फोन करने वाले ने कहा कि मैं इंस्पेक्टर बोल रहा हूं। आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। अस्पताल में फौरन 20 हजार जमा करना है। अस्पताल का वाट्सएप नंबर दे रहा हूं, उसमें जल्दी से रकम भेज दीजिए। पिता को कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने फौरन 11 हजार रुपये भेज दिए। हालांकि बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 10:34:58 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 10:35:39 PM (IST)
HighLights
- खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर फोन कर ऐंठ लिए
- ठग ने एक आदमी से उसके बेटे के इलाज लिए डलवा लिए पैसे
- पीड़ित रुपये देने के बाद पता किया तो घर में सुरक्षित था बेटा
नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के एरिया इंस्पेक्टर लल्लन सिंह के साथ ठगी हो गई। मंगलवार को उनके मोबाइल पर एक अन्जान काल आया। लल्लन सिंह ने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाले ने खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि आपका बेटा कोई कांड करके भाग रहा था, उसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया। हम लोग उसे अस्पताल लेकर आए हैं। अस्पताल में फौरन 20 हजार रुपये जमा करना है।
ठग ने घबराकर की बात तो सच मानकर भेज दिए पैसे
फोन करने वाला ऐसे बात कर रहा था जैसे वह बहुत घबराया हुआ हो। उसकी घबराहट सुनकर लल्लन सिंह भी घबरा गए। कुछ भी क्रास चेक करने के बजाए उन्होंने फोन करने वाले से बस इतना कहा कि अभी तो उनके पास सिर्फ 11 हजार रुपये है। इस पर कहा गया कि अभी जो है वही भेज दो। उसने अस्पताल का फोन पे नंबर दिया। लल्लन सिंह ने इस नंबर पर 11 हजार रुपये भेज दिए।
पैसे भेजने के बाद बेटे को किया फोन
पैसे भेजने के बाद उन्होंने अपने घर फोन किया। फोन उनके बेटे ने उठाया। उसने बताया कि वह तो सुरक्षित घर में है, उसे तो कुछ भी नहीं हुआ है। इसके बाद लल्लन सिंह माजरा समझ गए। उन्होंने फौरन भिलाई भट्टी थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फोन पाकिस्तान से आया था।