Bhopal Information: दो नाबालिग का अपहरण कर राजस्‍थान में बेच दिया, एक की युवक से जबरन करवा दी शादी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Bhopal News: दो नाबालिग का अपहरण कर राजस्‍थान में बेच दिया, एक की युवक से जबरन करवा दी शादी, तीन आरोपी गिरफ्तार

बागसेवनिया टीआइ अमित सोनी के अनुसार इस मामले में अभी मुख्‍य आरोपी पति और पत्‍नी फरार बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार पूरे गिरोह का संचालन निशातपुरा के लांबाखेड़ा से ही ये दंपती कर रहे थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद और भी नए राज सामने आ सकते हैं।

By Brijendra Rishishwar

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 07:08:55 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 07:11:04 AM (IST)

मानव तस्‍करी मामले में पुलिस ने दो महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

HighLights

  1. भोपाल की बागसेवनिया पुलिस ने मानव तस्करी का किया खुलासा।
  2. मानव तस्‍करी गिरोह का सरगना दंपती फरार, कई धाराओं में केस।
  3. गिरोह की दो महिलाएं और राजस्थान का एक युवक गिरफ्तार।

नईदुनिया प्रतिनिधि , भोपाल। राजधानी की बागसेवनिया पुलिस ने मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का मंगलवार रात में राजफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को झालावाड़ राजस्थान से बरामद किया है।

बच्चियों ने पूछताछ में बताया कि उनको बहला-फुसलाकर उनकी परिचित दो महिलाएं घर से लेकर राजस्थान गई थी, जहां उनकी एक युवक की शादी से करा दी, जबकि दूसरी की कराने वाली थी।

उससे पहले ही पुलिस ने दो महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मानव तस्करी के इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे गिरोह का संचालन निशातपुरा के लांबाखेड़ा से दंपती कर रहे थे।

आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद से पति और पत्नी दोनों फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपिताें पर मानव तस्करी समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है।

naidunia_image

बागसेवनिया टीआइ अमित सोनी ने बताया कि 26 जून को बागमुगालिया में रहने वाली एक महिला ने थाने आकर अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत की थी। उससे एक और नाबालिग के गायब होने की जानकारी मिली ।

अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच में सामने आया कि बच्चियां गायब होने के पहले दो महिलाओं गौरीशंकर आवासीय परिसर निवासी 41 वर्षीय नजमा खान पति रमानंद कामत और अम्बेड़कर मूर्ति के पास बागमुगालिया निवासी 49 वर्षीय संगीता हिरवे पति राजू हिरवे के साथ देखा गया था।

दोनों इंदौर में एक शादी समारोह में ले जाने का झांसा देकर गई थी। पुलिस जांच कर रही थी कि इसी दौरान एक नाबालिग बच्ची ने अपने भाई को फोन कर घटना की सूचना दी।

तब पुलिस को राजस्थान के झालावाड़ बच्चियों के बेचने की जानकारी मिली। बाद में पुलिस एक टीम राजस्थान के झालावाड़ पहुंची और दोनों नाबालिग को एक कमरे से बरामद किया।

जहां से पुलिस एक नाबालिग से शादी करने वाले ग्राम घाटोली जिला झालावाड़ निवासी 22 वर्षीय दुर्गालाल लोधा को गिरफ्तार किया।वह बच्ची को कमरे में बंद कर मारपीट कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।

डेढ़ लाख में बच्ची को बेचा

मामले में पुलिस को निशातपुरा में रहने वाली सुनीता ठाकुर नाम की महिला और उसके पति राम सिंह ठाकुर के बारे में जानकारी मिली है। नजमा और संगीता ने दोनों बच्चियों का सुनीता और रामसिंह के माध्यम से सौदा किया था। दोनों को 60 – 60 हजार रुपये मिलने थे।

बच्चियों को एक लाख 55 हजार में बेचा गया था। पुलिस उन तक पहुंचती , उससे पहले ही दोनों फरार हो गए। पुलिस को पता चला कि दंपती ने भोपाल की और नाबालिग बच्चियों को इस तरह से बेचा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद और भी नए राजफाश हो सकते हैं।

इनका कहना है

पकड़े गए आरोपितों पर मानव तस्करी, अपहरण , पाॅस्को और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार दंपती की तलाश की जा रही है।

श्रद्धा तिवारी पुलिस उपायुक्त जोन 2

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन