Anant Ambani Radhika Service provider Marriage ceremony Replace; Adele Drake | Lana Del Rey | अनंत-राधिका की शादी में परफॉर्म करेंगे इंटरनेशनल स्टार्स: सिंगर ड्रेक, अडेल और लाना से चल रही बातचीत, 12 से 14 जुलाई तक मुंबई में होंगे फंक्शन

Anant Ambani Radhika Service provider Marriage ceremony Replace; Adele Drake | Lana Del Rey | अनंत-राधिका की शादी में परफॉर्म करेंगे इंटरनेशनल स्टार्स: सिंगर ड्रेक, अडेल और लाना से चल रही बातचीत, 12 से 14 जुलाई तक मुंबई में होंगे फंक्शन

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अब सिर्फ 9 दिन ही रह गए हैं। कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। यह शादी समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा जिसमें देश और दुनिया के कई नामी लोग शामिल होने वाले हैं।

अब सुनने में आया है कि इसमें अडेल, ड्रेक और लाना डेल रे जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स परफॉर्म करेंगे। राधिका मर्चेंट, लाना डेल रे की बड़ी फैन हैं।

(बाएं से दांए) ब्रिटिश सिंगर अडेल, अमेरिकन सिंगर लाना डेल रे और कैनेडियन रैपर-सिंगर ड्रेक इस शादी में परफॉर्म कर सकते हैं।

(बाएं से दांए) ब्रिटिश सिंगर अडेल, अमेरिकन सिंगर लाना डेल रे और कैनेडियन रैपर-सिंगर ड्रेक इस शादी में परफॉर्म कर सकते हैं।

तीनों कलाकारों से बातचीत करने में जुटी टीम
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल मैनेजमेंट टीम इन तीनों कलाकारों से बातचीत करने में जुटी हुई है। उन्हें वेडिंग सेलिब्रेशन में बुलाने के लिए डेट फिक्स और पैसों के लेनदेन पर बातें चल रही हैं।

रिहाना से लेकर पिटबुल तक कर चुके परफॉर्म
इससे पहले कपल के दोनों प्री-वेडिंग फंक्शंस में रिहाना, कैटी पेरी, पिटबुल, डीजे डेविड गेट्टा, ओपेरा सिंगर एंड्रिया बोसेली और बैकस्ट्रीट बॉयज जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने परफॉर्म किया था। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ और गुरु रंधावा जैसे कलाकारों ने भी स्टेज पर परफाॅर्म किया था।

यूरोप में हुए दूसरे प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्म करते इटैलियन ओपेरा सिंगर एंड्रिया बोसेली ।

यूरोप में हुए दूसरे प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्म करते इटैलियन ओपेरा सिंगर एंड्रिया बोसेली ।

क्रूज पर हुई इस पार्टी में पिटबुल ने भी परफॉर्म किया था।

क्रूज पर हुई इस पार्टी में पिटबुल ने भी परफॉर्म किया था।

पार्टी में पहुंचे मेहमानों ने कैटी पेरी के गानों पर जमकर डांस किया था।

पार्टी में पहुंचे मेहमानों ने कैटी पेरी के गानों पर जमकर डांस किया था।

जामनगर में हुए पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया था।

जामनगर में हुए पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया था।

जियो वर्ल्ड सेंटर में तीन दिन चलेगा जश्न
बताते चलें कि 12 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग के बाद अगले दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है, जिसमें सभी मेहमान न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा जिसमें दुनियाभर के वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे। तीनों दिन के यह कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे।

अनंत-राधिका की शादी के कार्ड के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

अनंत-राधिका की शादी के कार्ड के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे दो बैच
रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी के लिए परिवार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। फैमिली मेंबर्स संगीत के लिए रिहर्सल शुरू कर चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, अनंत-राधिका की संगीत परफॉर्मेंस के लिए 2 अलग-अलग बैच तैयार किए गए हैं। इस डांस परफॉर्मेंस में एक बैच अनंत के दोस्तों का होगा, वहीं दूसरा बैच राधिका की फ्रेंड्स का होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

अंबानी परिवार ने इस साल मार्च में जामनगर में अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग फंक्शन होस्ट किया था।

अंबानी परिवार ने इस साल मार्च में जामनगर में अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग फंक्शन होस्ट किया था।

अंबानी परिवार ने जरूरतमंद लोगों की शादी करवाई
इस शादी से पहले रविवार को अंबानी परिवार ने एक सामूहिक विवाह करवाया है, जिसमें उन्होंने अपने खर्च पर एक बड़े स्तर पर जरुरतमंद लोगों की शादी करवाई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड में चांदी का मंदिर:अंदर सोने की मूर्तियां और हैंड रिटन लेटर, 12 जुलाई को मुंबई में होगी शादी

इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन