Crew India की चार्टर्ड फ्लाइट को मिला खास नंबर AIC24WC, बहुत खास है इसका मतलब – workforce india particular chartered flight from barbados get particular name signal AIC24WC Air India Champions 24 World Cup

Crew India की चार्टर्ड फ्लाइट को मिला खास नंबर AIC24WC, बहुत खास है इसका मतलब – workforce india particular chartered flight from barbados get particular name signal AIC24WC Air India Champions 24 World Cup

नई दिल्‍ली. T20 वर्ल्‍ड कप 2024 की विजेता टीम इंडिया फाइनल मैच समाप्‍त होने के बाद भी अभी तक देश वापस नहीं लौट सकी है. बारबाडोस में चक्रवाती तूफान की वजह से फ्लाइट सेवांए रद्द कर दी गई हैं, इस वजह से टीम इंडिया का भारत आना अभी तक संभव नहीं हो सका है. अब BCCI की ओर से टीम इंडिया के सदस्‍यों को स्‍वदेश लाने की मुकम्‍मल वयवस्‍था की गई है. टीम इंडिया को देश वापस लाने के लिए चार्टर्ड प्‍लेन की व्‍यवस्‍था की गई है, ताकि प्‍लेयर्स को सुरक्षित भारत लाया जा सके. इस विमान को स्‍पेशल नंबर भी अलॉट किया गया है, ताकि किसी तरह का कोई कन्‍फ्यूजन न रहे. एयर इंडिया के स्‍पेशल चार्टर्ड विमान को AIC24WC नंबर अलॉट किया गया है. इसका मतलब काफी खास है.

टीम इंडिया को बारबाडोस से AIC24WC नंबर की स्‍पेशल फ्लाइट से स्‍वदेश लाया जाएगा. AIC24WC का मतलब है- एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्‍ड कप. मतलब यह विमान खासतौर पर T20 वर्ल्‍ड कप 2024 की विजेता टीम इंडिया के लिए है. बता दें कि टीम इंडिया के सदस्‍य पिछले 29 जून से ही बारबाडोस में फंसे हुए हैं. चक्रवाती तूफान की वजह से आइलैंड नेशन में मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से बाधित हो चुकी हैं. मौसम के उग्र तेवर को देखते हुए स्‍थानीय प्रशासन को विमान सेवाओं पर ब्रेक लगाना पड़ा है. मौसम में सुधार होने के बाद अब टीम इंडिया को वापस लाने कवायद शुरू की गई है.

DGCA ने मांगी रिपोर्ट
एयर इंडिया का वह प्लेन जो इंडियन टीम को लेकर आ रहा है, अब विवादों में फंस गया है. दावा किया जा रहा है कि इंडियन टीम को वहां से लाने के लिए एक शेड्यूल्ड फ्लाइट को कैंसिल किया गया, जिसका नंबर AI106 थी. अब इस फ्लाइट को स्‍पेशल कॉल साइन AIC24WC यानी एयर इंडिया चैंपियन 24 वर्ल्ड कप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, इस विमान को ही ब्रिजटाउन भेजा गया, ताकि टीम और बाकी फंसे पत्रकारों को भारत लाया जा सके. डीजीसीए ने इस मामले में एयर इंडिया से रिपोर्ट तलब की है और जानने की कोशिश की है कि वास्तव में हुआ क्या?

‘यात्रियों को कोई दिक्‍कत नहीं’
हालांकि, एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस फ्लाइट को चेंज करने में यात्रियों को कोई तकलीफ नहीं पहुंचाई गई. उन्हें एडवांस में ही जानकारी दे दी गई थी. इस फ्लाइट को नेवार्क से दिल्ली आना था. जिन यात्रियों को जानकारी नहीं दी जा सकी, उनको गाड़ियों के माध्यम से नेवार्क तक लाया गया और फिर अलग-अलग फ्लाइट्स में एडजस्ट किया गया. हालांकि, एयर इंडिया की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Tags: Air india, Cricket information, T20 World Cup

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन