हम आपके साथ एंज्वॉय करना चाहते हैं… 4 जुलाई को शाम 5 बजे हमारे साथ आइए, रोहित का फैंस को इनविटेशन

Cricketहम आपके साथ एंज्वॉय करना चाहते हैं... 4 जुलाई को शाम 5 बजे हमारे साथ आइए, रोहित का फैंस को इनविटेशन
हाइलाइट्स

रोहित ने फैंस से सोशल मीडिया पर किया ये आग्रह टीम इंडिया 4 जुलाई को मुंबई में विक्ट्री परेड में लेगी हिस्सा

नई दिल्ली. रोहित एंड कंपनी टी20 विश्व कप जीतने 4 दिन बाद गुरुवार (4 जुलाई) को तड़के दिल्ली पहुंच रही है. टीम इंडिया के स्वदेश पहुंचने के बाद सेलिब्रेशन का दौर शुरू होगा. इसको लेकर खिलाड़ी भी खासे उत्साहित हैं. भारतीय टीम नई दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री आवास (PMO) पर नरेंद्र मोदी संग सुबह का ब्रेकफास्ट करेगी. बारबाडोस में बेरिल तूफान में फंसने की वजह से टीम इंडिया की वतन वापसी में चार दिन देरी हुई. बीसीसीआई ने बारबाडोस में चार्टर विमान भेजकर खिलाड़ियों को वहां से निकाला. चार्टर विमान में भारतीय खिलाड़ियों संग उनकी फैमिली और टीम के सपोर्ट स्टाफ सहित बीसीसीआई के अधिकारी और भारतीय मीडियाकर्मी सवार हैं. टीम इंडिया दिल्ली से सीधा मुंबई के लिए रवाना होगी जहां विक्ट्री परेड होगा. इस खास आयोजन के मौके पर रोहित ने अपने फैंस से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस खास पल को एंज्वॉय करें.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने एक्स डॉट कॉम पर पोस्ट लिखा, ‘ हम आप सभी के साथ इस खास पल का को एंज्वॉय करना चाहते हैं. तो चलिए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विजय परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाते हैं. ट्रॉफी घर आ रही है.’ भारत ने टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 में विश्व चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया.

राजीव शुक्ला ने किया कन्फर्म
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने सुबह 11 बजे अपने आवास पर टीम के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया है. अमेरिका और कैरेबियाई देशों में छह स्थानों पर खेले गए एक महीने के टी20 विश्व कप से थकी टीम इंडिया प्रधानमंत्री के साथ समय बिताने के बाद मुंबई के लिए रवाना होगी.

2 किलोमीटर की विक्ट्री परेड निकाली जाएगी
दिल्ली से लौटने के बाद भारतीय टीम शाम 5 बजे भारतीय समयानुसार नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NPCA) से वानखेड़े स्टेडियम तक 2 किलोमीटर की विक्ट्री लैप शुरू करेगी. 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने के बाद की तरह, इस जश्न में पूरी टीम एक खुली छत वाली बस में विजय परेड करेगी. स्टेडियम पहुंचने पर, भारतीय टीम के लिए एक छोटा सा समारोह होगा.

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन शेड्यूल इस प्रकार है:-
टीम इंडिया गुरुवार सुबह 6:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसके बाद सुबह 11 बजे पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी. पीएम से मिलने के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी जहां 2 किलोमीटर तक विक्ट्री परेड निकाली जाएगी. इसकी शुरुआत शाम 5 बजे से एनपीसीए से वानखेड़े स्टेडियम तक होगी. विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक छोटा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles