Bilaspur Information: 27 लाख बकाया होने पर काटी बिजली, बिल्डर ने इंजीनियर को धमकाया

सकरी के सब डिवीजन कार्यालय में भूपेश कुमार साहू इंजीनियर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि आसमा कालोनी के 12 कनेक्शन का 27 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिल की वसूली के लिए प्रयास किया।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 12:35:24 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 12:35:24 AM (IST)

सकरी क्षेत्र के आसमा कालोनी में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने की थी कार्रवाई

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। सकरी स्थित आसमा कालोनी में 27 लाख का बिजली बिल बकाया होने पर विभाग के कर्मचारियों ने बिजली काट दी। इससे नाराज बिल्डर के कर्मचारी ने विभाग के इंजीनियर के आफिस में घुसकर गाली-गलौज की, साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सकरी के सब डिवीजन कार्यालय में भूपेश कुमार साहू इंजीनियर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि आसमा कालोनी के 12 कनेक्शन का 27 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिल की वसूली के लिए प्रयास किया। इसमें सफल नहीं होने पर विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे कनेक्शन काट दिया। इसकी जानकारी होने पर कालोनी के मालिक सलीम जाफरी और उसके कर्मचारी सुमित सिंह ने फोन पर इंजीनियर को धमकियां दी। इसके बाद सुमित सिंह बिजली विभाग के आफिस पहुंच गया। उसने इंजीनियर को बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए कहा। बिजली का बिल जमा करने के लिए कहने पर उसने इंजीनियर से गाली-गलौज की, साथ ही उसने इंजीनियर को जान से मारने की धमकी दी। इंजीनियर ने पूरे मामले की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।