Bhopal Airport: फ्लाइट में सवार होने पहुंचा था सेना का जवान, तलाशी में मिला कारतूस, गिरफ्तार

Bhopal Airport: फ्लाइट में सवार होने पहुंचा था सेना का जवान, तलाशी में मिला कारतूस, गिरफ्तार

गांधीनगर थाना पुलिस के अनुसार जिस जवान के पास से कारतूस बरामद हुआ वह सेना की झारखंड यूनिट में लांस नायक है। यह जवान अभी श्रीनगर में पदस्‍थ है।जवान मप्र के सीहोर जिले का निवासी है। पुलिस ने जवान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

By Nai Dunia Information Community

Edited By: Nai Dunia Information Community

Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 06:51:01 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 07:11:33 AM (IST)

सेना का जवान कारतूस के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।- सांकेतिक चित्र।

HighLights

  1. भोपाल एयरपोर्ट पर इछावर निवासी सैनिक के पास से मिला कारतूस।
  2. एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने किया गांधी नगर थाना पुलिस के सुपुर्द ।
  3. जवान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मुंबई जाने के लिए मंगलवार सुबह इंडिगो कंपनी की फ्लाइट पर सवार होने पहुंचे सेना के जवान के पास तलाशी के दौरान इंसास राइफल का एक कारतूस बरामद हुआ।

कारतूस के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने उसे गांधी नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने आरोपित जवान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वर्तमान में वह श्रीनगर में पदस्थ है।

गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: इछावर, जिला सीहोर निवासी 26 वर्षीय भोपालसिंह पुत्र बनपसिंह सेना की झारखंड यूनिट में लांस नायक के पद पर पदस्थ है।

naidunia_image

वर्तमान में वह श्रीनगर में तैनात है। मंगलवार सुबह भोपालसिंह मुंबई जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट पर सवार होने राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचा था। सामान की जांच के दौरान एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों को स्कैनर में भोपालसिंह के बैग में संदिग्ध वस्तु नजर आई।

बैग की तलाशी लेने पर शेविंग के डिब्बे में जीवित कारतूस बरामद हुआ। कारतूस इंसास राइफल का था। पूछताछ के बारे में भोपालसिंह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने कारतूस जब्त कर भोपालसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना भोपालसिंह की यूनिट को दे दी गई है।

बता दें कि पिछले दो माह में ई-मेल पर राजाभोज एयरपोर्ट को उड़ाने की दो-तीन बार मिली धमकियों के बाद से यहां अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन