से रिकास्टिंग करनी पड़ी।
दिव्या भारती की 1993 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
शब्बीर ने कहा कि श्रीदेवी उस जमाने की बड़ी स्टार थीं। जब उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया गया तो उन्होंने मना कर दिया क्योंकि फिल्म के लीड हीरो अक्षय कुमार तब उतने बड़े स्टार नहीं थे।उनके इनकार के बाद शब्बीर ने डायरेक्टर राजीव राय को ऐश्वर्या राय का नाम सुझाया जिन्होंने उस समय फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था।
शब्बीर बोले, ‘दरअसल मैंने ऐश्वर्या की कुछ तस्वीरें देखी थीं और वो मुझे बेहद पसंद आई थीं। राजीव ने मुझसे ऐश्वर्या को कॉल करने को कहा। जब मैंने ऐश्वर्या से बात की तो उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया क्योंकि वो मिस वर्ल्ड की तैयारी में बिजी थीं।
फिल्म ‘मोहरा’ में रवीना और अक्षय कुमार।
रवीना को थी किस से परेशानी
जब कोई एक्ट्रेस राजी नहीं हुई तो मेकर्स ने आखिरकार रवीना टंडन को रोल ऑफर किया। शुरुआत में वो भी इसके लिए तैयार नहीं थीं क्योंकि फिल्म के एक गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ में उन्हें अक्षय कुमार को किस करने से परेशानी थी।
शब्बीर ने आगे कहा, ‘रवीना फिल्म करना चाहती थीं लेकिन उन्हें डर था कि उनके पिता क्या सोचेंगे। जब उन्होंने ये बात राजीव को बताई तो उन्होंने मजाक में रवीना से कहा-अपने पापा को ये फिल्म मत दिखाना।’
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मोहरा’ 1 जुलाई 1994 को रिलीज हुई थी। ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसके बाद अक्षय कुमार एक बड़े स्टार बन गए थे। फिल्म के गाने ‘तू चीज चीज बड़ी है मस्त मस्त’ और ‘टिप टिप बरसा पानी’ बेहद पॉपुलर हुए थे।