रोहित शर्मा ने फाइनल से पहले साथी खिलाड़ियों की तुलना ऑक्सीजन से की सूर्या ने बताया कैसे कप्तान रोहित ने खिलाड़ियों को फाइनल के लिए किया तैयार
नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास कायम किया है. भारतीय टीम ने दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम ने नाजुक मौकों पर शानदार खेल दिखाया. फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने फील्डिंग में धमाल मचाया वहीं आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत की झोली में खिताब डाल दिया. टीम के चैंपियन बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल से पहले कप्तान ने अपने खिलाड़ियों से क्या कहा था. सूर्या ने कहा है कि रोहित ने खिताबी मुकाबले से पहले टीम साथियों को ऑक्सीजन बताया था. कप्तान ने कहा था कि मैं आप सब ऑक्सीजन के बगैर माउंटेन की चढ़ाई अकेले नहीं कर सकता.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, ‘ उन्होंने (रोहित ने) हमें इसे सरल रखने के लिए कहा. लेकिन उन्होंने कहा कि मैं इस पहाड़ पर अकेले नहीं चढ़ सकता. अगर मुझे शिखर तक पहुंचना है, तो मुझे सभी की ऑक्सीजन की जरूरत होगी.’ सूर्या ने बताया है कि शुरुआत से पहले, हमने फैसला किया कि हम टूर्नामेंट में आगे क्या होने वाला है, इस बारे में बात नहीं करेंगे. सुपर 8 के बारे में किसी ने नहीं सोचा था और बारबाडोस में फाइनल के लिए भी यही सोच थी. हमारा दिमाग वहीं होना चाहिए जहां हमारे पैर हैं.’
सूर्या ने आखिरी ओवर में मिलर का कैच लपककर पलटी बाजी
सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में आखिरी ओवर में डेविड मिलर का कैच लपककर भारत की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. हार्दिक पंड्या के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने छक्का जड़ने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री से कुछ ही गज की दूरी पर सूर्या ने उनका शानदार कैच लपक लिया. सूर्या के इस बेहतरीन कैच को लोग खूब सराह रहे हैं. इस कैच के बारे में सूर्या का कहना है कि इसके बारे में उन्होंने सोचा नहीं था.
डेविड मिलर के कैच को हमेशा याद रखूंगा: सूर्या
सूर्यकुमार ने रोहित को लेकर आगे कहा कि मुश्किल समय में रोहित हमेशा खिलाड़ियों का साथ देते हैं. बकौल सूर्या, ‘ खिलाड़ी यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि मुश्किल परिस्थिति में रोहित उनका साथ देंगे. इसी तरह खिलाड़ी भी सोचते हैं कि मुझे कप्तान के लिए बढ़िया प्रदर्शन करना है. रोहित सभी खिलाड़ियों का मनोबल उंचा रखते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाते रहते हैं. सूर्या ने कहा कि वह मिलर के कैच को हमेशा याद रखेंगे.
Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 17:39 IST