जिला जीपीएम में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के हल करने की मांग की है। मांगें पूरी नहीं होने पर आठ जुलाई को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की बात कही गई।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 12:03:34 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 12:03:34 AM (IST)
HighLights
- कहा आठ जुलाई को कलेक्टर कार्यालय का करेंगे घेराव
- कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने समस्याओं का निराकरण की मांग की
- नगर पंचायत ने कलेक्टर के पास किया चर्चा
नईदुनिया न्यूज, पेंड्रा : जिला जीपीएम में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के हल करने की मांग की है। मांगें पूरी नहीं होने पर आठ जुलाई को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की बात कही गई।
ज्ञापन में बताया जिले में व्याप्त प्रमुख समस्या में अघोषित बिजली कटौती, लाचर कानून व्यवस्था, राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, जल जीवन मिशन में व्याप्त भ्रष्टाचार, कलेक्टर कार्यालय में आम जनता के आवेदनों पर कार्रवाई, टीएल प्रकरण का निराकरण, रेत परिवहन के नाम पर ट्रैक्टर मालिकों से अवैध वसूली बंद करने की मांग, आबकारी विभाग द्वारा किए जा रहे अवैध वसूली, मरवाही वन मंडल में व्याप्त भ्रष्टाचार, किसानों के खाद, बीज की उचित व्यवस्था तथा आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटना पर रोक लगाने संबंधित कुल 13 प्रमुख समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। आठ जुलाई तक मांगें पूरी नहीं होने पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की बात कही।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, नगर पलिका अध्यक्ष राकेश जालान, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह, अशोक शर्मा, गाजमति भानू, मो.सादिक खान, वैभव तिवारी, संतोष ठाकुर, ममता पैकरा, श्वेता मिश्रा, सुनीता तिमोथी, गिरजा रानी पोटाम, रेखा रंजन, मंजू सिंह ठाकुर, कलीराम मांझी, विद्या राठौर, मनोज यादव, बाला कश्यप, चांदनी यादव, जलेश सिंह, बलदेव यादव, सुफियान खान, शारदा चरण पसारी, प्रकाश केसरी, शंकर पटेल, प्रशांत श्रीवास, मोहम्मद नफीस खान, आमिर अली, रवि राय, रियांस सोनी, एस शर्मा,उमाकांत सोनी व अन्य लोग शामिल रहे।