Ambikapur crime Information : मंगलवार की रात चोरों ने डाकघर उदयपुर का ताला तोड़कर पार्सल चोरी कर ले गए। चोरों ने लाकर को भी तोड़ने का प्रयास किया। सुबह डाक कर्मचारी जब पहुंचे तब ताला टूटने की जानकारी मिली। ब्लॉक मुख्यालय उदयपुर स्थित शाखा डाकघर में मंगलवार की शाम को डाक कर्मचारी ताला बंद कर चले गए थे।
By Asim Sen Gupta
Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 11:29:35 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 03 Jul 2024 11:29:35 PM (IST)
नईदुनिया न्यूज, उदयपुर : मंगलवार की रात चोरों ने डाकघर उदयपुर का ताला तोड़कर पार्सल चोरी कर ले गए। चोरों ने लाकर को भी तोड़ने का प्रयास किया। सुबह डाक कर्मचारी जब पहुंचे तब ताला टूटने की जानकारी मिली। ब्लॉक मुख्यालय उदयपुर स्थित शाखा डाकघर में मंगलवार की शाम को डाक कर्मचारी ताला बंद कर चले गए थे।
रात को अज्ञात चोरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित डाकघर में ताला तोड़कर पार्सल और दस्तावेजों को खंगाला। चोरों द्वारा लाकर को खोलने की कोशिश की गई परंतु असफल रहे। कार्यालय के दोनों तालों को तोड़ने के साथ-साथ चोरों ने दोनों अलमारी को भी खोलकर उसमें रखे कागजों को बिखेर दिया। लाकर को खोलने के लिए चोरों ने आधा दर्जन से अधिक अलग – अलग चाबी का प्रयोग किया असफल रहने पर लोहे के स्पोक का प्रयोग भी किया गया है परंतु उसमें भी असफल रहे। सुबह आठ बजे डाक लेने वाले कर्मचारी ने पोस्ट ऑफिस जाकर देखा तो घटना की जानकारी मिली। उदयपुर डाकघर प्रभारी बिजेंद्र सोनी द्वारा उदयपुर थाना में घटना की सूचना दी गई। उदयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया।
चोरों को पकड़ने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। डाकघर उदयपुर में वास्तविक में कितने पार्सल की चोरी हुई है और कितने का नुकसान हुआ है ,सारे दस्तावेजों के मिलान के पश्चात ही इसका पूरा विवरण देने की बात डाकघर प्रभारी द्वारा कही गई शुरुआती तौर पर लगभग सात हजार रुपये के पार्सल चोरी की बात सामने आ रही है। उदयपुर पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।