टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप विक्ट्री परेड का आयोजन कहां और कितने बजे से होगा? घर बैठे यहां उठाएं लाइव मजा

टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप विक्ट्री परेड का आयोजन कहां और कितने बजे से होगा? घर बैठे यहां उठाएं लाइव मजा
हाइलाइट्स

वर्ल्ड चैंपियन बनने के 4 दिन बाद स्वदेश पहुंच रही भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत टी20 में बना विश्व विजेता आज टीम इंडिया के खिलाड़ी विक्ट्री परेड में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुरुवार को स्वदेश लौट रही है. भारत क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में 13 साल बाद विश्व विजेता बना है. टीम इंडिया की वापसी पर विक्ट्री परेड का आयोजन मुंबई में होगा. भारतीय टीम गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंचेंगे. इसके बाद वह सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. पीएमओ आवास पर भारतीय टीम पीएम के साथ ब्रेकफास्ट करेगी. इसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. जहां शाम को एनसीपीए नरीमन प्वॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकाला जाएगा. यह लगभग 2 किलोमीटर का होगा.

रोहित एंड कंपनी बारबाडोस से दिल्ली सुबह 6:00 बजे पहुंच जाएगी. इसके बाद टीम को आईटीसी मौर्या होटल में ठहराया जाएगा. खिलाड़ी पीएम से मिलकर यहीं से मुंबई के लिए रवाना होंगे.

विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी तक… 5 भारतीय क्रिकेटर.. जिनका है अपना रेस्टोरेंट, करते हैं करोड़ों की कमाई

हम आपके साथ एंज्वॉय करना चाहते हैं… 4 जुलाई को शाम 5 बजे हमारे साथ आइए, रोहित का फैंस को इनविटेशन

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन