- Hindi Information
- Leisure
- Bollywood
- Deepika Organised A Screening Of ‘Kalki’ For The Household, Jackie Reached The Airport To Obtain His Daughter, Arbaaz Shura Had been Noticed At The Hospital
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज के बाद दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह, अपनी सास और ननद के लिए मुंबई के पीवीआर में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी।
‘कल्कि 2898 AD’ के स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान रणवीर-दीपिका
रणवीर सिंह की मां और बहन दोनों ही फिल्म देखने के लिए पहुंची थीं। दीपिका पादुकोण ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लेजर कैरी किया था और ब्लू डेनिम पहनी थी। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दीपिका बहुत प्यारी लग रही थीं। रणवीर सिंह ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।
रणवीर की मां और बहन फिल्म देखने के लिए पहुंचीं
फिल्म देखने के बाद रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण के अलावा प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन की तारीफ करते हुए ‘कल्कि’ को काफी बड़ी फिल्म बताया।
फिल्म ‘बैड न्यूज’ के म्यूजिक लांच के दौरान विक्की कौशल
विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ का पहला गाना ‘तौबा तौबा’ रिलीज हो गया है। इस गाने की लांचिंग पर विक्की कौशल, सनी कौशल, जाकिर खान, जयदीप अहलावत और कुशा कपिला नजर आईं। यह फिल्म 19 जुलाई को थिएटर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, एमी विर्क और विक्की कौशल की जोड़ी पहली बार देखने को मिलेगी।
रोमानिया से लौटी बेटी कृष्णा को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे जैकी श्रॉफ
‘खतरों के खिलाड़ी 14′ की शूटिंग करीब एक महीने से रोमानिया में हो रही थी। अब इस शो की शूटिंग खत्म करके सारे कंटेस्टेंट्स अपने देश लौट आए हैं। जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा भी इस शो में नजर आएंगी। उन्हें रिसीव करने जैकी एयरपोर्ट पर पहुंचे।
हॉस्पिटल के बाहर पत्नी के साथ स्पॉट हुए अरबाज
अरबाज खान ने पिछले साल मेकअप आर्टिस्ट शूरा से दूसरी शादी की थी। दोनों मुंबई के एक हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट हुए तो शूरा की प्रेग्नेंसी की चर्चा होने लगी। पैपराजी के पूछने पर अरबाज खान ने जवाब भी दे दिया कि ऐसा कुछ नही है।
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं मनीषा कोइराला
राजकुमार राव भी पत्नी पत्रलेखा के साथ एयरपोर्ट पर दिखे